QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-21 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 661 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-21 1 / 50 1. चुंबक रक्षक किसके टुकड़े होते हैं? (a) निकेल (b) कोबाल्ट (c) इस्पात (d) नर्म लोहा 2 / 50 2. एक पहिया ठेला किसका उदाहरण है? (a) श्रेणी III लीवर (b) घिरनी प्रणाली (c) श्रेणी I लीवर (d) श्रेणी II लीवर 3 / 50 3. किसी पिंड की उस गति को क्या कहते हैं जिसकी कुछ समय के अंतराल के बाद पुनरावृत्ति होती रहती है? (a) आवधिक गति (b) सरल हार्मोनिक गति (c) अनावर्ती गति (d) दोलन गति 4 / 50 4. कागज पर फैली स्याही को मसीचूष-पत्र द्वारा अवशोषित कर लिया जाता है, क्योंकि- (a) स्याही वाष्पित हो जाती है (b) स्याही में श्यान बल होता है (c) मसीचूष-पत्र के रंध्रों के माध्यम से स्याही को अवशोषित कर लिया जाता है (d) गुरुत्व के कारण त्वरण पैदा होता है 5 / 50 5. निम्न में से कौन-सा विद्युत का चालक है? (a) रबड़ (b) शुद्ध जल (c) लवण जल (d) बेंजीन 6 / 50 6. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी, चाक्षुष सूक्ष्मदर्शी से अधिक आवर्धन क्यों देती है? (a) इलेक्ट्रॉन का वेग प्रकाश के वेग से कम होता है। (b) इलेक्ट्रॉन की तरंगदैर्ध्य चाक्षुष प्रकाश की तरंगदैर्ध्य से कम होती है। (c) इलेक्ट्रॉन में प्रकाश कणों से अधिक ऊर्जा होती है। (d) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी में अधिक शक्तिशाली लेंसों का प्रयोग किया जाता है। 7 / 50 7. कृष्णिका-विकिरण उच्चतम अवस्था तक पहुंचने पर, तरंग-दैर्ध्य कैसा होता है? (a) तापमान बढ़ने पर बढ़ जाता है (b) तापमान बढ़ने पर घट जाता है (c) सभी तापमानों पर एक समान रहता है (d) तापमान परिवर्तित होने पर किसी निश्चित ढांचे पर नहीं चलता 8 / 50 8. अधिकतम जैविक क्षति किससे होती है? (a) एक्स किरणें/एक्स-रे (b) गामा किरणें (c) बीटा किरणें (d) अल्फा किरणें 9 / 50 9. वाहनों के अग्र दीपों (हेड लाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है? (a) समतल दर्पण (b) अवतल दर्पण (c) उत्तल दर्पण (d) परवलीय दर्पण 10 / 50 10. निम्नलिखित में से किस विकिरण में सबसे कम तरंगदैर्ध्य होता है? (a) x-किरणें (b) α-किरणें (c) γ-किरणें (d) β-किरणें 11 / 50 11. हाइड्रोलिक प्रेस में किसका उपयोग होता है? (a) पास्कल नियम (b) बर्नोली का सिद्धांत (c) आर्किमिडीज सिद्धांत (d) बॉयल का नियम 12 / 50 12. बादल किस कारण वायुमंडल में तैरते हैं? (a) निम्न दाब (b) निम्न घनत्व (c) निम्न श्यानता (d) निम्न तापमान 13 / 50 13. दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है? (a) हाइड्रोमीटर (b) लैक्टोमीटर (c) स्टैलग्मोमीटर (d) थर्मोमीटर 14 / 50 14. शीतन की दर किस पर निर्भर करती है? (a) बॉडी और उसके आस-पास की चीजों के बीच तापमान में अंतर (b) यह सभी (c) विकिरणकारी सतह की प्रकृति (d) विकिरणकारी सतह का क्षेत्र 15 / 50 15. उस समय पूर्ण आंतरिक परावर्तन नहीं हो सकता है जब प्रकाश- (a) कांच से होकर पानी में जाता है। (b) पानी से होकर कांच में जाता है। (c) पानी से होकर वायु में जाता है। (d) कांच से होकर वायु में जाता है। 16 / 50 16. दर्पण विशेष के सामने खड़े होने पर मनुष्य को अपना सिर और शरीर वास्तविक आकार से छोटा दिखाई देता है जबकि टांगें वास्तविक आकार की दिखाई देती हैं। दर्पण के अंशों की शेप कैसी है? (a) अवतल एवं समतल (b) अवतल एवं उत्तल (c) उत्तल एवं समतल (d) समतल एवं उत्तल 17 / 50 17. जब किसी पाषाण खंड को पानी में डुबोया जाता है तो वह समान ____________ में पानी को विस्थापित कर देता है। (a) घनत्व (b) विशिष्ट गुरुत्व (c) द्रव्यमान (d) आयतन 18 / 50 18. किसी शहतीर के संतुलन का कार्यकारी सिद्धांत किसका सिद्धांत होता है? (a) द्रव्यमान (b) संवेग (c) आघूर्ण (d) युग्म 19 / 50 19. बॉल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है? (a) श्यानता (b) बॉयल का नियम (c) गुरुत्वीय बल (d) पृष्ठीय तनाव 20 / 50 20. आर्द्रता का मापन किससे किया जा सकता है? (a) हाइड्रोमीटर (b) हाइग्रोमीटर (c) पायरोमीटर (d) लैक्टोमीटर 21 / 50 21. किसी सिग्नल के तरंग रूप का अध्ययन किसके द्वारा किया जा सकता है? (a) स्पेक्ट्रममापी (b) कैथोड किरण दोलनदर्शी (ऑसिलोस्कोप) (c) p-n जक्शन डायोड (d) स्वरमापी/सोनोमीटर 22 / 50 22. मनुष्य को ध्वनि-कंपन की अनुभूति, किस आवृत्ति-सीमा में होती है? (a) 0-5 Hz (b) 6-10 Hz (c) 11-15 Hz (d) 20-20000 Hz 23 / 50 23. यदि किसी चम्मच को निकेल से विद्युत-लेपित करना हो तो चम्मच के साथ क्या करना होगा? (a) निकेल सल्फेट के घोल में डुबाना होगा (b) चम्मच को एनोड और शुद्ध निकेल रॉड को कैथोड बनाना होगा (c) चम्मच को कैथोड और शुद्ध निकेल रॉड को एनोड बनाना होगा (d) निकेल सल्फेट का लेप करके सुखाना होगा। 24 / 50 24. गैस फ्लेम (ज्वाला) के सबसे गर्म भाग को क्या कहते हैं? (a) ब्ल्यू जोन (b) नॉन-ल्यूमिनस जोन (c) ल्यूमिनस जोन (d) डार्क जोन 25 / 50 25. रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है? (a) न्यूटन का तृतीय नियम (b) न्यूटन का प्रथम नियम (c) न्यूटन का द्वितीय नियम (d) आर्किमिडीज़ का सिद्धांत 26 / 50 26. सिलिकॉन क्या है? (a) अर्द्धचालक (b) विद्युतरोधक (c) कुचालक (d) चालक 27 / 50 27. एक दाबमापी को एक बेलजार में रखा गया है। उस बेलजार से वायु को धीरे-धीरे निकालने पर क्या होता है? (a) पारे का स्तर बढ़ने लगता है (b) पारे का स्तर घटने लगता है (c) पारे का स्तर अपरिवर्तित रहता है (d) बेलजार फट जाता है 28 / 50 28. वाहनों में स्नेहक तेल का प्रयोग किया जाता है- (a) ईधन दहन के लिए (b) प्रवाह को धारारेखी बनाने के लिए (c) घर्षण बढ़ाने के लिए (d) घर्षण कम करने के लिए 29 / 50 29. सापेक्ष गुरुत्व, निम्न में किसका अनुपात है? (a) पदार्थ का घनत्व और जल का घनत्व (b) पदार्थ का घनत्व और 0° से. पर जल का घनत्व (c) 4° से. पर जल का घनत्व और पदार्थ का घनत्व (d) पदार्थ का घनत्व और 4° से. पर जल का घनत्व 30 / 50 30. निम्न में से कौन-सा CRT का हिस्सा नहीं है? (a) फॉस्फर प्रपट्ट (b) छाया आच्छद (c) इलेक्ट्रॉन गन (d) गैस प्लाज्मा 31 / 50 31. सेकंड के पेंडुलम की काल अवधि है- (a) 2 सेकंड (b) 2 मिनट (c) 1 सेकंड (c) 1 सेकंड 32 / 50 32. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वोत्तम विद्युत-चालक है? (a) तांबा (b) लोहा (c) एल्युमीनियम (d) चांदी 33 / 50 33. पृथ्वी निम्नलिखित में से क्या है? (a) ऊष्मा की अच्छी परावर्तक (b) ऊष्मा की गैर-अवशोषक (c) ऊष्मा की अच्छी अवशोषक और अच्छी विकिरक (d) ऊष्मा की खराब अवशोषक और खराब विकिरक 34 / 50 34. समान चुंबकीय क्षेत्र किससे दर्शाया जाता है? (a) आवृत्त वक्रों (b) समांतर लाइनों (c) अभिसारी लाइनों (d) अपसारी लाइनों 35 / 50 35. प्रेशर कुकर पकाने के समय को घटा देता है क्योंकि- (a) भीतर के जल का क्वथनांक बढ़ जाता है (b) भीतर के जल का क्वथनांक घट जाता है (c) उच्च दाब भोजन को नरम कर देता है (d) ऊष्मा अधिक बराबरी से वितरित होती है 36 / 50 36. विद्युत चालकता की यूनिट क्या है? (a) ओम (Ohm) (b) ओम-क्यू (Ohm-cu) (c) म्हो (mho) (d) म्हो-क्यू ⁻¹ (mho-cu⁻¹) 37 / 50 37. घरेलू विद्युत उपकरणों में प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज़ तार उस धातु से बनी होती है जिसका- (a) प्रतिरोध कम हो (b) गलनांक कम हो (c) विशिष्ट घनत्व कम हो (d) चालकत्व कम हो 38 / 50 38. लैंप की बत्ती में तेल किसके कारण ऊपर उठता है? (a) दाब अंतर (b) केशिकीय घटना (c) तेल की कम श्यानता (d) ससंजक बल 39 / 50 39. होलोग्राम किसे कहते हैं? (a) आवृत्ति वितरण दर्शाने के लिए ग्राफीय निरूपण (b) त्रिविमीय एम. आर. आई. (c) एक त्रिविमीय छवि के पुनरुत्पादन के लिए फोटोग्राफिक रिकॉर्ड (d) एक द्रव क्रिस्टल प्रदर्शन 40 / 50 40. निम्न कण एक ही गतिज ऊर्जा के साथ चल रहे हैं। उनमें से सबसे अधिक संवेग किसका है? (a) इलेक्ट्रॉन (b) प्रोटॉन (c) ड्यूट्रॉन (d) अल्फा-कण 41 / 50 41. धारावाहक तार कैसा होता है? (a) धनात्मक आवेशित (b) ऋणात्मक आवेशित (c) न्यूट्रल (d) धारा की शक्ति के आधार पर आवेशित 42 / 50 42. वह प्रकाशीय उपकरण कौन-सा है जिसकी सहायता से दोनों आँखों से एक साथ दूरवर्ती वस्तुओं का आवर्धित रूप दिखाई देता है? (a) दूरबीन (b) सूक्ष्मदर्शी (c) द्विनेत्री (बाइनोक्यूलर) (d) सेक्सटैंट 43 / 50 43. एक बार किसके बराबर है? (a) 10³ Pa (b)100 Pa (c) 10⁵ Pa (d) 10⁴ Pa 44 / 50 44. निम्नलिखित में से किसका ध्वनि के वेग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता? (a) दाब (b) तापमान (c) आर्द्रता (d) घनत्व 45 / 50 45. तापगतिकी का प्रथम नियम सामान्यतया किससे संबद्ध मामला है? (a) चार्ल्स के नियम (b) न्यूटन के शीतलन नियम (c) ऊष्मा विनियम के नियम (d) ऊर्जा के संरक्षण के नियम 46 / 50 46. धारावाहक चालक किससे संबद्ध होता है? (a) चुंबकीय क्षेत्र (b) वैद्युत क्षेत्र (c) विद्युत-चुंबकीय क्षेत्र (d) विद्युतस्थैतिक क्षेत्र 47 / 50 47. किलोवॉट-घंटा एक यूनिट है- (a) ऊर्जा का (b) शक्ति का (c) बल का (d) संवेग का 48 / 50 48. वृत्ताकार पथ के चारों ओर पिंड की गति किसका उदाहरण है? (a) समान वेग, परिवर्ती त्वरण (b) समान चाल, समान वेग (c) समान चाल, परिवर्ती वेग (d) समान चाल, परिवर्ती त्वरण 49 / 50 49. किसी पिंड का वजन किसके केंद्र से प्रतिक्रिया करता है? (a) गुरुत्वाकर्षण (b) द्रव्यमान (c) (a) और (b) दोनों (d) उत्प्लावकता 50 / 50 50. दो निकायों के बीच ऊष्मा के प्रवाह की दिशा निर्भर करती है- (a) उनकी विशिष्ट ऊष्मा पर (b) उनकी गुप्त ऊष्मा पर (c) उनके अपने-अपने तापमान पर (d) ऊष्मा की उनकी अपनी-अपनी मात्रा पर Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test