QuizRRB Biology Quiz Biology Quiz For Railway Exam Part-15 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB ALP | RRB JE By crackteam - 0 320 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 Biology Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-15 1 / 50 1. शुक्राणु अस्थायी रूप से __________ में रखे जाते हैं। (a) शुक्रवाहिका (b) अधिवृषण (c) मूत्राशय (d) वास एफरेंस 2 / 50 2. इनमें से क्या एक नर प्रजनन अवयव नहीं है? (a) अंडकोश की थैली (b) गर्भाशय ग्रीवा (c) प्रोस्टेट ग्रंथि (d) वृषण 3 / 50 3. शुक्राणु और युग्मक के संयोग की कौन सी प्रक्रिया, युग्मज नामक एक संरचना के निर्माण में परिणामित होती है? (a) विखंडन (b) निषेचन (c) ऊतक संवर्धन (d) लैंगिक प्रजनन 4 / 50 4. गर्भाशय में भ्रूण को पोषण प्रदान करने वाला ऊतक है- (a) विली (b) ओवीडक्ट (c) फेलोपियन ट्यूब (d) प्लेसेंटा 5 / 50 5. मनुष्यों में, निषेचन _________ में होता है। (a) फैलोपियन ट्यूब (b) अंडाशय (c) योनि (d) गर्भाशय 6 / 50 6. गर्भाशय ________ के माध्यम से योनि में खुलता है: (a) डिंबवाहिनी (b) शुक्रवाहिका (c) मूत्रमार्ग (d) गर्भाशय ग्रीवा 7 / 50 7. यौवनारंभ के दौरान, स्वेद ग्रंथियों और वसा ग्रंथियों में स्त्राव बढ़ता है। इन ग्रंथियों से इस समय कौन सा तत्व स्त्रावित होता है? (a) स्वेद और तेल (b) स्वेद और लवण (c) तेल और पानी (d) पानी और खनिज 8 / 50 8. निम्नलिखित में से कौन-सा मानवों में पुरुष प्रजनन प्रणाली का हिस्सा नहीं है? (a) अंडकोश (b) अंडाशय (ओवरी) (c) वृषण (d) शुक्रवाहिका 9 / 50 9. मादा रोगाणु कोशिकाएं या अंडे किसमें निर्मित होते हैं? (a) गर्भाशय ग्रीवा (b) योनि (c) अंडाशय (ओवरी) (d) गर्भाशय 10 / 50 10. _________ पेशियों को हड्डियों से जोड़ता है। (a) वसामय (b) कंडरा (c) उपास्थि (d) स्नायु 11 / 50 11. इनमें से कौन सा मनुष्यों में पुरुष प्रजनन अंग का एक हिस्सा है? (a) शुक्र वाहिका (b) गर्भाशय (c) गर्भाशय नाल (d) अंडाशय 12 / 50 12. ___________ के द्वारा शुक्राणु वृषण से बाहर आते हैं। (a) शुक्रवाहिका (b) अंडवाहिनी (c) मूत्रमार्ग (d) मूत्रवाहिनी 13 / 50 13. अस्थि कोशिकाएँ एक दृढ़ आव्यूह में अंतःस्थापित होती है, जो _________ से बना होता है। (a) कैल्शियम और फास्फोरस (b) कैल्शियम और प्लैटिनम (c) कैल्शियम और मैग्नेशियम (d) कैल्शियम और पोटैशियम 14 / 50 14. भ्रूण के लिए भोजन संग्रहीत करने वाली जनन कोशिकाओं को __________ कहा जाता है। (a) मादा युग्मक (b) जूगेमेट (c) नर युग्मक (d) समयुग्मक 15 / 50 15. हमारी मांसपेशियों में अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन हृदय की गति को बढ़ा देता है? (a) इंसुलिन (b) एनिमल हार्मोन (c) थाइरॉक्सिन (d) एड्रेनलाइन 16 / 50 16. रक्त में शर्करा (शुगर) के स्तर में वृद्धि का पता किसकी कोशिकाओं द्वारा चलता है? (a) गुर्दा (b) अग्न्याशय (c) पित्ताशय (d) यकृत 17 / 50 17. धारीदार पेशियाँ ___________ होती हैं : (a) एक नाभिक (b) द्वि नाभिक (c) बहु-नाभिक (d) अनाभिक 18 / 50 18. टेस्टोस्टेरॉन जो एक नर सेक्स हार्मोन है __________ संश्लेषित होता है। (a) अंडकोश की थैली (b) वृषण (c) सेमिनल वेसिकल (d) प्रोस्टेट ग्रंथि 19 / 50 19. _________ मांसपेशियों को कंकाल मांसपेशियां भी कहा जाता है। (a) अनैच्छिक (b) रेखित (c) हृदयक (d) ऐच्छिक 20 / 50 20. __________ न्यूनतम आधात्री (मैट्रिक्स) वाला एक संयोजी ऊतक है। (a) रक्त (b) स्नायु (c) अस्थि (d) प्लाज्मा 21 / 50 21. वृषण में से कौन सा हार्मोन मुक्त किया जाता है? (a) इंसुलिन (b) एड्रिनलीन (c) थायरोक्सिन (d) टेस्टोस्टीरोन 22 / 50 22. दो अस्थियाँ एक दूसरे से किसी अन्य संयोजी ऊतक द्वारा जुड़ी हो सकती हैं जिसे __________ कहा जाता है। (a) स्नायु (b) उपास्थि (c) आधात्री (d) पेशी 23 / 50 23. उस वाहिनी का नाम बताइए जो पुरुष के वृषण से निकलती है और शुक्राणु को शरीर में ले जाती है? (a) अधिवृषण (b) सवलनीय वाहिनी (c) मूत्रवाहिनी (d) शुक्रवाहिका 24 / 50 24. भ्रूण एक विशेष तंतु की सहायता से मां के रक्त से पोषण प्राप्त करता है, इस तंतु को कहा जाता है ___________| (a) गर्भाशय ग्रीवा (b) भ्रूण नाल (c) गर्भाशय (d) अंडाशय 25 / 50 25. __________ एंजाइम नहीं है। (a) इंसुलिन (b) पेप्सिन (c) ऐमिलेज (d) लाइपेज 26 / 50 26. __________ ग्रन्थि को मास्टर ग्रन्थि के नाम से भी जाना जाता है। (a) अग्नाशय (b) हाइपोथैलमस (c) पिट्यूटरी (d) एड्रीनल 27 / 50 27. पुरुषों में वृषणकोश शरीर के बाहर क्यों होता है? (a) शुक्रवाहिका की उपस्थिति के कारण (b) शुक्राणु निर्माण के लिए सामान्य शरीर के तापमान की तुलना में कम तापमान की आवश्यकता होती है। (c) शुक्राणु निर्माण के लिए सामान्य शरीर के तापमान की तुलना में अधिक तापमान की आवश्यकता होती है। (d) पेट के भागों में पाए जाने वाले विशेष ऊतकों के कारण 28 / 50 28. जॉइंट पर हड्डी की सतह को __________ मुलायम करती है। (a) कारटिलेज (b) एरेओलर (c) टेंडन (d) बंधन 29 / 50 29. स्वैच्छिक मांसपेशियां, _________ में विद्यमान होती है- (a) जिगर (b) हाथ (c) हृदय (d) फेफड़ा 30 / 50 30. ग्राफियन पुटक (फॉलिकल) की गुहिका को क्या कहा जाता है? (a) कोटर (एंट्रम) (b) उल्ब गुहिका (एम्नियोटिक कैविटी) (c) द्रव पुटक (लिवर फोलिक्युली) (d) परिडिम्ब चक्रिका (डिस्कस प्रोलिगारस) 31 / 50 31. शुक्रवाहिका मूत्राशय से आने वाली ट्यूब के साथ जुड़कर एक सामान्य मार्ग का निर्माण करता है, जिसे _________ कहते है। (a) वृषण (b) शुक्राशय (c) मूत्रवाहिनी (d) मूत्रमार्ग 32 / 50 32. _________ बढ़ते भ्रूण के लिए पोषक ऊत्तक के रूप में कार्य करता है- (a) बीजांड (b) अंडाशय (c) भ्रूणपोष (d) युग्मनज 33 / 50 33. महिलाओं में मादा हार्मोन एस्ट्रोजेन, _________ द्वारा स्रावित होता है। (a) डिंबवाहिनी (b) गर्भाशय (c) गर्भाशय ग्रीवा (d) अंडाशय 34 / 50 34. अंतःस्रावी ग्रंथियों को ________ भी कहा जाता है। (a) पीयूष ग्रंथि (b) वाहिनीहीन ग्रंथि (c) अवटु ग्रंथि (d) यकृती ग्रंथि 35 / 50 35. _________ में मांसपेशियों के लयबद्ध संकुचन के परिणामस्वरूप बच्चा पैदा होता है। (a) गर्भाशय ग्रीवा (b) डिंबवाहिनी (c) गर्भाशय (d) योनि 36 / 50 36. थाइरॉक्सिन के संश्लेषण के लिए आवश्यक __________ है। (a) लोहा (b) आयोडीन (c) सोडियम (d) कैल्शियम 37 / 50 37. जठर ग्रंथियों द्वारा स्रावित हाइड्रोक्लोरिक अम्ल _________ एंजाइम की क्रिया को आसान कर देता है। (a) पेप्सिन (b) एमाइलेज (c) लाइपेज (d) ट्रिप्सिन 38 / 50 38. हमारे कानों में _________ की उपस्थिति के कारण, जो एक प्रकार का संयोजी उत्तक है, कानों को मोड़ा जा सकता है- (a) शिराओं (b) हड्डियों (c) उपास्थियों (d) स्नायुवों 39 / 50 39. निम्नलिखित में से कौन सा मादा प्रजनन तंत्र का एक हिस्सा नहीं है? (a) अंडाशय (b) गर्भाशय (c) योनि (d) शुक्रवाहिका 40 / 50 40. _________ मांसपेशियाँ, शरीर के सभी अंगों में रक्त पम्प करके पहुंचाने में हृदय की सहायता करती हैं जिसमें लयबद्ध संकुचन और विश्राम की आवश्यकता होती है। (a) ट्राईसेप (b) बाईसेप (c) कार्डिएक (d) सोलेयस 41 / 50 41. मांसपेशियों की क्रिया से उत्पन्न बल को ________ कहा जाता है। (a) रासायनिक बल (b) शारीरिक बल (c) पेशीय बल (d) यांत्रिक बल 42 / 50 42. ___________ उस उम्र का नाम है, जिसके दौरान मानव पुरुषों और महिलाओं के प्रजनन अंग कार्यात्मक हो जाते हैं, गोनाड्स युग्मकों और सेक्स हार्मोन का उत्पादन शुरू कर देते हैं, और मानव यौन के प्रति परिपक्व हो जाते हैं। (a) यौन प्रजनन (b) युग्मक (c) अनिषेकजनन (d) किशोरावस्था 43 / 50 43. पुरःस्थ ग्रन्थि से होने वाला स्त्राव __________ में प्रवेश करता है- (a) वृषण (b) मूत्रमार्ग (c) मूत्रनली (d) वृक्क 44 / 50 44. अस्थि कोशिकाएं एक हार्ड मैट्रिक्स में अंतःस्थापित होती हैं जो बना है- (a) Ca और F (b) Ca और Na (c) P और Na (d) Ca और P 45 / 50 45. कान के अंदर कंपन तीन हड्डियों द्वारा प्रवर्धित होता है, जैसे _________ बीच वाले कान में। (a) हेमर, कोकली और स्टिरप (b) ऑडिटरी बोन, एनविल और स्टिरप (c) हैमर, एनविल और स्टिरप (d) हैमर, एनबिल और पिन्ना 46 / 50 46. शुक्राणुओं का निर्माण ____________ में होता है। (a) मूत्रवाहिनी (b) वृषण (c) प्रोस्टेट ग्रन्थि (d) अंडकोश की थैली 47 / 50 47. अंडे को अंडाशय से गर्भाशय तक किसके द्वारा ले जाया जाता है? (a) बीजवाहिका (फैलोपियन ट्यूब) (b) मूत्रवाहिनी (c) शुक्रवाहिका (d) गर्भाशय ग्रीवा 48 / 50 48. प्रजनन ऊतको का परिपक्व होना शुरू हो जाने पर सामान्य रूप से शरीर का विकास कम होने लगता है। किशोरावस्था की इस स्थिति को _________ कहा जाता है। (a) स्वतंत्रता (b) परिपक्वता (c) यौवन (d) माहवारी 49 / 50 49. निम्न में से कौन सा हार्मोन युवावस्था के समय लड़कों में दिखाई देने वाली उपस्थिति में बदलाव लाता है? (a) पशु हार्मोन (b) थायरॉक्सिन (c) टेस्टोस्टेरोन (d) इंसुलिन 50 / 50 50. _________ मांसपेशियों को हड्डियों से जोड़ता है। (a) उपास्थि (b) शिरा (c) आरोलर (d) स्नायुबंधन Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test