QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC MTS 2020 Polity Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 680 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC MTS 2020 Polity Quiz in Hindi Part-1 1 / 58 1. निम्नलिखित में से किस राज्य में, लेजिस्लेटिव असेंबली (विधान सभा) क्षेत्रों की संख्या सर्वाधिक है? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] (a) महाराष्ट्र (b) मध्यप्रदेश (c) उत्तर प्रदेश (d) राजस्थान 2 / 58 2. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद हमें 'धन विधेयक (Money Bill)' का विवरण देता है? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-1] (a) 127 (b) 110 (c) 95 (d) 123 3 / 58 3. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 57 में कहा गया है कि ___________। [SSC MTS (6-10-2021) Shift-2] (a) राष्ट्रपति अपने पद पर आसीन होने की तिथि से पाँच वर्षों के लिए पद धारण करेगा। (b) राष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक मंडल के सदस्यों द्वारा किया जाएगा, जिसमें (i) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य शामिल होंगे; और (ii) राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होंगे। (c) एक व्यक्ति जो, राष्ट्रपति के पद पर है या पहले इस पद पर रह चुका है, इस संविधान के अन्य प्रावधानों के अधीन, वह इस पद पर फिर से चुनाव के लिए पात्र होगा। (d) संघ की कार्यकारी शक्तियां राष्ट्रपति में निहित की जाएगी और इस संविधान के अनुसार सीधे उनके द्वारा या उनके अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा इन शक्तियों का प्रयोग किया जा सकेगा। 4 / 58 4. जुलाई 2020 की स्थिति के अनुसार भारत के केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री कौन थे? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-1] (a) स्मृति ईरानी (b) रविशंकर प्रसाद (c) गजेंद्रसिंह शेखावत (d) महेंद्र नाथ पांडेय 5 / 58 5. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 32 किससे संबंधित है? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-2] (a) जीवन का अधिकार (b) वित्तीय आपातकाल (c) संवैधानिक उपचार का अधिकार (d) संपत्ति का अधिकार 6 / 58 6. किस वर्ष में भारत के संविधान में नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-1] (a) 1967 (b) 1951 (c) 1983 (d) 1976 7 / 58 7. भारत में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (SAT) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] (a) 1994 (b) 1997 (c) 1992 (d) 1990 8 / 58 8. भारतीय संविधान के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-2] (a) यह सभी व्यक्तियों और समुदायों को किसी भी धर्म को धारण करने, अभ्यास करने और प्रचार करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है। (b) इसके निर्माताओं ने एक धर्मनिरपेक्ष राज्य का मॉडल चुना है। (c) यह राज्य को धर्म के मामलों में कोई कानून बनाने से रोकता है। (d) यह धर्म के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाता है। 9 / 58 9. ____________ में भारत सरकार के एक कार्यकारी निर्णय द्वारा योजना आयोग की स्थापना की गई थी। [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2] (a) 1960 (b) 1955 (c) 1945 (d) 1950 10 / 58 10. निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री थे? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] (a) जगजीवन राम (b) श्यामा प्रसाद मुखर्जी (c) आर.के.शनमुखम चेट्टी (d) टी.टी. कृष्णमाचारी 11 / 58 11. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद 'आपातकाल की उद्घोषणा' से संबंधित है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-1] (a) 325 (b) 235 (c) 352 (d) 253 12 / 58 12. 16वीं लोकसभा के प्रो-टेम स्पीकर कौन थे? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-1] (a) कमलनाथ (b) मीरा कुमार (c) मनोहर पर्रिकर (d) एम. थंबीदुरई 13 / 58 13. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 360 में क्या प्रावधान है? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3] (a) वित्तीय आपातकाल (b) मूल कर्तव्य (c) जीवन का अधिकार (d) संपत्ति का अधिकार 14 / 58 14. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता निम्नलिखित में से कौन करता है? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3] (a) लोकसभा अध्यक्ष (b) राज्यसभा के सभापति (c) राज्यसभा के उप सभापति (d) केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री 15 / 58 15. सितंबर 2020 की स्थिति के अनुसार, राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए किसी व्यक्ति की आयु _____________ वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। [SSC MTS (12-10-2021) Shift-3] (a) 25 (b) 18 (c) 21 (d) 30 16 / 58 16. जुलाई 2020 की स्थिति के अनुसार भारत के नागरिक के लिए कितने मौलिक कर्तव्य निर्धारित हैं? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-1] (a) 16 (b) 11 (c) 12 (d) 10 17 / 58 17. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार, राज्य सभा के सदस्यों की कुल संख्या _________ से अधिक नहीं हो सकती है। [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3] (a) 235 (b) 260 (c) 250 (d) 240 18 / 58 18. वर्ष 1878 में, ब्रिटिश भारत में निम्नलिखित में से कौन सा एक्ट अधिनियमित किया गया था? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-1] (a) भारतीय संविदा अधिनियम (b) ईस्ट इंडिया शेयर लाभांश प्रतिदान अधिनियम (c) देशी प्रेस अधिनियम (d) संपत्ति अंतरण अधिनियम 19 / 58 19. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह वर्णित है कि संसद के पास संघ सूची में शामिल किसी भी मामले के संबंध में कानून बनाने की विशेष शक्तियाँ हैं? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-3] (a) अनुच्छेद 246 (b) अनुच्छेद 352 (c) अनुच्छेद 362 (d) अनुच्छेद 287 20 / 58 20. भारतीय संविधान में राज्यसभा के सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से ली गई है? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3] (a) जर्मनी (b) संयुक्त राज्य अमेरिका (c) आयरलैंड (d) रूस 21 / 58 21. 1944 में ब्रेटन वुड्स में विश्व मौद्रिक सम्मेलन में कौन से भारतीय वित्त मंत्री भारत के प्रतिनिधि थे? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-1] (a) के.सी. नियोगी (b) सी.डी. देशमुख (c) जॉन मथाई (d) आर.के.शनमुखम चेट्टी 22 / 58 22. भारतीय सेना ने गोवा को पुर्तगालियों से कब आजाद कराया और उसे केंद्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1] (a) 1967 (b) 1961 (c) 1969 (d) 1952 23 / 58 23. 1 नवंबर, 1858 को निम्नलिखित में से किसकी उद्घोषणा के बाद यह घोषणा की गई थी कि अब से भारत एक राज्य सचिव के माध्यम से और ब्रिटिश सम्राट के नाम पर शासित होगा? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-1] (a) रानी विक्टोरिया (b) राजा फिलिप (c) रानी एलिजाबेथ (d) राजा लुइस 24 / 58 24. भारत के संविधान का कौन सा भाग संघ (केंद्र) एवं राज्यों के बीच के संबंधों से संबंधित है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2] (a) भाग VIII (b) भाग IX (c) भाग XI (d) भाग VII 25 / 58 25. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-2] (a) राज्यसभा के बारह सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है। (b) राज्यसभा के बारह सदस्यों को राज्यसभा के सभापति द्वारा नामित किया जाता है। (c) राज्यसभा के पंद्रह सदस्य प्रधानमंत्री द्वारा नामित किए जाते हैं। (d) राज्यसभा के पंद्रह सदस्य राष्ट्रपति द्वारा नामित किए जाते हैं। 26 / 58 26. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद, यह घोषणा करता है कि भारतीय संविधान, 1950 के लागू होने से पहले के भाग III से असंगत सभी कानून शून्य माने जाएंगे? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-1] (a) 13 (b) 10 (c) 17 (d) 19 27 / 58 27. भारत के राष्ट्रपति ने जून 2020 में बैंकिंग नियमन (संशोधन) अध्यादेश, 2020 प्रख्यापित किया। इस अध्यादेश की प्रमुख विशेषता निम्नलिखित में से कौन सी है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2] (a) यह अनुसूचित बैंकों के बोर्ड के लिए अधिक निदेशकों की नियुक्ति के माध्यम से भारतीय रिजर्व बैंक को अधिक विनियमन शक्तियाँ प्रदान करता है। (b) यह बैंकों के लिए टियर-1 पूंजी से संबंधित मानदंडों को शिथिल करता है। (c) यह विदेशी ऋणदाता संस्थाओं को भारत में अपनी शाखाएँ स्थापित करने की अनुमति देता है। (d) यह शहरी और बहु-राज्य सहकारी बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक की देख-रेख में लाता है। 28 / 58 28. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कर्तव्यों और शक्तियों से संबंधित है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-3] (a) अनुच्छेद 189 (b) अनुच्छेद 234 (c) अनुच्छेद 354 (d) अनुच्छेद 149 29 / 58 29. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 किससे संबंधित है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2] (a) राष्ट्रीय आपातकाल (b) संपत्ति का अधिकार (c) मौलिक कर्तव्य (d) जीवन का अधिकार 30 / 58 30. भारतीय संविधान के अनुसार, ऐसे अधिकतम कितने राज्य हैं जहाँ केवल एक ही व्यक्ति को राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-2] (a) तीन राज्य (b) दो राज्य (c) एक राज्य (d) कोई सीमा ही नहीं 31 / 58 31. भारत के संविधान का कौन सा भाग नागरिकों के कर्तव्यों से संबंधित है? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-2] (a) भाग II (b) भाग X (c) भाग III (d) भाग IVA 32 / 58 32. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद ने 25 जनवरी 1965 के बाद भी आधिकारिक प्रयोजनार्थ अंग्रेजी के निरंतर उपयोग के लिए संसद को कानून बनाने का अधिकार दिया? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-2] (a) अनुच्छेद 343 (2) (b) अनुच्छेद 348 (2) (c) अनुच्छेद 348 (3) (d) अनुच्छेद 343 (3) 33 / 58 33. हम भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर वर्ष ___________ को 'संविधान दिवस' मनाते हैं। [SSC MTS (6-10-2021) Shift-1] (a) 26 नवंबर (b) 15 सितंबर (c) 15 अगस्त (d) 26 जनवरी 34 / 58 34. महाराष्ट्र की पहली महिला चुनाव आयुक्त कौन थी? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-3] (a) नीला सत्यनारायण (b) सुगत कुमारी (c) मिनती बेहरा (d) रेखा शर्मा 35 / 58 35. भारत के संविधान के भाग ______________ में देश के भीतर व्यापार और वाणिज्य की स्वतंत्रता का प्रावधान है। [SSC MTS (7-10-2021) Shift-3] (a) 10 (b) 20 (c) 15 (d) 13 36 / 58 36. भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद किस वर्ष सृजित किया गया था? [SSC MTS (8-10-2021) Shift-2] (a) 1998 (b) 2003 (c) 1999 (d) 2000 37 / 58 37. पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, 1966 की निम्नलिखित में से किस धारा में चंडीगढ़ को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में परिभाषित किया गया है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-3] (a) धारा 3 (b) धारा 6 (c) धारा 1 (d) धारा 4 38 / 58 38. भारतीय संविधान का कौन सा भाग नागरिकता से संबंधित है? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-1] (a) भाग 2 (b) भाग 3 (c) भाग 5 (d) भाग 6 39 / 58 39. 31 जुलाई 2020 तक की स्थिति के अनुसार, निम्नलिखित में से किस राज्य में राज्य विधानसभा में एक उच्च सदन था? [SSC MTS (5-10-2021) Shift-3] (a) पंजाब (b) केरल (c) असम (d) कर्नाटक 40 / 58 40. 17वीं लोकसभा की राज्यवार सूची के अनुसार लोकसभा में बिहार को कितनी सीटें आवंटित की गई हैं? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-3] (a) 78 (b) 60 (c) 48 (d) 40 41 / 58 41. भारतीय संविधान का अनुच्छेद _____________ धार्मिक मामलों के प्रबंधन की स्वतंत्रता से संबंधित है। [SSC MTS (6-10-2021) Shift-1] (a) 56 (b) 26 (c) 51 (d) 21 42 / 58 42. 1975 में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा के समय भारत के राष्ट्रपति निम्नलिखित में से कौन थे? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] (a) फखरुद्दीन अली अहमद (b) जाकिर हुसैन (c) नीलम संजीव रेड्डी (d) वराहगिरि वेंकट गिरि 43 / 58 43. अगस्त 2020 में, भारतीय संसदीय समूह के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन थे? [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] (a) सुमित्रा महाजन (b) एम. वेंकैया नायडू (c) ओम बिड़ला (d) वीरेन्द्र कुमार 44 / 58 44. पंचायती राज संस्थाओं को निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वारा संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2] (a) 92वां संशोधन अधिनियम, 2003 (b) 71वां संशोधन अधिनियम, 1992 (c) 73वां संशोधन अधिनियम, 1992 (d) 86वां संशोधन अधिनियम, 2002 45 / 58 45. राष्ट्रीय एकता परिषद की पहली बैठक किस वर्ष हुई थी? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-1] (a) 1955 (b) 1951 (c) 1962 (d) 1965 46 / 58 46. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने भारत के साथ व्यापार के मामले में ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधिकार को समाप्त कर दिया? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2] (a) 1773 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम (b) 1813 का चार्टर अधिनियम (c) 1833 का चार्टर अधिनियम (d) 1793 का रेग्यूलेटिंग अधिनियम 47 / 58 47. भारतीय संविधान के अनुसार, संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य छह वर्ष की अवधि के लिए या वर्ष की आयु पूरी होने तक अपने पद पर रहता है। [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] (a) 65 (b) 62 (c) 68 (d) 60 48 / 58 48. सितंबर 2020 की स्थिति के अनुसार महाराष्ट्र की लोकसभा में सदस्यों की संख्या कितनी है? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-3] (a) 48 (b) 56 (c) 39 (d) 35 49 / 58 49. किस आयोग ने सरकारी सेवाओं के सभी स्तरों में ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 27% आरक्षण की सिफारिश की थी? [SSC MTS (7-10-2021) Shift-1] (a) मंडल आयोग (b) बलवंत आयोग (c) सरकारिया आयोग (d) कोठारी आयोग 50 / 58 50. निम्नलिखित में से कौन भारत के पूर्व राष्ट्रपति नहीं रहे हैं? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-3] (a) के.आर. नारायणन (b) ज्ञानी जैल सिंह (c) शंकर दयाल शर्मा (d) विश्वनाथ प्रताप सिंह 51 / 58 51. सितंबर 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, वे एकमात्र भारतीय राष्ट्रपति कौन हैं, जिनकी मोम की प्रतिमा दिल्ली के मैडम तुसाद मोम संग्रहालय में स्थित है? [SSC MTS (6-10-2021) Shift-2] (a) सर्वपल्ली राधाकृष्णन (b) प्रतिभा पाटिल (c) राजेन्द्र प्रसाद (d) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम 52 / 58 52. भारत के संविधान की कौन सी अनुसूची राज्य की विधान परिषद में सीटों के आवंटन से संबंधित है? [SSC MTS (13-10-2021) Shift-1] (a) छठी (b) चौथी (c) पांचवीं (d) आठवीं 53 / 58 53. संविधान के अनुच्छेद 280 के तहत, भारत के वित्त आयोग का गठन ___________ द्वारा किया जाता है। [SSC MTS (11-10-2021) Shift-3] (a) उप-राष्ट्रपति (b) राष्ट्रपति (c) उच्च न्यायालय (d) उच्चतम न्यायालय 54 / 58 54. निम्नलिखित में से किसे, मार्च 2020 में, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किया गया था? [SSC MTS (2-11-2021) Shift-2] (a) रंजन गोगोई (b) दीपक मिश्रा (c) टी.एस. ठाकुर (d) जगदीश सिंह खेहर 55 / 58 55. भारतीय संविधान में 'संविधान में संशोधन का प्रस्ताव' निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से लिया गया है? [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2] (a) जर्मनी (b) रूस (c) कनाडा (d) दक्षिण अफ्रीका 56 / 58 56. 1979 में 'द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग (Second Backward Classes Commission)' की अध्यक्षता ____________ के द्वारा की गई थी। [SSC MTS (8-10-2021) Shift-3] (a) बी.पी. मंडल (b) बी.आर.आंबेडकर (c) वी.के.साहनी (d) जय प्रकाश नारायण 57 / 58 57. भारतीय संविधान का भाग __________ संविधान संशोधन से संबंधित है। [SSC MTS (6-10-2021) Shift-2] (a) 10 (b) 18 (c) 13 (d) 20 58 / 58 58. भारतीय संविधान के अनुसार, हिरासत में लिए गए और गिरफ्तार किए गए प्रत्येक व्यक्ति को इस प्रकार की गिरफ्तारी के __________ घंटे की अवधि के भीतर गिरफ्तारी के स्थान से निकटतम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, इसमें गिरफ्तारी के स्थान से लेकर मजिस्ट्रेट के कोर्ट तक यात्रा करने में लगे समय की छूट दी जाती है। (a) छत्तीस (b) चौबीस (c) छह (d) बारह Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin