Previous Year SSC CGL 2018 Polity Quiz with Answer in Hindi

0
776
Share this Post On:

Last updated on December 29th, 2023 at 02:59 pm

4

Previous Year SSC CGL 2018 Polity Quiz in Hindi

1 / 32

1. लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

2 / 32

2. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, भारत में एक नए राज्य के गठन के लिए दिया गया है?

3 / 32

3. भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद समान नागरिक संहिता से संबंधित है?

4 / 32

4. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद सभी नागरिकों के लिए समान न्याय और मुफ्त कानूनी सहायता को प्रोत्साहित करता है?

5 / 32

5. भारत के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति की मृत्यु की स्थिति में, भारत के राष्ट्रपति के रूप मे कौन कार्य करेगा?

6 / 32

6. लोकसभा में नामित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी होती है?

7 / 32

7. भारत के संविधान में किस वर्ष पहली बार संशोधन किया गया था?

8 / 32

8. संसद में, कोई विधेयक धन विधेयक है या नही इस पर अंतिम निर्णय कौन लेता है?

9 / 32

9. जिस स्थिति में सरकार का व्यय उसके राजस्व से अधिक हो जाता है; उसे क्या कहा जाता है?

10 / 32

10. संसद के सदनों को बुलाने की शक्ति किसके पास है?

11 / 32

11. ___________ वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2002 से भारत में सभी बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था की गई थी।

12 / 32

12. भारत के संविधान के कौन-से अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है, कि प्रत्येक भारतीय राज्य में एक राज्यपाल होगा?

13 / 32

13. मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा _________ के अंतर्गत राज्य बन गए।

14 / 32

14. मलीमथ समिति की रिपोर्ट निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

15 / 32

15. भारत की संसद में निम्नलिखित शामिल हैं-

16 / 32

16. भारत के संविधान का अनुच्छेद ______________ चुनाव आयोग को संसद और राज्य विधानसभाओं के चुनावों का पर्यवेक्षण करने की शक्ति देता है।

17 / 32

17. किसी भारतीय राज्य के सबसे लंबे समय तक सेवा में रहने वाले राज्यपाल कौन है/थे?

18 / 32

18. निम्नलिखित में से किसे 'कायद-ए-आजम' नाम दिया गया था?

19 / 32

19. वर्ष 1975 से 1977 के बीच "आपातकाल" के दौरान भारत के प्रधानमंत्री कौन थे?

20 / 32

20. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियों (residual powers) का विचार ___________संविधान से लिया गया है|

21 / 32

21. दसवीं अनुसूची के तहत लोकसभा के किसी सदस्य की अयोग्यता से संबंधित मुद्दे पर निर्णय कौन लेता है?

22 / 32

22. ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल कितना होता है?

23 / 32

23. (लोकसभा में कार्य संचालन और आचरण की नियमावली का) नियम ____________ संसद भवन के समक्ष औपचारिक प्रस्ताव पेश किए जाने से संबंधित नहीं है, इसलिए इस नियम के तहत मामलों पर चर्चा के बाद मतदान नहीं हो सकता है।

24 / 32

24. निम्नलिखित में से 'पोपुलर चैम्बर' किसे कहा जाता है?

25 / 32

25. संपूर्ण भारत के भू-भाग में मुक्त रूप से आवागमन करने का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मौलिक अधिकार है।

26 / 32

26. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो इंडियन समुदाय के सदस्यों को लोकसभा में नामित किया जा सकता है?

27 / 32

27. एक वर्ष में लोकसभा के सामान्यतः कितने सत्र आयोजित किए जाते हैं?

28 / 32

28. भारत के संविधान के कौन-से अनुच्छेद में भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग के प्रावधानों के बारे में उल्लेख किया गया है?

29 / 32

29. उच्चतम न्यायालय के पहले न्यायधीश का नाम बताइए, जिनके खिलाफ स्वतंत्र भारत में संसद में महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया गया था।

30 / 32

30. भारतीय संसद के परिप्रेक्ष्य में शून्य-काल किसे कहते हैं?

31 / 32

31. 16 वीं लोकसभा का सबसे अधिक आयु के सदस्य ____________हैं।

32 / 32

32. यदि भारत के राष्ट्रपति त्यागपत्र देना चाहते हैं तो वह अपना त्यागपत्र किसे देंगे।

Your score is

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here