QuizSSC Polity Quiz Previous Year SSC CGL 2020 Polity Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 3805 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 29th, 2023 at 08:50 am 3 Previous Year SSC CGL 2020 Polity Quiz in Hindi 1 / 35 1. भारत के संविधान का अनुच्छेद 21A, _____________ का अधिकार प्रदान करता है। [SSC CGL (16-8-2021) Shift-3] (a) कार्य (b) निजता (c) समानता (d) शिक्षा 2 / 35 2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार, संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार है? [SSC CGL (24-8-2021) Shift-3] (a) अनुच्छेद 368 (b) अनुच्छेद 234 (c) अनुच्छेद 129 (d) अनुच्छेद 103 3 / 35 3. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद 'राज्यपाल की क्षमादान शक्ति' से संबंधित है? [SSC CGL (17-8-2021) Shift-2] (a) अनुच्छेद 161 (b) अनुच्छेद 150 (c) अनुच्छेद 173 (d) अनुच्छेद 189 4 / 35 4. निम्न में से किस वर्ष पहली बार राज्यसभा गठित की गई थी? [SSC CGL (18-8-2021) Shift-1] (a) 1952 (b) 1950 (c) 1948 (d) 1947 5 / 35 5. निम्न में से कौन-सा, संक्षिप्त रूप 'Rep' का विस्तारित रूप है, जो भारत के संविधान के पाठ में उपयोग किया जाता है? [SSC CGL (20-8-2021) Shift-3] (a) रिपब्लिक (Republic) (b) रेप्रजेन्टटिव (Representative) (c) रिपील्ड (Repealed) (d) रिपोर्ट (Report) 6 / 35 6. निम्न में से किस भारतीय वन अधिनियम को निरस्त करने के उपरांत भारतीय वन अधिनियम 1927 को लागू किया गया था? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-1] (a) भारतीय वन अधिनियम,1878 (b) भारतीय वन अधिनियम, 1922 (c) भारतीय वन अधिनियम, 1865 (d) भारतीय वन अधिनियम, 1882 7 / 35 7. निम्न में से किस राज्य में राज्यपाल को कानून और व्यवस्था तथा उससे संबंधित उसके कार्यों के निर्हवन के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 371H के तहत विशेष जिम्मेदारी दी गई है? [SSC CGL (20-8-2021) Shift-1] (a) सिक्किम (b) अरुणाचल प्रदेश (c) मिजोरम (d) नागालैंड 8 / 35 8. भारतीय संविधान में दसवीं अनुसूची को किस संशोधन के माध्यम से जोड़ा गया था? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-3] (a) 53वें (b) 52वें (c) 42वें (d) 43वें 9 / 35 9. भारत के संविधान के निम्न में से कौन-से अनुच्छेद में राष्ट्रपति की अध्यादेशों को घोषित करने की शक्ति निहित है? [SSC CGL (13-8-2021) Shift-3] (a) अनुच्छेद 123 (b) अनुच्छेद 77 (c) अनुच्छेद 111 (d) अनुच्छेद 143 10 / 35 10. अंतर-संसदीय संघ (IPU) के राष्ट्रीय समूह और भारत में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) की मुख्य शाखा के रूप में कार्य करने वाले, 1949 में स्थापित भारतीय संसदीय समूह (IPG) का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? [SSC CGL (16-8-2021) Shift-2] (a) राष्ट्रपति (b) लोकसभा अध्यक्ष (c) उप-राष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री 11 / 35 11. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची के अंतर्गत संघ और राज्यों की शक्तियों का विभाजन किया गया है? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-1] (a) सातवीं अनुसूची (b) तीसरी अनुसूची (c) चौथी अनुसूची (d) पहली अनुसूची 12 / 35 12. निम्न में से किस वर्ष में बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम पारित किया गया था? [SSC CGL (20-8-2021) Shift-3] (a) 1980 (b) 1960 (c) 1975 (d) 1956 13 / 35 13. 42वें संशोधन द्वारा भारत के संविधान में नागरिकों के मौलिक कर्तव्य किस वर्ष जोड़े गए थे? [SSC CGL (24-8-2021) Shift-2] (a) 1950 (b) 1964 (c) 1976 (d) 1982 14 / 35 14. भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है? [SSC CGL (24-8-2021) Shift-2] (a) 6 मई (b) 26 जून (c) 15 अगस्त (d) 25 जनवरी 15 / 35 15. भारत के संविधान के अनुच्छेद _____________ में 'अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए लोकसभा में सीटों के आरक्षण की अवधारणा' को रेखांकित किया गया है। [SSC CGL (13-8-2021) Shift-3] (a) 330 (b) 361 (c) 345 (d) 326 16 / 35 16. भारत के संविधान के अनुच्छेद _______________ के अनुसार, देश के सभी उच्च न्यायालयों के लिए अंग्रेजी आधिकारिक भाषा है। [SSC CGL (17-8-2021) Shift-3] (a) 348 (1) (b) 329 (1) (c) 336 (1) (d) 315 (1) 17 / 35 17. भारतीय योजना आयोग की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में हुई थी? [SSC CGL (13-8-2021) Shift-1] (a) 1945 (b) 1958 (c) 1950 (d) 1962 18 / 35 18. योजना आयोग एवं भारतीय राष्ट्रीय एकता परिषद के अध्यक्ष निम्न में से कौन हैं? [SSC CGL (20-8-2021) Shift-1] (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) उप राष्ट्रपति (d) महान्यायवादी 19 / 35 19. संविधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या 389 थी, जिसमें से _____________ रियासतों के प्रतिनिधि थे। [SSC CGL (18-8-2021) Shift-3] (a) 93 (b) 102 (c) 109 (d) 84 20 / 35 20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लिखित है कि भारत का एक उप-राष्ट्रपति भी होगा? [SSC CGL (13-8-2021) Shift-2] (a) अनुच्छेद 56 (b) अनुच्छेद 63 (c) अनुच्छेद 75 (d) अनुच्छेद 45 21 / 35 21. निम्न में से कौन भारत के उपराष्ट्रपति कभी नहीं बने हैं? [SSC CGL (16-8-2021) Shift-1] (a) गुलजारीलाल नंदा (b) वी.वी. गिरि (c) बी.डी. जट्टी (d) जाकिर हुसैन 22 / 35 22. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह उल्लेख है कि विधि के प्राधिकार के अलावा कोई भी कर लगाया या वसूला नहीं जाएगा? [SSC CGL (24-8-2021) Shift-3] (a) अनुच्छेद 265 (b) अनुच्छेद 107 (c) अनुच्छेद 301 (d) अनुच्छेद 123 23 / 35 23. राज्य सरकार की बर्खास्तगी और राज्य विधानसभा के निलंबन या विघटन की सिफारिश करने की शक्ति किसके पास होती है? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-2] (a) राज्यपाल (b) विधानसभा अध्यक्ष (c) मुख्यमंत्री (d) प्रधानमंत्री 24 / 35 24. निम्न में से कौन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे? [SSC CGL (16-8-2021) Shift-2] (a) गोपाल स्वरुप पाठक (b) सर्वपल्ली राधाकृष्णन (c) वराहगिरी वेंकट गिरि (d) जाकिर हुसैन 25 / 35 25. भारतीय संविधान के निम्न में से किस संशोधन अधिनियम द्वारा गोवा को राज्य का दर्जा दिया गया तथा दमन और दीव को मिलाकर एक नया केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया? [SSC CGL (20-8-2021) Shift-2] (a) 67वाँ संशोधन अधिनियम (b) 23वाँ संशोधन अधिनियम (c) 56वाँ संशोधन अधिनियम (d) 45वाँ संशोधन अधिनियम 26 / 35 26. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था? [SSC CGL (17-8-2021) Shift-1] (a) अनुच्छेद 343 (1) (b) अनुच्छेद 108 (c) अनुच्छेद 123 (d) अनुच्छेद 231 27 / 35 27. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद के अनुसार, विधान परिषद में धन विधेयक पेश नहीं किया जाएगा? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-1] (a) अनुच्छेद 451 (b) अनुच्छेद 333 (c) अनुच्छेद 189 (d) अनुच्छेद 198 28 / 35 28. भारतीय संविधान का निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद एक जी.एस.टी. (GST) परिषद की स्थापना से संबंधित है? [SSC CGL (16-8-2021) Shift-1] (a) अनुच्छेद 323A (b) अनुच्छेद 246A (c) अनुच्छेद 279A (d) अनुच्छेद 269A 29 / 35 29. निम्न में से किसने 1979 में भारत के प्रधान मंत्री मोरारजी देसाई की जगह ली? [SSC CGL (13-8-2021) Shift-1] (a) जगजीवन राम (b) चंद्रशेखर (c) चरण सिंह (d) देवीलाल 30 / 35 30. ब्रिटिश संसद द्वारा भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब पारित किया गया था? [SSC CGL (18-8-2021) Shift-3] (a) 1945 (b) 1942 (c) 1947 (d) 1946 31 / 35 31. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में संसद के प्रत्येक सदन हेतु पृथक सचिवीय स्टाफ को परिभाषित किया गया है? [SSC CGL (18-8-2021) Shift-3] (a) अनुच्छेद 123 (b) अनुच्छेद 34 (c) अनुच्छेद 155 (d) अनुच्छेद 98 32 / 35 32. निम्न में से किस अधिनियम ने विधायिका में संघीय सुविधाओं एवं प्रांतीय स्वायत्तता की शुरुआत की, और केंद्र तथा प्रांतों के बीच विधायी शक्तियों के वितरण का भी प्रावधान किया? [SSC CGL (13-8-2021) Shift-2] (a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909 (b) भारत सरकार अधिनियम, 1858 (c) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (d) भारत सरकार अधिनियम, 1919 33 / 35 33. निम्न में से कौन लोकसभा के अध्यक्ष 'प्रो टेम' (अस्थायी) की नियुक्ति करता है? [SSC CGL (23-8-2021) Shift-3] (a) प्रधानमंत्री (b) मुख्य चुनाव आयुक्त (c) राष्ट्रपति (d) सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश 34 / 35 34. स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री निम्न में से कौन थे? [SSC CGL (18-8-2021) Shift-3] (a) आर.के. शनमुखम चेट्टी (b) के.सी. नियोगी (c) सी.डी. देशमुख (d) लियाकत अली खान 35 / 35 35. भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्यसभा में धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता? [SSC CGL (17-8-2021) Shift-2] (a) अनुच्छेद 298 (b) अनुच्छेद 193 (c) अनुच्छेद 354 (d) अनुच्छेद 109 Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test Send feedback By Wordpress Quiz plugin