QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CGL 2023 History Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 1679 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 77 Previous Year SSC CGL 2023 History Quiz in Hindi Part-2 1 / 75 1. कोसल महाजनपद (छठी शताब्दी ईसा पूर्व) वर्तमान में किसका एक भाग है? [SSC CGL (21-7-2023) shift-1] (a) महाराष्ट्र (b) मध्य प्रदेश (c) हरियाणा (d) उत्तर प्रदेश 2 / 75 2. तालीकोटा की लड़ाई के बाद विजयी सेनाओं ने निम्नलिखित में से किस शहर को लूट लिया था? [SSC CGL (24-7-2023) shift-2] (a) गोलकुंडा (b) अहमदनगर (c) बीजापुर (d) विजयनगर 3 / 75 3. अनुबंधित सेवा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय कौन थे? [SSC CGL (24-7-2023) shift-2] (a) सत्येंद्र नाथ टैगोर (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) सुरेंद्र नाथ बनर्जी (d) सुभाष चंद्र बोस 4 / 75 4. स्थानीय स्तर पर जनता की राजनीतिक शिक्षा के लिए स्थानीय स्वशासन का प्रस्ताव कौन लाया? [SSC CGL (25-7-2023) shift-3] (a) लॉर्ड कैनिंग (b) लॉर्ड मेयो (c) लार्ड रिपन (d) लॉर्ड लिटन 5 / 75 5. निम्नलिखित में से किसने अपने करीबी सहयोगियों के साथ भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गुप्त कांग्रेस रेडियो की शुरुआत की थी? [SSC CGL (25-7-2023) shift-4] (a) लक्ष्मी सहगल (b) उषा मेहता (c) सरोजिनी नायडू (d) भीकाजी कामा 6 / 75 6. 1857 के विद्रोह में किस मुगल शासक का योगदान था? [SSC CGL (25-7-2023) shift-4] (a) शाहलम II (b) बहादुर शाह I (c) बहादुर शाह II (d) आलमगीर II 7 / 75 7. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब और किस स्थान पर हुआ था? [SSC CGL (21-7-2023) shift-2] (a) 13 अप्रैल 1919, अमृतसर (b) 14 मार्च 1919, अमृतसर (c) 13 मई 1918, अमृतसर (d) 12 अप्रैल 1919, चौरी चौरा 8 / 75 8. निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी की साइमन कमीशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मृत्यु हुई थी, जहां कमीशन को काले झंडे दिखाए गए थे? [SSC CGL (21-7-2023) shift-1] (a) चितरंजन दास (b) सचिंद्र नाथ सान्याल (c) लाला लाजपत राय (d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी 9 / 75 9. बंगाल की दोहरे शासन व्यवस्था की नीति किस गवर्नर जनरल के दिमाग की उपज थी? [SSC CGL (26-7-2023) shift-4] (a) लॉर्ड लिटन (b) लॉर्ड क्लाइव (c) लॉर्ड हेस्टिंग्स (d) लॉर्ड डलहौजी 10 / 75 10. निम्नलिखित में से किसने एक नीति तैयार की, जिसे व्यपगत का सिद्धांत (डॉक्टराइन ऑफ लैप्स) के रूप में जाना जाने लगा? [SSC CGL (27-7-2023) shift-2] (a) लॉर्ड कैनिंग (b) लॉर्ड विलियम बेंटिक (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड एलेनबरो 11 / 75 11. भारत में जनगणना पहली बार 1872 में ______________ के अधीन शुरू की गई थी। [SSC CGL (26-7-2023) shift-3] (a) लॉर्ड मेयो (b) लॉर्ड कार्नवालिस (c) लॉर्ड लॉरेंस (d) लॉर्ड कैनिंग 12 / 75 12. लौह-युग को यह नाम इसलिए दिया गया है, क्योंकि इस समय के दौरान मध्य-पूर्व और दक्षिण-पूर्वी यूरोप में औजारों और हथियारों में मुख्य रूप से ______________ की जगह लोहे का इश्तेमाल होने लगा था। [SSC CGL (27-7-2023) shift-2] (a) पीतल (b) पत्थर (c) लकड़ी (d) काँसा 13 / 75 13. रैयतवाड़ी बंदोबस्त, जिसमें काश्तकारों को सीधे सरकार को वार्षिक कर चुकाना पड़ता था, शुरुआत में निम्नलिखित में से किस प्रांत में शुरू किया गया था? [SSC CGL (24-7-2023) shift-1] (a) मद्रास और बॉम्बे (b) मध्य प्रांत (c) असम और बंगाल (d) पंजाब 14 / 75 14. अखिल भारतीय कांग्रेस ने भारत के लिए 'पूर्ण स्वराज' या पूर्ण स्वतंत्रता की माँग को कब औपचारिक रूप दिया? [SSC CGL (21-7-2023) shift-3] (a) 1929 में इसके लाहौर अधिवेशन में (b) 1927 में इसके मद्रास अधिवेशन में (c) 1931 में इसके कराची अधिवेशन में (d) 1926 में इसके गुवाहाटी अधिवेशन में 15 / 75 15. दक्षिण भारत के उस भक्ति संत का नाम बताइए, जो प्रारंभ में जैन थे और बारहवीं शताब्दी में एक चालुक्य राजा के दरबार में मंत्री थे। [SSC CGL (27-7-2023) shift-3] (a) कराइक्कल अम्मइयर (b) बसवन्ना (c) एकनाथ (d) तल्लपका अन्नामाचार्य 16 / 75 16. मौर्य स्तंभ शीर्ष ___________ में पाया गया था, जिसे सिंह शीर्ष (लायन कैपिटल) के नाम से जाना जाता है। [SSC CGL (27-7-2023) shift-3] (a) बैराट (b) सांची (c) भाबरू (d) सारनाथ 17 / 75 17. प्रसिद्ध अरबी विद्वान अल बेरूनी ग्यारहवीं शताब्दी ईस्वी (A.D.) में ____________ के साथ भारत आया था। [SSC CGL (21-7-2023) shift-3] (a) अल-वलीद प्रथम (b) महमूद गजनवी (c) मुहम्मद बिन कासिम (d) अब्दुल्ला शाह गाजी 18 / 75 18. सती प्रथा का पहला अभिलेखीय उदाहरण किस काल में मिलता है? [SSC CGL (26-7-2023) shift-4] (a) सातवाहन (b) गुप्त (c) मौखरि (d) वर्धन 19 / 75 19. प्रश्न में दो कथन हैं, जिनमें पहला अभिकथन (A) और दूसरा कारण (R) है। सही विकल्प चुनने के लिए उनका उपयोग कीजिए। अभिकथन (A): ब्रिटिश शासन के दौरान भारत का निर्यात आयात से अधिक हो गया, जिससे व्यापार संतुलन का अधिशेष हो गया। कारण (R): व्यापार संतुलन के अधिशेष का उपयोग भारत के विकास और उत्थान के लिए किया गया था [SSC CGL (27-7-2023) shift-3] (a) A सत्य है और R असत्य है (b) A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या है (c) A और R दोनों सत्य हैं, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है (d) A असत्य है, परंतु R सत्य है 20 / 75 20. भू-राजस्व प्रबंधन के उपाय के रूप में स्थायी बंदोबस्ती की शुरुआत किसने की थी? [SSC CGL (25-7-2023) shift-2] (a) लॉर्ड कार्नवालिस (b) लॉर्ड लिटन (c) लॉर्ड कर्जन (d) लॉर्ड वैलेस्ली 21 / 75 21. मुख्यतः किसके कहने पर महात्मा गांधी किसानों की समस्याओं को समझने के लिए चंपारण गए थे? [SSC CGL (26-7-2023) shift-3] (a) मौलाना मजहरुल हक (b) वल्लभभाई पटेल (c) राजकुमार शुक्ल (d) जयप्रकाश नारायण 22 / 75 22. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली के सुल्तान बलबन के विरुद्ध विद्रोह किया और स्वयं को 1279 में बंगाल का स्वतंत्र शासक घोषित किया? [SSC CGL (27-7-2023) shift-1] (a) बुगरा खान (b) नासिरुद्दीन महमूद (c) मुहम्मद खान (d) तुगरिल बेग 23 / 75 23. निम्नलिखित में से किस संगठन की स्थापना 1885 में हुई थी? [SSC CGL (27-7-2023) shift-1] (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (b) मुस्लिम लीग (c) ईस्ट इंडिया संगठन (d) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 24 / 75 24. स्वतंत्र बंगाल राज्य की स्थापना किसने की थी? [SSC CGL (21-7-2023) shift-4] (a) शुजा-उद-दीन (b) मुर्शिद कुली खान (c) सरफराज खान (d) अलीवर्दी खान 25 / 75 25. चंपारण सत्याग्रह ___________ में हुआ था। [SSC CGL (24-7-2023) shift-4] (a) 1920 (b) 1923 (c) 1917 (d) 1914 26 / 75 26. प्रथम अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कहां हुआ था? [SSC CGL (21-7-2023) shift-4] (a) अमृतसर (b) दिल्ली (c) लखनऊ (d) लाहौर 27 / 75 27. दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किस सुल्तान ने सिजदा और पैबोस की व्यवस्था शुरू की थी? [SSC CGL (21-7-2023) shift-2] (a) गयासुद्दीन बलबन (b) मुहम्मद बिन तुगलक (c) नासिर-उद-दीन मुहम्मद (d) कुतुब-उद-दीन ऐबक 28 / 75 28. निम्नलिखित में से कौन बहमनी सल्तनत का संस्थापक था, जिसने सिंहासन पर बैठने के बाद बहमन शाह की उपाधि धारण की थी? [SSC CGL (26-7-2023) shift-1] (a) दाऊद शाह (b) मोहम्मद शाह (c) अलाउद्दीन हसन (d) गयास-उद-दीन तहमतान शाह 29 / 75 29. यद्यपि इतिहासकार विजयनगर साम्राज्य शब्द का उपयोग करते हैं और इस साम्राज्य के समकालीनों ने इसे ___________ के रूप में वर्णित किया है। [SSC CGL (25-7-2023) shift-3] (a) गजपति साम्राज्य (b) आंध्र साम्राज्य (c) स्थलपति साम्राज्य (d) कर्नाटक साम्राज्यमू 30 / 75 30. जिस वायसराय ने ऐतिहासिक स्मारकों के जीर्णोद्धार और संरक्षण में गहरी दिलचस्पी ली, वह ___________ थे| [SSC CGL (25-7-2023) shift-1] (a) लॉर्ड कर्ज़न (b) लॉर्ड लिटन (c) लॉर्ड ऑकलैंड (d) लॉर्ड एलेनबरो 31 / 75 31. सम्राट अशोक ने अपने राज्याभिषेक के कितने वर्ष बाद कलिंग पर विजय प्राप्त की? [SSC CGL (24-7-2023) shift-1] (a) 8 वर्ष (b) 11 वर्ष (c) 5 वर्ष (d) 15 वर्ष 32 / 75 32. किस वर्ष मे हिंदू महासभा की स्थापना मुस्लिम कट्टरवाद की प्रतिक्रिया के रूप में की गई थी? [SSC CGL (25-7-2023) shift-3] (a) 1915 (b) 1925 (c) 1917 (d) 1910 33 / 75 33. निम्नलिखित में से किस शहर में कुव्वत अल-इस्लाम मस्जिद स्थित है? [SSC CGL (27-7-2023) shift-2] (a) दिल्ली (b) लाहौर (c) पानीपत (d) अजमेर 34 / 75 34. आर्यों की मुख्य (प्रमुख) सामाजिक इकाई ___________ थी। [SSC CGL (26-7-2023) shift-1] (a) परिषद (b) गण (c) राजन (d) जन 35 / 75 35. राजस्व प्रशासन को न्यायिक प्रशासन से अलग करने के लिए प्रशासनिक संहिता को किसने डिजाइन किया था? [SSC CGL (21-7-2023) shift-2] (a) लॉर्ड कॉर्नवालिस (b) लॉर्ड लिटन (c) लॉर्ड ऑकलैंड (d) वारेन हेस्टिंग्स 36 / 75 36. निम्नलिखित में से किसने दिल्ली सल्तनत में सैनिकों के लिए दाग और हुलिया प्रथा तथा नकद भुगतान व्यवस्था की शुरुआत की थी? [SSC CGL (21-7-2023) shift-4] (a) जलालुद्दीन खिलजी (b) फिरोज शाह तुगलक (c) गयासुद्दीन तुगलक (d) अलाउद्दीन खिलजी 37 / 75 37. निम्नलिखित में से कौन पहला गैर-यूरोपीय था, जिसे 1913 में उसकी कृति 'गीतांजलि' के लिए साहित्य में नोबल पुरस्कार मिला था? [SSC CGL (24-7-2023) shift-3] (a) बंकिम चंद्र चटर्जी (b) रबीन्द्रनाथ टैगोर (c) अबनिंद्रनाथ टैगोर (d) द्वारका नाथ टैगोर 38 / 75 38. निम्नलिखित में से कौन दिल्ली सल्तनत के अधीन दीवान-ए-इंशा विभाग का प्रमुख था? [SSC CGL (26-7-2023) shift-2] (a) वकील-ए-दर (b) बरीद-ए-मुमालिक (c) दबीर-ए-खास (d) अमीर-ए-दाद 39 / 75 39. मगध महाजनपद ______________ नदियों से घिरा हुआ था। [SSC CGL (26-7-2023) shift-3] (a) गंगा और घाघरा (b) गंगा और झेलम (c) गंगा और यमुना (d) गंगा और सोन 40 / 75 40. ब्रह्म समाज की स्थापना किसके द्वारा की गई थी? [SSC CGL (25-7-2023) shift-4] (a) केशब चंद्र सेन (b) दयानंद सरस्वती (c) राजा राम मोहन राय (d) देबेंद्रनाथ टैगोर 41 / 75 41. 1939 में कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद, किसने अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की थी? [SSC CGL (21-7-2023) shift-3] (a) जवाहर लाल नेहरू (b) बाल गंगाधर तिलक (c) सुभाष चंद्र बोस (d) महात्मा गांधी 42 / 75 42. निम्नलिखित में से कौन-सा आधुनिक उद्योग ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में संचालित होता था? (A) कपास (B) जूट (C) लोहा और इस्पात [SSC CGL (24-7-2023) shift-1] (a) केवल A (b) A, B और C, सभी (c) A और B दोनों (d) केवल C 43 / 75 43. निम्नलिखित में से किसने 'आनंद मठ' लिखा, जहां से भारत का राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' लिया गया है? [SSC CGL (27-7-2023) shift-1] (a) रबीन्द्रनाथ टैगोर (b) बंकिम चंद्र चटर्जी (c) मोहम्मद इकबाल (d) अबनिंद्रनाथ टैगोर 44 / 75 44. निम्नलिखित में से किस वेद में दशराज्ञ युद्ध (दस राजाओं के युद्ध) का उल्लेख है? [SSC CGL (21-7-2023) shift-4] (a) अथर्ववेद (b) सामवेद (c) ऋग्वेद (d) यजुर्वेद 45 / 75 45. निम्नलिखित में से कौन मेवाड़ के महाराणा थे और उन्होंने संगीत पर 'संगीत राज' नामक पुस्तक की रचना की थी? [SSC CGL (25-7-2023) shift-1] (a) महाराणा सांगा (b) महाराणा प्रताप (c) महाराणा कुंभा (d) महाराणा उदय सिंह 46 / 75 46. विजयनगर साम्राज्य में अमारा-नायक ______________ थे। [SSC CGL (25-7-2023) shift-1] (a) सैन्य कमांडर (b) साधारण खेतिहर (c) वित्त-अधिकारी (d) मजबूर मजदूर 47 / 75 47. अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी राजधानी किस नाम से बनवाई थी? [SSC CGL (26-7-2023) shift-4] (a) सीरी (b) दीनपनाह (c) खिजराबाद (d) राजपिथौरा 48 / 75 48. प्रसिद्ध कवि और नाटककार राजशेखर निम्नलिखित में से किस प्रतिहार राजा के दरबार में दरबारी कवि थे? [SSC CGL (25-7-2023) shift-2] (a) राजपाल (b) महेंद्रपाल (c) रामभद्र (d) देवपाल 49 / 75 49. अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल के दौरान, वस्त्र बाजार को _____________ के रूप में जाना जाता था। [SSC CGL (24-7-2023) shift-1] (a) मंडी (b) सराय-ए-अदल (c) शाहना-ए-मंडी (d) मुंहियान 50 / 75 50. चंद्रगुप्त मौर्य ने ______________ की सहायता से मगध के नंद वंश को उखाड़ फेंका। [SSC CGL (21-7-2023) shift-3] (a) चंद्रगुप्त II (b) विष्णुगुप्त (c) स्कन्दगुप्त (d) समुद्रगुप्त 51 / 75 51. उत्तर वैदिक काल में निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण मुख्य रूप से खेती, पशुपालन और व्यापार जैसे काम करता था? [SSC CGL (25-7-2023) shift-2] (a) क्षत्रिय (b) वैश्य (c) ब्राह्मण (d) शूद्र 52 / 75 52. शिक्षा पर वुड्स डिस्पैच (Wood's despatch) नामक व्यापक आदेश-पत्र कब भेजा गया था? [SSC CGL (26-7-2023) shift-1] (a) 1813 (b) 1833 (c) 1858 (d) 1854 53 / 75 53. 1942 में ब्रिटिश सरकार ने भारत में ____________ मिशन भेजा। [SSC CGL (26-7-2023) shift-4] (a) कैबिनेट (b) लैंसडाउन (c) लिनलिथगो (d) क्रिप्स 54 / 75 54. फर्ग्यूसन कॉलेज (Fergusson College) की स्थापना से कौन संबंधित था? [SSC CGL (27-7-2023) shift-3] (a) बाल गंगाधर तिलक (b) गोपाल कृष्ण गोखले (c) लाजपत राय (d) दादाभाई नौरोजी 55 / 75 55. करसनदास मूलजी और दादोबा पांडुरंग _____________ से जुड़े थे, जिसने जाति व्यवस्था जैसी बुराइयों के खिलाफ काम किया और विधवा पुनर्विवाह को प्रोत्साहित किया। [SSC CGL (26-7-2023) shift-1] (a) राम कृष्ण मिशन (b) परमहंस मंडली (c) आर्य समाज (d) ब्रह्म समाज 56 / 75 56. 'पत्तनुलकर' गुजरात क्षेत्र से विजयनगर राज्य में चले गए। वे कौन थे? [SSC CGL (24-7-2023) shift-3] (a) रेशम बुनकर (b) कपास व्यापारी (c) सुनार (d) हीरा निर्माता 57 / 75 57. आध्यात्मिक सत्य की खोज के लिए गठित तत्त्वबोधिनी सभा की स्थापना किसने की थी? [SSC CGL (26-7-2023) shift-2] (a) देबेंद्रनाथ टैगोर (b) राजा राम मोहन राय (c) केशव चंद्र सेन (d) दयानंद सरस्वती 58 / 75 58. हर्षवर्धन के शासनकाल की अवधि क्या थी? [SSC CGL (25-7-2023) shift-3] (a) 545 ईस्वी से 570 ईस्वी (b) 647 ईस्वी से 700 ईस्वी (c) 606 ईस्वी से 647 ईस्वी (d) 570 ईस्वी से 610 ईस्वी 59 / 75 59. 'बैक टू वेदाज' (वेदों की ओर लौटो) किस सुधार आन्दोलन का नारा था? [SSC CGL (25-7-2023) shift-1] (a) देव समाज (b) प्रार्थना समाज (c) आर्य समाज (d) ब्रह्म समाज 60 / 75 60. निम्नलिखित में से भारत सरकार के किस अधिनियम के साथ मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधारों ने प्रांतों में द्वैध-शासन की शुरुआत की थी? [SSC CGL (24-7-2023) shift-3] (a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (b) भारत सरकार अधिनियम, 1919 (c) भारत सरकार अधिनियम, 1923 (d) भारत सरकार अधिनियम, 1945 61 / 75 61. निम्नलिखित में से कौन रहनुमाई मजदायासन सभा या रिलिजियस रिफॉर्म असोसिएशन के संस्थापकों में से एक थे? [SSC CGL (24-7-2023) shift-4] (a) मुहम्मद इकबाल (b) केशब चंद्र सेन (c) दादाभाई नौरोजी (d) आत्मारंग पांडुरंग 62 / 75 62. कौटिल्य के अर्थशास्त्र के अनुसार, मौर्य प्रशासन में घुड़सवार सेना के कमान अधिकारी को क्या जाना जाता था? [SSC CGL (24-7-2023) shift-4] (a) हस्त्याध्यक्ष (b) रथाध्यक्ष (c) अश्वाध्यक्ष (d) पत्याध्यक्ष 63 / 75 63. भारत से इंग्लैंड को धन निकासी का सिद्धांत देने वाला पहला राष्ट्रवादी कौन था? [SSC CGL (24-7-2023) shift-1] (a) दादाभाई नौरोजी (b) आर.सी. दत्त (c) एस.एन. बनर्जी (d) महात्मा गांधी 64 / 75 64. कांग्रेस और मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध एक संयुक्त मोर्चा बनाने के लिए सहमति बनी थी? [SSC CGL (27-7-2023) shift-3] (a) इलाहाबाद (b) लखनऊ (c) बंबई (d) दिल्ली 65 / 75 65. मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में भारतीय समाज के कितने वर्गों का उल्लेख है? [SSC CGL (24-7-2023) shift-3] (a) 7 (b) 12 (c) 5 (d) 10 66 / 75 66. शुंग वंश का अंतिम राजा कौन था? [SSC CGL (24-7-2023) shift-2] (a) पुष्य मित्र (b) भवभूति (c) देवभूति (d) शशांक 67 / 75 67. निम्नलिखित में से किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी? [SSC CGL (21-7-2023) shift-2] (a) बृहद्रथ (b) बिन्दुसार (c) चंद्रगुप्त मौर्य (d) अशोक 68 / 75 68. कौन सा कुषाण शासक इतिहास में बौद्ध धर्म के महान संरक्षक के रूप में प्रसिद्ध है जिन्होंने चतुर्थ बौद्ध संगीति का भी आयोजन किया था? [SSC CGL (25-7-2023) shift-4] (a) वासुदेव प्रथम (b) हुविष्का (c) विमा कॅडफिसेस (d) कनिष्क 69 / 75 69. खान बहादुर ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व कहॉ से किया था? [SSC CGL (24-7-2023) shift-2] (a) कानपुर (b) लखनऊ (c) बरेली (d) दिल्ली 70 / 75 70. चित्तरंजन दास ने चुनाव लड़ने के लिए 1923 में किसके साथ मिलकर स्वराज पार्टी की स्थापना की थी? [SSC CGL (27-7-2023) shift-2] (a) वल्लभभाई पटेल (b) जवाहर लाल नेहरू (c) राजेन्द्र प्रसाद (d) मोतीलाल नेहरू 71 / 75 71. पानीपत की तीसरी लड़ाई के दौरान मुगल सम्राट कौन था? [SSC CGL (24-7-2023) shift-4] (a) बहादुर शाह I (b) बहादुर शाह जफर (c) अकबर II (d) शाह आलम II 72 / 75 72. भारत के वायसराय लॉर्ड कर्जन ने बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष की थी? [SSC CGL (25-7-2023) shift-2] (a) 1907 में (b) 1905 में (c) 1906 में (d) 1911 में 73 / 75 73. चार वेदों में से किसमें बुरी आत्माओं और बीमारियों से बचने के लिए जादू मंत्र और तंत्र-मंत्र का संग्रह है? [SSC CGL (26-7-2023) shift-2] (a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद (c) अथर्ववेद (d) साम वेद 74 / 75 74. वह दिल्ली का सुल्तान था जिसने दरबार में सिजदा और पैबोस की प्रथा शुरू की थी। वह कौन था? [SSC CGL (26-7-2023) shift-3] (a) गयासुद्दीन बलबन (b) इल्तुतमिश (c) इब्राहिम लोधी (d) फिरोज शाह तुगलक 75 / 75 75. फ़ारसी में लिखी गई पुस्तक 'गिफ्ट टू मोनोथिस्ट' के लेखक कौन हैं, जिसमें अनेकेश्वरवाद की निंदा की गई है? [SSC CGL (26-7-2023) shift-3] (a) राजा राम मोहन राय (b) स्वामी दयानंद (c) स्वामी श्रद्धानंद (d) स्वामी विवेकानंद Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback