QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-36 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 1209 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Miscellaneous Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 36 1 / 50 1. भारतीय संविधान के कौन-से भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन किया गया है? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-3] (a) भाग III (b) भाग-II (c) भाग-V (d) भाग-IV 2 / 50 2. प्रांतों में द्वैध शासन (डाईआर्की) के उन्मूलन की संस्तुति ________ द्वारा की गई थी। [SSC CPO (13-12-2019) Shift-1] (a) 1919 के भारत सरकार अधिनियम (b) 1858 के भारत सरकार अधिनियम (c) 1947 के भारत सरकार अधिनियम (d) 1935 के भारत सरकार अधिनियम 3 / 50 3. वस्तु एवं सेवा कर (GST) जिसने भारत में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले विभिन्न अप्रत्यक्ष करों जैसे कि VAT, उत्पाद शुल्क और सेवा कर का स्थान ले लिया है, कब लागू किया गया था? [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) 15 सितंबर 2017 (b) 2 अक्टूबर 2017 (c) 15 अगस्त 2017 (d) 1 जुलाई 2017 4 / 50 4. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता को समाप्त करता है? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) 18 (b) 20 (c) 17 (d) 19 5 / 50 5. भारत के संविधान (86वें संशोधन) अधिनियम, 2002 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? [SSC CPO (11-12-2019) Shift-1] (a) इसने अनुच्छेद 45 के अंतर्गत् छह वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आरंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा का प्रावधान बनाया। (b) अनुच्छेद 51A के अंतर्गत् 6 और 14 वर्ष की आयु के बीच अपने बच्चे या आश्रित (वॉर्ड) को शिक्षा के अवसर प्रदान करना माता-पिता या अभिभावक का मौलिक कर्तव्य बनाया गया। (c) अनुच्छेद 75 के अंतर्गत् इसने इन प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के लिए एक केंद्रीय (नोडल) मंत्रालय स्थापित करना बाध्यकारी बना दिया। (d) अनुच्छेद 21A के अंतर्गत् राज्य द्वारा निर्धारित ढंग से 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा को एक मौलिक अधिकार बनाया गया था। 6 / 50 6. किस भारतीय राष्ट्रपति ने भारतीय डाकघर (संशोधन) विधेयक, 1986 के लिए पॉकेट वीटो का उपयोग किया था? [SSC CHSL (19-4-2021) Shift-3] (a) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (c) ज्ञानी जैल सिंह (d) के.आर. नारायणन 7 / 50 7. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है? [SSC CGL (24-8-2021) Shift-2] (a) 6 मई (b) 26 जून (c) 15 अगस्त (d) 25 जनवरी 8 / 50 8. संविधान में दल-बदल निरोधक प्रावधानों की शुरुआत किस संविधान संशोधन अधिनियम से हुई? [SSC MTS (14-8-2019) Shift-2] (a) 44 वां संविधान संशोधन अधिनियम (b) 43 वां संविधान संशोधन अधिनियम (c) 52 वां संविधान संशोधन अधिनियम (d) 86 वां संविधान संशोधन अधिनियम 9 / 50 9. किस राज्य की विधानसभा ने 9 जनवरी 2020 को नया प्रतीक चिह्न (लोगो) अपनाया? [SSC CGL (9-3-2020) Shift-1] (a) असम (b) आंध्र प्रदेश (c) त्रिपुरा (d) अरूणाचल प्रदेश 10 / 50 10. प्रत्येक लोकसभा का सामान्य कार्यकाल ______________ वर्षों का होता है। [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-2] (a) 7 (b) 10 (c) 12 (d) 5 11 / 50 11. मलीमथ समिति की रिपोर्ट निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? (a) शेयर बाजार सुधार (b) न्यायिक विलंब (c) आपराधिक न्याय प्रणाली सुधार (d) कपड़ा क्षेत्र सुधार 12 / 50 12. भारत के संविधान के अनुच्छेद 361 के अनुसार, __________ के कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ अदालत में कोई आपराधिक कार्यवाही नहीं शुरू की जा सकती। [SSC CPO (12-12-2019) Shift-1] (a) राज्यपाल (b) उपराष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) मुख्यमंत्री 13 / 50 13. निम्नलिखित में से भारत की कौन-सी भाषा अनूसूचित भाषा नहीं है? [SSC MTS (6-8-2019) Shift-2] (a) सिंधी (b) मणिपुरी (c) बोडो (d) राजस्थानी 14 / 50 14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारतीय नागरिकों को छह मौलिक स्वतंत्रताओं के अधिकार की गारंटी प्रदान की गई है? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-1] (a) अनुच्छेद 31 (b) अनुच्छेद 26 (c) अनुच्छेद 1 (d) अनुच्छेद 19 15 / 50 15. किसने प्रांतीय संविधान समिति का नेतृत्व किया? [SSC MTS (13-8-2019) Shift-2] (a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) जवाहरलाल नेहरू (c) सरदार वल्लभ भाई पटेल (d) वी. पी. मेनन 16 / 50 16. अंडमान और निकोबार क्षेत्राधिकार किस उच्च न्यायालय के अंतर्गत आता है? [SSC MTS (7-8-2019) Shift-3] (a) ओडिशा (b) मद्रास (c) कलकत्ता (d) आंध्र प्रदेश 17 / 50 17. भारत के संविधान के अनुसार, मध्यवर्ती स्तर पर पंचायतें ऐसे राज्य में गठित नहीं की जा सकती हैं जिसकी जनसंख्या _____________ से अधिक नहीं है। [SSC CPO (9-12-2019) Shift-2] (a) पच्चीस लाख (b) बारह लाख (c) बीस लाख (d) पंद्रह लाख 18 / 50 18. किस प्रकार की सरकार में शासक देश की जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं? [SSC MTS (22-8-2019) Shift-2] (a) लोकतंत्र (b) एकतंत्र (c) तानाशाही (d) गणतंत्र 19 / 50 19. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे? [SSC CHSL (19-3-2020) Shift-1] (a) मिहिर सेन (b) सुकुमार सेन (c) ओम प्रकाश रावत (d) कल्याण सुंदरम 20 / 50 20. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243V के अनुसार, नगरपालिका का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु है। (a) 24 साल (b) 21 साल (c) 32 साल (d) 28 साल 21 / 50 21. भारत में पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय कर्मचारी महासंघ (BAMCEF) की स्थापना कब हुई थी? [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-2] (a) 1980 (b) 1982 (c) 1979 (d) 1978 22 / 50 22. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे? [SSC CHSL (18-3-2020) Shift-1] (a) राजेन्द्र प्रसाद (b) सरदार वल्लभभाई पटेल (c) बी.आर. अंबेडकर (d) जवाहर लाल नेहरू 23 / 50 23. भारतीय संविधान में 45वें संशोधन विधेयक, 1978 के बाद ___________ के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में समाप्त कर दिया गया था| (a) शिक्षा (b) संपत्ति (c) शोषण के विरुद्ध (d) समानता 24 / 50 24. भारतीय संविधान में धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव निषेध की बात किस अनुच्छेद में की गई है? [SSC CHSL (9-8-2021) Shift-2] (a) अनुच्छेद 15 (b) अनुच्छेद 27 (c) अनुच्छेद 10 (d) अनुच्छेद 22 25 / 50 25. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में अपराधों की दोषसिद्धि के संबंध में सुरक्षा का प्रावधान है? [SSC CHSL (10-8-2021) Shift-2] (a) अनुच्छेद 20 (b) अनुच्छेद 19 (c) अनुच्छेद 21 (d) अनुच्छेद 18 26 / 50 26. ब्रिटिश संसद द्वारा भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब पारित किया गया था? [SSC CGL (18-8-2021) Shift-3] (a) 1945 (b) 1942 (c) 1947 (d) 1946 27 / 50 27. निम्न में से कौन भारत के उपराष्ट्रपति कभी नहीं बने हैं? [SSC CGL (16-8-2021) Shift-1] (a) गुलजारीलाल नंदा (b) वी.वी. गिरि (c) बी.डी. जट्टी (d) जाकिर हुसैन 28 / 50 28. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, संविधान के भाग-III में प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उचित कार्यवाही से उच्चतम न्यायालय के समक्ष याचिका दायर करने का अधिकार देता है? [SSC CHSL (12-4-2021) Shift-2] (a) अनुच्छेद 46 (b) अनुच्छेद 32 (c) अनुच्छेद 37 (d) अनुच्छेद 21 29 / 50 29. 1946 में, निम्न में से किसे भारतीय संविधान सभा का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) एस. सुब्रमण्यम अय्यर (b) शचींद्रनाथ सान्याल (c) सरोजिनी नायडू (d) सच्चिदानंद सिन्हा 30 / 50 30. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद भारत के संविधान में राष्ट्रपति द्वारा शपथ या अभिपुष्टि से संबंधित है? [SSC CHSL (12-8-2021) Shift-3] (a) अनुच्छेद 57 (b) अनुच्छेद 54 (c) अनुच्छेद 60 (d) अनुच्छेद 66 31 / 50 31. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद के अनुसार, विधान परिषद में धन विधेयक पेश नहीं किया जाएगा? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-1] (a) अनुच्छेद 451 (b) अनुच्छेद 333 (c) अनुच्छेद 189 (d) अनुच्छेद 198 32 / 50 32. भारत में नियंत्रक और महालेखापरीक्षक की नियुक्ति कौन करता है? [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] (a) उच्चतम न्यायालय (b) भारत का मुख्य न्यायधीश (c) राष्ट्रपति (d) प्रधान मंत्री 33 / 50 33. निम्नलिखित में से कौन सा कथन राज्यसभा के संबंध में सही नहीं है? [SSC CHSL (16-10-2020) Shift-3] (a) यह धन विधेयक में संशोधन कर सकता है। (b) इसके बारह सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है। (c) इसके पास ऐसे शक्तियां होती हैं जो संघ के विरुद्ध राज्यों के अधिकारों की रक्षा करती हैं। (d) यह भारत की संसद का उच्च सदन है। 34 / 50 34. निम्नलिखित में से कौन-सी संसदीय समिति में राज्यसभा का कोई भी सदस्य नहीं होता? (a) याचिका समिति (b) लोक लेखा समिति (c) प्राक्कलन समिति (d) सार्वजनिक उपक्रमों संबंधी समिति 35 / 50 35. लोकसभा में 'अविश्वास प्रस्ताव' पारित होने पर किसे इस्तीफा देना पड़ता है? [SSC MTS (21-8-2019) Shift-2] (a) राष्ट्रपति (b) मंत्री परिषद् (c) विपक्ष का नेता (d) लोकसभा अध्यक्ष 36 / 50 36. जनवरी 2021 तक की स्थिति के अनुसार, उच्च सदन, जिसे राज्य विधान परिषद (विधान परिषद) कहा जाता है, कितने राज्यों में है? [SSC CHSL (16-4-2021) Shift-1] (a) सात (b) पांच (c) छह (d) आठ 37 / 50 37. लोकसभा में बराबर मत होने पर, निम्नलिखित में से कौन केवल निर्णायक मत कर सकता है? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) लोकसभा के अध्यक्ष 38 / 50 38. 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई थी? (a) आठवीं अनुसूची (b) नौवीं अनुसूची (c) दसवीं अनुसूची (d) ग्यारहवीं अनुसूची 39 / 50 39. कांशीराम द्वारा बहुजन समाज पार्टी की स्थापना, किसकी जयंती पर की गई थी? [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-3] (a) पेरियार रामासामी (b) बी.आर. अम्बेडकर (c) वामन चिंधुजी मेश्राम (d) ज्योतिराव फुले 40 / 50 40. भारत के संविधान में मूलतः कितने अनुच्छेद थे? [SSC MTS (20-8-2019) Shift-2] (a) 440 (b) 442 (c) 310 (d) 395 41 / 50 41. संविधान के 91वें संशोधन अधिनियम, 2003 के अनुसार किसी राज्य के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या, उस राज्य की विधानसभा के सदस्यों की कुल संख्या के __________ से अधिक नहीं होनी चाहिए। [SSC CHSL (15-10-2020) Shift-1] (a) 10% (b) 15% (c) 25% (d) 20% 42 / 50 42. राज्यों के संवैधानिक उपबंधों की विफलता के आधार पर किस प्रकार का आपातकाल विद्यमान किया जा सकता है? (a) राष्ट्रीय आपातकाल (b) राजकीय आपातकाल (c) वित्तीय आपातकाल (d) राजकीय तथा वित्तीय आपातकाल दोनों 43 / 50 43. भारत के संविधान में पहला संशोधन किस वर्ष में किया गया था? [SSC CGL (7-3-2020) Shift-1] (a) 1953 (b) 1950 (c) 1952 (d) 1951 44 / 50 44. भारतीय संसद के परिप्रेक्ष्य में शून्य-काल किसे कहते हैं? (a) संसदीय कार्यवाही के पूर्वार्ध का समय (b) प्रश्नकाल के तुरंत बाद का समय (c) प्रश्नकाल से पहले का समय (d) संसदीय कार्यवाही के उत्तरार्ध का समय 45 / 50 45. भारत में हर साल संविधान दिवस किस दिन मनाया जाता है? [SSC CHSL (12-10-2020) Shift-1] (a) 2 अक्टूबर (b) 15 अक्टूबर (c) 30 नवंबर (d) 26 नवंबर 46 / 50 46. भारत के संविधान का अनुच्छेद 17____________ के उन्मूलन से संबंधित है। [SSC CGL (4-3-2020) Shift-1] (a) सती प्रथा (b) अस्पृश्यता (c) दास प्रथा (d) उपाधियों 47 / 50 47. नगरपालिका के सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या होती है? (a) 15 वर्ष (b) 20 वर्ष (c) 21 वर्ष (d) 25 वर्ष 48 / 50 48. असम राज्य से राज्यसभा की कितनी सीटें आती हैं? [SSC CHSL (4-8-2021) Shift-3] (a) 15 (b) 9 (c) 18 (d) 7 49 / 50 49. मौलिक अधिकारों के निलंबन का सिद्धांत भारतीय संविधान में किस देश के संविधान से लिया गया है? (a) फ्रांस (b) जर्मनी (c) रूस (d) ऑस्ट्रेलिया 50 / 50 50. भारतीय संविधान की प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे? [SSC MTS (9-8-2019) Shift-1] (a) 3 (b) 5 (c) 10 (d) 7 Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin