QuizSSC Polity Quiz Polity Quiz For SSC Exam Part-29 | SSC CGL | CHSL | CPO | MTS in Hindi By crackteam - 0 622 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Polity Quiz For SSC CGL | CHSL | CPO | MTS Exam Part- 29 1 / 40 1. भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं हैं? (a) 19 (b) 22 (c) 18 (d) 16 2 / 40 2. राज्यपाल (गवर्नर) द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा अनुमोदन के अधीन है? (a) राष्ट्रपति (b) राज्य विधानमंडल (c) राज्य मंत्रिपरिषद (d) संसद 3 / 40 3. भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम कब अधिनियमित किया गया? (a) 15 अगस्त, 2005 (b) 15 मार्च, 2005 (c) 15 जून, 2005 (d) 15 जुलाई, 2005 4 / 40 4. लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? (a) के.एस.हेगड़े (b) हुकुम सिंह (c) गणेश वासुदेव मावलंकर (d) नीलम संजीवा रेड्डी 5 / 40 5. वर्ष 1977 में, किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत, पंचायत राज की जांच करने के लिए एक सरकारी समिति नियुक्त की गई? (a) अशोक मेहता (b) श्रीराम मेहता (c) बलवंत राय मेहता (d) मनोहर लाल मेहता 6 / 40 6. प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था? (a) तमिलनाडु (b) आंध्र प्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) केरल 7 / 40 7. निम्नलिखित में से क्या भारत में सिविल सेवाओं की एक विशिष्टता है? (a) तटस्थता एवं निष्पक्षता (b) अस्थायी राजनीतिक कार्यकारी संबंध (c) पक्षपात (d) दिए गए विकल्पों में से सभी 8 / 40 8. किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्य विधान परिषद बनाई या समाप्त की जा सकती है? (a) अनुच्छेद 167 (b) अनुच्छेद 168 (c) अनुच्छेद 170 (d) अनुच्छेद 169 9 / 40 9. किस संवैधानिक संशोधन ने पंचायती राज संस्था को स्थापित किया? (a) 72वां संशोधन अधिनियम (b) 71वां संशोधन अधिनियम (c) 73वां संशोधन अधिनियम (d) 78वां संशोधन अधिनियम 10 / 40 10. 73वां सांविधानिक संशोधन का संबंध किससे है? (a) पंचायत राज (b) मुद्रा विनियम (c) वित्त आयोग (d) भारतीय रिजर्व बैंक 11 / 40 11. कार्ल मार्क्स द्वारा लिखित है- (a) एशियन ड्रामा (b) एम्मा (c) दास कैपिटल (d) गुड अर्थ 12 / 40 12. किस राज्य विधान सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या है? (a) उत्तर प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) पश्चिम बंगाल (d) आंध्र प्रदेश 13 / 40 13. कितने देश यू.एन.जनरल असेंबली के सदस्य हैं? (a) 190 (b) 191 (c) 192 (d) 193 14 / 40 14. जर्मनी में नाजीवाद की वकालत किसने की थी? (a) फेडरिक विलियम IV (b) विलियम III (c) एडोल्फ हिटलर (d) विस्मार्क 15 / 40 15. संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई? (a) 61वें संशोधन (b) 64वें संशोधन (c) 63वें संशोधन (d) 60वें संशोधन 16 / 40 16. संविधान के उल्लंघन के लिए राष्ट्रपति के विरुद्ध अभियोग कार्यवाही किसमें शुरू की जा सकती है? (a) उच्चतम न्यायालय (b) राज्य सभा (c) संसद के किसी भी सदन में (d) लोक सभा 17 / 40 17. राज्यपाल को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है? (a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (b) राष्ट्रपति (c) विधान सभा के अध्यक्ष (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 18 / 40 18. यदि राष्ट्रपति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहें तो वह किसे लिखकर ऐसा कर सकते हैं? (a) लोक सभा अध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) उपराष्ट्रपति (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 19 / 40 19. उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के लिए कम से कम कितने वर्ष की उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के रूप में वकालत का अनुभव होना चाहिए? (a) 10 वर्ष (b) 5 वर्ष (c) 15 वर्ष (d) 20 वर्ष 20 / 40 20. लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए कौन-सा कारक आवश्यक है? (a) कृषि अर्थव्यवस्था (b) एक दलीय व्यवस्था (c) सशक्त सैन्य बल (d) व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति सम्मान 21 / 40 21. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद है? (a) कर्नाटक (b) तमिलनाडु (c) केरल (d) बंगाल 22 / 40 22. निम्नलिखित में से किस राज्य ने सबसे पहले पंचायती राज अपनाया था? (a) आंध्र प्रदेश (b) बिहार (c) गुजरात (d) राजस्थान 23 / 40 23. भारतीय संविधान में शामिल नीति निदेशक सिद्धांत किसके संविधान से प्रेरित है? (a) अमेरिका (b) ऑस्ट्रेलिया (c) कनाडा (d) आयरलैंड 24 / 40 24. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित है? (a) अनुच्छेद 356 (b) अनुच्छेद 360 (c) अनुच्छेद 324 (d) अनुच्छेद 352 25 / 40 25. भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे? (a) सरदार वल्लभभाई पटेल (b) मौलाना अबुल कलाम आजाद (c) जवाहरलाल नेहरू (d) गुलजारी लाल नंदा 26 / 40 26. भारत के उच्चतम न्यायालय की केंद्र और राज्यों के बीच विवाद का निपटारा करने की शक्ति किसके अंतर्गत आती है? (a) मौलिक अधिकारिता (b) सांविधानिक अधिकारिता (c) परामर्श अधिकारिता (d) अपील अधिकारिता 27 / 40 27. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल किससे संबंधित मामलों को देखता है? (a) आपराधिक मामले (b) ऐतिहासिक स्मारकों के सुरक्षा एवं संरक्षण संबंधी मामले (c) सिविल मामले (d) पर्यावरण संरक्षण और वन संरक्षण 28 / 40 28. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की अधिवर्षिता आयु क्या है? (a) 60 वर्ष (b) 62 वर्ष (c) 65 वर्ष (d) 66 वर्ष 29 / 40 29. लक्कादीव, मिनिकोय और अमीनदीवी द्वीप का नाम बदल कर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया था? (a) 1973 (b) 1971 (c) 1970 (d) 1972 30 / 40 30. वह पहला राज्य कौन-सा है जिसने परिसीमन के अधीन मतदान कराया? (a) तमिलनाडु (b) आंध्र प्रदेश (c) केरल (d) कर्नाटक 31 / 40 31. किस वर्ष में भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया? (a) 1951 (b) 1947 (c) 1950 (d) 1956 32 / 40 32. अंतिम अपीलीय न्यायालय कौन-सा है? (a) उच्च न्यायालय (b) जिला न्यायालय (c) सिविल न्यायालय (d) उच्चतम न्यायालय 33 / 40 33. किस तंत्र में कुछ लोग अधिक लोगों पर शासन करते हैं? (a) धनिकतंत्र (b) अल्पतंत्र (c) एकतंत्र (d) राजतंत्र 34 / 40 34. संविधान सभा ने राष्ट्रगान कब अपनाया? (a) 25 जनवरी 1950 (b) 26 जनवरी 1950 (c) 24 जनवरी 1950 (d) 29 जनवरी 150 35 / 40 35. सरकार के संसदीय रूप का विचार कहाँ से लिया गया है? (a) रूस (b) आयरलैंड (c) ब्रिटेन (d) अमेरिका 36 / 40 36. स्थानीय स्वशासन संस्था से निर्वाचित पदधारकों को हटाने का प्रत्याह्वान प्रावधान कहां लागू किया गया था? (a) मध्य प्रदेश (b) केरल (c) हरियाणा (d) बिहार 37 / 40 37. भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना? (a) 26 जनवरी, 1949 (b) 26 नवंबर, 1951 (c) 26 नवंबर, 1930 (d) 26 नवंबर, 1949 38 / 40 38. किस समिति/आयोग ने केंद्र और राज्य संबंध की जांच की? (a) अशोक मेहता समिति (b) इंद्रजीत गुप्ता समिति (c) सरकारिया आयोग (d) एन.एन.वोहरा समिति 39 / 40 39. भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग किसके द्वारा लगाया जा सकता है? (a) विधान परिषद (b) विधान सभा (c) राज्य सभा (d) लोक सभा 40 / 40 40. संघ लोक सेवा आयोग को, रिपोर्ट किसको प्रस्तुत करनी होती है? (a) राष्ट्रपति (b) संसद (c) लोक सभा (d) राज्य सभा Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin