QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-23 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 314 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CGL 2016 Biology Quiz in Hindi Part-2 1 / 62 1. मनुष्य में निम्नलिखित में से कौन सा आपातकालीन हार्मोन है? (a) थायरोक्सिन (b) इंसुलिन (c) एंड्रीनेलीन (d) प्रोजेस्ट्रोन 2 / 62 2. सिलिका जैल क्या है? (a) आद्रता प्रदायक (b) सुवासकारी तत्व (c) सुखाने वाला पदार्थ (d) स्वादिष्ट भोजन 3 / 62 3. जीका वायरस का वाहक कौन-सा मच्छर है? (a) क्यूलैक्स (b) एडीज (c) एनोफीलिस (d) क्यूलिसीटा 4 / 62 4. निम्न में से किस पाचन-अंग में, अम्ल होता है? (a) अमाशय (b) छोटी आंत (c) एपेंडिक्स (d) कोलन 5 / 62 5. ए. बी. रक्त समूह में (a) एंटीजैन नहीं रहते (b) एंटीबॉडी नहीं रहते (c) ना तो एंटीजैन और ना ही एंटीबॉडी पाए जाते हैं (d) एंटीजैन तथा एंटीबॉडी दोनों पाए जाते हैं 6 / 62 6. मृदा से संबंधित विज्ञान क्या कहलाता है? (a) मृदा विज्ञान (b) शिक्षाशास्त्र (c) परिस्थितिकी (d) पोमोलॉजी 7 / 62 7. एक्स-रे के संबंध में निम्नलिखित विकल्पों में से कौन-सा विकल्प सही नहीं है? (a) इसमें कम भेदन क्षमता होती है (b) यह प्रकाश की गति से चलती है (c) यह परावर्तित या अपवर्तित दोनों हो सकती है (d) फोटोग्राफी की प्लेट को प्रभावित कर सकती है 8 / 62 8. रक्त में RBC के बढ़ने से कौन-सी स्थिति बन जाती है? (a) एनीमिया (b) हेमोफिलिया (c) पॉलीसाइथेमिया (d) लूकेमिया 9 / 62 9. वायु प्रदूषण सूचक के रूप में निम्नलिखित में से कौन काम आता है? (a) शैवाल (b) फफूंद (c) विषाणु (d) लाइकेन 10 / 62 10. निम्नलिखित में से किस विटामिन में नाइट्रोजन होती है? (a) विटामिन ए (b) विटामिन बी (c) विटामिन सी (d) विटामिन डी 11 / 62 11. मक्खन, कोलोय्ड कब बनता है? (a) जब प्रोटीन पानी में छितरा जाता है (b) जब पानी में वसा छितरा जाता है (c) जब वसा की गुलिकाएं पानी में छितरा जाता हैं (d) जब कार्बोहाइड्रेट पानी में घुल जाता है 12 / 62 12. आलू क्या है? (a) जड़ (b) डंठल (c) कली (d) फल 13 / 62 13. प्रोटोजोआ के अलावा कौन-सा एंजाइम प्राणीजगत के सभी सदस्यों में मौजूद है? (a) इंसुलिन (b) पेप्सिन (c) रेनिन (d) एमिलेस 14 / 62 14. रक्तोत्पत्ति कहां होती है? (a) फेफड़े (b) अग्राशय (c) जिगर (d) अस्थि मज्जा 15 / 62 15. वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता है? (a) काले और पीले (b) लाल और हरे (c) पीले और सफेद (d) हरे और नीले 16 / 62 16. लाइकेन किन दो के बीच का संबंध है? (a) शैवाल और कवक (b) शैवाल और वृक्ष (c) कवक और वृक्ष (d) जीवाणु और शिंब पौधे 17 / 62 17. अगर कचरा पीने के पानी में मिल जाए तो कौन-सी बीमारी फैलेगी? (a) स्कर्वी (b) टाइफाइड (c) मलेरिया (d) एनीमिया 18 / 62 18. प्रेरक कौशल मस्तिष्क के कौन-से भाग के साथ संबंधित है? (a) ललाट भाग (b) भित्तीय भाग (c) लैंगिक भाग (d) पश्चकपाल भाग 19 / 62 19. जैव पुष्टिकरण तकनीक में पादप प्रजनक किसे दूर करने के लिए प्रजनन तकनीक का प्रयोग करते हैं? (a) कीटनाशकों के कारण हुई हानि (b) खाद्य उत्पादन में कमी (c) सूक्ष्म पोषकों और विटामिनों की कमी (d) पादप रोग के कारण हुई हानि 20 / 62 20. स्तनधारियों में उत्सर्जन का एक महत्वपूर्ण कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा अवयव करता है? (a) बड़ी आंत (b) गुर्दे(वृक्क) (c) फेफड़े (d) जिगर(यकृत) 21 / 62 21. हेपेटाइटिस मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है? (a) जिगर (b) अग्नाशय (c) तिल्ली (d) छोटी आंत 22 / 62 22. विटामिन 'के' की विशिष्ट भूमिका किसके संश्लेषण में है? (a) एल्ब्यूमिन (b) प्रतिरक्षी (c) ग्लोब्युलिन (d) प्रोथ्रोम्बिन 23 / 62 23. नर मच्छर अपना भोजन कहां से ग्रहण करते हैं? (a) मनुष्य रक्त (b) रुके हुए पानी से (c) पौधों के रस (d) गोबर एवं कूड़ा-कचरा 24 / 62 24. कौन सा हार्मोन रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित करता है? (a) ग्लूकोजन (b) थायरॉक्सिन (c) ऑक्सीटोसिन (d) इंसुलिन 25 / 62 25. फॉर्मिक एसिड किसके द्वारा उत्पन्न होता है? (a) दीमक (b) कॉकरोच (तिलचट्टा) (c) लाल चींटी (d) मच्छर 26 / 62 26. गुणसूत्रों की आकृति विज्ञान का अच्छी तरह से अध्ययन किससे किया जा सकता है _________ (a) अंतरावस्था में (b) पूर्वावस्था में (c) मध्यावस्था में (d) जाइगोटीन 27 / 62 27. सहचर कोशिकाएं निम्नलिखित में से सिर्फ किसमें है? (a) ब्रायोफाइट (b) टेरिडोफाइट्स (c) एन्जियोस्पर्म (d) जिम्नोस्पर्म 28 / 62 28. पोलियो किस कारण होता है? (a) जीवाणु (b) विषाणु (c) कवक (d) परजीवी 29 / 62 29. किस रंगद्रव्य की उपस्थिति के कारण मानव के मल का रंग पीला होता है? (a) पेप्सिन (b) रेनिन (c) एमिलेस (d) यूरोबीलिन 30 / 62 30. एक सर्वदाता का ब्लड ग्रुप क्या होता है| (a) B (b) AB (c) A (d) O 31 / 62 31. एक सर्वदाता का ब्लड ग्रुप क्या होता है| (a) B (b) AB (c) A (d) O 32 / 62 32. काली मिर्च का पौधा क्या है? (a) झाड़ी (b) छोटा वृक्ष (c) बेल/लता(Vine) (d) पेड़ 33 / 62 33. आमाशय में ______________ एंजाइम प्रोटीन को पचाने में मदद करता है? (a) ट्रिपसीन (b) पेप्सिन (c) लार एमिलेस (d) अगन्याशयी नली 34 / 62 34. झिल्लीदार गर्दन किसका अभिलक्षण है? (a) डाउंस संलक्षण (b) टर्नर संलक्षण (c) क्लाइनफैल्टर संलक्षण (d) क्रि-दु-चेट संलक्षण 35 / 62 35. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ सामान्यत: मूत्र में पाया जाता है? (a) रक्त प्रोटीन (b) क्रिएटिनिन (c) लाल रक्त कोशिकाएं (d) श्वेत रक्त कोशिकाएं 36 / 62 36. अश्रु ग्रंथि कहां स्थित होती है? (a) हथेलियों में (b) पुख गुहिका में (c) नेत्र गुहा में (d) पेट में 37 / 62 37. कार्बन मोनोक्साइड प्रदूषक क्यों है ? (a) यह हीमोग्लोबिन के साथ अभिक्रिया करता है (b) यह तंत्रिका तंत्र को निष्क्रिय बना देता है (c) यह ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करता है (d) यह ग्लाइकोसिस को रोकता है 38 / 62 38. किण्वन एक प्रकार की _______________ है| (a) वायु श्वसन (b) अवायविय श्वसन (c) ऊष्मा उन्मोची अभिक्रिया (d) वाष्पोत्सर्जन 39 / 62 39. मछली से प्राप्त होने वाला कॉड लिवर तेल किस विटामिन से समृद्ध होता है? (a) विटामिन A (b) विटामिन D (c) विटामिन C (d) विटामिन B 40 / 62 40. सिम्बिओटिक कीटाणु जो कि वातावरणीय नाइट्रोजन के स्थिरीकरण के लिए उत्तरदाई है, किसमें पाया जाता है| (a) मटर में (b) गेहूं में (c) मक्का में (d) जई में 41 / 62 41. एसपर्जीलस लैंगिक जनन अंग कौन-से हैं? (a) स्पर्मेशियम और अंडधानी (b) पुंधानी और अंडधानी (c) स्पर्मेशियम और ऐस्कोधानी (d) पुंधानी और ऐस्कोधानी 42 / 62 42. पेलाग्रा और स्कर्वी क्रमशः कौन से विटामिन की कमी के कारण होते हैं? (a) विटामिन सी और विटामिन डी (b) विटामिन बी-12 और विटामिन सी (c) विटामिन सी और विटामिन ए (d) विटामिन ए और विटामिन बी-12 43 / 62 43. ऐसा कौन-सा विटामिन है जिसकी अत्यधिक मात्रा के सेवन से वे शरीर में संग्रहित हो जाते हैं और घातक प्रभाव डालते हैं? (a) बी. काम्पलेक्स (b) ई तथा सी (c) बी तथा सी (d) ए तथा डी 44 / 62 44. मुख्यत: पश्चिमी देशों में जो बच्चे सूर्य की धूप कम प्राप्त कर पाते हैं वह किससे ग्रसित होते हैं? (a) रिकेट्स से (b) एलर्जी से (c) स्कर्वी से (d) क्वाशियोर्कर से 45 / 62 45. प्रकाश-संश्लेषण में कौन-सा प्रकाश सबसे कम प्रभावी है? (a) नीला प्रकाश (b) हरा प्रकाश (c) लाल प्रकाश (d) सूर्य का प्रकाश 46 / 62 46. 'लेप्टोस्पायरोसिस' एक रोग है जो निम्नलिखित में से किससे होता है? (a) विषाणु (b) कवक (c) प्रोटोजोआ (d) इनमें से कोई नहीं 47 / 62 47. नीचे दिए गए पोषक तत्वों में से दूध में क्या बहुत अल्प मात्रा में होता है? (a) विटामिन C (b) कैल्शियम (c) प्रोटीन (d) कार्बोहाइड्रेट 48 / 62 48. निम्नलिखित में से किससे पौधों में खाद पदार्थ और अन्य तत्वों का वाहन होता है? (a) जाइलम (b) फ्लोएम(पोषवाह) (c) क्लोरोप्लास्ट (d) इनमें से कोई नहीं 49 / 62 49. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन कैल्शियम के अवशोषण में सहायक है? (a) विटामिन ए (b) विटामिन डी (c) विटामिन बी (d) विटामिन सी 50 / 62 50. एजोला __________ के लिए मृदा उर्वरता को बढ़ाता है| (a) मक्का की खेती (b) गेहूं की खेती (c) जौ की खेती (d) चावल की खेती 51 / 62 51. कौन-सा बैक्टीरिया निमोनिया रोग का कारण है? (a) बेसिली (b) कॉकाई (c) स्प्रिलि (d) विब्रियो 52 / 62 52. यीस्ट एक ____________ है| (a) जीवाणु (b) कवक (c) शैवाल (d) ब्रायोफाइटा 53 / 62 53. प्रकाश संश्लेषण के दौरान ऑक्सीजन किस कारण विमोचित होती है? (a) कार्बोहाइड्रेट का जल अपघटन (b) जल का प्रकाश अपघटन (c) CO2 की कमी (d) क्लोरोफिल का टूट जाना 54 / 62 54. थायमस ग्रंथी जिस हॉर्मोन्स को पैदा करती है, उसे क्या कहते हैं| (a) थायरॉक्सिन (b) थायमोसिन (c) थायरोनीन (d) कैल्सीटोनिन 55 / 62 55. निम्नलिखित में से कौन-सा संयोजक उत्तक नहीं है? (a) अस्थि (b) उपास्थि (c) रक्त (d) कंकाल पेशी 56 / 62 56. ओजोन परत के क्षरण के कारण क्या होता है? (a) स्तन कैंसर (b) त्वचा कैंसर (c) फेफड़ों का कैंसर (d) रक्त कैंसर 57 / 62 57. जड़ आवरण किससे प्राप्त होता है? (a) डर्मेटोजन (b) कैलिपट्रोजन (c) प्रोटोडर्म (d) हिस्टोजन 58 / 62 58. मानव मस्तिष्क की कौन-सी पालि श्रवण से संबंधित है? (a) अग्रललाट पालि (b) भित्तीय पालि (c) शंख पालि (d) अनुकपाल पालि 59 / 62 59. जल उपचार संयंत्र में क्लोरामाइन के प्रयोग से क्या सुनिश्चित किया जाता है? (a) स्वाद और गंध नियंत्रण को (b) रिजर्वायर में खरपतवार नियंत्रण को (c) विसंक्रमण को (d) स्थायी कठोरता दूर करना 60 / 62 60. कौन-सा रासायनिक यौगिक अनिवार्यत: सभी विषाणुओं में पाया जाता है? (a) प्रोटीन (b) लिपिड (c) डी एन ए (d) आर एन ए 61 / 62 61. निम्नलिखित में से किसमें खुला नाड़ी संबंधित तंत्र होता है? (a) कॉकरोच (b) मनुष्य (c) चूहा (d) पक्षी 62 / 62 62. जैव उर्वरक नाइट्रोजन को निम्नलिखित में से किसमें परिवर्तित करते हैं? (a) नाइट्रेटों में (b) अमोनिया में (c) नाइट्रोजिनस में (d) अमीनो एसिड में Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test