QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-25 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 282 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CGL (1999-2015) Biology Quiz in Hindi Part-1 1 / 70 1. निम्नलिखित में से वे रक्त कणिकाएँ कौन-सी है जो रोगों का प्रतिरोध करने में सहायता करती है? (a) श्वेत कोशिकाएँ (b) एक केन्द्रक रक्त कोशिकाएँ (c) न्यूट्रोफिल (d) लसीका कोशिकाएँ 2 / 70 2. रिसर्पिन का प्रयोग करते हैं- (a) उच्च रक्तचाप को कम करने में (b) कम रक्तचाप को बढ़ाने में (c) दर्द कम करने में (d) आर्थराइटिस की चिकित्सा 3 / 70 3. बहुत अधिक पकाना और खाद्य तेलों का बार-बार प्रयोग क्यों अत्यधिक अवांछनीय है? (a) तेल के वाष्प से आंतरिक प्रदूषण हो सकता है (b) कैंसरजनी पदार्थ जैसे बेंजपाइरीन पैदा होते हैं (c) भोजन का पोषक तत्व कम हो जाता है (d) तेल की हानि और बर्बादी होती है 4 / 70 4. 'एलिसा' परीक्षण द्वारा किसका निदान करते हैं? (a) 'पोलियो-वाइरस' का (b) 'एड्स' के प्रतिरक्षियों का (c) यक्षमा (टी.बी.) के कीटाणुओं का (d) कैंसर का 5 / 70 5. हशीश पौधे से प्राप्त की जाती है| वह बताइए कि वह पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है? (a) पत्तियों से (b) तने से (c) पत्तियों और मादा पुष्प-क्रम से नि:स्त्राव से (d) तने तथा नर पुष्प-क्रम के नि:स्त्राव से 6 / 70 6. परखनली शिशु के संबंध में तथ्य क्या है? (a) अंडे का निषेचन गर्भाशय में होता है (b) भ्रूण का पूर्ण विकास परखनली में होता है (c) भ्रूण को 2 महीने बाद गर्भाशय में स्थानांतरित कर दिया जाता है (d) अंडे का निषेचन माँ के शरीर से बाहर किया जाता है 7 / 70 7. मानव शरीर में डिहाइड्रेशन निम्नलिखित पदार्थों में से किसकी कमी के कारण होता है? (a) विटामिन (b) लवण (c) हॉर्मोन (d) जल 8 / 70 8. शरीर का वह कौन-सा अंग है जो कभी भी विश्राम नहीं लेता- (a) मांसपेशियाँ (b) तंत्रिकाएं (c) जीभ (d) ह्रदय 9 / 70 9. निम्नलिखित में वह ग्रंथि कौन सी है, जो शरीर को तापस्थापी रखती है? (a) पीनियल-ग्रंथि (b) पीयूष-ग्रंथि (c) अवटु-ग्रंथि (d) हाइपोथैलेमस 10 / 70 10. मानव में गुर्दे का रोग किसके प्रदूषण से होता है? (a) कैडमियम (b) लोहा (c) कोबाल्ट (d) कार्बन 11 / 70 11. जन्म से पहले शिशु का लिंग, किसके द्वारा सुनिश्चित होता है? (a) पिता के शुक्राणु द्वारा (b) माता के डिम्ब द्वारा (c) (a) और (b) दोनों एक साथ (d) माता के पोषण द्वारा 12 / 70 12. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक मूत्र का अपसामान्य घटक है? (a) क्रिएटिनिन (b) यूरिया (c) यूरिक अम्ल (d) कीटोन निकाय 13 / 70 13. मधुमेह के रोगियों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले 'स्वीटेक्स' में कितनी उर्जा होती है? (a) पाँच कैलोरी (b) दस कैलोरी (c) सौ कैलोरी (d) शून्य कैलोरी 14 / 70 14. निम्नलिखित में से वे रक्त कणिकाएँ कौन सी है, जो रोगों का प्रतिरोध करने में सहायता करती है? (a) श्वेत कोशिकाएँ (b) एक केंद्रक रक्त कोशिकाएँ (c) न्यूट्रोफिल (उदासीन रागी) (d) लसीका कोशिकाएँ 15 / 70 15. रासायनिक रूप से रेशम का रेशा क्या होता है? (a) कार्बोहाइड्रेट (b) वसा (c) प्रोटीन (d) सेलुलोस 16 / 70 16. सर्वाधिक प्रकाश-संश्लेषी क्रिया-कलाप कहाँ चलता है? (a) प्रकाश के नीले व लाल क्षेत्र में (b) प्रकाश के हरे व पीले क्षेत्र में (c) प्रकाश के नीले व नारंगी क्षेत्र में (d) प्रकाश के बैगनी व नारंगी क्षेत्र में 17 / 70 17. आसंजित श्लेष्माभ क्षारीय पदार्थों द्वारा आमाशय के भीतरी आवरण को ढक लेने से- (a) मण्ड (स्टार्च) का पाचन होता है (b) जीवाणुओं का नाश होता है (c) श्लेष्मिका पर पेप्सिन का प्रभाव रुक जाता है (d) विषाणु संक्रमण पर रोक लगती है 18 / 70 18. प्रथम वियुक्त प्रतिजैविकी (एंटीबायोटिक) कौन-सा था? (a) टेरामायसिन (b) नियोमायसिन (c) पेनिसिलिन (d) स्ट्रेप्टोमायसिन 19 / 70 19. मनुष्य की जीभ के किस क्षेत्र तक कड़वाहट की संवेदना सीमित रहती है? (a) अगला भाग (b) किनारों (c) मध्य भाग (d) पिछला भाग 20 / 70 20. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व मनुष्य में प्राकृतिक रूप में नहीं होता? (a) ताँबा (b) जस्ता (c) सीसा (d) आयोडीन 21 / 70 21. क्लोन ____________ की कालीनी है | (a) भिन्न-भिन्न आकार वाली कोशिकाएँ (b) एक समान आकार वाली कोशिकाएँ (c) एक समान आनुवंशिक संगठन वाली कोशिकाएँ (d) भिन्न-भिन्न आनुवांशिक संगठन वाली कोशिकाएँ 22 / 70 22. इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी के माध्यम से क्या देखा जाता है? (a) इलेक्ट्रॉन तथा अन्य मूल कण (b) जीवाणुओं तथा विषाणुओं की संरचना (c) मानव आमाशय का भीतरी भाग (d) मानव नेत्र का भीतरी भाग 23 / 70 23. सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला, लौंग कहाँ से प्राप्त होता है? (a) मूल से (b) तने से (c) फूल की कली से (d) फल से 24 / 70 24. कठोर शारीरिक श्रम करने वाले श्रमिकों की हथेलियों तथा तलवों की त्वचा मोटी हो जाने का कारण है- (a) मोटी बाह्यत्वचा (b) मोटाचर्म (c) मोटा अवत्वक उत्तक (d) इनमें से कोई नहीं 25 / 70 25. कीटों द्वारा परागित फूलों के परागकण____________ होते हैं| (a) चिकने और शुष्क (b) रुक्ष और चिपचिपे (c) रूक्ष और शुष्क (d) बड़े और दिखने वाले 26 / 70 26. प्रकाश-संश्लेषण के समय निकलने वाली गैस का क्या नाम है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) ऑक्सीजन (c) नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन 27 / 70 27. निम्नोक्त खाद्य-पदार्थों में से किसमें लोहे की मात्रा अधिक होती है? (a) चावल (b) सेब (c) दालें (d) संतरा 28 / 70 28. हैजा के रोगाणुओं की खोज किसने की थी? (a) रॉबर्ट कोच (b) रेने लैत्रेक (c) ड्रेसर (d) हैनसेन 29 / 70 29. कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग में आती है? (a) एथीलीन (b) एसेटीलीन (c) ईथेन (d) मीथेन 30 / 70 30. बीज के अंकुरण के लिए निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता नहीं है? (a) पानी (b) वायु (c) धूप (d) उपयुक्त तापमान 31 / 70 31. किन मूल इकाइयों से मानव के अतिरिक्त भाग तैयार किए जा सकते हैं? (a) तंत्रिका कोशिकाएँ (b) स्टेम कोशिकाएँ (c) ह्रदय कोशिकाएँ (d) वृक्क (किडनी) कोशिकाएँ 32 / 70 32. अनाज के परिरक्षण के लिए निम्नलिखित में से किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है? (a) सोडियम बेंजोएट (b) सिरका (c) सोडियम क्लोराइड (d) पोटेशियम परमैंगनेट 33 / 70 33. आँख में वर्णदर्शन (कलर विजन) निम्नलिखित में से किसकी मौजूदगी से प्रभावित होता है? (a) रक्तक कोट (b) दृढपटली कोट (c) शकाला (d) शंकु 34 / 70 34. निम्न में से कौन-सा पक्षी आकार में सबसे बड़ा होता है? (a) चील (b) मोर (c) शुतुरमुर्ग (d) कीवी 35 / 70 35. किसी जैव-यौगिक के, किसके प्रयोग द्वारा अपघटन की प्रक्रिया को किण्वन कहते हैं? (a) उत्प्रेरक (कैटेलिस्ट) (b) प्रकिण्व (एन्जाइम) (c) कार्ब-ऋणायन (कार्बऐनियन) (d) मुक्त मूलक (फ्री रैडिकल) 36 / 70 36. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन-सा है जो 14 वर्ष की आयु तक बच्चों के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है? (a) प्रोटीन्स (b) विटामिन्स (c) वसा (d) दूध 37 / 70 37. 'एड्स' वायरस क्या होता है? (a) एक सूची आर.एन. ए. (b) दोहरी सूची आर. एन.ए. (c) एक सूची डी.एन.ए. (d) दोहरी सूची डी.एन.ए. 38 / 70 38. निम्नलिखित में से शरीर का वह अंग कौन-सा है जो कभी भी विश्राम नहीं करता? (a) आँखें (b) अग्नाशय (c) यकृत (d) हृदय 39 / 70 39. दूध को दही के रूप में जमने का कारण है? (a) माइक्रोबैक्टेरियम (b) स्टैफाइलोकोकस (c) लैक्टोबैसिलस (d) खमीर 40 / 70 40. निम्नलिखित में से कौन-सी कोशिका प्रतिरक्षी पैदा करती है? (a) इओसिनोफिल (b) एककेन्द्रकाणु (मोनोसाइट) (c) क्षाररंजी (बेसोफिल) (d) लसीकाणु (लिम्फोसाइट) 41 / 70 41. 'एमनियोसेन्टेसिस' किसकी विधि का नाम है? (a) गर्भ में स्वास्थ्य की दशाओं का पता लगाने की (b) अमीनो अम्ल अनुक्रम का पता लगाने की (c) गर्भपात प्रेरित करने की (d) कृत्रिम गर्भाधान 42 / 70 42. सर्वाधिक प्रकाश-संश्लेषी क्रिया-कलाप कहाँ चलता है? (a) प्रकाश के नीले व लाल क्षेत्र में (b) प्रकाश के हरे व पीले क्षेत्र में (c) प्रकाश के नीले व नारंगी क्षेत्र में (d) प्रकाश के बैगनी व नारंगी क्षेत्र में 43 / 70 43. एंग्लो-नूबियन किसकी नस्ल है? (a) भेड़ (b) बकरी (c) कुक्कुट (d) पशु 44 / 70 44. इनमें से किसकी खेती में काट-छांट अनिवार्य अंग होता है? (a) रबड़ (b) तंबाकू (c) कॉफी (d) चाय 45 / 70 45. निम्न में से कौन-सा स्त्रीलिंग हार्मोन है? (a) एस्ट्रोजेन (b) एंड्रोजेन (c) ऑक्सीटोसिन (d) इन्सुलिन 46 / 70 46. मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है? (a) ऑक्सीजन (b) कार्बन (c) लोहा (d) नाइट्रोजन 47 / 70 47. जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता? (a) कंकाल (b) तंत्रिका (c) संयोजी (d) जनन 48 / 70 48. जन्तुओं में वह एंजाइम प्रणाली नहीं होता जिसके आधार पर वे _________ से उर्जा प्राप्त कर सकते हैं| (a) वसा (b) पानी (c) प्रोटीन (d) कार्बोहाइड्रेट 49 / 70 49. शराब पीकर वाहन चालन के एक 'श्वसन-परीक्षण' में यातायात पुलिस क्या इस्तेमाल करती है? (a) पोटैशियम डायक्रोमेट-सल्फ्यूरिक अम्ल (b) पोटैशियम परमैगनेट-सल्फ्यूरिक अम्ल (c) फिल्टर पेपर पर हल्दी (d) सिल्वर नाइट्रेट की परत चढ़ी सिलिका जेल 50 / 70 50. सामान्यत: प्रयोग किए जाने वाला मसाला लौंग प्राप्त होता है- (a) फल से (b) तने से (c) जड़ से (d) पुष्प कली से 51 / 70 51. मानव डिम्ब में गुणसूत्रों की संख्या होती है- (a) 23 (b) 46 (c) 48 (d) इनमें से कोई नहीं 52 / 70 52. विषाणुओं (वायरसों) के विषय में क्या सर्वदा सत्य होता है? (a) इनमें 'आर.एन.ए.' का कोर होता है (b) इनमें कीटाणुओं (बैक्टीरिया) का संक्रमण हो सकता है (c) इनमें प्रतिरक्षियों का सृजन नहीं हो सकता है (d) वे केवल परपोषी कोशिकाओं में ही संवर्द्धन कर सकते हैं 53 / 70 53. ऐस्बेस्टॉस द्वारा फैला रोग __________ होता है| (a) वातस्फीति (b) लकवा (c) अतिसार (d) पेचिश 54 / 70 54. सेक्स-हार्मोन का पता किसने लगाया? (a) ड्रेसर (b) यूजीन स्टीनैक (c) एडवर्ड कॉलविन (d) सैमुअल कोहेन 55 / 70 55. ग्लूकोज को इथाइल अल्कोहल में कौन-सा प्रकिण्व (एंजाइम) बदलता है? (a) इनवर्टेज (b) माल्टेज (c) जाइमेज (d) डायस्टेज 56 / 70 56. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग प्राय: दूध के माध्यम से फैलता है- (a) यक्ष्मा (b) पीलिया (c) डिप्थीरिया (d) विषूचिका 57 / 70 57. किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है? (a) क्लोरोप्लास्टस (b) कोशिका-भित्ति (c) कोशिका कला (d) केंद्रक (नाभिक ) 58 / 70 58. रक्त के स्कंदन में मदद करने वाला विटामिन है- (a) ए (b) डी (c) बी (d) के 59 / 70 59. एक्सो-जीवविज्ञान में निम्नलिखित में से किसका अध्ययन किया जाता है? (a) जीवित जीवों का बाह्य लक्षण (b) पृथ्वी की सतह पर जीवन (c) वायुमंडल के बाहरी परतों पर जीवन (d) बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन 60 / 70 60. सभी खनिज तेल किस कार्बनिक यौगिक के नाम से जाने जाते हैं? (a) कार्बोहाइड्रेट (b) प्रोटीन (c) हाइड्रोकार्बन (d) एस्टर 61 / 70 61. निम्नोक्त रुधिर-कोशिकाओं में से कौन-सी एक रक्त-स्कंदन के लिए अनिवार्य होती है? (a) पट्टिकाणु (प्लेटलेट) (b) लाल रुधिर कणिका (आर.बी.सी.) (c) श्वेत रुधिराणु (डब्ल्यू. बी. सी.) (d) लसीकाणु (लिंफोसाइट) 62 / 70 62. दुग्ध एक ऐसा कोलाइडी तंत्र है जिसमें- (a) पानी को वसा में परिक्षेपित किया जाता है (b) वसा को पानी में परिक्षेपित किया जाता है (c) वसा और पानी एक दूसरे में परिक्षेपित हो जाते हैं (d) वसा घुल जाती है 63 / 70 63. आँख का वह कौन-सा भाग है जिसमें वर्णक होता है जो किसी व्यक्ति की आँखों का रंग निश्चित करता है? (a) स्वच्छ-मंडल (कॉर्निया) (b) रंजित पटल (कोरॉइड) (c) परितारिका (आइरिस) (d) काचाभ काय (विट्रियस पिण्ड) 64 / 70 64. निम्नलिखित में से वह तत्व कौन-सा है, जो सामान्य मानव शरीर में सर्वाधिक प्रतिशतता में पाया जाता है? (a) कार्बन (b) हाइड्रोजन (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन 65 / 70 65. किसी वृक्ष की आयु का निर्धारण निम्न में से किसके आधार पर किया जाता है? (a) घेरा (b) ऊंचाई (c) विकास वलय (d) सामान्य दिखाव 66 / 70 66. प्रकाश संश्लेषण के समय मुक्त होने वाली ऑक्सीजन कहाँ से आती है? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) जल (c) पर्णरहित (क्लोरोफिल) के टूटने से (d) वायुमंडल 67 / 70 67. अवटु (थायराइड) ग्रंथि के कम काम करने का कारण हो सकता है- (a) आयोडीन की कमी (b) लोहे की कमी (c) कैल्शियम की कमी (d) विटामिन 'सी' की कमी 68 / 70 68. पनीर किसका उदाहरण है? (a) इम्लसन (b) जैल (c) निलम्बन (d) फेन 69 / 70 69. विषाणु (वायरस) में क्या होता है? (a) प्रोटीन और लिपिड (b) न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन (c) लिपिड और कार्बोहाइड्रेट (d) कार्बोहाइड्रेट और न्यूक्लिक एसिड 70 / 70 70. किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है? (a) आलू (b) गाजर (c) मूंगफली (d) प्याज Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test