QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-35 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 905 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 9 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 35 1 / 55 1. एकल हस्तांतरणीय मतदान पद्धति में हर मतदाता व्यक्त कर सकता है - (a) केवल दो विकल्प (b) केवल एक विकल्प (c) भरे जाने वाले पदों से एक कम विकल्प (d) उतने विकल्प जितने चुनाव में प्रत्याशी हैं 2 / 55 2. भारतीय संविधान के किस संशोधन ने नगरीय स्थानीय सरकारों को संवैधानिक दर्जा दिया था? (a) 73वां (b) 74वां (c) 71वां (d) 72वां 3 / 55 3. अभिव्यक्ति 'ग्राम सभा' सही रूप में निरूपित करती है (a) किसी गांव के बुजुर्ग नागरिकों को (b) किसी गांव की सारी आबादी को (c) पंचायत के लिए निर्वाचक मंडल को (d) पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को 4 / 55 4. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को सांविधानिक दर्जा दिया गया? (a) 71वें (b) 72वें (c) 73वें (d) 74वें 5 / 55 5. भारत में पंचायती राज प्रणाली संविधान के किस अनुच्छेद के निर्देश के अंतर्गत शुरू की गई थी? (a) 32 (b) 40 (c) 45 (d) 51 6 / 55 6. राज्य विधानमंडल के अनुमोदन के बिना राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहेगा? (a) छः माह (b) छः सप्ताह (c) एक वर्ष (d) एक माह 7 / 55 7. निम्न में किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने कूटनीतिक संबंध सुदृढ करने के लिए 1972 में चीन का दौरा किया था? (a) रिचर्ड निक्सन (b) जॉर्ज बुश (सीनियर) (c) डी आइजनहावर (d) जे. एफ. केनेडी 8 / 55 8. भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था? (a) जवाहरलाल नेहरू (b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (c) बी.एन.राव (d) डॉ.बी.आर.अंबेडकर 9 / 55 9. "मुक्ति सामान्य इच्छा शक्ति का पालन करने में है" यह किसने कहा था? (a) हॉब्स (b) रूसो (c) ग्रीन (d) लास्की 10 / 55 10. भारतीय संसद में लोक लेखा समिति का अध्यक्ष होता है- (a) विपक्षी दल का नेता (b) लोक सभा का अध्यक्ष (c) लोक सभा का उपाध्यक्ष (d) राज्य सभा का अध्यक्ष 11 / 55 11. लोकतंत्र की महत्वपूर्ण विशेषता, निम्न में से किसको प्रमुखता देने की है? (a) कार्यपालिका (b) न्यायपालिका (c) नागरिक (d) सिविल सोसाइटी 12 / 55 12. भारत और पाकिस्तान के बीच 'शिमला संधि' पर हस्ताक्षर किए जाने का वर्ष है- (a) 1972 (b) 2001 (c) 1965 (d) 1971 13 / 55 13. 'दोहरी नागरिकता, निम्न में से किसकी विशेषता है? (a) एकात्मक सरकार (b) संघीय सरकार (c) संसदीय सरकार (d) राष्ट्रपति-शासित सरकार 14 / 55 14. मंत्रिमंडल सामूहिक रूप से उत्तरदायी है- (a) राष्ट्रपति के प्रति (b) प्रधानमंत्री के प्रति (c) लोक सभा के प्रति (d) राज्य सभा के प्रति 15 / 55 15. 'हाउस ऑफ द पीपुल' को 'लोक सभा' का नाम किस वर्ष दिया गया था? (a) 1954 (b) 1964 (c) 1974 (d) 1984 16 / 55 16. भारतीय उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है? (a) राष्ट्रपति (b) मुख्य न्यायाधीश (c) प्रधानमंत्री (d) मंत्रिपरिषद 17 / 55 17. निम्नलिखित में से कौन-सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है? (a) भारत का मुख्य न्यायाधीश (b) अध्यक्ष वित्त आयोग (c) थल सेना अध्यक्ष (d) लोक सभा का अध्यक्ष 18 / 55 18. समग्र रूप से भारतीय संविधान लागू हुआ- (a) 26 जनवरी, 1950 को (b) 15 अगस्त, 1947 को (c) 15 अगस्त, 1948 को (d) 26 नवंबर, 1949 को 19 / 55 19. निमलिखित में से कौन-सा राज्य भारत का संरक्षित राज्य है? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) नगालैंड (c) मेघालय (d) सिक्किम 20 / 55 20. भारत के अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता है? (a) भारत का मुख्यमंत्री (b) भारत का राष्ट्रपति (c) संघ का विधि मंत्री (d) भारत का प्रधानमंत्री 21 / 55 21. संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम सरकारी भाषा है- (a) चीनी (b) स्पेनी (c) रूसी (d) अरबी 22 / 55 22. अभियुक्त को नमूना हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य करना क्या माना जाता है? (a) नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन (b) वैयक्तिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन (c) विधि के नियम का उल्लंघन (d) विधि के समान संरक्षण के अधिकार का उल्लंघन 23 / 55 23. मंडल आयोग रिपोर्ट किससे संबंधित है? (a) अन्य पिछड़े वर्गों से (b) अनुसूचित जनजातियों से (c) अल्प संख्यकों से (d) अनुसूचित जातियों से 24 / 55 24. प्रारंभ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे? (a) छ: (b) सात (c) चार (d) पांच 25 / 55 25. "जो व्यक्ति किसी स्टेट में नहीं रहता वह या तो संत होता है या पशु" यह किसने कहा था? (a) मोन्टेस्क्यू (b) एंजिल्स (c) सॉफिस्ट्स (d) अरस्तू 26 / 55 26. निम्नलिखित में से कौन-सी केंद्रीकरणवादी सरकार की विशिष्टता नहीं है? (a) आश्रित राज्य/यूनिट (b) न्यायिक समीक्षा (c) एकल सरकार (d) लचीला संविधान 27 / 55 27. किस राज्य के अंदर बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी), एक स्वायत्त स्वशासी निकाय, बनाया गया था? (a) असम (b) मिजोरम (c) नगालैंड (d) मेघालय 28 / 55 28. भारत में वर्ष 2009 में निम्नलिखित में से किस उच्च न्यायालय ने समलैंगिक यौन संबंधों को कानूनी करार दिया? (a) मिजोरम (b) गोवा (c) दिल्ली (d) चंडीगढ़ 29 / 55 29. रूसी क्रांति का प्रारंभ किस शहर से हुआ? (a) सेंट पीटर्सबर्ग (b) मॉस्को (c) कजान (d) ओडेसा 30 / 55 30. राज्य के अधीन क्या है? (a) केवल बाह्य संप्रभुता (b) केवल आंतरिक संप्रभुता (c) आंतरिक एवं बाह्य दोनों संप्रभुता (d) न बाह्य न आंतरिक संप्रभुता 31 / 55 31. निम्नलिखित में से लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन हैं? (a) मीरा कुमार (b) सोनिया गांधी (c) सुषमा स्वराज (d) मार्गरेट अल्वा 32 / 55 32. औपनिवेशिक भारत में एक संघीय अदालत की स्थापना _________ के अधिनियम के अंतर्गत की गई थी। (a) 1919 (b) 1935 (c) 1892 (d) 1909 33 / 55 33. निम्न में से सही जोड़े बनाइए - सूची-I सूची-II (संगठन) (मुख्यालय) (A) संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास 1. जेनेवा संगठन (B) खाद्य एवं कृषि संगठन 2. पेरिस (C) विश्व स्वास्थ्य संगठन 3. बर्न (D) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन 4. रोम 5. वियना (a) A-3, B-4, C-2, D-1 (b) A-5, B-2, C-4, D-3 (c) A-4, B-3, C-2, D-5 (d) A-5, B-4, C-1, D-2 34 / 55 34. निम्नलिखित में से कौन-सी एक राज्य की विशिष्टता नहीं है? (a) आबादी (b) प्रभुसत्ता (c) राज्यक्षेत्र (d) नागरिकता 35 / 55 35. 'डेमोक्रेसी' शब्द किस भाषा से लिया गया है? (a) ग्रीक (b) हिब्रू (c) अंग्रेजी (d) लैटिन 36 / 55 36. राज्य सभा का कार्यकाल जो मूल संविधान के अंतर्गत पांच वर्ष था, 42वें संशोधन द्वारा बढ़ाकर कितना कर दिया गया? (a) नौ वर्ष (b) सात वर्ष (c) छःवर्ष (d) आठ वर्ष 37 / 55 37. पंचशील के सिद्धांतों का प्रस्तावक कौन था? (a) महात्मा गांधी (b) महात्मा बुद्ध (c) पंडित जवाहरलाल नेहरू (d) स्वामी दयानंद सरस्वती 38 / 55 38. अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या है (a) 11 (b) 15 (c) 18 (d) 7 39 / 55 39. निम्नलिखित में से किसने किसी भारतीय राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में सबसे लंबी सेवा की? (a) प्रताप सिंह कैरों (b) भैरो सिंह शेखावत (c) ज्योति बसु (d) देवी लाल 40 / 55 40. निम्न में से किस भाषा को केंद्रीय सरकार द्वारा श्रेण्य भाषा (क्लासिकल भाषा) का दर्जा दिया गया था? (a) गुजराती (b) तमिल (c) मराठी (d) मलयालम 41 / 55 41. रिक्त स्थान की पूर्ति करें - 'अधिकार कर्तव्यों ____________ (a) को बाधित करता है। (b) को अनुदेशित करता है। (c) में निहित है। (d) का विरोध करता है। 42 / 55 42. निम्न में से कौन-सा विषय राज्य सूची के अंतर्गत आता है? (a) कृषि (b) दंड विधि (c) शिक्षा (d) रक्षा 43 / 55 43. लोक सभा और राज्य सभा में लोकपाल बिल और अधिक सख्त संशोधनों के साथ कब पारित हुआ? (a) 2012 (b) 2013 (c) 2009 (d) 2011 44 / 55 44. राज्य के मार्क्सवादी विचार के संबंध में निम्नलिखित में से क्या सही है? (a) राज्य एक व्यवस्था है (b) राज्य एक तंत्र है (c) राज्य एक वर्ग संस्था है (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 45 / 55 45. निम्नलिखित में से वह मौलिक अधिकार कौन-सा है जिसे डॉ. अंबेडकर के अनुसार, 'संविधान का दिल' कहा जा सकता है? (a) सांविधानिक उपचारों का अधिकार (b) धर्म का अधिकार (c) समता का अधिकार (d) स्वतंत्रता का अधिकार 46 / 55 46. भारत में प्रत्यक्ष लोकतंत्र का उदाहरण क्या है? (a) जिला पंचायत (b) नगर पंचायत (c) ग्राम सभा (d) क्षेत्र पंचायत 47 / 55 47. प्रथम केंद्रीय विधान सभा का गठन कब किया गया था? (a) 1922 (b) 1923 (c) 1921 (d) 1920 48 / 55 48. 'अवशिष्ट अधिकार' (जिनका उल्लेख संघीय राज्य या समवर्ती सूचियों में नहीं किया गया है) निम्नलिखित में से किसमें निहित होते हैं? (a) भारत के राष्ट्रपति में (b) राज्यसभा और लोकसभा दोनों में (c) राज्य विधानमंडलों में (d) लोकसभा में 49 / 55 49. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता है? (a) लोक सभा अध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) उपराष्ट्रपति (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 50 / 55 50. किस वर्ष तक भारत में एक पार्टी का प्रभुत्व था? (a) 1971 (b) 1977 (c) 1962 (d) 1967 51 / 55 51. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत को कल्याणकारी राज्य घोषित करने से संबंधित है? (a) 99 (b) 39 (c) 59 (d) 69 52 / 55 52. चीन की मुक्ति के समय चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का अध्यक्ष कौन था? (a) झाउ एनलाइ (b) डेंग जिआओपिंग (c) माओ ज़िडोंग (d) लिउ शावकी 53 / 55 53. भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए। (a) राज्य सभा और विधान सभा (b) लोक सभा और विधान परिषद (c) राज्य सभा और विधान परिषद (d) लोक सभा और विधान सभा 54 / 55 54. निम्न में से कौन-सी रिट ऐसी है, जो केवल किसी सरकारी पदाधिकारी के विरुद्ध लागू की जा सकती है? (a) बंदी उपस्थापन (b) परमादेश (c) निषेध (d) उत्प्रेषण 55 / 55 55. भारतीय संसद के कामकाज में 'शून्यकाल' का अर्थ है- (a) प्रश्नकाल से पहले का समय (b) सत्र का पहला घंटा (c) प्रश्नकाल और अगली कार्यसूची के बीच का समय (d) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाए Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback