QuizSSC Biology Quiz Biology Quiz For SSC Exam Part-13 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 559 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Previous Year SSC CHSL 2017 Biology Quiz in Hindi Part-3 1 / 52 1. स्कलेरेंकाइमा ऊतक की कोशिकाओं की भित्तियाँ किस रासायनिक पदार्थ के कारण मोटी हो जाती है? (a) सेलुलोज (b) लिग्निन (c) पैक्टिन (d) हेमीसेलुलोज 2 / 52 2. मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा पौधों को धुंधला प्रकाश देने हेतु प्रेरित करने के लिए किस एंजाइम का प्रयोग किया गया है? (a) कार्टीनोजेन (b) लूसीफरेस (c) रिडक्टेस (d) पेरिऑक्सीडेस 3 / 52 3. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| जीव जनन प्रक्रम I. लेस्मानिया 1. मुकुल निर्माण II. यीस्ट 2. खंडीकरण III. स्पाइरोगाइरा 3. द्विखंडन (a) I-2, II-3, III-1 (b) I-1, II-3, III-2 (c) I-3, II-1, III-2 (d) I-3, II-2, III-1 4 / 52 4. शिशु में प्रत्येक लक्षण ____________ के डीएनए से प्रभावित हो सकते हैं| (a) केवल पिता (b) केवल माता (c) पिता तथा माता दोनों (d) ना तो पिता न ही माता 5 / 52 5. मानव रक्त का पीएच (pH) मान क्या है? (a) 8.3 (b) 6.8 (c) 7.4 (d) 6 6 / 52 6. तंत्रिका कोशिका के निम्नलिखित में से किस भाग में सूचना रासायनिक रूप में संवहित होती है? (a) द्रुमिका (b) कोशिका काय (c) तंत्रिकाक्ष (d) कोई विकल्प सही नहीं है 7 / 52 7. वृक्षों की छाल पर धीरे-धीरे बढ़ने वाले बड़े-बड़े रंगीन धब्बे ___________ कहलाने वाली सहजीवी जीव रूपों का उदाहरण है| (a) एफिड्स (b) एग्रेट्स (c) लाइकेन (d) श्रिम्प्स 8 / 52 8. रोगजनक का कौन सा प्रकार जल जनित रोग पेचिश का कारण बनता है? (a) शैवालीय (b) परजीवी (c) प्रोटोजुअन (d) बैक्टीरियल 9 / 52 9. लार एमिलेस ________ को खंडित करता है| (a) प्रोटीन (b) जल (c) स्टार्च (d) वसा 10 / 52 10. ___________ से जल में उपस्थित जीवाणु मर जाते हैं| (a) वाष्पीकरण (b) पुनर्जलीकरण (c) उबालने (d) निर्जलीकरण 11 / 52 11. निम्नलिखित में से किनमें लिंग गुणसूत्र का एक पूर्ण युग्म नहीं होता है? (a) केवल पुरुषों में (b) केवल स्त्रियों में (c) पुरुषों में तथा स्त्रियों में दोनों (d) न तो पुरुषों में तथा न ही स्त्रियों में 12 / 52 12. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव के उत्सर्जन तंत्र में सम्मिलित नहीं किया जाता है? (a) वृक्क का एक जोड़ा (b) मूत्रवाहिनी का एक जोड़ा (c) उदर (d) मूत्राशय 13 / 52 13. विलो पेड़ की छाल किस दवा का स्रोत है? (a) पेरासिटामोल (b) एस्पिरिन (c) एंटासिड (d) एंटीसेप्टिक 14 / 52 14. मनुष्य की लार/लालारस में कौन सा एंजाइम होता है? (a) पेप्सिन (b) लार एमिलेस (c) रेनिन (d) ट्रिप्सिन 15 / 52 15. वैज्ञानिकों ने केवल 43 एटोसेकंड अवधि वाली विश्व की सबसे छोटी __________ लेजर पल्स बनाई है| (a) गामा किरण (b) अल्फा किरण (c) बीटा किरण (d) एक्स-किरण 16 / 52 16. बहुत से समुद्री जंतु समुद्री जल में घुले ____________ से अपने कवच बनाते हैं| (a) तेजाब (b) क्षार (c) सिलिका (d) कार्बोनेट 17 / 52 17. लैंगिक जनन में नर युग्मक सामान्यत: ___________ होते हैं| (a) केवल गतिशील (b) केवल छोटे (c) गतिशील तथा छोटे दोनों (d) केवल खाद्य भंडार 18 / 52 18. किस प्रक्रम द्वारा कुछ पदार्थ जैसे कार्बन डाई-ऑक्साइड अथवा ऑक्सीजन कोशिका झिल्ली के आर-पार आ-जा सकते है? (a) जीवद्रव-कुंचन (b) अवसादन (c) विसरण (d) स्वेदन 19 / 52 19. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| वैज्ञानिक योगदान I. चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन 1. पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति II. ग्रेगर जॉन मेंडेल 2. जैव विकास का सिद्धांत III. जे.बी.एस. हल्डेन 3. वंशानुगति के नियम (a) I-2, II-3, III-1 (b) I-1, II-3, III-2 (c) I-3, II-1, III-2 (d) I-3, II-2, III-1 20 / 52 20. मानव शरीर के किस हिस्से में वसा का पूर्णतया पाचन होता है? (a) छोटी आंत (b) यकृत (लीवर) (c) आमाशय (स्टमक) (d) बड़ी आंत 21 / 52 21. "सभी पौधे एवं जंतु कोशिकाओं से बने हैं तथा कोशिका जीवन की मूलभूत इकाई है" दिया गया कथन निम्नलिखित में से किस सिद्धांत का हैं? (a) जैव विकास का सिद्धांत (b) वंशानुगति का सिद्धांत (c) कोशिका सिद्धांत (d) प्राकृतिक वरण का सिद्धांत 22 / 52 22. पेप्सिन एक एंजाइम है जो ___________ को पचाता है| (a) प्रोटीन (b) स्टार्च (c) कार्बोहाइड्रेट्स (d) वसा 23 / 52 23. कौन-सा ऐसे जीव का उदाहरण नहीं है जो खाद्य पदार्थों का विघटन शरीर के बाहर करते हैं तथा तब उसका अवशोषण करते हैं? (a) फफूदी (b) यीस्ट (c) मशरूम (d) साँप 24 / 52 24. निम्नलिखित में से कौन सा/से यकृत से निकले पित्त रस के कार्य हैं? I. अमाशय से आने वाले भोजन को क्षारीय बनाना | II. प्रोटीन को अमीनो अम्ल में परिवर्तित करना | III. वसा को छोटी-छोटी गोलियों में खंडित करना | (a) केवल I (b) केवल II तथा III (c) केवल I तथा III (d) I, II तथा III सभी 25 / 52 25. जीवों में अनुरक्षण कार्य ___________ द्वारा किया जाता है| (a) रसायन-प्रक्रम (b) जैव-प्रक्रम (c) भौतिक-प्रक्रम (d) कोई विकल्प सही नहीं है 26 / 52 26. निम्नलिखित में से कौन-सा हमारी मांसपेशियों में पायरुवेट का लैक्टिक अम्ल में खंडन का कारण हो सकता है? (a) जल की कमी (b) ऑक्सीजन की कमी (c) कार्बन डाइऑक्साइड की कमी (d) नाइट्रोजन की कमी 27 / 52 27. आमाशय से भोजन का निकास एक __________ पेशी द्वारा नियंत्रित किया जाता है| (a) ह्रदय संबंधी (b) अवरोधिनी (c) कंकालीय (d) कोई विकल्प सही नहीं है 28 / 52 28. कौन से पादप उत्तक को वृद्धि उत्तक(growing tissue) भी कहा जाता है? (a) केवल स्थायी ऊतक (b) केवल मेरिस्टेमेटिक ऊतक (c) स्थायी ऊतक तथा मेरिस्टेमेटिक ऊतक (d) न तो स्थायी ऊतक न ही मेरिस्टेमेटिक ऊतक 29 / 52 29. कौन सा अंग भोजन का मुख्य पाचक और अवशोषक है? (a) आमाशय (b) यकृत (c) कॉलन (d) छोटी आंत 30 / 52 30. किसने कोशिका सिद्धांत को और आगे बढ़ाया तथा यह बताया कि सभी कोशिकाएँ पूर्ववर्ती कोशिकाओं से बनी है? (a) टी. स्वान (b) एम. स्लीडन (c) जे. ई. पुरकिंजे (d) रुडोल्फ विरशॉ 31 / 52 31. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| पेशीय ऊतक का प्रकार अवस्थिति I. रेखित 1. ह्रदय II. चिकनी 2. हाथ तथा पैर III. ह्रदयक 3. आँख की पलक, मूत्रवाहिनी तथा फेफड़ों की श्वासनली (a) I-2, II-3, III-1 (b) I-1, II-3, III-2 (c) I-1, II-2, III-3 (d) I-3, II-1, III-2 32 / 52 32. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव पुरुषों में शुक्राणुओं एवं मूत्र दोनों के प्रवाह का उभयनिष्ठ मार्ग बनता है? (a) मूत्र नलिका (b) शुक्राशय (c) शुक्रवाहिनी (d) मूत्रमार्ग 33 / 52 33. चमगादड़ के पंख तथा पक्षी के पंख _______________ अंग के उदाहरण हैं| (a) समधर्मी (b) विषमरूप (c) समरूप (d) समजात 34 / 52 34. पीने के लिए उपयुक्त जल को _________कहते हैं| (a) स्वास्थ्यकर (Hygienic) (b) चमकीला (Sparkling) (c) पेय (Potable) (d) आरोग्यकर (Sanitary) 35 / 52 35. काप्रा हिरकस _____________ का वैज्ञानिक नाम है| (a) भेड़ (b) गाय (c) घोड़ा (d) बकरी 36 / 52 36. निम्नलिखित में से कौन-सा शिशु के लड़की होने के लिए वंशानुगत गुणसूत्रों का सही जोड़ा है? (a) पिता से X तथा माता से Y (b) पिता से Y तथा माता से X (c) पिता से Y तथा माता से Y (d) पिता से X तथा माता से X 37 / 52 37. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा पुष्प के जननांगों के सही युग्म को दर्शाता है? (a) बाह्यदल तथा पंखुड़ी (b) बाह्यदल तथा स्त्रीकेसर (c) पुंकेसर तथा स्त्रीकेसर (d) पंखुड़ी तथा पुंकेसर 38 / 52 38. निम्नलिखित में से पादप कोशिकाओं का कौन-सा भाग चयनात्मक पारगम्य होता है? (a) कोशिका भित्ति (b) कोशिका झिल्ली (c) कोशिका द्रव (d) केंद्रक 39 / 52 39. निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रियों में लिंग गुणसूत्रों के जोड़े को दर्शाता है? (a) XY (b) XX (c) YY (d) इनमें से कोई नहीं 40 / 52 40. डार्लस्टोथेरीम न्यूमनी नामक मानवजाति के सबसे प्राचीन स्तनपायी पूर्वज को ______________में खोजा गया है| (a) वेस्टइंडीज (b) भारत (c) यूनाइटेड किंगडम (d) चीन 41 / 52 41. कौन सा ऊतक पादपों को सहारा प्रदान करता है तथा भोजन का भंडारण भी करता है? (a) पैरन्काइमा (b) कॉलेन्काइमा (c) स्कलेरेंकाइमा (d) कोई विकल्प सही नहीं है 42 / 52 42. आवृत्तबीजी में, बीजों के भीतर पौधे के अंडाशय वाले संरचना होती है, जो _________ कहलाती है| (a) बीजाणु (b) कोंपल (c) अंकुर (d) बीजपत्र 43 / 52 43. किस प्रकार का रोगजनक जल जनित रोग एस्कारियासिस का कारण बनता है? (a) वायरल (b) प्रोटोजुअन (c) बैक्टीरियल (d) परजीवी 44 / 52 44. यीस्ट तथा मशरूम किस जगत के जीवों के उदाहरण हैं? (a) फंजाई (b) मोनेरा (c) प्लॉटी (d) प्रोटिस्टा 45 / 52 45. रक्त एक संयोजी उत्तक है जो किस प्रकार के अंतरकोशिकीय आधात्री में धँसी होती है? (a) जैली की तरह (b) तरल (c) सघन (d) कोई विकल्प सही नहीं है 46 / 52 46. दिन के समय कौन-सा प्रक्रम जाइलम में जल की चाल के लिए मुख्य प्रेरक बल होता है? (a) वाष्पोत्सर्जन कर्षण (b) वाष्पीकरण (c) चूषण (d) स्थानांतर 47 / 52 47. रंध्र को घेरने वाली दो रक्षा कोशिकाओं का आकार क्या होता है? (a) अंडाकार (b) त्रिभुजाकार (c) आयताकार (d) वृक्क का आकार 48 / 52 48. पादपों में वाष्पोत्सर्जन निम्नलिखित में से किसमें सहायता करता है? (a) जल का अवशोषण तथा ऊपरीमुखी गति (b) जल में अवशोषण तथा अवशोषित खनिजो की ऊपरी गति (c) तापमान का नियमन (d) सभी विकल्प सही है 49 / 52 49. आधारभूत संरचना/आकार में समान, भिन्न-भिन्न कार्यों को करने के लिए रूपांतरित अंग क्या कहलाते हैं? (a) समरूप अंग (b) समजात अंग (c) विषमरूप अंग (d) समधर्मी अंग 50 / 52 50. निम्नलिखित में से कौन सा फ्लोएम का एक घटक नहीं है? (a) चालानी नलिका (b) साथी कोशिकाएं (c) वाहिनिका (d) फ्लोएम पैरेन्काइमा 51 / 52 51. ग्लूकोज का पायरुवेट में खंडन कहाँ होता है? (a) गॉल्जीकाय (b) कोशिकाद्रव्य (c) क्लोरोप्लास्ट (d) प्रोटोप्लाज्म 52 / 52 52. ___________ के वलय कंठ में यह सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित होते हैं कि वायु मार्ग निपतित नहीं हो| (a) हड्डी (b) कंडरा (c) अस्थि बंधन (d) उपस्थि Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test