QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC MTS 2022 Polity Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 1119 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC MTS 2022 Polity Quiz in Hindi Part-1 1 / 70 1. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद "नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता" से संबंधित है? [SSC MTS (2-5-2023) Shift-3] (a) अनुच्छेद 42 (b) अनुच्छेद 41 (c) अनुच्छेद 43 (d) अनुच्छेद 44 2 / 70 2. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में, "सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार से संबंधित मामलों में अवसर की समानता" का उल्लेख किया गया है? [SSC MTS (3-5-2023) Shift-1] (a) अनुच्छेद 14 (b) अनुच्छेद 17 (c) अनुच्छेद 16 (d) अनुच्छेद 15 3 / 70 3. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय भारतीय संविधान की राज्य सूची के अंतर्गत आता है? [SSC MTS (10-5-2023) Shift-1] (a) बंदरगाह (b) रेलवे (c) कृषि (d) बैंकिंग 4 / 70 4. दिल्ली उच्च न्यायालय की स्थापना सन् ________________ में की गई थी। [SSC MTS (8-5-2023) Shift-3] (a) 1951 (b) 1947 (c) 1962 (d) 1966 5 / 70 5. लोकसभा के पीठासीन अधिकारी को ______________ कहा जाता है। [SSC MTS (9-5-2023) Shift-1] (a) लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) (b) अध्यक्ष (c) उपाध्यक्ष (d) उप सभापति 6 / 70 6. भारत में पहला उच्च न्यायालय सन् ______________ में स्थापित किया गया था। [SSC MTS (3-5-2023) Shift-1] (a) 1860 (b) 1862 (c) 1857 (d) 1867 7 / 70 7. किसी चुनाव में मतदान करने वाले पात्र मतदाताओं के प्रतिशत को _____________ कहा जाता है। [SSC MTS (16-5-2023) Shift-2] (a) वीटो (Veto) (b) मतदान प्रतिशत (Turnout) (c) कोरम (Quorum) (d) मतदाता वर्ग (Constituency) 8 / 70 8. लोकसभा का _____________ वर्ष का एक निश्चित कार्यकाल होता है और राष्ट्रपति द्वारा इसे किसी भी समय भंग किया जा सकता है। [SSC MTS (8-5-2023) Shift-3] (a) 8 (b) 5 (c) 12 (d) 10 9 / 70 9. निम्नलिखित में से क्या भारत के संविधान में संघ सूची के अंतर्गत आता है ? [SSC MTS (4-5-2023) Shift-1] (a) प्रत्यर्पण (Extradition) (b) सामाजिक नियोजन (Social planning) (c) शराब (Liquor) (d) बॉयलर (Boilers) 10 / 70 10. भारतीय संविधान का भाग IV ______________ का प्रावधान करता है। [SSC MTS (4-5-2023) Shift-3] (a) मौलिक कर्तव्यों (b) राज्य के नीति निदेशक तत्वों (c) मौलिक अधिकारों (d) संघ कार्यकारी 11 / 70 11. चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 भारत के ________________ मंत्रालय से संबंधित है। [SSC MTS (3-5-2023) Shift-2] (a) कानून और न्याय (b) पृथ्वी विज्ञान (c) जनजातीय कार्य (d) गृह मंत्रालय 12 / 70 12. अंतर-राज्य परिषद में भारत के प्रधानमंत्री द्वारा मनोनीत केंद्रीय मंत्रिपरिषद में केंद्र के ___________ मंत्री होते हैं। [SSC MTS (3-5-2023) Shift-3] (a) दो (b) दस (c) चार (d) छः 13 / 70 13. निम्नलिखित में से किस सुधार के कारण 1919 का भारत सरकार अधिनियम लागू हुआ ? [SSC MTS (12-5-2023) Shift-3] (a) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार (Montagu-Chelmsford reforms) (b) मार्ले-मिंटो सुधार (Morley- Minto reforms) (c) गुलामी विरोधी सुधार (Antislavery reforms) (d) यंग बंगाल आंदोलन (Young Bengal movement) 14 / 70 14. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत के संविधान में एक मौलिक अधिकार है? [SSC MTS (3-5-2023) Shift-2] (a) मताधिकार (Right to Vote ) (b) अवसरों का अधिकार (Right to Opportunities) (c) स्वतंत्रता का अधिकार (Right to Freedom) (d) रोज़गार का अधिकार (Right to Work) 15 / 70 15. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अपने धर्म विषयक कार्यों का प्रबंध करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है? [SSC MTS (8-5-2023) Shift-2] (a) अनुच्छेद 26 (b) अनुच्छेद 30 (c) अनुच्छेद 210 (d) अनुच्छेद 5 16 / 70 16. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों की विशेषता के संविधान से ली गई है। [SSC MTS (8-5-2023) Shift-3] (a) फ्रांस (b) ब्रिटेन (c) आयरलैंड (d) कनाडा 17 / 70 17. गर्भ के चिकित्सकीय समापन संशोधन विधेयक, 2021 (The Medical Termination of Pregnancy (MTP) (Amendment) Bill, 2021) द्वारा कुछ श्रेणियों की महिलाओं के लिए गर्भपात की ऊपरी सीमा को 20 सप्ताह से बढ़ाकर ___________ सप्ताह कर दिया गया है। [SSC MTS (9-5-2023) Shift-3] (a) 26 (b) 22 (c) 24 (d) 28 18 / 70 18. भारत के संविधान की व्याख्या करने की शक्ति किसके पास है? [SSC MTS (8-5-2023) Shift-2] (a) भारत के राष्ट्रपति (b) केवल सर्वोच्च न्यायालय (c) केवल उच्च न्यायालय (d) सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय दोनों 19 / 70 19. भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची के अनुसार, भारत में कितनी आधिकारिक भाषाएँ हैं? [SSC MTS (8-5-2023) Shift-1] (a) 32 (b) 22 (c) 12 (d) 42 20 / 70 20. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में भारत के महान्यायवादी का प्रावधान है? [SSC MTS (12-5-2023) Shift-3] (a) 72 (b) 76 (c) 79 (d) 81 21 / 70 21. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता निर्धारित करता है? [SSC MTS (9-5-2023) Shift-1] (a) अनुच्छेद 12 (b) अनुच्छेद 370 (c) अनुच्छेद 44 (d) अनुच्छेद 377 22 / 70 22. किस केंद्र शासित प्रदेश का अपना एक उच्च न्यायालय है? [SSC MTS (3-5-2023) Shift-2] (a) दादरा और नगर हवेली (b) चंडीगढ़ (c) दिल्ली (d) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 23 / 70 23. निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम ने द्वैध शासन की शुरुआत की, अर्थात, कार्यकारी पार्षद और लोकप्रिय मंत्री दोनों का शासन ? [SSC MTS (4-5-2023) Shift-1] (a) चार्टर अधिनियम, 1813 (b) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861 (c) भारत सरकार अधिनियम, 1858 (d) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार (Montague Chelmsford Reform) (भारत सरकार अधिनियम), 1919 24 / 70 24. निम्नलिखित अधिनियमों में से किस अधिनियम ने भारत में ब्रिटिश सरकार और ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा नियंत्रण की दोहरी व्यवस्था स्थापित की? [SSC MTS (4-5-2023) Shift-3] (a) चार्टर अधिनियम, 1813 (b) पिट्स इंडिया एक्ट (Pitt's India Act), 1784 (c) चार्टर अधिनियम, 1793 (d) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार (Montague Chelmsford Reform) (भारत सरकार अधिनियम), 1919 25 / 70 25. परिवार न्यायालय (संशोधन) विधेयक निम्नलिखित में से किन राज्यों में परिवार न्यायालय अधिनियम के कार्यक्षेत्र के विस्तार के लिए प्रावधान करना चाहता है? [SSC MTS (9-5-2023) Shift-1] (a) हिमाचल प्रदेश और सिक्किम (b) सिक्किम और मणिपुर (c) हिमाचल प्रदेश और नागालैंड (d) नागालैंड और सिक्किम 26 / 70 26. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 17 ___________ से संबंधित है। [SSC MTS (2-5-2023) Shift-2] (a) शिक्षा के अधिकार (b) अस्पृश्यता के उन्मूलन (c) कानून के समक्ष समानता (d) उपाधियों के उन्मूलन 27 / 70 27. भारत की पार्लियामेंट को ______________ भी कहा जाता है। [SSC MTS (10-5-2023) Shift-3] (a) विधान सभा (b) लोक सभा (c) संसद (d) सैनेट 28 / 70 28. 11 अगस्त 2022 तक, राज्य सभा के सभापति कौन हैं? [SSC MTS (16-5-2023) Shift-2] (a) जगदीप धनखड़ (b) अमित शाह (c) नरेंद्र मोदी (d) अधीर रंजन चौधरी 29 / 70 29. भारत के उपराष्ट्रपति का पद कितने वर्षों का होता है? [SSC MTS (15-5-2023) Shift-1] (a) तीन (b) पाँच (c) चार (d) छः 30 / 70 30. किसी राज्य की विधान परिषद में, राज्य की विधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या के ____________ से अधिक नहीं होती है। [SSC MTS (9-5-2023) Shift-3] (a) दो तिहाई (two-third) (b) एक तिहाई (one-third) (c) तीन चौथाई (three-fourth) (d) पाँचवें भाग (one-fifth) 31 / 70 31. संविधान सभा का गठन, कैबिनेट मिशन की सिफारिश पर किया गया था जिसने ____________ में भारत का दौरा किया था। [SSC MTS (4-5-2023) Shift-1] (a) 1952 (b) 1959 (c) 1946 (d) 1962 32 / 70 32. भारतीय दंड संहिता की धारा 377 क्या परिभाषित करती है? [SSC MTS (15-5-2023) Shift-3] (a) सरोगेसी (b) महिलाओं का मंदिर में प्रवेश (c) अप्राकृतिक अपराधों को गैरकानूनी घोषित करना (d) तीन तलाक 33 / 70 33. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद "कार्यपालिका से न्यायपालिका के पृथक्करण" से संबंधित है? [SSC MTS (11-5-2023) Shift-1] (a) अनुच्छेद 44 (b) अनुच्छेद 46 (c) अनुच्छेद 40 (d) अनुच्छेद 50 34 / 70 34. भारतीय संविधान में एकल नागरिकता की विशेषता ________________ के संविधान से ली गई थी। [SSC MTS (16-5-2023) Shift-1] (a) ऑस्ट्रेलिया (b) संयुक्त राज्य अमेरिका (c) कनाडा (d) ब्रिटेन 35 / 70 35. भारत में वित्तीय वर्ष की अवधि कितनी है? [SSC MTS (10-5-2023) Shift-3] (a) प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी से प्रारंभ होकर अगले वर्ष 31 दिसंबर तक (b) प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर अगले वर्ष 31 मार्च तक (c) प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी से से प्रारंभ होकर उसी वर्ष 31 दिसंबर तक (d) प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर उसी वर्ष 31 दिसंबर तक 36 / 70 36. किसी व्यक्ति को भारत के उपराष्ट्रपति बनने के योग्य होने के लिए, उसकी आयु न्यूनतम _______________ वर्ष होनी चाहिए। [SSC MTS (9-5-2023) Shift-2] (a) 35 (b) 30 (c) 40 (d) 25 37 / 70 37. भारत के राष्ट्रपति द्वारा अधिकतम ________________ सदस्यों को राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए मनोनीत किया जा सकता है। [SSC MTS (16-5-2023) Shift-1] (a) 12 (b) 10 (c) 18 (d) 25 38 / 70 38. भारतीय संविधान की निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता ब्रिटेन के संविधान से ली गई थी ? [SSC MTS (15-5-2023) Shift-2] (a) समवर्ती सूची (b) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत (c) मंत्रिमंडलीय व्यवस्था (d) मौलिक कर्तव्य 39 / 70 39. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान की बात करता है? [SSC MTS (8-5-2023) Shift-1] (a) अनुच्छेद 72 (b) अनुच्छेद 45 (c) अनुच्छेद 60 (d) अनुच्छेद 56 40 / 70 40. रंगराजन समिति ______________ से संबद्ध है। [SSC MTS (9-5-2023) Shift-3] (a) चुनाव सुधार (b) गरीबी का अनुमान (c) पर्यावरण संरक्षण (d) शैक्षिक सुधार 41 / 70 41. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में "शोषण के विरुद्ध अधिकार" का उल्लेख है? [SSC MTS (12-5-2023) Shift-1] (a) अनुच्छेद 29-30 (b) अनुच्छेद 25-28 (c) अनुच्छेद 23-24 (d) अनुच्छेद 32-35 42 / 70 42. मंत्रिपरिषद में प्रधानमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या के _____________ प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। [SSC MTS (10-5-2023) Shift-2] (a) बीस (b) पंद्रह (c) दस (d) बारह 43 / 70 43. भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद मौलिक अधिकारों की बात करते हैं? [SSC MTS (10-5-2023) Shift-2] (a) अनुच्छेद 12 से 35 (b) अनुच्छेद 5 से 11 (c) अनुच्छेद 5 से 35 (d) अनुच्छेद 12 से 40 44 / 70 44. भारत का संविधान, संविधान सभा द्वारा वर्ष _____________ में अपनाया गया था। [SSC MTS (9-5-2023) Shift-3] (a) 1949 (b) 1947 (c) 1950 (d) 1948 45 / 70 45. 1813 के चार्टर अधिनियम ने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन को अगले _______________ वर्षों तक के लिए बढ़ा दिया था। [SSC MTS (11-5-2023) Shift-2] (a) 20 (b) 5 (c) 15 (d) 10 46 / 70 46. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता (uniform civil code) की बात करता है? [SSC MTS (15-5-2023) Shift-1] (a) अनुच्छेद 44 (b) अनुच्छेद 352 (c) अनुच्छेद 370 (d) अनुच्छेद 14 47 / 70 47. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने प्रांतीय स्तर पर 'द्वैध शासन प्रणाली को त्याग दिया और लोकप्रिय रूप से निर्वाचित प्रांतीय विधानसभाओं के उद्गमन में सहायता की? [SSC MTS (9-5-2023) Shift-1] (a) चार्टर अधिनियम, 1793 (b) पिट्स इंडिया एक्ट 1784 (c) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (d) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार (भारत शासन अधिनियम), 1919 48 / 70 48. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 ______________ का प्रावधान करते हैं। [SSC MTS (10-5-2023) Shift-3] (a) शोषण के विरुद्ध अधिकार (b) संस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार (c) समानता के अधिकार (d) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार 49 / 70 49. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के निर्वाचन में भाग नहीं लेगा? [SSC MTS (8-5-2023) Shift-1] (a) निर्वाचित लोकसभा सदस्य (b) निर्वाचित राज्यसभा सदस्य (c) राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य (d) राज्य विधान परिषद के निर्वाचित सदस्य 50 / 70 50. राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए एक भारतीय नागरिक की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए? [SSC MTS (8-5-2023) Shift-2] (a) 25 वर्ष (b) 30 वर्ष (c) 35 वर्ष (d) 20 वर्ष 51 / 70 51. ऐसे अपराध, जिनके लिए पुलिस न्यायालय के आदेश के बिना किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकती है, ____________ उसे कहते हैं। [SSC MTS (2-5-2023) Shift-1] (a) असंज्ञेय अपराध (Non Cognizable offences) (b) क्रॉस अपराध (Cross offences) (c) नजरबंदी अपराध (Detention offences) (d) संज्ञेय अपराध (Cognizable offences) 52 / 70 52. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 43B ____________ का प्रावधान करता है। [SSC MTS (4-5-2023) Shift-2] (a) ग्राम पंचायतों के संगठन (b) कार्यपालिका से न्यायपालिका के पृथक्करण (c) सहकारी समितियों को बढ़ावा देने (d) काम पाने के अधिकार 53 / 70 53. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में, "अंतकरण की और धर्म की अवाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्वतंत्रता" का उल्लेख है? [SSC MTS (16-5-2023) Shift-3] (a) अनुच्छेद 27 (b) अनुच्छेद 25 (c) अनुच्छेद 26 (d) अनुच्छेद 28 54 / 70 54. किस अधिनियम के परिणामस्वरूप, महारानी विक्टोरिया, जो ब्रिटेन की शासक थीं, 1858 में 'भारत की मलिका (Empress of India)" की उपाधि के साथ भारत में ब्रिटिश क्षेत्रों की संप्रभु भी बन गई? [SSC MTS (10-5-2023) Shift-1] (a) भारत सरकार अधिनियम (b) नियामक अधिनियम (c) भारतीय परिषद अधिनियम (d) चार्टर एक्ट 55 / 70 55. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243-1 के तहत राज्य के राज्यपाल को प्रत्येक _____________ वर्षों के बाद एक वित्त आयोग का गठन करना होता है। [SSC MTS (15-5-2023) Shift-2] (a) छः (b) तीन (c) पाँच (d) दस 56 / 70 56. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में, ____________ किसी व्यक्ति की गरिमा को सुनिश्चित करता है। [SSC MTS (2-5-2023) Shift-1] (a) समानता (b) स्वतंत्रता (c) बंधुता (d) न्याय 57 / 70 57. स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों पर _______________ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा संविधान के भाग IV-A में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया था| [SSC MTS (3-5-2023) Shift-3] (a) 42वें (b) 35वें (c) 51वें (d) 47वें 58 / 70 58. भारत के किसी भी राज्य का प्रमुख एक _____________ होता है। [SSC MTS (10-5-2023) Shift-3] (a) मुख्यमंत्री (b) राज्य निर्वाचन आयुक्त (c) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (d) राज्यपाल 59 / 70 59. अक्टूबर 2022 की स्थिति के अनुसार, भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं? [SSC MTS (9-5-2023) Shift-2] (a) 11 (b) 12 (c) 13 (d) 10 60 / 70 60. बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक, 2021 महिलाओं की विवाह की न्यूनतम आयु को बढ़ाकर ______________ वर्ष करने का प्रयास करता है। [SSC MTS (4-5-2023) Shift-2] (a) 18 (b) 22 (c) 21 (d) 25 61 / 70 61. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद "मौलिक कर्तव्यों (Fundamental Duties )" से संबंधित है? [SSC MTS (12-5-2023) Shift-3] (a) 54-A (b) 51-A (c) 55-A (d) 61-A 62 / 70 62. भारतीय संविधान का अनुच्छेद _______________ "संवैधानिक उपचारों के अधिकार (Right to Constitutional Remedies)" से संबंधित है। [SSC MTS (10-5-2023) Shift-1] (a) 32 - 35 (b) 22 - 25 (c) 28 - 33 (d) 25 - 30 63 / 70 63. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा जिसमें शामिल हैं: I. संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य | II. राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य। [SSC MTS (3-5-2023) Shift-1] (a) केवल I (b) न तो I और न ही II (c) I और II दोनों (d) केवल II 64 / 70 64. ब्रिटिश संसद ने सन् _____________ में ईस्ट इंडिया कंपनी के सारे अधिकार ब्रिटिश साम्राज्य के हाथ में सौंप दिए । [SSC MTS (15-5-2023) Shift-2] (a) 1919 (b) 1858 (c) 1773 (d) 1909 65 / 70 65. प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना वर्ष _____________ में शुरू की गई थी। [SSC MTS (4-5-2023) Shift-1] (a) 1998 (b) 2005 (c) 2000 (d) 2010 66 / 70 66. भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है? [SSC MTS (12-5-2023) Shift-2] (a) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश (b) राष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) उप-राष्ट्रपति 67 / 70 67. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान के अंतर्गत वर्णित एक मौलिक कर्तव्य है? [SSC MTS (12-5-2023) Shift-2] (a) देश की रक्षा करना (b) निजी संपत्ति की सुरक्षा करना (c) प्रतिष्ठा की रक्षा करना (d) धार्मिक मामलों का प्रबंधन करना 68 / 70 68. भारतीय संविधान में शासन के मंत्रिमंडलीय स्वरूप को ____________ से लिया गया है। [SSC MTS (16-5-2023) Shift-2] (a) फ्रांस (b) दक्षिण अफ्रीका (c) ऑस्ट्रेलिया (d) यूनाइटेड किंगडम 69 / 70 69. "भारत के सर्वोच्च न्यायालय" के स्थान से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है? [SSC MTS (12-5-2023) Shift-1] (a) अनुच्छेद 129 (b) अनुच्छेद 131 (c) अनुच्छेद 132 (d) अनुच्छेद 130 70 / 70 70. ____________ एक पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी वयस्कों की सभा होती है। [SSC MTS (12-5-2023) Shift-1] (a) ग्राम सभा (b) विधान सभा (c) लोक सभा (d) राज्य सभा Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin