QuizSSC Physics Quiz Physics Quiz For SSC Exam Part-16 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 669 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part-16 1 / 50 1. ट्रान्सफॉर्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है- (a) स्टेनलेस स्टील (b) मृदु इस्पात (c) कठोर स्टील (d) नर्म लोहा 2 / 50 2. स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है? (a) रासायनिक प्रदूषक (b) रेडियो सक्रिय प्रदूषक (c) जल प्रदूषक (d) वायु प्रदूषक 3 / 50 3. 0.3 m की तरंगदैर्ध्य वायु में उत्पन्न होती है और यह 300 m/s की गति से यात्रा करती है। यह किस प्रकार की तरंग होगी? (a) श्रव्य तरंग (b) अवश्राविकी तरंग (c) पराश्रव्य तरंग (d) सूक्ष्म तरंग 4 / 50 4. जब शुद्ध जल में डिटरजेंट डाला जाता है तो पृष्ठ तनाव- (a) बढ़ जाता है (b) घट जाता है (c) अपरिवर्तित रहता है (d) अपरिमित हो जाता है 5 / 50 5. फोटोग्राफ़ी में मुख्य रंग कौन से होते हैं? (a) लाल, नीला, पीला (b) लाल, पीला, हरा (c) लाल, नीला, हरा (d) नीला, पीला, हरा 6 / 50 6. अभिक्रिया ऊष्मा निर्भर नहीं करती है (a) अभिक्रिया के ताप पर (b) उस पथ पर जिससे अंतिम उत्पाद प्राप्त किया जाता है (c) अभिकारकों और उत्पादों की भौतिक स्थिति पर (d) चाहे अभिक्रिया स्थिर दाब पर की गई है या स्थिर आयतन पर 7 / 50 7. ध्वनि तरंगों में निम्न में से कौन-सी घटना घटित नहीं हो सकती? (a) विवर्तन (b) ध्रुवण (c) परावर्तन (d) व्यतिकरण 8 / 50 8. वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा के लिए निम्न में से कौन-सा अधिक उपयुक्त है? (a) ऑप्टिकल मार्क रीडिंग एंड रिकग्निशन (b) ऑप्टिकल टेक्स्ट रिकग्निशन (c) मैग्नेटिक इंक कॉरेक्टर रिकग्निशन (d) ऑप्टिकल कॉरेक्टर रिकग्निशन 9 / 50 9. तारों को जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है- (a) संकलन (b) संयोजन (c) आसंजन (d) श्रृंखलाबंधन 10 / 50 10. एक गतिमान न्यूट्रॉन एक स्थिर α कण के साथ टकराता है। न्यूट्रॉन द्वारा लुप्त गतिज ऊर्जा का भिन्न है- (a) 1/4 (b) 1/16 (c) 9/25 (d) 16/25 11 / 50 11. किसी धातु को पाचन सामग्री के रूप में प्रयोग करने के लिए निम्न में से कौन-सी कसौटी अपनाई जाती है? (a) न्यून ऊष्मा चालकता (b) न्यून वैद्युत चालकता (c) अधिक विशिष्ट ऊष्मा (d) अधिक ऊष्मा चालकता 12 / 50 12. जल का क्वथनांक उच्च तुंगता (अधिक ऊंचाई पर) पर किस कारण से घट जाता है? (a) निम्न तापमान (b) निम्न वायुमंडलीय दाब (c) उच्च तापमान (d) उच्च वायुमंडलीय दाब 13 / 50 13. ब्लैक बॉडी किसकी विकिरण को अवशोषित कर सकती है? (a) केवल निम्न तरंगदैर्ध्य (b) केवल मध्यवर्ती तरंगदैर्ध्य (c) केवल उच्च तरंगदैर्ध्य (d) सभी तरंगदैर्ध्य 14 / 50 14. प्रतिरोध R का एक तार 'n' बराबर भागों में काटा गया है। फिर इन भागों को समांतर जोड़ा गया। संयोजन का तुल्य प्रतिरोध होगा- (a) nR (b) R/n (c) n/R (d) R/n² 15 / 50 15. इंद्रधनुष किस कारण से बनता है? (a) अपवर्तन और परिक्षेपण (b) प्रकीर्णन और अपवर्तन (c) विवर्तन और अपवर्तन (d) अपवर्तन और परावर्तन 16 / 50 16. एक समान गति वाला पिंड- (a) त्वरित नहीं होता (b) त्वरित हो सकता है (c) हमेशा त्वरित होता है (d) एक समान वेग होता है 17 / 50 17. प्लांक नियतांक की यूनिट (इकाई) है- (a) Js (b) Js⁻² (c) J/s (d) Js² 18 / 50 18. रात के समय आवासीय क्षेत्र में शोर का अनुमत स्तर है- (a) 45 dB (b) 55 dB (c) 75 dB (d) 80 dB 19 / 50 19. विमीय सूत्र ML⁻¹T⁻² किसके तदनुरूप है? (a) प्रत्यास्थता गुणांक (b) श्यानता (c) बल का आघूर्ण (d) प्रणोद 20 / 50 20. एक मीनार के शीर्ष पर खड़े एक व्यक्ति के पास दो गोलक हैं, A और B | वह A गोलक को नीचे की ओर गिराता है और उसी समय गोलक B को क्षैतिज रूप से (समस्तर पर) फेंकता है। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (a) दोनों ही गोलक एक साथ पृथ्वी पर पहुंचेंगे। (b) गोलक A भूमि पर पहले पहुंचेगा। (c) गोलक B भूमि पर पहले पहुंचेगा। (d) प्रश्न अपूर्ण है क्योंकि गोलकों की संहतियां नहीं दी गई हैं। 21 / 50 21. अवतल लेंस हमेशा किस प्रकार का प्रतिबिंब बनाते हैं? (a) वास्तविक प्रतिबिंब (b) आभासी प्रतिबिंब (c) वस्तु की विशेषता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिंब (d) लेंस की वक्रता के अनुरूप प्रकार का प्रतिबिंब 22 / 50 22. एक अन-इलेक्ट्रॉनी चालक है- (a) लोहा (b) गैस कार्बन (c) कॉपर सल्फेट (d) पारद (पारा) 23 / 50 23. प्रकाश किरण पुंज जो अत्यंत दिशिक हो, कहलाती है- (a) इरेजर (b) ग्रेजर (c) मेसर (d) लेसर 24 / 50 24. धातु की चायदानियों में लकड़ी के हैंडल क्यों लगे होते हैं? (a) लकड़ी ऊष्मा की कुचालक होती है (b) इससे बिजली का शॉक नहीं लगता (c) इससे पात्र सुंदर लगता है (d) इसमें स्वच्छता होती है 25 / 50 25. प्रकाशीय दूरबीन की अपेक्षा रेडियो दूरबीन अच्छे होते हैं, क्योंकि- (a) वे मंद मंदाकिनियों (गैलेक्सियों) का पता लगा लेते हैं जो प्रकाशीय दूरबीन नहीं कर सकते (b) वे मेघाच्छादित परिस्थिति में भी काम कर सकते है (c) वे दिन और रात के दौरान काम कर सकते हैं (d) उपर्युक्त सभी 26 / 50 26. ध्वनि ऊर्जा का वैद्युत ऊर्जा में परिवर्तन किया जाता है (a) माइक्रोफ़ोन द्वारा (b) लाउडस्पीकर द्वारा (c) सौर कोशिका द्वारा (d) ग्रामोफोन द्वारा 27 / 50 27. काले वस्त्रों के मुकाबले श्वेत वस्त्र शीतल क्यों होते हैं? (a) अपने पास पहुंचने वाले सभी प्रकाश को अवशोषित कर लेते हैं (b) उनके पास जो भी प्रकाश पहुंचता है उसे वे परावर्तित कर देते हैं (c) प्रकाश भेदन नहीं होने देते हैं (d) सूर्य के प्रकाश को पूर्णतया शीतल कर देते हैं 28 / 50 28. एक समान वेग से चल रही गाड़ी में से एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर एक गेंद गिराता है। प्लेटफॉर्म पर खड़े एक प्रेक्षक द्वारा देखा जाने वाला गेंद का पथ कैसा होगा? (a) ऋजु रेखा (b) वृत्त (c) परवलय (d) इनमें से कोई नहीं 29 / 50 29. प्रिज्म से गुजारने पर प्रकाश का कौन-सा रंग सबसे अधिक विचलन दर्शाता है? (a) श्वेत (b) लाल (c) बैंगनी (d) हरा 30 / 50 30. समुद्र की सीपी किस कारण से सुनहरी दिखाई देती है? (a) विवर्तन (b) परिक्षेपण (c) ध्रुवण (d) परावर्तन 31 / 50 31. प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने से निम्नलिखित में से किसका उत्पादन होता है? (a) प्रकाशीय ऊर्जा (b) विद्युत ऊर्जा (c) ऊष्मीय ऊर्जा (d) यांत्रिक ऊर्जा 32 / 50 32. दूध की सघनता मापने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण है- (a) ग्लैक्टोमीटर (b) लैक्टोमीटर (c) कैल्सियोमीटर (d) ध्रुवणमापी 33 / 50 33. द्रवचालित मशीनें किस सिद्धांत से काम करती हैं? (a) न्यूटन सिद्धांत (b) जूल सिद्धांत (c) पास्कल सिद्धांत (d) प्लवन सिद्धांत 34 / 50 34. यदि R प्रतिरोध का एक तार पिघलाया जाता है और उसे उसकी लंबाई के आधे भाग तक पुनः ढाला जाता है, तो तार का नवीन प्रतिरोध कितना होगा? (a) R/4 (b) R/2 (c) R (d) 2R 35 / 50 35. निम्नलिखित में से क्या सोपानी परिमाण है? (a) वेग (b) बल (c) कोणीय संवेग (d) स्थिर वैद्युत विभव 36 / 50 36. एक गोली टकराती है और एक अनुप्रस्थ घर्षणहीन मेज पर पड़े एक ठोस ब्लॉक में धंस जाती है। इस प्रक्रिया में कौन सी राशि सुरक्षित है? (a) संवेग और गतिज ऊर्जा (b) केवल संवेग (c) केवल गतिज ऊर्जा (d) न संवेग और न ही गतिज ऊर्जा 37 / 50 37. ताप उत्क्रमण होता है- (a) धनात्मक ह्रास दर (b) ऋणात्मक ह्रास दर (c) तटस्थ अवस्था (d) इनमें से कोई भी नहीं 38 / 50 38. शीतकाल में हैंड पम्प का पानी गरम होता है क्योंकि - (a) शीतकाल में हमारा शरीर ठंडा होता है, अतः जल गरम प्रतीत होता है (b) पृथ्वी के भीतर तापमान वायुमंडल के तापमान से अधिक होता है (c) पम्पिंग क्रिया से घर्षण पैदा होता है जिससे जल गरम हो जाता है (d) भीतर से जल बाहर निकलता है और परिवेश से ऊष्मा का अवशोषण कर लेता है 39 / 50 39. दूध को मथने से क्रीम के अलग हो जाने का कारण है- (a) घर्षण बल (b) अपकेंद्री बल (c) गुरुत्व बल (d) श्यान बल 40 / 50 40. एक मकान की छत से भूमि की ओर एक पत्थर गिराया जाता है। उस पत्थर की गतिज (कायनेटिक) ऊर्जा अधिकतम कब होगी? (a) उसे गिराने के तुरंत बाद (b) उसके आधी दूरी तक पहुंचने के बाद (c) भूमि पर पहुंचने के ठीक पहले (d) भूमि पर पहुंचने के बाद 41 / 50 41. ए. सी. परिपथों में, ए. सी. मीटर मापते हैं- (a) माध्य मान (b) rms मान (c) शिखर मान (d) माध्य वर्ग मान 42 / 50 42. एक पहाड़ी पर चढ़ते हुए वाहन का ड्राइवर गियर का अनुपात रखता है- (a) 1 के बराबर (b) 1 से कम (c) 1 से अधिक (d) 1 के बराबर या उससे अधिक 43 / 50 43. पानी की बूंदों का तैलीय पृष्ठ पर न चिपकने का कारण है- (a) आसंजक बल का अभाव (b) पृष्ठ तनाव (c) आपस में मिल नहीं सकते (d) तेल की अपेक्षा जल हल्का होता है 44 / 50 44. यदि हम किसी पात्र के तल पर द्रव के दाब की गणना करना चाहें तो उसे निर्धारित करने के लिए कौन-सी मात्रा अपेक्षित नहीं है? (a) द्रव स्तंभ की ऊंचाई (b) पात्र के तल के पृष्ठ का क्षेत्रफल (c) द्रव का घनत्व (d) पात्र के तल पर गुरुत्व के कारण त्वरण 45 / 50 45. पानी की टंकी ऊपर से देखने पर कम गहरी दिखाई देने का कारण है - (a) प्रकाश का ऋजुरेखीय संचरण (b) परावर्तन (c) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (d) अपवर्तन 46 / 50 46. वैद्युत आवेश का S.I. एकक है- (a) एम्पियर (b) कूलॉम (c) ई.एस.यू. (d) केल्विन 47 / 50 47. एक वस्तु इतनी दूरी तय करती है, जो सीधे समय के वर्ग के समानुपातिक हो इसका त्वरण है- (a) वर्धमान (b) ह्रासमान (c) शून्य (d) अपरिवर्ती 48 / 50 48. कृत्रिम सैटेलाइट के अंदर व्यक्ति भारहीन महसूस करता है क्योंकि पृथ्वी के आकर्षण का बल- (a) उस स्थान पर शून्य होता है (b) चंद्रमा के आकर्षण के बल द्वारा संतुलित होता है (c) अभिकेंद्र बल के समान होता है (d) सैटेलाइट के विशेष डिजाइन के कारण प्रभावहीन होता है। 49 / 50 49. आकाश किस कारण से नीला होता है? (a) सूर्य के प्रकाश का परावर्तन (b) सूर्य के प्रकाश का अपवर्तन (c) वायुमंडल में सूर्य के प्रकाश के लघुतर तरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन (d) वायुमंडल में सूर्य के प्रकाश के दीर्घतर तरंगदैर्ध्य का प्रकीर्णन 50 / 50 50. न्यूटन का पहला गति-नियम संकल्पना देता है- (a) ऊर्जा की (b) कार्य की (c) संवेग की (d) जड़त्व की Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test