QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-18 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 506 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-18 1 / 50 1. पहिए में बॉल बेयरिंग का काम है - (a) घर्षण को बढ़ाना (b) गतिज घर्षण को बेलन घर्षण में बदलना (c) स्थैतिक घर्षण को गतिज घर्षण में बदलना (d) मात्र सुविधा के लिए 2 / 50 2. चंद्रमा पर कोई अंतरिक्षयात्री नली की सहायता से नींबू का शर्बत क्यों नहीं पी सकता? (a) चंद्रमा पर घनत्व के कारण त्वरण कम है (b) चंद्रमा पर कोई वायुमंडल नहीं है (c) चंद्रमा पर नींबू के शर्बत का त्वरित वष्पीकरण हो जाता है (d) उक्त में कोई नहीं 3 / 50 3. दूरदर्शन चैनल की विशिष्टता है- (a) प्रेषित संकेत की आवृत्ति (b) प्रेषित संकेत का वेग (c) दूरदर्शन स्क्रीन के भौतिक आयाम (d) चित्र नलिका का आकार 4 / 50 4. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में परिवर्तन निहित है- (a) रासायनिक ऊर्जा का विकिरणी ऊर्जा में (b) रासायनिक ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में (c) सौर ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में (d) यांत्रिक ऊर्जा का सौर ऊर्जा में 5 / 50 5. संक्रमण आयन किसमें प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं? (a) पराबैंगनी क्षेत्र (b) सूक्ष्मतरंग क्षेत्र (c) दृश्य क्षेत्र (d) अवरक्त क्षेत्र 6 / 50 6. दृष्टि के स्थायित्व का सिद्धांत किसके पीछे का सिद्धांत है? (a) दूरबीन (b) सिनेमा (c) परिदर्शी (d) कैमरा 7 / 50 7. सेकंडों का लोलक वह लोलक है जिसकी समय अवधि है- (a) 1 सेकंड (b) 4 सेकंड (c) 3 सेकंड (d) 2 सेकंड 8 / 50 8. सड़क पर चलते समय किसी बैलगाड़ी के पहियों की गति किसका उदाहरण है? (a) दोलनी और घूर्णनी गति (b) दोलनी और स्थानांतरीय गति (c) स्थानांतरीय और घूर्णनी गति (d) केवल स्थानांतरीय गति 9 / 50 9. डायोप्टर किसकी इकाई है? (a) लेंस की क्षमता की (b) लेंस की फोकल दूरी की (c) प्रकाश की तीव्रता की (d) ध्वनि की तीव्रता की 10 / 50 10. उपकरणों को किससे घेर कर उन्हें बाह्य चुंबकीय प्रभावों से बचाया जा सकता है? (a) लोहे का शील्ड (b) रबर का शील्ड (c) पीतल का शील्ड (d) कांच का शील्ड 11 / 50 11. जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत का वहन करते हैं परंतु न्यूनताप पर नहीं, वे कहलाते हैं- (a) अतिचालक (b) धात्विक चालक (c) अर्द्धचालक (d) विद्युतरोधी 12 / 50 12. एक जग में ऊपर किनारे तक पानी 0 डिग्री सेंटीग्रेड पर भरा है। इसमें बर्फ का टुकड़ा तैरता है। जिस क्षण बर्फ पिघलती है तब- (a) जल जग के बाहर गिरने लगता है (b) जल का स्तर बढ़ जाता है (c) जल का स्तर कम हो जाता है (d) जल का स्तर अपरिवर्तित रहता है 13 / 50 13. निम्न में से कौन-सा आभासी बल है? (a) अभिकेंद्र बल (b) अपकेंद्री प्रतिक्रिया बल (c) अपकेंद्री बल (d) प्रबल नाभिकीय बल 14 / 50 14. वायुमंडलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती है - (a) गुरुत्व द्वारा (b) पवनों द्वारा (c) बादलों द्वारा (d) पृथ्वी के घूर्णन द्वारा 15 / 50 15. किसी पदार्थ का फोटोग्राफ लेने के लिए अपेक्षित उद्भासन काल किस पर निर्भर करता है? (a) पदार्थ की चमक (b) फोटोग्राफर के कौशल (c) पदार्थ की निकटता (d) पदार्थ के आकार 16 / 50 16. पेंडुलम को चंद्रमा पर ले जाने पर उसकी समय अवधि - (a) उतनी ही रहेगी (b) घटेगी (c) शून्य हो जाएगी (d) बढ़ेगी 17 / 50 17. तारों का रंग किस पर निर्भर करता है? (a) तापमान (b) दूरी (c) रेडियस (d) वायुमंडलीय दाब 18 / 50 18. एक वास्तविक गैस किसमें एक आदर्श गैस के रूप में क्रिया कर सकती है? (a) उच्च दाब और निम्न ताप (b) निम्न दाब और उच्च ताप (c) उच्च दाब और उच्च ताप (d) निम्न दाब और निम्न ताप 19 / 50 19. प्रतिरोध रंग कोड में चौथा बैंड किसका द्योतक है? (a) सह्याता स्तर (b) दस की शक्ति (c) प्रतिरोध का कुल मान (d) प्रतिरोधक का पदार्थ 20 / 50 20. 'नॉट' गेट किसके द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है? (a) एकल डायोड (b) दो डायोड (c) एकल विद्युतरोधक (d) एकल ट्रांजिस्टर 21 / 50 21. चंद्रमा पर क्या नहीं होने के कारण, वहां किसी प्रकार का जीवन नहीं है? (a) नाइट्रोजन (b) गंधक (c) ऑक्सीजन (d) जल 22 / 50 22. रेडियो-संचार में, प्रेषण ऐन्टेना द्वारा उत्सर्जित संकेत प्रतिबिंबित होते हैं- (a) समतापमंडल पर (b) ओजोनमंडल पर (c) आयनमंडल पर (d) क्षोभमंडल पर 23 / 50 23. धारा का वहन करने के समय सुचालक कैसा होता है? (a) धनात्मकतः आवेशित (b) विद्युतीय निष्प्रभावी (c) वैकल्पिक रूप से धनात्मक एवं ऋणात्मक आवेशित (d) ऋणात्मकतः आवेशित 24 / 50 24. आपेक्षिकता के विशेष सिद्धांत के अनुसार किसी कण का द्रव्यमान- (a) एक प्रेक्षक के संबंध में वेग में बढ़ोतरी के साथ बढ़ता है (b) वेग में बढ़ोतरी के साथ घटता है (c) वेग में कमी के साथ घटता है (d) अपने वेग से मुक्त रहता है 25 / 50 25. ध्वनि प्रदूषण (स्तर) की यूनिट क्या है? (a) डेसीबल (b) डेसिमल (c) ppm (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 26 / 50 26. शब्द 'इन्सोलेशन' (आतपन) का अर्थ है- (a) ऊष्मारोधी सामग्रियां (b) आने वाली सौर विकिरण (c) अविलेय सामग्रियां (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं 27 / 50 27. कोई कण, एकसमान गति पर कैसा होना चाहिए? (a) उसका वेग एकसमान ही होना चाहिए (b) उसका वेग एकसमान नहीं हो सकता (c) उसका वेग एकसमान हो सकता है (d) वह वेगरहित होगा 28 / 50 28. प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है? (a) अपवर्तन (b) प्रकीर्णन (c) व्यतिकरण (d) पूर्ण आंतरिक परावर्तन 29 / 50 29. जल उपचार में पराबैंगनी किरणों का प्रयोग किस रूप में किया जा सकता है? (a) जल अपघटक (b) रोगाणुनाशक (c) ऊर्णीकारक (d) अवक्षेपक 30 / 50 30. आपेक्षिक आर्द्रता को किस रूप में व्यक्त किया जाता है? (a) ग्राम (b) किलोग्राम (c) प्रतिशत (d) अनुपात 31 / 50 31. पराध्वनिक विमान __________ नामक एक प्रघाती तरंग पैदा करते हैं। (a) संक्रमण तरंग (b) पराश्रव्य तरंग (c) अनुप्रस्थ तरंग (d) ध्वनि बूम 32 / 50 32. मानव शरीर का प्रतिरोध (शुष्क दशा में) लगभग कितना होता है? (a) 10¹ Ohm (b) 10² Ohm (c) 10³ Ohm (d) 10⁴ Ohm 33 / 50 33. ताजे पानी का हिमाक बिंदु क्या है? (a) 3°C (b) 5°C (c) 0°C (d) 4°C 34 / 50 34. यदि किसी प्रतिरोधक तार को लंबा किया जाए, तो उसका प्रतिरोध- (a) बढ़ता है (b) घटता है (c) स्थिर रहता है (d) उपर्युक्त सभी 35 / 50 35. रडार का प्रयोग किसलिए किया जाता है? (a) निमग्न पनडुब्बियों का पता लगाना (b) रेडियो रिसीवर से सिग्नल प्राप्त करना (c) दूरस्थ वस्तुओं की पहचान करना और उनका पता लगाना (d) तुल्यकाली उपग्रह का पता लगाना 36 / 50 36. इंद्रधनुष की रचना किससे होती है? (a) जल की बूंदों में से सूर्य के प्रकाश के विसरण से (b) जल की बूंदों के आयनन से (c) जल की बूंदों द्वारा सूर्य के प्रकाश के अपवर्तन और परावर्तन से (d) जल की बूंदों द्वारा सूर्य के प्रकाश के अवशोषण से 37 / 50 37. एक अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में आकाश कैसा दिखाई देगा? (a) लाल (b) नीला (c) काला (d) बैंगनी 38 / 50 38. मानव शरीर में विकिरण (X-किरणों या γ-किरणों आदि) के कारण हुई क्षति को किसमें मापा जाता है? (a) रोएंटजन (b) क्यूरी (c) रैड (d) रेम 39 / 50 39. निम्न में से कौन सा बल 'क्षयकारी बल' है? (a) गुरुत्व बल (b) घर्षण बल (c) स्थिर-वैद्युत बल (d) चुंबकीय बल 40 / 50 40. जल का घनत्व 1g/cc है। यह बिल्कुल सही है- (a) 0°C पर (b) 4°C पर (c) 25°C पर (d) 100°C पर 41 / 50 41. 'ल्यूमेन' एकक है- (a) ज्योति फ्लक्स का (b) ज्योति तीव्रता का (c) प्रदीप्ति घनत्व का (d) चमक का 42 / 50 42. देहली-आवृत्ति (Threshold Frequency) कैसी आवृत्ति है? (a) जिसके नीचे वोल्टता के साथ-साथ प्रकाश धारा घटती है। (b) जिसके नीचे प्रकाश वैद्युत उत्सर्जन संभव नहीं होता। (c) जिसके नीचे प्रकाश धारा स्थिर होती है। (d) जिसके नीचे वोल्टता के साथ-साथ प्रकाश धारा बढ़ती है। 43 / 50 43. खतरे के सिग्नल लाल होते हैं, जबकि आंख पीले के प्रति अधिक संवेदी होती है, क्योंकि- (a) पीले की अपेक्षा लाल में अवशोषण कम होता है, अतः लाल काफ़ी दूर से दृश्य होता है (b) लाल की अपेक्षा पीले प्रकाश में प्रकीर्णन कम होता है. (c) लाल प्रकाश का तरंगदैर्ध्य पाले प्रकाश से अधिक होता है (d) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं 44 / 50 44. निम्नलिखित में से कौन-सी तरंगें ध्रुवित की जा सकती हैं? (a) वायु में ध्वनि तरंगें (b) एक धागे पर अनुदैर्ध्य तरंगें (c) एक धागे पर अनुप्रस्थ तरंगें (d) प्रकाश तरंगें 45 / 50 45. एक्स-किरणों के तरंगदैर्ध्य को मापने के लिए कौन से उपकरण का प्रयोग किया जाता है? (a) ब्रैग स्पेक्ट्रोमापी (b) द्रव्यमान स्पेक्ट्रोमापी (c) जी.एम.काउंटर (d) साइक्लोट्रॉन 46 / 50 46. बरसात के दिन, जल पर छोटी तैलीय परतों में चमकीले रंग दिखाई देते हैं। यह किसके कारण होता है? (a) परिक्षेपण (b) अपवर्तन (c) व्यतिकरण (d) प्रकीर्णन 47 / 50 47. एक परमाणु के अंदर एक इलेक्ट्रॉन की संपूर्ण ऊर्जा है- (a) अनंत (b) शून्य (c) शून्य से अधिक (d) शून्य से कम 48 / 50 48. टेसला चुंबकीय ______________ का यूनिट है। (a) प्रेरण (b) संवेग (c) क्षेत्र (d) प्रवाह 49 / 50 49. गतिपालक चक्र भाप इंजन का महत्वपूर्ण हिस्सा क्यों होता है? (a) गति को समान रखने में इंजन की सहायता करता है (b) जड़त्व के संवेग को कम करता है (c) यह इंजन को शक्ति देता है (d) इंजन की गति को तेज करता है 50 / 50 50. सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुंचता है? (a) 8 मिनट (b) 2 मिनट (c) 6 मिनट (d) 4 मिनट Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test