खिलाफत आंदोलन MCQ Objective Questions And Answer in Hindi – SSC, Railway, UPPCS, IAS, CDS, MPPSC, BPSC Exam

0
1250
Share this Post On:

Last updated on November 20th, 2024 at 09:48 am

Khilafat Movement MCQ Hindi MCQ Hindi: Dear Readers, आज मैं Indian History का एक महत्वपूर्ण Chapter खिलाफत आंदोलन (Khilafat Movement) का MCQ Objective Question Hindi में share करने जा रहा हूं| खिलाफत आंदोलन MCQ में SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, UPPCS, IAS, CDS, MPPCS परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| इस अध्याय से पूछे गए प्रश्नों को अलग-अलग part में विभाजित किया गया है – Part-1 में वर्ष 1999-2022 तक के SSC CGL, CHSL, CPO, MTS परीक्षा में खिलाफत आंदोलन से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-2 में वर्ष 2001-2023 तक के Railway परीक्षा में खिलाफत आंदोलन से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-3 में वर्ष 1991-2021 तक के UPPCS परीक्षा में खिलाफत आंदोलन से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-4 में वर्ष 1993-2021 तक के IAS (UPSC) परीक्षा में Khilafat Movement से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Part-5 में वर्ष 2009-2021 तक के CDS-I and CDS-II परीक्षा में खिलाफत आंदोलन से पूछे गए MCQ प्रश्नों को शामिल किया गया है| Objective Questions on Khilafat Movement (खिलाफत आंदोलन MCQ) in Hindi में जितने भी MCQ Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई खिलाफत आंदोलन MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!

खिलाफत आंदोलन (Khilafat Movement) MCQ
Part-1वर्ष 1999 से 2023 तक SSC Exam में खिलाफत आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Part-2वर्ष 2001 से 2023 तक Railway Exam में खिलाफत आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Part-3वर्ष 1991 से 2023 तक UPPCS Exam में खिलाफत आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Part-4वर्ष 1993 से 2023 तक IAS Exam में खिलाफत आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Part-5वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II Exam में खिलाफत आंदोलन से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

PART- 1: खिलाफत आंदोलन MCQ SSC Exam Hindi (वर्ष 1999 से 2023 तक)

Part-1 के खिलाफत आंदोलन (Khilafat Movement) के Objective Questions में SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS 2011-2014 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह खिलाफत आंदोलन MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

  1. 1920 का खिलाफत आंदोलन ___________ के खिलाफ किए गए अन्याय के विरुद्ध एक विरोध के रूप में आयोजित किया गया था।
    (a) मिस्त्र
    (b) अफगानिस्तान
    (c) इराक
    (d) तुर्की
    Ans- d [SSC CGL (10-6-2019) Shift-3]
  2. खिलाफत आंदोलन किसको अपमानित करने के खिलाफ विरोध करने के लिए प्रारंभ किया गया था?
    (a) टर्किश खलीफा
    (b) आगा खान
    (c) मुहम्मद अली जिन्ना
    (d) अबुल कलाम आजाद
    Ans- a [SSC CHSL 2012]
  3. मार्च 1919 में बंबई में निम्नलिखित में से कौन सी समिति बनाई गई थी?
    (a) सप्रू समिति
    (b) सार्जेंट समिति
    (c) हंटर समिति
    (d) खिलाफ़त समिति
    Ans- d [SSC MTS (27-10-2021) Shift-2]
  4. खिलाफत समिति का गठन अली बंधुओं ने __________ में किया था।
    (a) लखनऊ में 1919
    (b) कोलकाता में 1919
    (c) बॉम्बे में 1919
    (d) मद्रास में 1920
    Ans- c [SSC MTS (14-8-2019) Shift-3]
  5. नवंबर 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन कहाँ हुआ था?
    (a) लखनऊ
    (b) लाहौर
    (c) बम्बई
    (d) दिल्ली
    Ans- d [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1]
  6. निम्नलिखित में से कौन खिलाफत आंदोलन के/की नेता/नेत्री थे/थीं?
    (a) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
    (b) भगत सिंह
    (c) कस्तूरबा गांधी
    (d) ज्योतिबा फुले
    Ans- a [SSC MTS (12-7-2022) Shift-2]
  7. गांधीजी ने आशा व्यक्त की कि असहयोग को ___________ के साथ जोड़कर, भारत के दो मुख्य धार्मिक समुदाय, हिंदू और मुस्लिम, उपनिवेशी शासन को सामूहिक रूप से समाप्त कर सकते हैं।
    (a) सिपाही विद्रोह
    (b) खिलाफत आंदोलन
    (c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
    (d) स्वदेशी आंदोलन
    Ans- b [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2]
  8. निम्न में से कौन वे नेता थे, जिन्होंने खिलाफत के समर्थन में असहयोग आंदोलन शुरू करने की आवश्यकता के बारे में महात्मा गांधी को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
    (a) मोहम्मद अली जिन्ना
    (b) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
    (c) अब्दुल गफ्फार खान
    (d) शौकत अली
    Ans- d [SSC CGL (16-8-2021) Shift-3]

PART- 2: खिलाफत आंदोलन MCQ Railway Exam Hindi (वर्ष 2001 से 2023 तक)

Part-2 के खिलाफत आंदोलन (Khilafat Movement) के Objective Questions में RRB NTPC 2019, RRB JE 2019, RRB Group-D 2018, RRB ALP & Tech., RRB NTPC 2017, RRB NTPC 2016, RRB NTPC and Tech 2001-2015 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह खिलाफत आंदोलन MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

  1. खिलाफत आंदोलन की शुरुआत ___________ में हुई थी।
    (a) ईरान
    (b) जर्मनी
    (c) इज़राइल
    (d) तुर्की
    Ans- d [RRB NTPC (25-1-2021) Shift-1]
  2. असहयोग और खिलाफत आंदोलन कब शुरू किए गए थे?
    (a) 1928
    (b) 1931
    (c) 1920
    (d) 1946
    Ans- c [RRB NTPC (17-1-2021) Shift-2]
  3. 1920 में, किस आंदोलन को असहयोग आंदोलन के साथ जोड़ा गया था?
    (a) होम रूल मूवमेंट
    (b) स्वदेशी आंदोलन
    (c) खिलाफत आंदोलन
    (d) अगस्त क्रांति
    Ans- c [RRB NTPC (8-1-2021) Shift-2]
  4. खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
    (a) शौकत अली और मुहम्मद अली
    (b) अरमान अली और मुहम्मद अली
    (c) शौकत अली और अरमान अली
    (d) शौकत अली और मुसाफिर अली
    Ans- a [RRB NTPC (7-1-2021) Shift-1]
  5. खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?
    (a) मुहम्मद अली जिन्ना
    (b) अली बंधु
    (c) महात्मा गांधी
    (d) अबुल कलाम आज़ाद
    Ans- b [RRB NTPC (5-1-2021) Shift-1, RRB Ranchi (GG/ECRC) 2007]
  6. निम्नलिखित में से किसने खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किया था?
    (a) जाकिर हुसैन
    (b) शौकत अली
    (c) बख्त खान
    (d) मोहम्मद अली जिन्ना
    Ans- b [RRB NTPC (4-2-2021) Shift-1]
  7. अली बंधु शौकत अली और मुहम्मद ‘अली’ द्वारा भारत में किस आंदोलन का नेतृत्व किया गया था?
    (a) भारत छोड़ो आंदोलन
    (b) दिल्ली चलो आंदोलन
    (c) बहिष्कार आंदोलन
    (d) खिलाफत आंदोलन
    Ans- d [RRB Group-D (16-10-2018) Shift-1]
  8. अखिल भारतीय खिलाफत समिति ने कब यह घोषणा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया कि किसी भी मुसलमान को ब्रिटिश-भारतीय सेना में सेवा प्रदान नहीं करना चाहिए?
    (a) नवंबर 1922
    (b) अगस्त 1920
    (c) अप्रैल 1919
    (d) जुलाई 1921
    Ans- d [RRB NTPC (3-2-2021) Shift-1]
  9. खिलाफत आंदोलन में कांग्रेस द्वारा सहयोग देने का क्या कारण था?
    (a) राष्ट्रीय आंदोलन में मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करना
    (b) हिंदू एवं मुसलमानों के मध्य मतभेद दूर करना
    (c) मुस्लिमों के प्रति घृणा समाप्त करना
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- a [RRB Trivandrum (TC) 2001]
  10. भारत में खिलाफत आंदोलन के बारे में क्या सही है?
    (a) यह पाकिस्तान की मांग का एक आंदोलन था
    (b) यह भारत में मुगल शाही परिवार को पुनः बहाल करने के लिए एक आंदोलन था
    (c) यह तुर्की के सुल्तान के समर्थन में एक आंदोलन था
    (d) यह जलियांवाला बाग के नरसंहार के खिलाफ एक आंदोलन था
    Ans- c [RRB NTPC (1-2-2021) Shift-1, RRB NTPC (7-1-2021) Shift-2]
  11. निम्नलिखित में से क्या असहयोग और खिलाफत आंदोलनों का परिणाम था?
    (a) किसानों को औपनिवेशिक अधिकारियों का भार उठाना पड़ा।
    (b) छात्र सरकार द्वारा संचालित स्कूलों और कॉलेजों में गए।
    (c) वकीलों ने अदालतों में काम करना शुरू किया।
    (d) मजदूर वर्ग कई छोटे-बड़े शहरों में हड़ताल पर चला गया।
    Ans- d [RRB NTPC (10-1-2021) Shift-2]

PART- 3: वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS परीक्षाओं में Khilafat Movement (खिलाफत आंदोलन) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में|

Part-3 के खिलाफत आंदोलन (Khilafat Movement) के Objective Questions में वर्ष 1991 से 2021 तक UPPCS (Pre) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह खिलाफत आंदोलन MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

  1. वर्ष 1919 में अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष किसे चुना गया-
    (a) महात्मा गाँधी
    (b) मुहम्मद अली जिन्ना
    (c) मौलाना शौकत अली
    (d) मोतीलाल नेहरू
    Ans- a [UPPCS (Pre) 1993]
  2. ‘खिलाफत आंदोलन’ के प्रमुख नेता निम्नलिखित में से कौन थे?
    (a) मौलाना मोहम्मद अली और शौकत अली
    (b) मोहम्मद अली जिन्नाह और शौकत अली
    (c) मौलाना अबुल कलाम आजाद और रफी अहमद किदवई
    (d) रफी अहमद किदवई और शौकत अली
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2016]
  3. कांग्रेस ने खिलाफत आन्दोलन का समर्थन किया मुख्यतः-
    (1) खलीफा की पुनः स्थापना के लिए
    (2) खलीफा को हटाने के लिए
    (3) मुसलमानों की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए
    (4) कांग्रेस में जिन्ना को हाशिए पर लाने के लिए
    नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए-
    (a) 1 एवं 3
    (b) 2 एवं 4
    (c) 3 एवं 4
    (d) 1 एवं 4
    Ans- a [UPPCS (Pre) 2000]
  4. निम्नांकित में से खिलाफत आन्दोलन का परिणाम क्या था?
    (a) हिन्दू-मुस्लिम मतभेदों में कमी आई
    (b) भाषा की समस्या तीव्र हुई
    (c) हिन्दू-मुस्लिम दंगे बढ़े
    (d) हिन्दुओं को दबाया गया
    Ans- a [UPPCS (Pre) 1996]

PART- 4: वर्ष 1993 से 2021 तक IAS परीक्षाओं में खिलाफत आंदोलन (Khilafat Movement) से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

Part-4 के खिलाफत आंदोलन (Khilafat Movement) के Objective Questions में वर्ष 1993 से 2021 तक IAS (Pre) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह खिलाफत आंदोलन MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

  1. खिलाफत आंदोलन के मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन-कौन से थे?
    (1) भारत के मुसलमानों में ब्रिटिश विरोधी भावना उत्पन्न करना
    (2) मुस्लिम समाज का सुधार
    (3) पृथक् निर्वाचक मंडल की मांग और खिलाफत का रक्षण
    (4) ऑटोमन साम्राज्य की रक्षा और खिलाफत का रक्षण
    नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए :
    (a) 2 और 3
    (b) 1 और 2
    (c) 3 और 4
    (d) 1 और 4
    Ans- d [IAS (Pre) 1993]
  2. कथन (A) : खिलाफत आन्दोलन ने शहरी मुस्लिम को राष्ट्रीय आन्दोलन के घेरे में ला दिया।
    कारण (R) : राष्ट्रीय और खिलाफत दोनों आन्दोलनों में साम्राज्यवाद विरोध एक प्रबल तत्व था।
    नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए –
    (a) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है
    (b) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है
    (c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
    (d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
    Ans- b [IAS (Pre) 1998]
  3. “इस मिशाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए।” निम्नलिखित में से कौन सी एक घटना से एचिसन के इस कथन का संबंध है?
    (a) चम्पारण सत्याग्रह (1917)
    (b) 1857 का विप्लव
    (c) खिलाफत और अहसयोग आन्दोलन (1919-22)
    (d) 1942 की अगस्त क्रांति
    Ans- c [IAS (Pre) 2000]

PART- 5: वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II परीक्षाओं में खिलाफत आंदोलन से पूछे गए MCQ Objective Questions हिंदी में

Part-5 के खिलाफत आंदोलन (Khilafat Movement) के Objective Questions में वर्ष 2009 से 2021 तक CDS-I and CDS-II में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह खिलाफत आंदोलन MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

  1. निम्नलिखित में से कौन 1919 में दिल्ली में हुए अखिल भारतीय खिलाफत सम्मेलन का अध्यक्ष चुना गया था?
    (a) मोतीलाल नेहरू
    (b) महात्मा गाँधी
    (c) एम० ए० जिन्ना
    (d) शौकत अली
    Ans- b [CDS (I) 2009]
  2. निम्नलिखित में से कौन-से समाचार-पत्रों का समुच्चय (सेट), खिलाफत आंदोलन के दौरान शिक्षित भारतीय मुसलमानों के सरोकारों को प्रतिबिंबित करता था ?
    (a) कामरेड और हमदर्द
    (b) कामरेड और हिन्दुस्तान टाइम्स
    (c) जमींदार और मुस्लिम वाइस
    (d) कामरेड, हमदर्द, जमींदार और अल हिलाल
    Ans- d [CDS (I) 2015]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Khilafat Movement Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई खिलाफत आंदोलन MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Khilafat Movement MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here