QuizSSC History Quiz Previous Year SSC MTS 2022 History Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 1267 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 122 Previous Year SSC MTS 2022 History Quiz in Hindi Part-2 1 / 80 1. जैन तथा बौद्ध धर्म जिस समय लोकप्रिय हो रहे थे, उसी समय ब्राह्मणों ने चार आश्रमों की व्यवस्था की। निम्नलिखित में से किस आश्रम की व्यवस्था नहीं की गई थी ? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) गृहस्थ (b) परमार्थ (c) वानप्रस्थ (d) ब्रह्मचर्य 2 / 80 2. "गोपुरम (Gopuram)" या मंदिर का प्रवेश द्वार किस मंदिर स्थापत्यकला की विशेषता है? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) उत्तर भारतीय मंदिर स्थापत्यकला (b) बौद्ध स्थापत्यकला (c) दक्षिण भारतीय मंदिर स्थापत्यकला (d) जैन स्थापत्यकला 3 / 80 3. लौह स्तंभ निम्नलिखित में से किस जगह स्थित है? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) कोलकाता (b) दिल्ली (c) चेन्नई (d) जयपुर 4 / 80 4. आठवीं शताब्दी के मध्य में, एक राष्ट्रकूट प्रमुख, दन्तिदुर्ग ने अपने चालुक्य अधिपति का तख्ता पलट करके एक अनुष्ठान करवाया जिसे शाब्दिक रूप से ________________ कहा जाता था। [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) प्रार्थना सभा (b) घुड़सवारी (c) सहायक गठबंधन (d) हिरण्य गर्भ 5 / 80 5. भारत में, महापाषाण कब्रें (megaliths) बनाने की प्रथा लगभग ______________ पहले शुरू हुई थी। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) 3000 साल (b) 1000 साल (c) 500 साल (d) 2000 साल 6 / 80 6. बौद्ध वास्तुकला में, निम्नलिखित में से कौन-सा एक ध्यान कक्ष और भिक्षुओं के रहने का स्थान है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-1] (a) बिहार (b) स्तूप (c) चैत्य गृह (d) पितरा दूरा 7 / 80 7. निम्नलिखित में से कौन (130-150 ई.) भारत में एक शक शासक था ? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) पांडुका (b) बिन्दुसार (c) रुद्रदामन (d) चश्ताना 8 / 80 8. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग का गठन ढाका में वर्ष ______________ में हुआ था। [SSC MTS (12-05-2023) Shift-3] (a) 1904 (b) 1906 (c) 1908 (d) 1902 9 / 80 9. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन सन् ______________ में हुआ। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) 1907 (b) 1903 (c) 1905 (d) 1901 10 / 80 10. मराठी समाचार पत्र "केसरी (Kesari)" के संपादक _______________ थे। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) बाल गंगाधर तिलक (b) लाला लाजपत राय (c) बिपिन चंद्र पाल (d) अरबिंदो घोष 11 / 80 11. हौज़-ए-सुल्तानी (Hauz-i-Sultani) का निर्माण _____________ ने करवाया था। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-2] (a) बाबर (b) सिकंदर लोदी (c) इल्तुतमिश (d) अकबर 12 / 80 12. बाजीराव प्रथम या बाजीराव बल्लाल ___________ के पुत्र थे। [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) रघुनाथ राव (b) पेशवा बालाजी विश्वनाथ (c) माधवराव (d) शिवाजी 13 / 80 13. पानीपत का तीसरा युद्ध ____________ के बीच लड़ा गया था। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-2] (a) मराठा और मुगल (b) अफगान और मुगल (c) मराठा और अफगान (d) अफगान और तुर्क 14 / 80 14. जैनों के अंतिम तीर्थंकर कौन थे? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) चंद्रप्रभ (b) ऋषभनाथ (c) वर्धमान महावीर (d) पद्मप्रभ 15 / 80 15. 1867 में, केशव चंद्र सेन ने _____________ में प्रार्थना समाज की स्थापना करने में सहायता की। [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) कलकत्ता (b) मद्रास (c) बॉम्बे (d) पुणे 16 / 80 16. ______________ का चट्टान-गुफा मंदिर दुनिया की सबसे बड़ी अखंड संरचना है। [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) अजंता (b) बादामी (c) एलोरा (d) उदयगिरि 17 / 80 17. 