Last updated on June 27th, 2024 at 12:36 pm
Quit India Movement MCQ Objective Question in Hindi: Dear Readers, आज मैं Indian History का एक महत्वपूर्ण Chapter: भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) का MCQ Objective Question Hindi में share करने जा रहा हूं| भारत छोड़ो आंदोलन MCQ में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPPCS, IAS, CDS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को अलग-अलग part में विभाजित किया गया है – Part-1 में वर्ष 1999-2022 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षा में भारत छोड़ो आंदोलन से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-2 में वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षा में भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) से पूछे गए MCQ Objective Questions को शामिल किया गया है| Part-3 में वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षा में Quit India Movement (भारत छोड़ो आंदोलन) से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-4 में वर्ष 2009-2021 तक के CDS-I and CDS-II परीक्षा में भारत छोड़ो आंदोलन से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Objective Questions on Quit India Movement (भारत छोड़ो आंदोलन MCQ) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई Quit India Movement MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!
History Chapterwise MCQ Quiz की महत्वपूर्ण विशेषताएं:
महत्वपूर्ण अध्याय का पता: यह Quiz आपको History के महत्वपूर्ण अध्याय को पहचानने में मदद करेगा, जिससे आप अपनी तैयारी को अधिक प्रभावी और सफलता पाने के लिए स्वयं को बेहतर तरीके से तैयार कर सकेंगे।
प्रश्नों का अभ्यास: यह Quiz, History के प्रश्नों का अभ्यास करने का एक महत्वपूर्ण स्रोत है, जो आपको संपूर्ण अध्ययन सामग्री पर दोबारा गौर करने के बजाय, उन अध्यायों पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा जहां आपको अधिक अभ्यास और सुदृढीकरण की आवश्यकता हो।
समय प्रबंधन: आप इस Chapterwise History MCQ Quiz का बार-बार अभ्यास करके अपने समय प्रबंधन कौशल में सुधार कर सकते हैं और प्रत्येक प्रश्न को समय सीमा के अंदर हल करने का प्रैक्टिस कर सकते हैं।
आत्म-मूल्यांकन: यह Quiz आपको आत्म-मूल्यांकन करने का मौका देता है, जिससे आप अपने ज्ञान को मूल्यांकित कर सकते हैं और अपनी तैयारी को सुधार सकते हैं।
भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) MCQ | |
SSC CGL Exam | वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL Exam में भारत छोड़ो आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CHSL Exam | वर्ष 2010 से 2023 तक SSC CHSL Exam में भारत छोड़ो आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CPO Exam | वर्ष 2003 से 2023 तक SSC CPO Exam में भारत छोड़ो आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC MTS and Other Exam | वर्ष 1999 से 2023 तक SSC MTS and Other Exam में भारत छोड़ो आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
PART- 1: वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षाओं में भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
PART- 2: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में भारत छोड़ो आंदोलन से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
- भारत छोड़ो आंदोलन कब आरंभ हुआ था?
(a) सन् 1936 में
(b) सन् 1940 में
(c) सन् 1942 में
(d) सन् 1947 में
Ans- c [UPPCS (Pre) 1993] - 1942 में कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में किसके द्वारा ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) नरेन्द्र देव
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) जे. बी. कृपलानी
Ans- a [UPPCS (Pre) 2013] - जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पारित किया उस समय कांग्रेस अध्यक्ष थे-
(a) महात्मा गाँधी
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) सरदार पटेल
(d) पण्डित जवाहर लाल नेहरू
Ans- b [UPPCS (Pre) 1996] - ‘भारत छोड़ो’ आन्दोलन के समय निम्नांकित में से किसने ‘कांग्रेस रेडियों’ का प्रसारण किया?
(a) अरुणा आसफ अली
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) ऊषा मेहता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- c [UPPCS (Pre) 1997] - ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया-
(a) तिलक
(b) जवाहर लाल नेहरू
(c) भगत सिंह
(d) महात्मा गांधी
Ans- d [UPPCS (Pre) 1991] - निम्न आन्दोलनों में से किस एक के साथ अरुणा आसफ अली का सम्बन्ध भूमिगत कार्यकलापों के महिला संगठनकर्ता के रूप में था?
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) स्वदेशी आन्दोलन
Ans- c [UPPCS (Pre) 2009] - निम्नलिखित में से किस आन्दोलन के साथ अरुणा आसफ अली जुड़ी थीं?
(a) असहयोग आन्दोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) वैयक्तिक सत्याग्रह
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
Ans- d [UPPCS (Pre) 2013, UPPCS (Pre) 2010] - निम्नलिखित नेताओं में से किसने ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ के दौरान जेल से फरार होकर भूमिगत गतिविधियों को संगठित किया था?
(a) जे.बी. कृपलानी ने
(b) राम मनोहर लोहिया ने
(c) अच्युत पटवर्धन ने
(d) जय प्रकाश नारायण ने
Ans- d [UPPCS (Pre) 2011] - अमेरिकी पत्रकार जो महात्मा गाँधी के ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ के दौरान उनके साथ था, का नाम था-
(a) लुई फिशर
(b) विलियम एम. शिवेर
(c) वेब मिलर
(d) नेगली फार्सन
Ans- a [UPPCS (Pre) 2001] - नीचे दिए गए कथनों पर विचार करें एवं सही उत्तर का नीचे दिए कूट से चयन कीजिए –
कथन (A) : भारत छोड़ो आन्दोलन के परिणामस्वरूप अंग्रेज और मुसलमान काँग्रेस के प्रति समान घृणा के कारण एक-दूसरे के नजदीक आ गए।
कारण (R) : जिन्ना ने ब्रिटिश सरकार के पक्के सहयोगी की तरह कार्य किया और मुसलमानों को सन् 1942 ई. के काँग्रेस आन्दोलन से दूर रहने के लिए कहा।
कूट:
(a) (A) एवं (R) दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है।
(b) (A) एवं (R) दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
Ans- a [UPPCS (Pre) 2003] - कथन (A): “भारत छोड़ो आन्दोलन “ भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन की पराकाष्ठा थी|
कारण (R): “भारत छोड़ो आन्दोलन “ के पश्चात शक्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया की खोज समय का तकाजा थी|
नीचे दिए गए कूट से सही उतर चुनिए-
(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या है|
(b) A तथा R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है|
(c) A सही है, परन्तु R गलत है|
(d) A गलत है, परन्तु R सही है|
Ans- a [UPPCS (Pre) 2005]
PART- 3: वर्ष 1993 से 2021 तक IAS परीक्षाओं में भारत छोड़ो आंदोलन से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
- भारत छोड़ो आंदोलन किसकी प्रतिक्रिया में प्रारंभ किया गया?
(a) कैबिनेट मिशन योजना
(b) क्रिप्स प्रस्ताव
(c) साइमन कमीशन रिपोर्ट
(d) वेवेल योजना
Ans- b [IAS (Pre) 2013] - “करो या मरो “ नारा निम्नलिखित आन्दोलनों में से किसके साथ सम्बन्धित है?
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
Ans- d [IAS (Pre) 2009] - स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, अरुणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संगठक थी?
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) स्वदेशी आन्दोलन
Ans- c [IAS (Pre) 2009] - भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के संदर्भ में उषा मेहता की ख्याति
(a) भारत छोड़ो आंदोलन की वेला में गुप्त कांग्रेस रेडियो चलाने हेतु है
(b) द्वितीय गोल मेज सम्मेलन में सहभागिता हेतु है
(c) आजाद हिंद फौज की एक टुकड़ी का नेतृत्व करने हेतु है
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू की अंतरिम सरकार के गठन में सहायक भूमिका निभाने हेतु है।
Ans- a [IAS (Pre) 2011] - निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ करने के पूर्वदिन महात्मा गांधी ने-
(1) सरकारी कर्मचारियों को त्यागपत्र देने को कहा।
(2) सैनिकों को अपने पद छोड़ने को कहा।
(3) राजसी रियासतों के राजाओं को अपनी जनता की प्रभुसत्ता स्वीकार करने को कहा।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) 2 और 3
(b) 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 3
Ans- c [IAS (Pre) 2005] - भारतीय इतिहास में 8 अगस्त, 1942 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है ?
(a) ए. आइ. सी. सी. द्वारा भारत छोड़ो प्रस्ताव अंगीकार किया गया।
(b) वायसराय की एक्जेक्यूटिव काउंसिल का विस्तार अधिक संख्या में भारतीयों को सम्मिलित करने के लिए किया गया।
(c) सात प्रांतों में कांग्रेस मंत्रिमंडलों ने त्यागपत्र दिया।
(d) क्रिप्स ने प्रस्ताव रखा कि द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होते ही संपूर्ण डोमिनियन स्टेटस वाले भारतीय संघ की स्थापना की जाएगी।
Ans- a [IAS (Pre) 2021] - 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सी एक टिप्पणी सत्य नहीं है?
(a) यह आंदोलन अहिंसक था
(b) उसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था
(c) यह आंदोलन स्वतः प्रवर्तित था
(d) इसने सामान्य श्रमिक वर्ग को आकर्षित नहीं किया था
Ans- b [IAS (Pre) 2011] - भारत छोड़ो आंदोलन के उपरान्त, सी. राजगोपालाचारी ने “दी वे आउट” नामक पैम्फलेट जारी किया । निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रस्ताव इस पैम्फलेट में था ?
(a) ब्रिटिश भारत तथा भारतीय राज्यों के प्रतिनिधियों को मिलाकर एक “युद्ध सलाहकार परिषद” की स्थापना
(b) केन्द्रीय कार्यकारी परिषद का इस प्रकार पुनर्गठन कि गवर्नर जनरल तथा कमान्डर-इन चीफ के अतिरिक्त अन्य सभी सदस्य भारतीय नेता हों
(c) केन्द्रीय तथा प्रान्तीय विधान मंडलों के 1945 के अन्त में नए चुनाव कराए जायें तथा संविधान का निर्माण करने वाले निकाय को यथासम्भव शीघ्र आयोजित किया जाए
(d) संवैधानिक गतिरोध का हल
Ans- d [IAS (Pre) 2010] - कथन (A)-लॉर्ड लिनलिथगो ने 1942 के अगस्त आंदोलन को सिपाही विद्रोह के बाद का सबसे गंभीर विद्रोह बताया।
कारण (R)-कुछ स्थानों में किसानों ने बड़ी संख्या में आन्दोलन में भाग लिया।
कूट:
(a) A और R दोनों सही है, परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है
(b) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
(c) A सही है, परन्तु R गलत है
(d) A गलत है, परन्तु R सही है
Ans- b [IAS (Pre) 2000, IAS (Pre) 1999]
PART- 4: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II परीक्षाओं में भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में
- निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
‘भारत संक्रियाओं के लिए एक बेस के रूप में कहीं अधिक विश्वसनीय होगा तथापि व्यवस्थापन की सम्भावना गाँधी के विलोपन से बहुत अधिक बढ़ जाएगी जिन्होंने व्यवस्थापन के प्रत्येक प्रयास को वर्षों से ध्वस्त किया है।”
उपर्युक्त कथन अंग्रेजों द्वारा किस सन्दर्भ में कहा गया है ?
(a) खेड़ा सत्याग्रह
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) असहयोग आन्दोलन
Ans- c [CDS (II) 2013]
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Quit India Movement MCQ Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई भारत छोड़ो आंदोलन MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Quit India Movement MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!