QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CHSL 2017 Polity Quiz with Answer in Hindi Part-3 By crackteam - 0 510 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 04:33 pm 0 Previous Year SSC CHSL 2017 Polity Quiz in Hindi Part-3 1 / 56 1. सरकार के किस अंग में लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं? (a) संचार माध्यम (b) विधायिकी (c) न्यायपालिका (d) सभी विकल्प सही है 2 / 56 2. निम्नलिखित का मिलान कीजिए| निकाय प्रकार I. पंचायती राज 1. गैर संवैधानिक II. चुनाव आयोग 2. स्थानीय सरकार III. केंद्रीय सूचना आयोग 3. संवैधानिक (a) I-1, II-2, III-3 (b) I-2, II-1, III-3 (c) I-2, II-3, III-1 (d) I-1, II-3, III-2 3 / 56 3. भारत के महान्यायवादी किसके द्वारा नियुक्त किए जाते हैं? (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के कानून मंत्री (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) भारत के राष्ट्रपति 4 / 56 4. किसका वेतन भारत की संचित निधि पर भारित व्यय होता है? I. यूपीएससी का अध्यक्ष II. भारत के राष्ट्रपति III. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (a) केवल I (b) II तथा III दोनों (c) I तथा II दोनों (d) I, II तथा III सभी 5 / 56 5. 9 जनवरी 2018 को, कंपनी (संशोधन) अधिनियम, 2017 ने _________ के कुछ प्रावधानों में संशोधन किया| (a) कंपनी अधिनियम, 1956 (b) कंपनी अधिनियम, 2011 (c) कंपनी अधिनियम, 2013 (d) कंपनी अधिनियम, 2014 6 / 56 6. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा तथा लोकसभा में क्रमशः कितने सदस्य नामांकित होते है? (a) 2, 12 (b) 12, 2 (c) 10, 20 (d) 20, 10 7 / 56 7. भारत के संविधान का 42वाँ संशोधन वर्ष ___________ में अधिनियमित किया गया था| (a) 1947 (b) 1976 (c) 1991 (d) 2016 8 / 56 8. भारत का राष्ट्रपति कितने मुख्य चुनाव आयुक्त/आयुक्तों की नियुक्ति करता है? (a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार 9 / 56 9. भारतीय संविधान के कौन से भाग में चुनावों के बारे में दिया हुआ है? (a) भाग XII (b) भाग XIII (c) भाग XIV (d) भाग XV 10 / 56 10. _____________ वह निश्चित क्षेत्र है, जहाँ रहने वाले सभी मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनते हैं| (a) निर्वाचन क्षेत्र (b) मतदान क्षेत्र (c) चुनाव क्षेत्र (d) विधान क्षेत्र 11 / 56 11. छत्तीसगढ़ की संसदीय सीटों (राज्यसभा) की संख्या कितनी है? (a) 3 (b) 5 (c) 11 (d) 16 12 / 56 12. पीठासीन अधिकारी सदन को सत्र के पूर्ण होने पर अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर देने के पश्चात भारत के राष्ट्रपति सदन _______________ की अधिसूचना जारी करते हैं| (a) स्थगन (b) सत्रावसान (c) विघटन (d) गणपूर्ति 13 / 56 13. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है| इन 250 सदस्यों में से कितने राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि होते हैं? (a) 230 (b) 236 (c) 238 (d) 242 14 / 56 14. 10 अप्रैल 2017 को, लोकसभा ने मोटर वाहन अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2016 पास किया| नए प्रावधानों के अंतर्गत सरकार _________ के दौरान सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के कैशलेस उपचार के लिए एक योजना विकसित करेगी| (a) सिल्वर ऑवर (b) प्लैटिनम ऑवर (c) डायमंड ऑवर (d) गोल्डन ऑवर 15 / 56 15. भारतीय संविधान के कौन-सी अनुसूची में दल परिवर्तन के आधार पर संसद के सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित प्रावधान है? (a) सातवीं अनुसूची (b) आठवीं अनुसूची (c) नौवीं अनुसूची (d) दसवीं अनुसूची 16 / 56 16. ___________ पंचायत को मनमाने ढंग से काम करने से रोकती है जैसे की पैसों का दुरुपयोग या चुनिंदा लोगों की तरफदारी करना| (a) ग्राम सभा (b) जिला कलेक्टर (c) सरपंच (d) सचिव 17 / 56 17. अगस्त 2017 में, नीति आयोग द्वारा 12वीं पंचवर्षीय योजना की समीक्षा की गई थी| केंद्र ने अब एक ____________ वर्षीय दृष्टि दस्तावेज को अपनाया है| (a) 20 (b) 10 (c) 15 (d) 25 18 / 56 18. भारत में कितनी अखिल-भारतीय सेवाएं हैं? (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4 19 / 56 19. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को कौन आहूत करता है? (a) भारत के प्रधानमंत्री (b) भारत के राष्ट्रपति (c) लोकसभा के अध्यक्ष (d) राज्यसभा के अध्यक्ष 20 / 56 20. निम्नलिखित में से भारत में कौन-से स्तर की सरकार नहीं है? I. स्थानीय स्तर की सरकार II. राज्य स्तर की सरकार III. राष्ट्रीय स्तर की सरकार (a) केवल I (b) केवल II (c) केवल III (d) कोई विकल्प सही नहीं है| 21 / 56 21. एक ग्राम पंचायत कई छोटे क्षेत्रों में बटी हुई होती है| यह क्षेत्र क्या कहलाते हैं? (a) ग्राम (b) कस्बा (c) वार्ड (d) कोई विकल्प सही नहीं है 22 / 56 22. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची में 'स्थानीय सरकार' का विषय किस सूची में वर्णित है? (a) संघ सूची (b) राज्य सूची (c) समवर्ती सूची (d) कोई विकल्प सही नहीं है 23 / 56 23. भारत में, राष्ट्रपति शासन छह महीने तक चलता है, लेकिन इसे अधिकतम ___________ की अवधि के लिए संसद की प्रत्येक छह माह की स्वीकृति से बढ़ाया जा सकता है| (a) एक वर्ष (b) दो वर्ष (c) तीन वर्ष (d) चार वर्ष 24 / 56 24. उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार से संबंधित सभी मामलों में भारत सरकार की ओर से कौन उपस्थित होता है? (a) भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक (b) राज्य के महाधिवक्ता (c) भारत के महान्यायवादी (d) भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त 25 / 56 25. भारत में सबसे बड़ा कानून अधिकारी किसे माना जाता है? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) भारत के महान्यायवादी (c) भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक (d) राज्य के एडवोकेट जनरल 26 / 56 26. 30 नवंबर 2018 को, निम्नलिखित में से किसने लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने की अपील की? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) भारत के वित्त मंत्री (c) लोकसभा के अध्यक्ष (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 27 / 56 27. 'एफआरडीआई' विधेयक, 2017 का उद्देश्य वित्तीय प्रणाली की स्थिरता की रक्षा करना है| एक बार अधिनियमित किए जाने पर, एफआरडीआई विधेयक 2017 __________ की जगह ले लेगा| (a) जमा बीमा तथा क्रेडिट गारंटी निगम अधिनियम, 1961 (b) जमा गारंटी निगम अधिनियम, 1980 (c) क्रेडिट गारंटी निगम अधिनियम, 1990 (d) कोई विकल्प सही नहीं है 28 / 56 28. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत, किसी नागरिक के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है तो वह उच्च न्यायालय जा सकता है ? (a) अनुच्छेद 36 (b) अनुच्छेद 226 (c) अनुच्छेद 254 (d) अनुच्छेद 256 29 / 56 29. भारत में प्राय: तीन संसदीय सत्र होते हैं, नामतः बजट सत्र, मानसून सत्र तथा ____________ (a) शरद ऋतु सत्र (b) ग्रीष्मकालीन सत्र (c) शीतकालीन सत्र (d) इनमें से कोई नहीं 30 / 56 30. लोकसभा में बराबर मत होने पर, निम्नलिखित में से कौन केवल निर्णायक मत कर सकता है? (a) भारत के राष्ट्रपति (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) लोकसभा के अध्यक्ष 31 / 56 31. पंचायती राज व्यवस्था में लोगों की भागीदारी कितने अन्य स्तरों पर होती है? (a) 1 (b) 2 (c) 4 (d) 5 32 / 56 32. डॉ. बी. आर. अंबेडकर के अनुसार भारतीय संविधान के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण अधिकारी कौन होगा? (a) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष (b) भारत के चुनाव आयोग के अध्यक्ष (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक 33 / 56 33. विभिन्न प्रकार की सरकारों से संबंधित 'शक्तियों के पृथक्करण' का सिद्धांत किसने दिया था? (a) मोंटेसक्यू (b) अरस्तु (c) प्लेटो (d) होब्स 34 / 56 34. 5 जनवरी 2018 को, लोकसभा ने उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय न्यायाधीश (वेतन तथा सेवा की शर्तों) संशोधन विधेयक, 2017 पारित किया| यह विधेयक _________ में संशोधन करना चाहता है| (a) उच्च न्यायालय न्यायाधीश (सेवा का वेतन तथा शर्तें) अधिनियम, 1954 (b) उच्च न्यायालय न्यायाधीश (सेवा का वेतन तथा शर्तें) अधिनियम, 1964 (c) उच्च न्यायालय न्यायाधीश (सेवा का वेतन तथा शर्तें) अधिनियम, 1975 (d) उच्च न्यायालय न्यायाधीश (सेवा का वेतन तथा शर्तें) अधिनियम, 1980 35 / 56 35. 3 जनवरी 2018 को, लोकसभा ने प्राचीन स्मारक तथा पुरातत्व स्थल एवं अवशेष (संशोधन) विधेयक, 2017 को पारित किया| विधेयक ________ को एक प्रतिबंधित क्षेत्र में काम करने की अनुमति देने के लिए सशक्त करता है| (a) राज्य सरकार (b) केंद्र सरकार (c) स्थानीय पंचायत (d) नगर निगम 36 / 56 36. 73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के द्वारा भारतीय संविधान में कौन-सी अनुसूची जोड़ी गई थी? (a) आठवीं अनुसूची (b) नौवीं अनुसूची (c) दसवीं अनुसूची (d) ग्यारहवीं अनुसूची 37 / 56 37. भारतीय संविधान का कौन-सा स्तम्भ उसका अंतिम व्याख्याता है? (a) कार्यपालिका (b) विधायकीय (c) न्यायपालिका (d) कोई विकल्प सही नहीं है 38 / 56 38. भारतीय संविधान में तीन प्रकार की सूचियाँ है, जैसे संघ सूची, राज्य सूची तथा ___________ हैं| (a) जिला सूची (b) पंचायत सूची (c) समवर्ती सूची (d) कोई विकल्प सही नहीं है 39 / 56 39. 20 जुलाई 2017 को, लोकसभा ने आईआईआईटी-पीपीपी विधेयक, 2017 पारित किया| यह विधेयक एक पीपीपी मॉडल पर स्थापित कितनी आईआईआईटी को डिग्री देने तथा वैधानिक दर्जा प्राप्त करने की अनुमति देने की मांग करता है? (a) 7 (b) 15 (c) 10 (d) 18 40 / 56 40. ___________ वह दस्तावेज है, जो लोगों तथा देश में सरकार के लिए बुनियादी नियमों तथा विनियमों का अनुसरण कराता है| (a) नियमों की पुस्तक (b) अधिनियमों की पुस्तक (c) संविधान (d) लोकतंत्रीय की पुस्तक 41 / 56 41. 19 सितंबर 2017 को, कानून मंत्रालय ने भगोड़े आर्थिक अपराधी विधेयक, 2017 को मंजूरी दी| यह विधेयक भगोड़े आर्थिक अपराधी के मामलों की जाँच का उत्तरदायित्व _________ के अंतर्गत सौंपता है| (a) धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) (b) धन शोधन निवारण अधिनियम, 2005 (c) धन शोधन निवारण अधिनियम, 2010 (d) धन शोधन निवारण अधिनियम, 1995 42 / 56 42. कौन सा विधेयक भारत के राष्ट्रपति के पूर्व अनुमति के बिना प्रस्तावित किया जा सकता है? (a) धन विधेयक (b) वित्त विधेयक (c) साधारण विधेयक (d) कोई विकल्प सही नहीं है 43 / 56 43. तीन सूची यानी केंद्र सूची, राज्य सूची, तथा समवर्ती सूची के अंतर्गत दिए गए किसी भी विषयों पर केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कौन कानून बना सकता है? (a) केवल भारत के राष्ट्रपति (b) संसद (c) भारत के प्रधानमंत्री (d) भारत के गृहमंत्री 44 / 56 44. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी राज्य को संवैधानिक उपबंधों के अनुसार न चला पाने के आधार पर आपातकाल घोषित किया जा सकता है? (a) अनुच्छेद 350 (b) अनुच्छेद 352 (c) अनुच्छेद 356 (d) अनुच्छेद 368 45 / 56 45. 2 जनवरी 2018 को, संसद ने शोध-अक्षमता तथा दिवालियापन संहिता (आईबीसी) संशोधन विधेयक, 2017 पारित किया| यह विधेयक __________ में संशोधन करना चाहता है| (a) आईबीसी, 2015 (b) आईबीसी, 2016 (c) आईबीसी, 2014 (d) आईबीसी, 2013 46 / 56 46. सार्वभौमिक व्यस्क मताधिकार के अंतर्गत, चाहे उनकी सामाजिक या आर्थिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो, किस आयु के लोगों को मत देने का अधिकार होता है? (a) 16 वर्ष तथा उससे अधिक (b) 17 वर्ष तथा उससे अधिक (c) 18 वर्ष तथा उससे अधिक (d) 21 वर्ष तथा उससे अधिक 47 / 56 47. भारत के राष्ट्रपति के चुनाव तथा उसका तरीका __________ द्वारा संशोधित किया जा सकता है| (a) संसद के साधारण बहुमत (b) संसद के विशेष बहुमत (c) संसद के विशेष बहुमत तथा राज्यों की सहमति (d) कोई विकल्प सही नहीं है| 48 / 56 48. राज्यों के संवैधानिक उपबंधों की विफलता के आधार पर किस प्रकार का आपातकाल विद्यमान किया जा सकता है? (a) राष्ट्रीय आपातकाल (b) राजकीय आपातकाल (c) वित्तीय आपातकाल (d) राजकीय तथा वित्तीय आपातकाल दोनों 49 / 56 49. भारतीय संविधान के अनुसार, केंद्रीय _______________ निकाय संसद कहलाती है| (a) न्यायिक (b) कार्यकारी (c) विधायकी (d) न्यायिक तथा विधायकी दोनों 50 / 56 50. कौन से संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने पंचायतों को संवैधानिक मान्यता दी? (a) 72 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम (b) 73 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम (c) 74 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम (d) 75 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम 51 / 56 51. नगरपालिका के सभी सदस्य नगर पालिका क्षेत्र के लोगों द्वारा ________ जाते हैं| (a) प्रत्यक्ष रूप से चुने (b) अप्रत्यक्ष रूप से चुने (c) आनुपातिक रूप से मनोनीत किए (d) अप्रत्यक्ष रूप से मनोनीत किए 52 / 56 52. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संविधान के संशोधन के बारे में बताता है? (a) भाग XIV (b) भाग XVI (c) भाग XVIII (d) भाग XX 53 / 56 53. निर्वाचन आयोग निम्नलिखित में से किन चुनावों से सरोकार नहीं रखता है? (a) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव (b) संसद के चुनाव (c) राज्य विधायकी के चुनाव (d) पंचायत के चुनाव 54 / 56 54. भारत में, निम्नलिखित में से किसे संशोधित करने के लिए संसद की विशेष बहुमत तथा राज्यों की सहमति चाहिए होती है? I. राष्ट्रपति की चुनाव तथा उसका तरीका II. सातवीं अनुसूची की कोई भी सूची III. मौलिक अधिकार में संशोधन (a) केवल I (b) केवल II (c) I तथा II दोनों (d) I, II तथा III सभी 55 / 56 55. 19 सितंबर 2017 को, कानून मंत्रालय ने भगोड़े आर्थिक अपराधी विधेयक, 2017 को मंजूरी दी| यह भारत से भागने वाले आर्थिक अपराधियों तथा दिवालियों की संपत्ति को _________ करने के लिए सरकार को सशक्त बनाएगा| (a) समेकित (b) जब्त (c) संघटित (d) वसूल 56 / 56 56. भारतीय संसद में, कौन-सी परिस्थिति में सदन किसी सदस्य की सीट को रिक्त घोषित कर सकता है? (a) यदि वह सदस्य लगातार 60 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है (b) यदि वह सदस्य लगातार 45 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है (c) यदि वह सदस्य लगातार 30 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है (d) यदि वह सदस्य लगातार 21 दिनों से सदन की सभी सभाओं से अनुपस्थित है Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin