QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-20 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 473 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-20 1 / 50 1. चावल प्रेशर कुकर में अधिक तेजी से क्यों पकता है? (a) पानी दबाव होने पर उच्चतर तापमान पर उबल जाता है। (b) इनमें से कोई नहीं। (c) यह बंद होता है। (d) पानी का कम मात्रा में प्रयोग होता है। 2 / 50 2. न्यून तापमान पैदा करने के लिए निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का प्रयोग किया जाता है? (a) अतिचालकता (b) जूल-केल्विन प्रभाव (c) ताप-वैद्युत प्रभाव (d) रुद्घोष्म विचुंबकन 3 / 50 3. बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंगस्टन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि- (a) यह सुचालक है (b) यह सस्ती है (c) यह आघातवर्धनीय (malleable) है (d) इसका गलनांक बहुत ऊँचा है 4 / 50 4. कारों के हेडलैंप में प्रयुक्त दर्पण किस प्रकार के होते हैं? (a) परवलयिक अवतल (b) समतल (c) गोलीय उत्तल (d) बेलनाकार अवतल 5 / 50 5. सूर्य की ऊर्जा का स्रोत किस प्रक्रिया में निहित है? (a) फोटोइलेक्ट्रिक उत्सर्जन (b) नाभिकीय विखंडन (c) नाभिकीय फ्यूजन (d) तापायनी उत्सर्जन 6 / 50 6. वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयोग करते हैं? (a) अवतल लेंस (b) उत्तल लेंस (c) उत्तल दर्पण (d) अवतल दर्पण 7 / 50 7. निम्नलिखित में से वह उपकरण कौन-सा है जिसका प्रयोग पवन के बल एवं वेग के मापन के लिए किया जाता है? (a) ऐमीटर (b) ऐनेमोमीटर (c) आल्टीमीटर (d) आडियोमीटर 8 / 50 8. निम्नलिखित में से अधिक जलन किससे पैदा होती है? (a) उबलता हुआ पानी (b) गरम पानी (c) भाप (d) पिघलती हुई प्लावी बर्फ 9 / 50 9. पराश्रव्य तरंग की आवृत्ति होती है विशिष्ट रूप से (a) 20 kHz से ऊपर (b) 20,000 kHz सेऊपर (c) 20 kHz से नीचे (d) 02 kHz से ऊपर 10 / 50 10. आँख में वर्णदर्शन (कलर विजन) निम्नलिखित में से किसकी मौजूदगी से प्रभावित होता है- (a) रक्तक कोट (b) दृढ़पटली कोट (c) शकाला (d) शंकु 11 / 50 11. भीषण सर्दी में ठंडे देशों में पानी की पाइपें फट जाती हैं- (a) क्योंकि जमने पर पानी फैलता है (b) पानी की पाइपों के संकुचन के कारण (c) उच्च वायुमंडलीय दाब के कारण (d) उपर्युक्त सभी के संयुक्त प्रभाव से 12 / 50 12. हर्ट्ज क्या मापने की यूनिट है? (a) तरंगों की आवृत्ति (b) तरंगदैर्ध्य (c) तरंगों की तीव्रता (d) तरंगों की स्पष्टता 13 / 50 13. X- किरणों की खोज किसने की थी? (a) फैराडे (b) रोएंटजेन (c) एच. डेवी (d) लैवोजियर 14 / 50 14. वायु की सापेक्ष आर्द्रता का मापन एवं रिकार्ड करने वाला उपकरण है- (a) हाइड्रोमीटर (b) हाइग्रोमीटर (c) लेक्टोमीटर (d) बैरोमीटर 15 / 50 15. किसी मनुष्य के लिए स्वच्छ हवा की कितनी मात्रा आवश्यक है? (a) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 20 मिनट में (b) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 20 सेकन्ड में (c) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 10 मिनट में (d) 1000 घन फुट वायु प्रत्येक 10 सेकण्ड में 16 / 50 16. दृश्य स्पैक्ट्रम का तरंग दैर्ध्य कितना है? (a) 1300 Å - 3000 Å (b) 3900 Å - 7600 Å (c) 7800 Å - 8000 Å (d) 8500 Å - 9800 Å 17 / 50 17. निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है जिसका प्रयोग लोहे पर कलई चढ़ाने के लिए किया जाता है? (a) ताँबा (b) सीसा (c) जस्ता (d) पारा 18 / 50 18. 'प्रिज्म' में प्रकाश के विभिन्न रंगो का विभाजन होता है- (a) प्रकाश का परावर्तन (b) प्रकाश का परिक्षेपण (c) प्रकाश का विवर्तन (d) प्रकाश का अपवर्तन 19 / 50 19. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है- (a) ट्रान्सफॉर्मर द्वारा (b) डाइनेमो द्वारा (c) दोलक द्वारा (d) दिष्टकारी द्वारा 20 / 50 20. इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में डीसी को ‘ब्लॉक' करने के लिए निम्नलिखित में कौन-सा परिपथ एलिमेंट प्रयोग किया जाता है? (a) प्रतिरोध (b) धारिता (c) प्रेरकत्व (d) डायोड 21 / 50 21. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है, इसका कारण है- (a) अपवर्तन (b) प्रकाश प्रकीर्णन (c) परावर्तन (d) व्यतिकरण 22 / 50 22. 3D फिल्में देखने के लिए प्रयुक्त चश्मों में होते हैं (a) द्वि फोकसी लेंस (b) उत्तल लेंस (c) अवतल लेंस (d) पोलेरॉइज्ड 23 / 50 23. स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है? (a) रासायनिक प्रदूषक (b) रेडियो सक्रिय प्रदूषक (c) जल प्रदूषक (d) वायु प्रदूषक 24 / 50 24. पर्वतों पर आच्छादित हिम सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है- (a) यह अति कठोर हो जाती है (b) यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है (c) इसकी विशिष्ट ऊष्मा क्षमता कम होती है (d) इसमें संगलन की गुप्त ऊष्मा उच्च होती है 25 / 50 25. कोई व्यक्ति सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शी यंत्रों में अंतर क्या देखकर जान सकता है? (a) लंबाई (b) रंग (c) लेंस का आकार (d) लेंस की लंबाई और आकार 26 / 50 26. बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत है- (a) अम्ल आधारित अंतरक्रिया (b) अपोहन (डायलाइसिस) (c) विद्युत अपघट्य (d) उपापचयन 27 / 50 27. किसी द्रव के पृष्ठ तनाव (Surface tension) का कारण है- (a) अणुओं के मध्य असंजन बल (b) अणुओं के मध्य ससंजक बल (c) अणुओं के मध्य गुरुत्वाकर्षण बल (d) अणुओं के मध्य विद्युत बल 28 / 50 28. प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था? (a) गेलिलियो (b) न्यूटन (c) रोमर (d) आइन्स्टीन 29 / 50 29. द्रव्यों में चुंबकत्व का कारण होता है- (a) शांत इलेक्ट्रॉन (b) इलेक्ट्रॉनों की वर्तुल गति (c) शांत प्रोटॉन (d) सभी शांत न्यूट्रॉन 30 / 50 30. जिन पदार्थों में अनंत वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें कहते हैं- (a) चालक (b) प्रतिरोधक (c) विद्युतरोधी (d) द्रवणित 31 / 50 31. चमगादड़ की ध्वनि कैसी होती है? (a) श्रव्य (b) अवध्वानिक (c) अवश्रव्य (d) पराश्रव्य 32 / 50 32. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षण सिद्धांत लागू होता है? (a) द्रव्यमान का संरक्षण (b) आवेश का संरक्षण (c) संवेग का संरक्षण (d) ऊर्जा का संरक्षण 33 / 50 33. प्रेशर कुकर में चावल जल्दी पकता है क्योंकि (a) इसमें से भाप निकल जाती है (b) यह ऊष्मा ऊर्जा को आसानी से निकलने नहीं देता (c) उच्च दाब चावल के दानों की कड़ी परत का दलन कर देता है (d) उच्च दाब जल के क्वथनांक को बढ़ा देता है 34 / 50 34. निम्नलिखित में से किस मामले में गतिज ऊर्जा का प्रयोग काम करने के लिए किया जा रहा है? (a) कुछ दूरी तय करने के लिए साइकिल के पैडल चलाना (b) कुछ दूरी तय करने के लिए कार चलाना (c) पवन चक्की द्वारा गेहूँ के दाने पीसना (d) झील में नौका चलाना 35 / 50 35. ठोस अवस्था में विद्युत धारा प्रवाहित करने वाला पदार्थ कौन-सा है? (a) हीरा (b) ग्रेफाइट (c) आयोडीन (d) सोडियम क्लोराइड 36 / 50 36. मोटर कारों में हेडलाइट की चौंध को हटाने के लिए (a) पतली परतें (फ़िल्में) प्रयुक्त की जाती हैं (b) फिल्टर (निस्यंदक) प्रयुक्त किए जाते है (c) पोलेरॉइड प्रयुक्त किए जाते हैं (d) काँच के प्रिज्म प्रयुक्त किए जाते हैं 37 / 50 37. ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया? (a) सैमुएल कोहेन (b) नरिंदर कपानी (c) पर्सी एल. स्पेन्सर (d) टी. एच. मइमाह 38 / 50 38. तारों के टिमटिमाने का क्या कारण है? (a) प्रकाश का परिक्षेपण (b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (c) वायुमंडलीय परावर्तन (d) वायुमंडलीय अपवर्तन 39 / 50 39. रॉकेट की गति पर निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षण सिद्धान्त लागू होता है? (a) द्रव्यमान का संरक्षण (b) आवेश का संरक्षण (c) संवेग का संरक्षण (d) ऊर्जा का संरक्षण 40 / 50 40. प्रकाश विद्युत सेल बदलता है (a) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में (b) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में (c) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में (d) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में 41 / 50 41. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है- (a) एम्पीफायर (b) रेगुलेटर (c) स्विच (d) रेक्टिफायर 42 / 50 42. एक उत्क्रम्य और एक अनुत्क्रम्य इंजन तापमान के समान सीमाओं के बीच कार्य कर रहे हैं, तो- (a) उत्क्रम्य इंजन की दक्षता अनुत्क्रम्य इंजन से अधिक होगी (b) प्रत्येक इंजन की दक्षता 100 प्रतिशत होगी (c) अनुत्क्रम्य इंजन की दक्षता उत्क्रम्य इंजन से अधिक होगी (d) दोनों इंजनों की दक्षता समान होगी। 43 / 50 43. एक संहत चक्रिका (Compact disc-CD) दत्त सामग्री मण्डारण की कौन-सी प्रणाली है? (a) चुम्बकीय (b) प्रकाशीय (c) विद्युतीय (d) विद्युत-यांत्रिकी 44 / 50 44. 'राडार' का आविष्कार किया था- (a) एन्डू जैक सिनेमा (b) ऐंगस कोडाक (c) विलियम रम्से (d) राबर्ट वाटसन वाट 45 / 50 45. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुँचती है? (a) परावर्तन द्वारा (b) चालन द्वारा (c) विकिरण द्वारा (d) संवहन द्वारा 46 / 50 46. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग समिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजनक होता है? (a) नारंगी और नीला (b) श्वेत और काला (c) पीला और नीला (d) लाल और हरा 47 / 50 47. पानी से निकालने पर शेविग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं। इसका कारण है- (a) पृष्ठ तनाव (b) श्यानता (c) प्रत्यास्थता (d) घर्षण 48 / 50 48. जब पानी जम जाता है, तो उसका घनत्व (a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है (c) नियत रहता है (d) शून्य हो जाता है 49 / 50 49. ऑप्टिक फाइबर का प्रयोग कहाँ होता है? (a) कैट-स्कैन में (b) एक्स-रे में (c) अल्ट्रासाउण्ड स्कैन में (d) एन्डोस्कोपी में 50 / 50 50. यदि कोई दंड चुंबक दो बराबर हिस्सों में काट दिया जाए तो प्रत्येक टुकड़े की ध्रुवीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा? (a) दोगुनी हो जाएगी (b) आधी हो जाएगी (c) शून्य हो जाएगी (d) यथावत रहेगी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test