1875 के दक्कन विद्रोह _______________ में हुए थे। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) बिहार (b) हिमाचल प्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) पश्चिम बंगाल 18 / 80 18. राष्ट्रकूट वंश के संस्थापक _______________ थे| [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) दन्तिदुर्ग (b) कृष्णदुर्ग (c) अमोघवर्ष (d) गोविंददुर्ग 19 / 80 19. निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी ने प्रसिद्ध नारा "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा!" दिया था ? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) सुभाषचंद्र बोस (b) लाला लाजपत राय (c) बाल गंगाधर तिलक (d) सरदार बल्लभ भाई पटेल 20 / 80 20. सुल्तान मुहम्मद गोरी ने सन् ______________ में पृथ्वीराज तृतीय को हराया था। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) 1191 (b) 1195 (c) 1211 (d) 1192 21 / 80 21. सिंधु घाटी सभ्यता में, लोथल शहर _______________ की एक उपनदी के किनारे पर बसा था। [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) साबरमती (b) कृष्णा (c) पेरियार (d) नर्मदा 22 / 80 22. निम्नलिखित में से चंद्रगुप्त द्वितीय के दरबार के नवरत्नों में से किसने 'मंत्रशास्त्र (Mantrashastra)' लिखा था? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) घटकर्पर (b) अमरसिम्हा (c) कालिदास (d) वेताल भट्ट 23 / 80 23. भारत के किस स्वतंत्रता सेनानी ने लखनऊ में 1857 के प्रसिद्ध विद्रोह (सिपाही विद्रोह) का नेतृत्व किया था? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) बेगम हजरत महल (b) अल्लूरी सीताराम राजू (c) रानी लक्ष्मी बाई (d) कस्तूरबा गांधी 24 / 80 24. स्वर्गीय सरोजिनी नायडू को कौनसी उपाधि दी गई थी ? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) भारत की कोकिला (b) भारत की चील (c) भारत की गौरैया (d) भारत की हॉर्नबिल 25 / 80 25. लगभग 2000 साल पहले _______________ कुषाणों की दूसरी राजधानी बनी। [SSC MTS (19-05-2023) Shift-1] (a) मथुरा (b) मदुरै (c) पाटलिपुत्र (d) वैशाली 26 / 80 26. तुकारोई का युद्ध, जिसमें अकबर ने बंगाल और बिहार की सल्तनत को हराया था, कब लड़ा गया था? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) 1582 (b) 1564 (c) 1591 (d) 1575 27 / 80 27. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन स्थल भारत में स्थित नहीं है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-1] (a) हल्लूर (b) मेहरगढ़ (c) इनामगाँव (d) हुँगी 28 / 80 28. निम्नलिखित में से किसने जयपुर शहर की स्थापना की थी? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) राजा मानसिंह (b) सवाई जयसिंह द्वितीय (c) राजा भारमल (d) पृथ्वीराज चौहान 29 / 80 29. "संघ" में रहने वाले बौद्ध भिक्षुओं के लिए बनाए गए नियम ______________ नामक ग्रंथ में मिलते हैं। [SSC MTS (12-05-2023) Shift-3] (a) सुत्तपिटक (b) अभिधम्मपिटक (c) मिलिंदपन्ह (d) विनयपिटक 30 / 80 30. इल्बर्ट बिल लॉर्ड रिपन के कार्यकाल के दौरान सन् _____________ में भारतीय और यूरोपीय न्यायाधीशों के बीच समानता स्थापित करने के लिए पारित किया गया था| [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) 1876 (b) 1871 (c) 1883 (d) 1892 31 / 80 31. ब्रह्म सभा के संस्थापक _____________ थे | [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) राजा राम मोहन राय (b) केशव चंद्र सेन (c) रवीन्द्रनाथ टैगोर (d) राधाकांत देब 32 / 80 32. किस विदेशी आक्रमणकारी ने अपने प्रदेश चंद्रगुप्त मौर्य को सौंप दिए थे? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) मेनान्डर (b) गोंडोफर्नीज (c) सेल्यूकस निकेटर (d) डेमोस्थनीज 33 / 80 33. ब्रिटिश भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-1] (a) लॉर्ड हेस्टिंग्स (b) लॉर्ड ऑकलैंड (c) लॉर्ड माउंटबेटन (d) लॉर्ड वैलेस्ली 34 / 80 34. एक नाटक में, हेमा ने कहा "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगी।" यह नारा किस भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ने दिया था? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) महात्मा गांधी (b) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक (c) अंबिका चरण मजूमदार (d) भगत सिंह 35 / 80 35. लाला लाजपत राय किस संगठन के एक सक्रिय सदस्य थे? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) ब्रह्म सभा (b) प्रार्थना सभा (c) आर्य समाज (d) ब्रह्म समाज 36 / 80 36. 1192 ईस्वी में तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को किसने पराजित किया था? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-2] (a) अलाउद्दीन खिलजी (b) बाबर (c) इल्तुतमिश (d) मोहम्मद गोरी 37 / 80 37. अल्लूरी सीताराम राजू भारत के _____________ राज्य के एक आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) आंध्रप्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) गुजरात (d) बिहार 38 / 80 38. अमरावती कला शैली ______________ के संरक्षण में विकसित हुई है। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) पाल (b) चोल (c) चेर (d) सातवाहन 39 / 80 39. 1857 के विद्रोह के बाद किस मुगल शासक का अंग्रेजों ने तख्ता पलट कर उसे बर्मा में निर्वासन के लिए भेज दिया? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) बहादुर शाह प्रथम (b) शाहजहाँ (c) बहादुर शाह द्वितीय (d) आलमगीर द्वितीय 40 / 80 40. निम्नलिखित में से कौन-सी वास्तुकला औरंगजेब की पत्नी दिलरास बानो बेगम का स्मारक है? [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) ताजमहल (b) जामा मस्जिद (c) शाह बेगम का मकबरा (d) बीबी का मकबरा 41 / 80 41. मुगल साम्राज्य के सेनापति जय सिंह प्रथम और शिवाजी के बीच पुरंदर की संधि कब हुई थी? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) 1665 (b) 1702 (c) 1639 (d) 1681 42 / 80 42. कौटिल्य की सहायता से किसने अंतिम नंद शासक धनानंद को पराजित किया था? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-2] (a) अशोक (b) चंद्रगुप्त मौर्य (c) अकबर (d) कालाशोक 43 / 80 43. एनी बेसेंट ने 1898 में _______________ में सेंट्रल हिंदू कॉलेज की नींव रखी जहाँ हिंदू धर्म (Hindu religion) और पश्चिमी वैज्ञानिक विषय (Western scientific subjects) दोनों पढ़ाए जाते थे। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) चेन्नई (b) पुणे (c) बनारस (d) कोलकाता 44 / 80 44. सैय्यद (Sayyid) वंश का प्रथम शासक कौन था ? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-1] (a) मुबारक खान (b) अलाउद्दीन आलम शाह (c) खिज्र खाँ (d) मुहम्मद शाह 45 / 80 45. निम्नलिखित में से किस शख़्सियत का संबंध अलीगढ़ आंदोलन से है? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) सैयद अहमद खान (b) मुहम्मद अली जिन्ना (c) सैयद अमीर अली (d) अबुल कलाम आज़ाद 46 / 80 46. पानीपत का तीसरा युद्ध सन् ______________ में हुआ था। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-3] (a) 1754 (b) 1761 (c) 1765 (d) 1757 47 / 80 47. किसने बदायूं (1197-98 ई.) पर कब्जा करके इल्तुतमिश को वहाँ के पहले मुस्लिम गवर्नर के रूप में नियुक्त किया? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-3] (a) मुहम्मद गोरी (b) कुतुबुद्दीन ऐबक (c) महाराणा प्रताप (d) पृथ्वीराज चौहान 48 / 80 48. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय दर्शन के छः पद्धतियों का हिस्सा नहीं है? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) सांख्य (b) द्रविड़ (c) योग (d) न्याय 49 / 80 49. वह कौन-सी पहली प्राचीन भारतीय सभ्यता थी जिसमें व्यवस्थित नगर नियोजन और भूमिगत जल निकास प्रणाली थी? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) पूर्वकालीन न्युबियन सभ्यता (b) सिंधु घाटी सभ्यता (c) उत्तरकालीन वैदिक सभ्यता (d) ईजियन सभ्यता 50 / 80 50. _____________ में बाघ नदी के तट पर स्थित बाघ गुफ़ाएँ (Bagh Caves), जिसमें 9 बौद्ध गुफाएँ हैं, 6वीं शताब्दी में विकसित की गई थीं। [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) महाराष्ट्र (b) मध्यप्रदेश (c) उत्तरप्रदेश (d) गुजरात 51 / 80 51. दिल्ली में लाल किला किसने बनवाया था? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-2] (a) शाहजहाँ (b) जहाँगीर (c) बाबर (d) हुमायूँ 52 / 80 52. 1540 में कन्नौज के युद्ध में निम्नलिखित में से किसकी हार हुई थी? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) हेमू (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) शेरशाह 53 / 80 53. यूनानियों (Greeks) द्वारा किस मौर्य शासक को अमित्रघात ( Amitrochates) कहा जाता था? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) कनिष्क (b) समुद्रगुप्त (c) बिंदुसार (d) चंद्रगुप्त प्रथम 54 / 80 54. निम्नलिखित में से कौन दक्षिण भारत के पांड्य वंश का प्रसिद्ध शासक था ? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) करिकाल (b) अशोक (c) नेदुनज चेलियन द्वितीय (d) निज़ाम शाह 55 / 80 55. इल्बर्ट बिल (Ilbert Bill) में, ________________ का प्रावधान किया गया था । [SSC MTS (19-05-2023) Shift-2] (a) राष्ट्रवादी को कड़ी सजा (b) शिक्षा प्रणाली में सुधार (c) सैन्य प्रणाली में सुधार (d) ब्रिटिश और भारतीय न्यायाधीशों के बीच समानता 56 / 80 56. अशोक के शिलालेखों में वर्णित जानकारी के अनुसार मौर्य साम्राज्य में कितने प्रमुख राजनीतिक केंद्र थे? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) चार (b) पाँच (c) छः (d) तीन 57 / 80 57. निम्नलिखित में से किस शासक ने 'देवपुत्र (devaputra)' की उपाधि धारण की थी ? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) होयसल (b) कुषाण (c) चोल (d) शक 58 / 80 58. मोतीलाल नेहरू और सी. आर. दास ने किस आंदोलन में अपनी वकालत छोड़ दी ? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) असहयोग आंदोलन (b) सविनय अवज्ञा आंदोलन (c) स्वाभिमान आंदोलन (d) भारत छोड़ो आंदोलन 59 / 80 59. पानीपत का तीसरा युद्ध सन् ________________ लड़ा गया था। [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) 1556 (b) 1526 (c) 1651 (d) 1761 60 / 80 60. "गुरुपुरब या गुरु पर्व या प्रकाश वर्ष" किस सिख गुरु की जयंती के रूप में मनाया जाता है? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) गुरु गोबिंद सिंह (b) गुरु नानक देव (c) गुरु अंगद (d) गुरु अर्जन देव 61 / 80 61. निम्नलिखित में से किसने जयपुर में हवा महल का निर्माण करवाया था? [SSC MTS (17-05-2023) Shift-2] (a) कृष्णराजेंद्र वाडियार चतुर्थ (b) राजा मानसिंह प्रथम (c) महाराजा नरिंदर सिंह (d) महाराजा सवाई प्रताप सिंह 62 / 80 62. चौरी चौरा कांड कब हुआ था? [SSC MTS (16-05-2023) Shift-1] (a) 1922 (b) 1901 (c) 1915 (d) 1908 63 / 80 63. कंदरिया महादेव (Kandariya Mahadeva) मंदिर का निर्माण 999 ईस्वी में _________________ वंश के राजा श्रंगदेव ने करवाया था। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) चोल (b) पाल (c) पल्लव (d) चंदेल 64 / 80 64. राजगृह किस महाजनपद की प्रथम राजधानी थी ? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) अवंती (b) कोशल (c) कुरु (d) मगध 65 / 80 65. कलिंग (Kalinga), जिसे सम्राट अशोक ने जीता था, ________________ का प्राचीन नाम है। [SSC MTS (17-05-2023) Shift-1] (a) तटीय उड़ीसा (b) तटीय बंगाल (c) तटीय कर्नाटक (d) तटीय तमिलनाडु 66 / 80 66. केरल के मध्य और उत्तरी भागों और तमिलनाडु के कोंगु (Kongu) क्षेत्र को नियंत्रित करने वाले चेर राजवंश का प्रतीक था। [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) पक्षी (b) धनुष और बाण (c) मछली (d) बाघ 67 / 80 67. ज्योतिबा फुले ने ______________ में सत्यशोधक समाज (सत्य साधक समाज (Truth Seekers Society) की स्थापना की। [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) 1898 (b) 1873 (c) 1865 (d) 1852 68 / 80 68. गौतम बुद्ध को ______________ में एक पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्ति हुई। [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) वाराणसी (b) बोधगया (c) पाटलिपुत्र (d) उज्जैन 69 / 80 69. एनी बेसेंट निम्नलिखित में से किस सामाजिक-धार्मिक आंदोलन से जुड़ी थीं? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) थियोसोफिकल सोसाइटी (b) आदि ब्रह्म समाज (c) तत्वबोधिनी सभा (d) भारतीय सुधार संघ 70 / 80 70. धर्म सभा के संस्थापक कौन थे? [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) राधाकांत देब (b) दादोबा पांडुरंग (c) आर. जी. भंडारकर (d) राजा राम मोहन राय 71 / 80 71. निम्नलिखित में से किस गुप्त राजा ने नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना की थी? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) स्कन्दगुप्त (b) चंद्रगुप्त द्वितीय (c) चंद्रगुप्त प्रथम (d) कुमारगुप्त प्रथम 72 / 80 72. मेरठ के सिपाही ______________ को मुगल सम्राट बहादुर शाह से मिलने के लिए लाल किले के फाटक पर पहुँचे। [SSC MTS (16-05-2023) Shift-3] (a) 11 मार्च, 1857 (b) 10 मार्च, 1857 (c) 10 मई, 1857 (d) 11 मई, 1857 73 / 80 73. निम्नलिखित में से कौन मुगल बादशाह शाहजहाँ का पुत्र था? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) सिकंदर लोधी (b) जहाँगीर (c) हुमायूँ (d) औरंगज़ेब 74 / 80 74. निम्नलिखित मुगल सम्राटों में से किसने 'पादशाह' की उपाधि धारण की थी? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-2] (a) जहाँगीर (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) बाबर 75 / 80 75. दिल्ली में हुए 1929 के असेंबली बम कांड के मुख्य आरोपी कौन थे? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-3] (a) राम प्रसाद और अशफाकउल्ला (b) भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त (c) उधम सिंह और मंगल पांडे (d) सूर्य सेन और राम प्रसाद 76 / 80 76. भारतीय उपमहाद्वीप का प्रथम उद्यान-मकबरा कौन-सा है ? [SSC MTS (11-05-2023) Shift-2] (a) औरंगजेब का मकबरा (b) ताजमहल (c) हुमायूँ का मकबरा (d) कुतुब शाही मकबरा 77 / 80 77. निम्नलिखित में से कौन वर्ष 1773 से 1785 तक भारत के गवर्नर-जनरल थे? [SSC MTS (12-05-2023) Shift-1] (a) विलियम बेंटिंक (b) वारेन हेस्टिंग्स (c) लॉर्ड माउंटबेटन (d) लॉर्ड डलहौजी 78 / 80 78. बनारस में हिंदू कॉलेज की स्थापना ______________ में हुई थी। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-1] (a) 1784 (b) 1786 (c) 1791 (d) 1785 79 / 80 79. 1600 में, ईस्ट इंडिया कंपनी ने ______________ से एक चार्टर हासिल किया। [SSC MTS (18-05-2023) Shift-3] (a) महारानी एलिजाबेथ प्रथम (b) रानी विक्टोरिया (c) राजा हेनरी चतुर्थ (d) किंग एडवर्ड VI 80 / 80 80. कौन-सा भारतीय राज्य बौद्ध गुफा मंदिरों का घर है, जिन्हें बराबर गुफाओं (Barabar Caves) के नाम से जाना जाता है? [SSC MTS (15-05-2023) Shift-1] (a) पश्चिम बंगाल (b) बिहार (c) उत्तरप्रदेश (d) सिक्किम Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback