QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS 2020 Geography Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 424 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 6 Previous Year SSC MTS 2020 Geography Quiz in Hindi Part-2 1 / 77 1. LAC (वास्तविक नियंत्रण रेखा) भारत और के बीच प्रभावी सीमा है: [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] (a) अफगानिस्तान (b) चीन (c) म्यांमार (d) बांग्लादेश 2 / 77 2. कर्क रेखा (Tropic of Cancer) निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य से होकर नहीं गुजरती है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3] (a) छत्तीसगढ़ (b) झारखंड (c) त्रिपुरा (d) असम 3 / 77 3. भारत के कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती हैं? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-2] (a) 10 (b) 5 (c) 9 (d) 7 4 / 77 4. निम्नलिखित में से किस महीने में पृथ्वी से लाइरिड्स (Lyrids) नाम का उल्कापात दिखाई दे सकता है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-2] (a) फरवरी (b) अगस्त (c) अप्रैल (d) जून 5 / 77 5. वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&cc) के तहत एक साविधिक बहु-विषयक निकाय है। इसका मुख्यालय कहाँ स्थित है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-2] (a) कोलकाता (b) नागपुर (c) नई दिल्ली (d) पोर्ट ब्लेयर 6 / 77 6. भोजताल, जिसे पहले बड़े तालाब के नाम से जाना जाता था, किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-1] (a) उत्तर प्रदेश (b) ओडिशा (c) राजस्थान (d) मध्य प्रदेश 7 / 77 7. जोग जल प्रपात किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-2] (a) पंजाब (b) लद्दाख (c) कर्नाटक (d) जम्मू और कश्मीर 8 / 77 8. द्वीपक्षेत्रों सहित भारत के समुद्र तट की अनुमानित लंबाई कितनी है? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-2] (a) 11516.6 किलोमीटर (b) 5516.6 किलोमीटर (c) 7516.6 किलोमीटर (d) 9516.6 किलोमीटर 9 / 77 9. निम्नलिखित में से कौन सा वह पर्वत शिखर है जो भारतीय राज्य नागालैंड और म्यांमार के सगाईंग श्रेणी की पहाड़ी सीमा पर आसपास की चोटियों से ऊपर दिखाई देता है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-3] (a) माउंट कलसुबाई (b) माउंट धूपगढ़ (c) माउंट सारामती (d) माउंट दोड्डबेट्ट 10 / 77 10. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-2] (a) दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (b) लक्षद्वीप (c) पुदुचेरी (d) चंडीगढ़ 11 / 77 11. राजस्थान में, पश्चिम में बहने वाली सबसे बड़ी नदी, निम्नलिखित में से कौन सी है? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-3] (a) बनास (b) बाणगंगा (c) चंबल (d) लूनी 12 / 77 12. फरवरी 2019 के अनुसार कृषि उत्पादों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश निम्नलिखित में से कौन सा है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-1] (a) रूस (b) भारत (c) चीन (d) फ्रांस 13 / 77 13. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य कॉफी का सबसे बड़ा उत्पादक है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3] (a) तमिलनाडु (b) आंध्र प्रदेश (c) केरल (d) कर्नाटक 14 / 77 14. 'पोकोड झील' निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-3] (a) केरल (b) तमिलनाडु (c) पंजाब (d) गुजरात 15 / 77 15. निम्नलिखित में से कौन सी प्रारंभ में यमन से भारत में लाई गई कॉफी की एक प्रसिद्ध किस्म है? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-1] (a) चाररिएरियाना (b) कैनेफोरा (c) गेशा (d) अरेबिका 16 / 77 16. त्सोंगमो झील किस भारतीय राज्य में स्थित है? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-2] (a) मिज़ोरम (b) अरुणाचल प्रदेश (c) नागालैंड (d) सिक्किम 17 / 77 17. पृथ्वी के वायुमंडल में अनुमानित रूप से कितने प्रतिशत आर्गन है? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-3] (a) 1% (b) 2% (c) 4% (d) 3% 18 / 77 18. भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ ____________ में प्रचलित योजनाओं के आधार पर तैयार की गई केंद्रीकृत आर्थिक और सामाजिक विकास कार्यक्रम थीं। [SSC MTS (14-10-2021) Shift-2] (a) जर्मनी (b) यूएसएसआर (USSR) (c) यूएस (US) (d) नॉर्वे 19 / 77 19. सौर मंडल का सबसे वातमय ग्रह निम्नलिखित में से कौन सा है? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-3] (a) नेपच्यून (b) मंगल (c) यूरेनस (d) शनि 20 / 77 20. भारत के किस राज्य में सितंबर 2020 की यथास्थिति में जिलों की संख्या सबसे कम थी? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-3] (a) सिक्किम (b) अरुणाचल प्रदेश (c) नागालैंड (d) गोवा 21 / 77 21. खनिज कार्नोटाइट_________________ का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। [SSC MTS (22-10-2021) Shift-1] (a) तांबा (b) जस्ता (c) लोहा (d) यूरेनियम 22 / 77 22. कौन सी नदी हिमालय की पूर्वी सीमा को चिह्नित करती है? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-2] (a) काली (b) तिस्ता (c) दिहांग (d) ब्रह्मपुत्र 23 / 77 23. कौन सी नदी जोग जलप्रपात सृजित करती है, जिसे गरसोप्पा जलप्रपात भी कहा जाता है? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-3] (a) शिमशा नदी (b) काबिनी नदी (c) काली नदी (d) शरावती नदी 24 / 77 24. दुनिया के एकमात्र समुद्र का नाम बताइए जिसके पास भूमि सीमा नहीं है। [SSC MTS (13-10-2021) Shift-3] (a) आमुण्डसेन सागर (b) पेचोरा सागर (c) सारगैसो सागर (d) आइरोइस सागर 25 / 77 25. कौन सा नियम यह बताता ज्वार भाटा के लिए चंद्रमा और सूर्य की स्थितियां जिम्मेदार हैं? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3] (a) परावर्तन का नियम (b) गुरुत्वाकर्षण का नियम (c) जड़त्व का नियम (d) अपवर्तन का नियम 26 / 77 26. रामगुंडम ऊर्जा-संयंत्र निम्नलिखित में से किसके निर्माण के लिए प्रसिद्ध है? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-3] (a) जलविद्युत (hydroelectricity) (b) तापीय ऊर्जा (thermal energy) (c) परमाणु ऊर्जा (nuclear energy) (d) बायो-गैस (Bio-gas) 27 / 77 27. वायुमंडल की किस परत में उल्कापिंडों के जलने की घटनाएं हो सकती हैं? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-3] (a) समतापमंडल (b) तापमंडल (c) मध्यमंडल (d) बहिमंडल 28 / 77 28. 'विश्व जनसंख्या संभावना 2019 रिपोर्ट (World Population Prospects 2019 Report)' के अनुसार, वर्ष ___________________ तक भारत की जनसंख्या चीन की जनसंख्या से अधिक होने की संभावना है। [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3] (a) 2027 (b) 2026 (c) 2024 (d) 2025 29 / 77 29. किशनगंगा नदी, निम्नलिखित में से किस नदी की प्रमुख सहायक नदियों में से एक है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-2] (a) रावी (b) झेलम (c) सतलुज (d) चिनाब 30 / 77 30. भारत सरकार का कौन सा विभाग न्यूनतम समर्थन मूल्यों की घोषणा करता है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3] (a) कृषि और सहकारिता विभाग (b) विनिवेश विभाग (c) व्यय विभाग (d) आर्थिक कार्य विभाग 31 / 77 31. पश्चिमोत्तर, उत्तर और पूर्वोत्तर में किस प्रकार के पर्वत भारत को आबद्ध करते हैं? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-2] (a) गुंबद पर्वत (Dome mountains) (b) तरुण वलित पर्वत (Young fold mountains) (c) पठारी पर्वत (Plateau mountains) (d) अवरोधी पर्वत (Block mountains) 32 / 77 32. काकीनाडा, जो भारत के गैस पाइपलाइन नेटवर्क में एक विशेष स्थान रखता है, किस स्थान पर स्थित है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-2] (a) तमिलनाडु (b) ओडिशा (c) आंध्र प्रदेश (d) केरल 33 / 77 33. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की साक्षरता दर कितनी थी? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] (a) 74.0% (b) 81.5% (c) 61.0% (d) 72.0% 34 / 77 34. वर्ष 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच किस जल-संधि पर हस्ताक्षर किए गए? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-1] (a) चिनाब (b) ब्यास (c) झेलम (d) सिंधु 35 / 77 35. सरयू नदी के तट पर बसे शहर की पहचान करें। [SSC MTS (26-10-2021) Shift-1] (a) हरिद्वार (b) कानपुर (c) अयोध्या (d) भोपाल 36 / 77 36. निम्नलिखित में से किस ग्रह का अपना कोई उपग्रह नहीं है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-2] (a) मंगल (b) बृहस्पति (c) बुध (d) शनि 37 / 77 37. प्राचीन बंदरगाह, सोपारा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-1] (a) ओडिशा (b) केरल (c) महाराष्ट्र (d) तमिलनाडु 38 / 77 38. वर्धा नदी, निम्नलिखित में से किस नदी प्रणाली की महत्वपूर्ण नदियों में से एक है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-2] (a) गंगा (b) कृष्णा (c) गोदावरी (d) महानदी 39 / 77 39. निम्नलिखित में से कौन सा बंदरगाह गुजरात में है? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-1] (a) पारादीप (b) मोरमुगांव (c) पेनम्बुर (d) कांडला 40 / 77 40. गोदावरी बेसिन का सबसे बड़ा जलग्रहण क्षेत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] (a) मध्य प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) तेलंगाना (d) कर्नाटक 41 / 77 41. किस भारतीय शहर में नीलाचल हिल्स हैं? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-3] (a) गुवाहाटी (b) गंगटोक (c) बरेली (d) इंदौर 42 / 77 42. एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैवलॉक द्वीप कहाँ स्थित है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-1] (a) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह (b) लक्षद्वीप (c) केरल (d) गोवा 43 / 77 43. किस भारतीय राज्य में "भूशी झील' स्थित है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-3] (a) पंजाब (b) गुजरात (c) राजस्थान (d) महाराष्ट्र 44 / 77 44. निम्नलिखित में से कौन-सी चट्टान पानी में तैरती है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-3] (a) ग्रेनाइट (b) लावा काँच (ऑब्सीडियन) (c) स्लेट (d) झांवा (प्यूमिस) 45 / 77 45. आमतौर पर निम्नलिखित में से किस अवधि में पृथ्वी से क्वाड्रेटिड्स (Quadrantids) नाम का उल्कापात दिखाई देता है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-2] (a) दिसम्बर / जनवरी (b) अक्टूबर / नवंबर (c) मई / जून (d) अगस्त / सितम्बर 46 / 77 46. निम्नलिखित में से कौन सा, भारत और चीन के बीच स्थित एक पहाड़ी दर्रा है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-2] (a) काराकोरम दर्रा (b) जोजिला दर्रा (c) पंगसौ दर्रा (d) खैबर दर्रा 47 / 77 47. निम्नलिखित में से कौन सा बागान फसल की श्रेणी में आता है? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-2] (a) बाजरा (b) आलू (c) ककड़ी (d) कॉफी 48 / 77 48. श्रीविल्लिपुथुर हाथी अभ्यारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-2] (a) कर्नाटक (b) तेलंगाना (c) तमिलनाडु (d) आंध्र प्रदेश 49 / 77 49. आवधिक रूप से की गई जनसंख्या की आधिकारिक गणना_____________के रूप में जानी जाती है। [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3] (a) जनगणना (b) राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (c) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (d) जनसांख्यिकीय गणना 50 / 77 50. मृदा संरक्षण की निम्नलिखित प्रक्रियाओं में से किसको 'मल्चिंग' कहा जाता है? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-2] (a) बरसाती पानी के साथ मिट्टी के बहाव को रोकने के लिए एकांतर पंक्तियों में विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं| (b) पानी के बहाव को धीमा करने के लिए चट्टानों का ढेर लगा दिया जाता है। (c) परिरेखाओं (मेंडों) के समानांतर अवरोध बनाने के लिए पत्थर, घास और मिट्टी का उपयोग किया जाता (d) पौधों के बीच खुली जमीन पर पुआल आदि कार्बनिक पदार्थ की एक परत बिछा दी जाती है। 51 / 77 51. सिन्धु नदी, ग्रेट इंडियन डेजर्ट के ___________ में स्थित है। [SSC MTS (14-10-2021) Shift-1] (a) उत्तर (b) दक्षिण (c) पूर्व (d) पश्चिम 52 / 77 52. भारत किस देश के साथ सबसे लंबी सीमा साझा करता है? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-2] (a) बांग्लादेश (b) चीन (c) म्यांमार (d) भूटान 53 / 77 53. पूर्णिमा के बाद, हर रात चंद्रमा के चमकीले भाग का आकार घटने लगता है। पंद्रहवें दिन जब चंद्रमा पूरी तरह दिखाई नहीं देता है, वह दिन किस नाम से जाना जाता है? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-2] (a) चाँद का दिन (b) अर्ध-चंद्र दिवस (c) पूर्णिमा का दिन (d) अमावस्या का दिन 54 / 77 54. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में _________________द्वीप शामिल हैं। [SSC MTS (22-10-2021) Shift-2] (a) 672 (b) 372 (c) 472 (d) 572 55 / 77 55. दक्कन का पठार एक त्रिकोणीय आकार का पठार है और उत्तर में ____________ पर्वत-श्रेणी से घिरा है। [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] (a) सतपुड़ा (b) विंध्य (c) पश्चिमी घाट (d) अरावली 56 / 77 56. महेंद्रगिरी _______________की सबसे ऊंची चोटी है। [SSC MTS (20-10-2021) Shift-3] (a) पश्चिमी घाट (b) हिमालयी पर्वत श्रृंखला (c) सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला (d) पूर्वी घाट 57 / 77 57. किस भारतीय राज्य में आपको मुहुरी नदी मिलेगी? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-1] (a) त्रिपुरा (b) मध्य प्रदेश (c) पंजाब (d) उत्तर प्रदेश 58 / 77 58. निम्नलिखित में से कौन सी गंगा नदी की सहायक नदी नहीं है? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-1] (a) रामगंगा (b) काली (c) पेनगंगा (d) सोन 59 / 77 59. निम्नलिखित में से कौन सी नदी महाराष्ट्र के त्रयम्बकेश्वर से निकलती है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-1] (a) महानदी (b) कृष्णा (c) गोदावरी (d) दामोदर 60 / 77 60. निम्नलिखित में से कौन सी नदी अरब महासागर में गिरती है? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-2] (a) यमुना (b) गंगा (c) ब्रह्मपुत्र (d) ताप्ती 61 / 77 61. निम्नलिखित में से कौन सा महासागर दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा महासागर है? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-1] (a) अटलांटिक महासागर (b) हिंद महासागर (c) आर्कटिक महासागर (d) प्रशांत महासागर 62 / 77 62. 1951 में शुरू की गई, भारत की पहली पंचवर्षीय योजना, कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने की दृष्टि से कृषि और सिंचाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए निम्नलिखित में से किस आर्थिक मॉडल पर आधारित थी? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-3] (a) हेक्शर-ओहलिन मॉडल (b) हैरोड-डोमर मॉडल (c) कॉब-डगलस मॉडल (d) मुंडेल-फ्लेमिंग मॉडल 63 / 77 63. भाम्बावली वज्रई झरना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-3] (a) कर्नाटक (b) आंध्र प्रदेश (c) ओडिशा (d) महाराष्ट्र 64 / 77 64. स्टेनली जलाशय निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-3] (a) तमिलनाडु (b) आंध्र प्रदेश (c) गोवा (d) महाराष्ट्र 65 / 77 65. निम्नलिखित में से कौन सी मृदा संरक्षण की एक विधि है? [SSC MTS (27-10-2021) Shift-2] (a) वनोन्मूलन (Deforestation) (b) छाद (Mulching) (c) अत्यधिक रगड़ (Overgrazing) (d) भूस्खलन (Landslides) 66 / 77 66. विध्य श्रेणी निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित नहीं है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3] (a) गुजरात (b) उत्तर प्रदेश (c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान 67 / 77 67. निम्नलिखित में से कौन सी पहाड़ियाँ मेघालय में स्थित नहीं हैं? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-1] (a) जयंतिया (b) खासी (c) जावडी (d) गारो 68 / 77 68. कौन सा भारतीय राज्य, ब्राह्मणी, खरकाई और सुवर्णरखा नदियों का स्रोत है? [SSC MTS (26-10-2021) Shift-3] (a) झारखंड (b) मध्य प्रदेश (c) बिहार (d) उत्तर प्रदेश 69 / 77 69. कठोरकृत मिट्टी पर किसी मृत कीट के शरीर के किसी हिस्से की छाप, _______________ का एक उदाहरण है। [SSC MTS (13-10-2021) Shift-1] (a) तलछट (b) खाद (c) पुरावशेष (d) जीवाश्म 70 / 77 70. कवरत्ती, निम्नलिखित में से किस केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी है? [SSC MTS (22-10-2021) Shift-3] (a) जम्मू और कश्मीर (b) लद्दाख (c) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह (d) लक्षद्वीप 71 / 77 71. भारत के उत्तरी मैदान पूरी तरह से किस मिट्टी से निर्मित हैं? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-1] (a) काली मिट्टी (b) जलोढ़ मिट्टी (c) पीली मिट्टी (d) शुष्क मिट्टी 72 / 77 72. निम्नलिखित में से कौन सी कर्नाटक की एक पूर्व की ओर बहने वाली नदी नहीं है? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-3] (a) मंजरा (b) मांडवी (c) तुंगभद्रा (d) भीम 73 / 77 73. रेणुका आर्द्रभूमि नामक रामसर आर्द्रभूमि स्थान निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] (a) तेलंगाना (b) आंध्र प्रदेश (c) हिमाचल प्रदेश (d) मध्य प्रदेश 74 / 77 74. 'वेनिया जल प्रपात' भारत के किस राज्य में स्थित है? [SSC MTS (18-10-2021) Shift-3] (a) हिमाचल प्रदेश (b) सिक्किम (c) गोवा (d) मेघालय 75 / 77 75. भारत की 2011 की जनगणना के अनसार, भारत की दशकीय विकास दर लगभग थी: [SSC MTS (22-10-2021) Shift-1] (a) 17.7% (b) 19.3% (c) 15.6% (d) 20.5% 76 / 77 76. पृथ्वी की ठोस पर्पटी में पाई जाने वाली धातुओं की प्रचुरता के संदर्भ में, लौह धातु का कौन सा स्थान है? [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] (a) चौथा (b) पहला (c) तीसरा (d) दूसरा 77 / 77 77. 31 जुलाई 2020 तक की जानकारी के अनुसार बृहस्पति ग्रह के कुल कितने प्राकृतिक उपग्रह थे? [SSC MTS (14-10-2021) Shift-3] (a) 75 (b) 79 (c) 86 (d) 82 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback