QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CHSL 2023 Polity Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 3139 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 183 Previous Year SSC CHSL 2023 Polity Quiz in Hindi 1 / 87 1. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 22 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-1] (a) जीवन का संरक्षण (b) शिक्षा के अधिकार (c) निवारक नज़रबंदी (d) दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण 2 / 87 2. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारतीय संविधान की मूल प्रस्तावना का हिस्सा नहीं था? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-4] (a) धर्मनिरपेक्ष (b) संप्रभु/सार्वभौम (c) लोकतांत्रिक (d) गणराज्य 3 / 87 3. भारतीय संविधान में उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान ____________ से लिया गया था| [SSC CHSL (3-8-2023) shift-3] (a) फ्रांस (b) आयरलैंड (c) संयुक्त राज्य अमेरिका (d) जापान 4 / 87 4. भारत सरकार एक स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत योजना मुहैया करा रही है। इस प्रकार के सरकारी प्रयास राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के ____________ के अंतर्गत आते हैं। [SSC CHSL (2-8-2023) shift-2] (a) अनुच्छेद 46 (b) अनुच्छेद 48 (c) अनुच्छेद 47 (d) अनुच्छेद 45 5 / 87 5. सूची I और सूची II की जोड़ी बनाइए और नीचे दिए गए विकल्पों में से अपना उत्तर चुनिए। सूची-I -------------- सूची-II (a) बंदी प्रत्यक्षीकरण ---- (i) दावे की वैधता जांच करना (b) परमादेश --------- (ii) आदेश देना (c) अधिकार पृच्छा ----- (iii) प्रत्यक्ष उपस्थित होना (d) उत्प्रेषण रिट ------- (iv) प्रमाणित किया जाना [SSC CHSL (17-8-2023) shift-3] (a) a-i, b-ii, c-iii, d-iv (b) a-iv, b-ii, c-iii, d-i (c) a-ii, b-i, c-iii, d-iv (d) a-iii, b-ii, c-i, d-iv 6 / 87 6. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के किस अनुच्छेद के तहत, मातृत्व अवकाश पर एक कामकाजी महिला को नियोक्ता से सभी मातृत्व लाभ प्राप्त करना चाहिए? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-3] (a) अनुच्छेद 43 (b) अनुच्छेद 44 (c) अनुच्छेद 42 (d) अनुच्छेद 45 7 / 87 7. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों का गांधीवादी सिद्धांत है? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-1] (a) समान काम के लिए समान वेतन (b) समान नागरिक संहिता का संरक्षण करना (c) न्यायपालिका को कार्यपालिका से अलग करना (d) ग्राम पंचायत का गठन करना 8 / 87 8. भारत में कौन-सा अधिनियम तीन सूचियों के आधार पर केंद्र और इकाइयों के बीच शक्तियों का विभाजन करता है? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-3] (a) 1862 (b) 1919 (c) 1909 (d) 1935 9 / 87 9. भारतीय संविधान के राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों की श्रेणी में निम्नलिखित में से किसे शामिल नहीं किया गया है? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-1] (a) नेहरूवादी (b) समाजवादी (c) उदारवादी (d) गांधीवादी 10 / 87 10. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह विचार है कि 'चौदह वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को किसी भी कारखाने, खान या अन्य कोई खतरनाक काम करने के लिए नहीं लगाया जाना चाहिए? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-4] (a) अनुच्छेद 19 (b) अनुच्छेद 24 (c) अनुच्छेद 22 (d) अनुच्छेद 20 11 / 87 11. भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-4] (a) कुछ मौलिक अधिकार नकारात्मक प्रकृति के होते हैं (b) ये वाद योग्य हैं (c) आपातकाल के दौरान केवल अनुच्छेद 20 और 21 को निलंबित किया जा सकता है (d) आपातकाल के दौरान निलंबित किए जा सकते हैं 12 / 87 12. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत "अवसरों की समानता में नागरिको के पिछड़े वर्ग के लिए उचित वर्गीकरण और प्रावधान शामिल हैं" का प्रावधान किया गया है? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-3] (a) अनुच्छेद 17 (b) अनुच्छेद 19 (c) अनुच्छेद 18 (d) अनुच्छेद 16 13 / 87 13. देश के नागरिकों को मौलिक कर्त्तव्य सिखाने के सुझावों को कार्यान्वित करने वाली समिति को _______________ के नाम से जाना जाता है| [SSC CHSL (10-8-2023) shift-2] (a) एल. पी. सिंह समिति (b) पॉल एप्पलेबी समिति (c) जे. एस. वर्मा समिति (d) अभिजीत सेन समिति 14 / 87 14. भारतीय संविधान में विधि के समक्ष समता की अवधारणा _____________ के संविधान से ली गई है। [SSC CHSL (7-8-2023) shift-1] (a) अमेरिका (b) आयरलैंड (c) कनाडा (d) ब्रिटेन 15 / 87 15. भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-4] (a) ये भौतिक सुरक्षा के लिए आवश्यक स्थितियां प्रदान करते हैं। (b) ये छुआछूत मानने के लिए आवश्यक स्थितियां प्रदान करते हैं। (c) ये सामाजिक न्याय की नींव रखते हैं। (d) ये नैतिक सुरक्षा के लिए आवश्यक स्थितियां प्रदान करते हैं। 16 / 87 16. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में दोहरे दंड के बारे में बताया गया है जिसके अनुसार "किसी भी व्यक्ति पर एक ही अपराध के लिए एक से अधिक बार मुकदमा न चलाया जाए और न उसे दडित किया जाए।"? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-2] (a) अनुच्छेद 21 (2) (b) अनुच्छेद 22 (2) (c) अनुच्छेद 19 (1) (d) अनुच्छेद 20 (2) 17 / 87 17. किसने भारतीय संघीय व्यवस्था को सौदेबाजी संघवाद (Bargaining Federalism) के रूप में वर्णित किया? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-4] (a) मॉरिस जोन्स (b) ग्रैनविले ऑस्टिन (c) के.सी. व्हेयर (d) आइवर जेनिंग्स 18 / 87 18. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के संबंध में निम्नलिखित में से कोन-सा कथन सही है? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-1] (a) अनुच्छेद 12 से लेकर 32 निहित हैं (b) 'संविधान की नवीन विशेषता' के रूप में वर्णित है (c) ये संविधान के भाग II में निर्दिष्ट हैं (d) इसे सोवियत संघ से लिया गया है 19 / 87 19. भारत एक संसदीय लोकतंत्र है जो ___________ के 'वेस्टमिंस्टर' मॉडल पर आधारित है| [SSC CHSL (10-8-2023) shift-3] (a) संयुक्त राज्य अमरीका (b) यूनाइटेड किंगडम (c) दक्षिण अफ्रीका (d) फ्रांस 20 / 87 20. निम्नलिखित में से किसे भारत का सामान्य नागरिक माना जाएगा? (A) भारत में विदेशी दूतावासों में काम कर रहे भारतीय (B) दुनिया के बाकी हिस्सों में भारत के राजदूत [SSC CHSL (17-8-2023) shift-4] (a) केवल B (b) न तो A और न ही B (c) केवल A (d) A और B दोनों 21 / 87 21. मोलिक कर्तव्य के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-2] (a) अनुच्छेद 51-A मौलिक कर्तव्यों से संबंधित है (b) मौलिक कर्तव्यों की कुल संख्या 11 है (c) 43वें संविधान संशोधन द्वारा शामिल किया गया (d) संविधान के भाग IV-A में शामिल किया गया 22 / 87 22. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लेख हे कि जो कानून किसी भी मोलिक अधिकार के साथ असंगत हैं या उनका अल्पीकरण करते हैं, वे ऐसी असंगति की सीमा तक शून्य होंगे? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-2] (a) अनुच्छेद 15 (b) अनुच्छेद 16 (c) अनुच्छेद 14 (d) अनुच्छेद 13 23 / 87 23. भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों का उद्देश्य क्या है? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-2] (a) राजनीतिक लोकतंत्र की स्थापना करना (b) संपूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त करना (c) आर्थिक न्याय को बढ़ावा देना (d) कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना 24 / 87 24. स्वतंत्र भारत का संविधान बिना किसी बाहरी हस्तक्षेप के ऐसे संविधान सभा द्वारा बनाया जाना चाहिए जो वयस्क मताधिकार के आधार पर चुना गया हो। यह बयान किसने दिया था? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-2] (a) सरदार पटेल (b) एम. एन. रॉय (c) महात्मा गांधी (d) जवाहर लाल नेहरू 25 / 87 25. सरकारी योजना, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों के लिए फसल बीमा सेवा उपलब्ध कराना है। इस प्रकार के सरकारी प्रयास भारतीय संविधान के निर्देशक सिद्धांतों के ____________ के अंतर्गत आते हैं। [SSC CHSL (7-8-2023) shift-2] (a) अनुच्छेद 46 (b) अनुच्छेद 45 (c) अनुच्छेद 48 (d) अनुच्छेद 47 26 / 87 26. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में एक मौलिक कर्तव्य नहीं है? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-2] (a) देश की संप्रभुता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना (b) सद्भाव और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना (c) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना (d) स्मारकों की रक्षा करना 27 / 87 27. भारतीय संविधान का राजनीतिक भाग मुख्यतः किस संविधान से लिया गया है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-1] (a) अमेरिका के संविधान (b) ब्रिटिश संविधान (c) आयरलैंड के संविधान (d) ऑस्ट्रेलिया के संविधान 28 / 87 28. कामकाजी महिलाओं के लिए काम करने की परिस्थितियां उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके यौन उत्पीड़न की रोकथाम और इसके लिए संगठन में व्यवस्था करना भी शामिल है, यह ____________ के अंतर्गत आता है। [SSC CHSL (9-8-2023) shift-1] (a) अनुच्छेद 42 (b) अनुच्छेद 45 (c) अनुच्छेद 44 (d) अनुच्छेद 43 29 / 87 29. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की अवधारणा ___________ से ली गई थी। [SSC CHSL (7-8-2023) shift-4] (a) ऑस्ट्रेलिया (b) डेनमार्क (c) आयरलैंड (d) जर्मनी 30 / 87 30. निम्नलिखित शख्सियतों में से कौन सविधान के दस्तावेज का मसौदा तैयार करने वाली सविथान सभा का मुख्य प्रारूपकार था? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-3] (a) के. एम. मुंशी (b) एच. वी. आर. अयंगर (c) वसंत कृष्ण वैद्य (d) एस. एन. मुखर्जी 31 / 87 31. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद जबरन श्रम को प्रतिबंधित करता है और शोषण को रोकता है? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-1] (a) अनुच्छेद 20 (b) अनुच्छेद 23 (c) अनुच्छेद 25 (d) अनुच्छेद 19 32 / 87 32. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों की एक विशेषता नहीं है? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-3] (a) इनके उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई होती है। (b) ये नागरिक कर्तव्य हैं। (c) ये अलंघनीय या स्थायी नहीं हैं। (d) ये भारतीय परंपरा का हिस्सा हैं। 33 / 87 33. भारतीय संविधान की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता कनाडा के संविधान से नहीं ली गई है? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-4] (a) मजबूत केंद्र वाला संघ (b) सर्वोच्च न्यायालय की सलाहकारी अधिकारिता (c) समवर्ती सूची (d) केंद्र द्वारा राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति 34 / 87 34. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किन महान आदर्शों का उल्लेख है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-2] (a) विश्वास, राजकोषीय, व्यक्तिगत, आस्था और उपासना की स्वतंत्रता (b) अवसर, आर्थिक, सामाजिक, आस्था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (c) अभिव्यक्ति, नागरिक, राजनीतिक, उपासना और विश्वास की स्वतंत्रता (d) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और उपासना की स्वतंत्रता 35 / 87 35. भारत में 'कानून द्वारा स्थापित प्रक्रिया' का सिद्धांत किस के संविधान से लिया गया है? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-2] (a) कनाडा (b) आयरलैंड (c) दक्षिण अफ्रीका (d) जापान 36 / 87 36. X अपनी आजीविका कमाने के लिए चेन्नई में अपनी व्यापार की स्वतंत्रता का प्रयोग कर रहा है। भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में इस प्रकार की स्वतंत्रता प्रदान की गई है? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-4] (a) अनुच्छेद 19 (b) अनुच्छेद 16 (c) अनुच्छेद 18 (d) अनुच्छेद 17 37 / 87 37. निम्नलिखित में से किसने सुलेख शैली में मूल भारतीय संविधान का हिंदी संस्करण लिखा था? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-2] (a) एस. एन. मुखर्जी (b) वसंत कृष्ण वैद्य (c) नंद लाल बोस (d) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा 38 / 87 38. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किसे संवैधानिक उपचार के अधिकार में वर्गीकृत किया गया है? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-4] (a) अनुच्छेद 31-34 (b) अनुच्छेद 33-36 (c) अनुच्छेद 32-36 (d) अनुच्छेद 32-35 39 / 87 39. अगस्त 2021 में, राम नाथ कोविंद ने सामाजिक और शेक्षिक रूप से पिछड़े वर्गों की पहचान करने और उन्हें निर्दिष्ट करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सशक्त बनाने हेतु किस संविधान संशोधन अधिनियम को सहमति दी? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-1] (a) 103वें (b) 104वें (c) 102वें (d) 105वें 40 / 87 40. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य के नीति निर्देशक सिद्धातों का एक उदारवादी सिद्धांत है? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-4] (a) समान न्याय को बढ़ावा देना (b) समान नागरिक संहिता को संरक्षित रखना (c) सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना (d) काम करने के अधिकार को संरक्षित रखना 41 / 87 41. पारिवारिक न्यायालय (संशोधन) अधिनियम 2022 ने परिवार न्यायालय अधिनियम, 1984 मे संशोधन किया है। यह अधिनियम _______________ को पारिवारिक न्यायालय स्थापित करने की अनुमति देता है। [SSC CHSL (11-8-2023) shift-2] (a) संघ सरकार (b) राज्य सरकारों (c) जिला न्यायालयों (d) जिला कलेक्टर 42 / 87 42. निम्रलिखित में से किसे भारतीय संविधान द्वारा लागू किया जा सकता है? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-3] (a) मौलिक कर्तव्य (b) प्रस्तावना (c) मौलिक अधिकार (d) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत 43 / 87 43. भारतीय सविधान का कौन-सा अनुच्छेद स्मारको अथवा कलात्मक या ऐतिहासिक महत्व के स्थान की रक्षा करता है? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-1] (a) अनुच्छेद 51 (b) अनुच्छेद 49 (c) अनुच्छेद 48 (d) अनुच्छेद 50 44 / 87 44. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य पहली बार कब शामिल किए गए थे? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-3] (a) 1976 (b) 1974 (c) 1975 (d) 1973 45 / 87 45. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39 A में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख किया गया है? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-3] (a) समान न्याय को बढ़ावा देना और मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करना (b) आजीविका के पर्याप्त साधन सुनिश्चित करना (c) संपत्ति के संकेंद्रण की रोकथाम (d) समान काम के लिए समान वेतन 46 / 87 46. स्कूल में क्रिसमस, ईद और होली का उत्सव बच्चों को मौलिक कर्तव्यों के बारे में भी सीखाने का एक उदाहरण है। निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य इस प्रकार के आदर्शों की वकालत करता है? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-1] (a) सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना और हिंसा को समाप्त करना (b) सद्भाव और आम भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना (c) देश की रक्षा और राष्ट्र सेवा प्रदान करना (d) वैज्ञानिक सोच विकसित करना 47 / 87 47. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य को 'समान नागरिक संहिता' का प्रावधान करने का निर्देश देता है? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-2] (a) अनुच्छेद 42 (b) अनुच्छेद 44 (c) अनुच्छेद 43 (d) अनुच्छेद 45 48 / 87 48. भारत का मूल संविधान अंग्रेजी में किसके द्वारा हाथों से लिखा गया था? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-3] (a) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा (b) वसंत कृष्ण वैद्य (c) एच. वी. आर. अयंगर (d) एस. एन. मुखर्जी 49 / 87 49. भारतीय संविथान में उल्लेखित निम्नलिखित में से कौन-सा कथन धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार के संबंध में असत्य है? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-1] (a) इसका उल्लेख अनुच्छेद 25 से 28 में किया गया है। (b) यह धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता प्रदान करता है। (c) यह उपासना करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है। (d) इसमें उल्लेख है कि राज्य का अपना धर्म होता है। 50 / 87 50. मौलिक कर्तव्यों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रगान के सम्मान से संबंधित है? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-4] (a) अनुच्छेद 51A (a) (b) अनुच्छेद 51A (c) (c) अनुच्छेद 51A (b) (d) अनुच्छेद 51A (d) 51 / 87 51. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस शब्द का उल्लेख नहीं है? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-3] (a) संघवाद (b) धर्मनिरपेक्ष (c) समाजवादी (d) गणतंत्र 52 / 87 52. निम्नलिखित शख्सियतों में से किसे संविधान के दस्तावेज का मसौदा तैयार करने वाली संविधान सभा के कानूनी सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-4] (a) एस.एन. मुखर्जी (b) एच.वी.आर. अयंगर (c) बी.आर. अंबेडकर (d) बी.एन. राऊ 53 / 87 53. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा की प्रारूप समिति का सदस्य था? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-4] (a) टीटी कृष्णमाचारी (b) बी.एन. राव (c) डॉ. के. एम. मुंशी (d) एन. माधव राव 54 / 87 54. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सी राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों की एक विशेषता है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-4] (a) राज्य के विरुद्ध होते हैं (b) लागू नहीं किए जा सकते (c) नकारात्मक प्रकृति के होते हैं (d) आपातकाल के दौरान निलंबित किए जा सकते हैं 55 / 87 55. राज्य को सभी श्रमिकों को अजीविका और एक सम्मानजनक जीवन स्तर उपलब्ध कराने का प्रयास करना चाहिए'। भारत के परिपेक्ष मे दिए गए कथन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही है? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-1] (a) संविधान के 43वें अनुच्छेद में इसका उल्लेख है। (b) यह राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का एक उदारवादी सिद्धांत है। (c) यह राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का गांधीवादी सिद्धांत है। (d) संविधान के 44वें अनुच्छेद में इसका उल्लेख है। 56 / 87 56. निम्नलिखित में से कौन-सा केंद्र सरकार के लिए एक पूंजीगत व्यय नहीं है? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-4] (a) स्थायी परिसंपतियों में सुधार (b) सड़कों और पुलों का निर्माण (c) राज्य सरकार को ऋण (d) वेतन और वृद्धावस्था पेंशन 57 / 87 57. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों की एक विशेषता है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-3] (a) इनमें से कुछ विदेशियों के लिए उपलब्ध हैं। (b) औचित्यपूर्ण प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। (c) इनमें से कुछ कानूनी विशेषज्ञता के लिए उपलब्ध हैं। (d) संविधान इन्हें सीधे लागू करने का प्रावधान नहीं करता है। 58 / 87 58. सरकारी बजट आगामी वित्तीय वर्ष के लिए सरकारी प्राप्तियों और सरकारी व्यय के अनुमानों का विवरण है। भारत में वित्तीय वर्ष की अवधि ____________ से ___________ होती है। [SSC CHSL (3-8-2023) shift-2] (a) 1 फरवरी से 31 जनवरी (b) 1 अप्रैल से 31 मार्च (c) 1 अक्टूबर से 31 अगस्त (d) 1 जनवरी से 31 दिसंबर 59 / 87 59. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51A ____________ से लागू हुआ। [SSC CHSL (4-8-2023) shift-4] (a) 11 मार्च 1980 (b) 10 मार्च 1979 (c) 5 मार्च 1978 (d) 3 जनवरी 1977 60 / 87 60. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद कहता है कि माता-पिता या संरक्षक, छः वर्ष से चौदह वर्ष तक की आयु वाले अपने, यथास्थिति, बालक या प्रतिपाल्य के लिए शिक्षा के अवसर प्रदान करे"? [SSC CHSL (2-8-2023) shift-4] (a) 51A(j) (b) 51A(h) (c) 51A(i) (d) 51A(k) 61 / 87 61. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन भारतीय संविधान के राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के संबंध में सही है? (A) ये नकारात्मक प्रकृति के होते हैं। (B) इनके नैतिक और राजनीतिक प्रतिबंध है। (C) ये अमीरो के कल्याण को बढ़ावा देते है। (D) ये सकारात्मक प्रकृति के होते हैं। [SSC CHSL (10-8-2023) shift-4] (a) A और B (b) B और D (c) A और C (d) C और D 62 / 87 62. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान में उल्लेखित एक मौलिक कर्तव्य नहीं है? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-2] (a) मानववाद का विकास करना (b) सद्भाव की भावना का विकास करना (c) ज्ञानार्जन की भावना का विकास करना (d) सुधार लाना 63 / 87 63. अनुच्छेदों का निम्नलिखित में से कौन-सा समुच्चय भारतीय संविधान में आपातकालीन प्रावधानों की विशेषता से संबंधित है? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-2] (a) 352 से 360 (b) 330 से 342 (c) 343 से 351 (d) 309 से 312 64 / 87 64. x ओर Y एक रेस्तरां में प्रबंधकों के रूप में काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें समान काम के लिए असमान वेतन मिलता है। राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों का कौन-सा अनुच्छेद समान काम के लिए समान वेतन का प्रावधान करता है? [SSC CHSL (3-8-2023) shift-2] (a) अनुच्छेद 41 (b) अनुच्छेद 39 (c) अनुच्छेद 40 (d) अनुच्छेद 38 65 / 87 65. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 43B के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-2] (a) इसे 44वें संविधान संशोधन में शामिल किया गया था। (b) यह आजीविका के अधिकार से संबंधित है। (c) इसे 2002 में शामिल किया गया था। (d) यह सहकारी संगठन से संबंधित है। 66 / 87 66. सरकार भारतीय संविधान के ____________ के तहत, श्रमिकों के लिए मानव गरिमा के अनुकूल जीवन को सुरक्षित करने के लिए अधिनियमित सामाजिक कल्याण और श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है। [SSC CHSL (11-8-2023) shift-1] (a) अनुच्छेद 15 (b) अनुच्छेद 21 (c) अनुच्छेद 17 (d) अनुच्छेद 19 67 / 87 67. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान में सहकारी समितियों के प्रावधान से संबंधित हे? [SSC CHSL (10-8-2023) shift-3] (a) 243 ZH से 243 ZT (b) 243 A से 243 O (c) 243 P से 243 ZG (d) 243 ZG से 243 ZJ 68 / 87 68. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में सहकारी समितियों के गठन के अधिकार का उल्लेख हे? [SSC CHSL (7-8-2023) shift-3] (a) 19 (1) (d) (b) 19 (1) (b) (c) 19 (1) (a) (d) 19 (1) (c) 69 / 87 69. निम्नलिखित में से क्या भारतीय संविधान का राजनीतिक दर्शन नहीं है? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-2] (a) ऐतिहासिक रूप से वंचित समूहों के प्रति संवेदनशील (b) धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यकों की अवश्यकताओं के प्रति संवेदनशील (c) सामुदायिक मूल्यों के प्रति उदारवादी (d) एक सर्वनिष्ठ राष्ट्रीय पहचान बनाने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है 70 / 87 70. निम्नलिखित में से किस समिति ने संविथान में मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित करने की सिफारिश की थी? [SSC CHSL (4-8-2023) shift-1] (a) स्वर्ण सिंह समिति (b) बलवंत राय मेहता समिति (c) सरकारिया आयोग (d) बी. एन. पाटिल समिति 71 / 87 71. भारतीय संविधान का सरचनात्मक भाग/ढाचा काफी हद तक ___________ के अधिनियम से लिया गया है। [SSC CHSL (14-8-2023) shift-4] (a) 1919 (b) 1947 (c) 1935 (d) 1909 72 / 87 72. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मौलिक कर्तव्यों के संबंध में सही नहीं है? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-1] (a) देश की रक्षा करना (b) ग्राम पंचायत का गठन करना (c) वैज्ञानिक सोच विकसित करना (d) समान भाईचारे को प्रोत्साहित करना 73 / 87 73. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद स्वतंत्रता के अधिकार से संबंधित है? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-4] (a) अनुच्छेद 16 (b) अनुच्छेद 17 (c) अनुच्छेद 18 (d) अनुच्छेद 19 74 / 87 74. भारतीय संविधान के 42वें संविधान संशोधन द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत शामिल किया गया था? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-1] (a) राज्य को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करना चाहिए (b) पर्यावरण की रक्षा और सुधार और वनों और वन्य जीवन की रक्षा करना (c) सर्विसेस में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण (d) कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक आधार पर संगठित करना 75 / 87 75. एक रेलगाड़ी में यात्रा करते समय, एक यात्री ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और इसके महान आदर्शों के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। निम्रलिखित में से किस अनुच्छेद में ऐसी परिस्थितियों के संबंध में मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख है? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-3] (a) अनुच्छेद 51A (d) (b) अनुच्छेद 51A (c) (c) अनुच्छेद 51A (b) (d) अनुच्छेद 51A (a) 76 / 87 76. भारतीय संविधान का निम्रलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद मौलिक अधिकारों को लागू करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय जाने के अधिकार से संबंधित है? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-3] (a) अनुच्छेद 30 (b) अनुच्छेद 33 (c) अनुच्छेद 32 (d) अनुच्छेद 31 77 / 87 77. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय संविधान की एक विशेषता है? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-1] (a) दोहरी नागरिकता (b) राष्ट्रपति शासन व्यवस्था (c) सबसे लंबा लिखित संविधान (d) कठोर संविधान 78 / 87 78. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद यह प्रतिष्ठापित करता है कि यदि हम कोई धार्मिक जुलूस देख रहे हैं, तो हमें सांप्रदायिक सद्भाव का ख्याल रखना चाहिए"? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-3] (a) अनुच्छेद 51A (e) (b) अनुच्छेद 51A (c) (c) अनुच्छेद 51A (d) (d) अनुच्छेद 51A (b) 79 / 87 79. चूकि पूर्ण समानता असंभव है, इसलिए भारतीय संविथान का ______________ समानता के अधिकार से संबंधित है ओर कानून की समान सुरक्षा उचित वर्गीकरण के अधीन है। [SSC CHSL (7-8-2023) shift-3] (a) अनुच्छेद 13 (b) अनुच्छेद 14 (c) अनुच्छेद 15 (d) अनुच्छेद 16 80 / 87 80. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नए राज्यों के गठन और मौजूदा राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन से संबंधित है? [SSC CHSL (17-8-2023) shift-2] (a) 6 (b) 3 (c) 5 (d) 4 81 / 87 81. पोषण अभियान 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर को प्राप्त करने का एक कार्यक्रम है। भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए प्रावधान करता है? [SSC CHSL (14-8-2023) shift-1] (a) अनुच्छेद 44 (b) अनुच्छेद 47 (c) अनुच्छेद 46 (d) अनुच्छेद 45 82 / 87 82. एक पिता अपने नौजवान बेटे और उसके किशोर मित्रों को भारत की समृद्ध सास्कृतिक विरासत के बारे में बता रहा था। पिता किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्य का प्रचार कर रहे थे? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-1] (a) अनुच्छेद 51A (f) (b) अनुच्छेद 51A (c) (c) अनुच्छेद 51A (d) (d) अनुच्छेद 51A (e) 83 / 87 83. ___________ के स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के नारे की प्रतिध्वनि भारतीय संविधान की प्रस्तावना में सुनाई देती है। [SSC CHSL (10-8-2023) shift-1] (a) अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा (b) मेक्सिको की क्रांति (c) यूनानी स्वतंत्रता युद्ध (d) फ्रांसीसी क्रांति 84 / 87 84. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1, जिसमें कहा गया है कि 'इंडिया अर्थात् भारत राज्यों का एक संघ है, निम्नलिखित में से किस विशेषता का उल्लेख करता हे? [SSC CHSL (9-8-2023) shift-3] (a) न्यायपालिका की स्वतंत्रता (b) धर्मनिरपेक्षता (c) संसदीय संप्रभुता (d) सहकारी संघवाद 85 / 87 85. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा प्रावधान अमेरिकी संविधान से लिया गया है? [SSC CHSL (11-8-2023) shift-4] (a) संविधान संशोधन की प्रक्रिया (b) द्विसदनात्मकता (c) उप राष्ट्रपति का पद (d) मौलिक कर्तव्य 86 / 87 86. जनता को राज्य के दमनकारी कार्यों से बचाने के लिए मौलिक अधिकारों की गारंटी दी गई है: न्यायिक निर्णय भारतीय सविधान के ____________ द्वारा परिभाषित 'राज्य' शब्द के दायरे का विस्तार करते हैं। [SSC CHSL (8-8-2023) shift-4] (a) अनुच्छेद 12 (b) अनुच्छेद 14 (c) अनुच्छेद 13 (d) अनुच्छेद 15 87 / 87 87. भारतीय संदर्भ में राज्यों के संघ के अर्थ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन गलत है? [SSC CHSL (8-8-2023) shift-2] (a) प्रशासनिक सुविधा के लिए देश को विभिन्न राज्यों में विभाजित किया गया था। (b) संघ समझौते का परिणाम न होने के कारण किसी भी राज्य को इससे अलग होने का अधिकार नहीं है। (c) विभिन्न सूचियों के माध्यम से केंद्र और राज्यों की शक्तियों की गणना करता है। (d) भारतीय संघ इसमें शामिल होने के लिए संप्रभु इकाइयों द्वारा एक समझौते का परिणाम था। Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback