QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-18 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 340 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-18 1 / 50 1. निम्नलिखित में से कौन सा जीव बहु-विखंडन द्वारा प्रजनन करता है? (a) हाइड्रा (b) प्लेनेरिया (c) प्लाज्मोडियम (d) स्पाइरोगाइरा 2 / 50 2. उभयचरों और अधिकांश सरीसृपों में __________ होता है। (a) एक कक्षीय हृदय (b) तीन कक्षीय हृदय (c) दो कक्षीय हृदय (d) चार कक्षीय हृदय 3 / 50 3. निम्नलिखित में से कौन सी कशेरुकियों की एक विशेषता नहीं है? (a) उनके जीवन के एक स्तर पर पृष्ठरज्जु (नोटोकॉर्ड) का निर्माण होता है। (b) वे असममित होते हैं। (c) वे त्रिस्तरीय (ट्रिप्लोब्लास्टिक) होते हैं। (d) वे सीलोमेट होते हैं 4 / 50 4. निम्न में से किस वर्ग में, प्राणियों में शल्कों की कमी और त्वचा में श्लेष्म ग्रंथियां होती हैं? (a) सरीसृप (b) मत्स्य (c) उभयचर (d) एव्स 5 / 50 5. निम्नलिखित में से कौन चूर्णप्रावार मोलस्का संघ से संबंधित नहीं है? (a) घोंघा (b) एंटीडोन (c) ऑक्टोपस (d) कैटन 6 / 50 6. _________ में मुकुलन द्वारा प्रजनन हो सकता है। (a) लॉबस्टर (b) स्टारफिश (c) हाइड्रा (d) केंचुआ 7 / 50 7. पाँच जगत प्रणाली में, वर्गीकरण का मुख्य आधार _________ होता है। (a) पोषण (b) श्वसन (c) उत्सर्जन (d) संचलन 8 / 50 8. बिना कोशिका भित्ति वाले बहुकोशिकीय प्राणियों को निम्न में से किस समूह के अंतर्गत रखा जा सकता है? (a) एनीमलिया (b) प्लांटी (c) मोनेरा (d) प्रोटिस्टा 9 / 50 9. _________ बडिंग की प्रक्रिया द्वारा प्रजनन के लिए पुनर्जन्म कोशिकाओं का उपयोग करता है। (a) खमीर (b) अमीबा (c) प्लेनेरिया (d) हाइड्रा 10 / 50 10. निम्नलिखित में से कौन उभयचर नहीं है? (a) हायला (b) मगरमच्छ (c) दादुर (d) सैलामैंडर 11 / 50 11. वर्गीकरण के विभिन्न पदानुक्रमो में, किस समूह में अधिकतम समान लक्षण वाले जीवों की संख्या सर्वाधिक है? (a) वंश (जीनस) (b) गण (ऑर्डर) (c) कुल (फैमिली) (d) जगत (किंगडम) 12 / 50 12. __________ के प्राणी अगतिशील होते है- (a) पोरीफेरा (b) सिलेंट्रेट (c) प्लेटिहेल्मिथीज (d) नेमेटोडा 13 / 50 13. निम्न में से क्या अचल होते हैं और एक ठोस आश्रय/सपोर्ट से जुड़े होते हैं? (a) प्लैनेरिया (b) समुद्री एनिमोन (c) सायकॉन (d) एस्केरिस 14 / 50 14. जानवरों के किस फाइलम (संघ) को फ्लैटवार्म (चपटे कृमि) भी कहा जाता है? (a) कोएलीनटेंरेट (b) निमेटोडा (c) पोरीफेरा (d) प्लेटीहेलमिन्थिस 15 / 50 15. ___________ नामक एक फ्लैटवार्म में बहुत सामान्य 'आंखें' होती है जो वास्तव में केवल आंखों के धब्बे होते हैं, जो प्रकाश का पता लगाते हैं। (a) एस्केरिस (b) प्लैनेरिया (c) लीवरफ्लूक (d) टेपवार्म 16 / 50 16. संघ के प्राणी अनन्य रूप से समुद्र में मुक्त जीवन जीने वाले प्राणी हैं। (a) निमेटोडा (b) चूर्णप्रावार (मालस्का) (c) आर्थोपोडा (d) शूलचर्मी (इकाइनोडर्मेटा) 17 / 50 17. ___________ समूह से संबंधित पशुओं में जुड़े हुए पैर होते हैं। (a) पोरिफेरा (b) मोलस्का (c) आर्थ्रोपोड़ा (d) एनेलिडा 18 / 50 18. निम्नलिखित में से कौन सा शरीर, कोशिकाओं की दो परतों से बना है? (a) लीवर फ्लक (b) प्लेनेरिया (c) टेपवार्म (d) हाइड्रा 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन कशेरूकी की विशेषता नहीं है? (a) पृष्ठरज्जु (b) व्यासीय सममिति (c) आंतरिक कंकाल (d) द्विभागीय सममिति 20 / 50 20. एक कोशिका के दो समान संतति कोशिकाओं में विभाजन की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है? (a) बहु विखंडन (b) द्विखण्डन (c) पुनारुद्भवन (d) बीजाणु का बनना 21 / 50 21. उभयचर में ___________ (a) शल्क के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है। (b) पंखों के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है। (c) बालों के साथ ग्रन्थि वाली त्वचा होती है। (d) बिना पंखों के ग्रंथि वाली त्वचा होती है। 22 / 50 22. कैवेलियर-स्मिथ ने जीवों को __________ जगत में वर्गीकृत किया था- (a) 4 (b) 5 (c) 3 (d) 6 23 / 50 23. बहु-विखंडन के द्वारा _________ एक साथ अनेक संतति कोशिकाओं में विभाजित होता है। (a) प्लेनेरिया (b) यीस्ट (c) हाइड्रा (d) प्लाज्मोडियम 24 / 50 24. व्हिटेकर के वर्गीकरण के अनुसार, ___________ समूह में शामिल जीवों में पूर्णतः विकसित नाभिक नहीं पाया जाता है। (a) कवक (b) प्रोटिस्टा (c) प्लांटी (d) मोनेरा 25 / 50 25. __________ श्वसनी, उत्सर्जक और परिसंचरण वाले अंगों से रहित होते हैं। (a) स्पंज (b) टेपवॉर्म (c) थ्रेडवॉर्म (d) लीवर फ्लूक 26 / 50 26. अमीबा में प्रजनन कैसे होता है? (a) द्विखण्डन द्वारा (b) खण्डन द्वारा (c) मुकुलन द्वारा (d) लैंगिक प्रजनन द्वारा 27 / 50 27. स्टारफिश ________ समूह से संबंधित है। (a) एकाइनोडर्माटा (b) एनेलिडा (c) पोरिफेरा (d) निमेटोडा 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कौन मुकुलन द्वारा प्रजनन करता है? (a) हाइड्रा (b) यूग्लीना (c) अमीबा (d) प्लाज्मोडियम 29 / 50 29. _________ वर्ग के प्राणियों में श्वसन गलफड़ों अथवा फेफड़ों द्वारा होता है। (a) मत्स्य (b) सरीसृप (c) पक्षी (d) उभयचर 30 / 50 30. जीव जगत का पाँच वर्गों में वर्गीकरण (फाइव किन्गडम क्लासिफिकेशन) किसने किया था? (a) अरस्तू (b) व्हिटकर (c) लिनिअस (d) डार्विन 31 / 50 31. द्विखण्डन द्वारा _________ प्रजनन होता है- (a) प्लानेरिया (b) प्लाज्मोडियम (c) लिवर फ्ल्युक (d) अमीबा 32 / 50 32. सजीव जीवों के वर्गीकरण की मूल इकाई __________ है। (a) जगत् (b) जाति (c) वंश (d) कुल 33 / 50 33. _________ एस्कैरिस का साधारण नाम है। (a) पिन वर्म (b) अर्थ वर्म (c) राउंड वर्म (d) टेप वर्म 34 / 50 34. टेपवर्म फाइलम __________ से संबंधित है। (a) ऐस्केहेल्मेन्थीस (b) एनिलिडा (c) प्लेटीहेलमिन्थीस (d) निमेटोडा 35 / 50 35. किस वर्ग के जानवरों की त्वचा शुष्क और ग्रन्थि-विहीन होती है? (a) उभयचर (b) स्तनधारी (c) पक्षीवर्ग (d) सरीसृप 36 / 50 36. व्हिटकर द्वारा प्रतिपादित '5-किंगडम क्लासिफिकेशन' में निम्न में से कौन-सा समूह शामिल नहीं है? (a) एनिमैलिया (b) प्रोटिस्टा (c) फंजी (d) प्रोटोजोआ 37 / 50 37. _________ का शरीर कोशिका की दो परतों से बना होता है। (a) सिलेंट्रेट (b) नेमेटोडा (c) एनेलिडा (d) प्लेथिलमिथाइंस 38 / 50 38. निम्नलिखित में से कौन से जानवरों के नेत्र बहुत ही साधारण होते हैं, वास्तव में रोशनी को पहचानने वाली केवल नेत्र बिन्दु होती है? (a) फीता कृमि (b) प्लेनेरिया (c) राउंडवर्म (d) एस्केरिस 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव कशेरुकी नहीं है (a) केंचुआ (b) छिपकली (c) मछली (d) मेंढक 40 / 50 40. _________ पूरी तरह से मुक्त रहने वाले समुद्री जीव हैं। (a) मोलस्का (b) आर्थ्रोपोड़ा (c) इकाइनोडर्मेटा (d) नेमेटोडा 41 / 50 41. हाइड्रा, स्टारफिश, प्लेनेरिया निम्न में से किस प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न होते हैं? (a) विखंडन (b) बीजाणु द्वारा जनन (c) मुकुलन (d) पुनर्जनन 42 / 50 42. _________ कदाचित जानवरों का सबसे बड़ा समूह है। (a) आर्थ्रोपोड़ा (b) मोलस्का (c) सीलेन्टरेटा (d) निमेटोडा 43 / 50 43. 'जल संवहनी प्रणाली' _________ में पाई जाती है। (a) समुद्री-खीरा (b) समुद्रफूल (समुद्री-एनिमोन) (c) समुद्री-पिच्छक (समुद्री-पेन) (d) अश्चमीन 44 / 50 44. वर्ग सरीसृप में ___________| (a) शल्क के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है। (b) बालों के साथ ग्रन्थि वाली त्वचा होती है। (c) पंखों के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है। (d) बालों के साथ शुष्क और ग्रन्थि विहीन त्वचा होती है। 45 / 50 45. निम्नलिखित में से कौन सा जानवर मुकलन (बडिंग) द्वारा पुनरुत्पादित करता है और पुनर्जनन कार्यान्वित कर सकता है? (a) प्लेनेरिया (b) हाइड्रा (c) प्लाज्मोडियम (d) खमीर 46 / 50 46. कलिका द्वारा विकसित नया जीव __________ है। (a) कीटाणु (b) पैरामीशियम (c) हाइड्रा (d) अमीबा 47 / 50 47. क्लेमिडोमोनस इनमें से किस किंगडम (वर्ग) से संबंधित है? (a) किंगडम प्लांटे (b) किंगडम प्रोटिस्टा (c) किंगडम फंगी (d) किंगडम मोनेरा 48 / 50 48. ________ केवल समुद्र में पायी जाने वाली मछली है- (a) जैली फिश (b) सिल्वर फिश (c) डॉग फिश (d) स्टार फिश 49 / 50 49. ________ में तीन कक्षीय हृदय होता है। (a) उभयचर (b) पक्षी (c) मछली (d) सरीसृप 50 / 50 50. __________ एनेलिडा वर्ग से संबंधित नहीं है। (a) केंचुआ (b) नेरिस (c) जोंक (d) एस्केरिस Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test