QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-23 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 437 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-23 1 / 50 1. संविधान में संशोधन नहीं किए जा सकते हैं- (a) लोकसभा व राज्यसभा के साधारण बहुमत से (b) संसद सदस्यों के 2/3 बहुमत से (c) संसद सदस्यों के 2/3 व राज्यों के 1/3 बहुमत से (d) जनमत-संग्रह से 2 / 50 2. भारत में कार्यकारिणी प्रत्यक्ष रूप से निम्न की उत्तरदायी होती है- (a) राष्ट्रपति (b) न्यायपालिका (c) जनता (d) विधान मंडल 3 / 50 3. भारत के द्वितीय राष्ट्रपति कौन थे ? (a) वी. वी. गिरि (b) जाकिर हुसैन (c) एस. राधाकृष्णन (d) फखरुद्दीन अली अहमद 4 / 50 4. भारतीय राष्ट्रपति के.आर. नारायणन कौन-से राष्ट्रपति हुए हैं ? (a) 9 वाँ (b) 10 वाँ (c) 11 वाँ (d) 12 वाँ 5 / 50 5. काले धन का उन्मूलन करने के लिए सुझावों के तरीके में निम्नांकित में से कौन-से आयोग की नियुक्ति की गई थी? (a) वित्त आयोग (b) चेल्लैया आयोग (c) शाह आयोग (d) सरकारी आयोग 6 / 50 6. भारतीय संविधान की मुख्य प्रस्तावना है- (a) विचार, धर्म, आस्था, अभिव्यक्ति (b) विचार, विश्वास, धर्म, अभिव्यक्ति (c) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और उपासना (d) विचार, विश्वास,धर्म, आस्था और पूजा 7 / 50 7. मौलिक अधिकार के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसे प्राप्त है ? (a) सर्वोच्च न्यायालय (b) उच्च न्यायालय (c) प्रधानमंत्री (d) इनमें से कोई नहीं 8 / 50 8. घाटे की वित्त व्यवस्था का साधन है- (a) मौद्रिक नीति का (b) उधार नीति का (c) राजकोषीय नीति का (d) कर नीति का 9 / 50 9. निम्न में से कौन समवर्ती सूची का विषय नहीं है- (a) समाचार-पत्र (b) परिवार नियोजन (c) कारखाना (d) लोक स्वास्थ्य 10 / 50 10. भारत में कब पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था ? (a) 1962 ई. में (b) 1966 ई. में (c) 1978 ई. में (d) 1987 ई. में 11 / 50 11. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है? (a) संसद (b) राष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) भारत का मुख्य न्यायाधीश 12 / 50 12. राज्यसभा को स्थायी सदन कहा जाता है, क्योंकि- (a) सभी सदस्य आजीवन सदस्य होते हैं (b) इसे कभी भी भंग नहीं किया जा सकता (c) एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पश्चात् सेवानिवृत्त हो जाते हैं (d) यह पूरे वर्ष के दौरान सत्र में बनी रहती है 13 / 50 13. ब्लॉक स्तर पर पंचायत समिति एक ________________ है| (a) निरीक्षणात्मक प्राधिकार (b) विचार विमर्शक समिति (c) प्रशासनिक प्राधिकार (d) सलाहकार संगठन 14 / 50 14. किस संघ राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है? (a) दिल्ली (b) पांडिचेरी (c) चंडीगढ़ (d) दमन दीव 15 / 50 15. भारत के प्रथम 'गवर्नर जनरल' थे- (a) वारेन हेस्टिंग्स (b) लॉर्ड डलहौजी (c) लॉर्ड कार्नवालिस (d) लॉर्ड वेलेस्ली 16 / 50 16. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार राजनीतिक अधिकारों की श्रेणी में आता है- (a) निर्वाचित होने का अधिकार (b) जीवन का अधिकार (c) शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार (d) संघ बनाने का अधिकार 17 / 50 17. निम्नलिखित में से कौन भारत का 24 वाँ राज्य बना ? (a) मिजोरम (b) अरुणाचल प्रदेश (c) गोवा (d) सिक्किम 18 / 50 18. त्रिपुरा में कौन-सी भाषा बोली जाती है ? (a) हिन्दी (b) मिजो (c) खासी (d) बंगाली 19 / 50 19. संसद के दोनों सदनों की सम्मिलित बैठक कब बुलाई जाती है? (a) राष्ट्रपति के चुनाव के लिए (b) उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए (c) संविधान संशोधन बिल पारित करने के लिए (d) ऐसे बिल पर विचार और उसे पारित करना, जिस पर दोनों सदनों में मतभेद हों 20 / 50 20. संविधान के किस अनुच्छेद में संसद को संविधान में संशोधन करने का अधिकार प्रदान किया गया है ? (a) अनु. 370 (b) अनु. 368 (c) अनु. 390 (d) अनु.376 21 / 50 21. भारत का एकीकरण में किसका हाथ था ? (a) सरदार पटेल एवं जवाहरलाल नेहरू (b) सरदार पटेल एवं पी.वी.मेनन (c) सरदार पटेल एवं महात्मा गाँधी (d) इनमें से कोई नहीं 22 / 50 22. उच्चतम न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त अन्य न्यायाधीशों की संख्या कितनी होती है ? (a) 18 (b) 28 (c) 25 (d) 30 23 / 50 23. असम विधान सभा में कितने सदस्य हैं ? (a) 125 (b) 126 (c) 127 (d) 128 24 / 50 24. भारत सरकार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर किस वर्ष अपनाया- (a) 1965 ई. (b) 1962 ई. (c) 1957 ई. (d) 1952 ई. 25 / 50 25. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा के कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं ? (a) 10 (b) 11 (c) 15 (d) 12 26 / 50 26. संसद के किसी भी सदन की अंतिम बैठक एवं उसी की प्रथम बैठक के बीच अधिकतम समयांतराल कितना हो सकता है ? (a) तीन महीने (b) चार महीने (c) पाँच महीने (d) छह महीने 27 / 50 27. भारतीय संविधान में 'नीति निर्देशक तत्व' को लिया गया है- (a) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के संविधान से (b) ब्रिटिश संविधान से (c) आयरलैंड के संविधान से (d) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से 28 / 50 28. पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है ? (a) ग्राम सेवक (b) मुखिया (c) सरपंच (d) पंचायत समिति 29 / 50 29. भारत के राष्ट्रपति का चुनाव कितने वर्षों के लिए किया जाता है? (a) 3 वर्ष (b) 5 वर्ष (c) 6 वर्ष (d) इनमें से कोई नहीं 30 / 50 30. किस वर्ष असम की राजधानी शिलांग से दिसपुर हो गई है ? (a) 1974 ई. (b) 1978 ई. (c) 1985 ई. (d) 1960 ई. 31 / 50 31. भारतीय संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में संविधान द्वारा किसे मान्यता प्राप्त है ? (a) आठवें अनुसूची में दी गई भाषाओं में कोई एक (b) हिन्दी (c) संस्कृत (d) अंग्रेजी 32 / 50 32. भारत में न्यायपालिका निम्न की देख-रेख में काम करती है- (a) प्रधानमंत्री की देख-रेख में (b) राष्ट्रपति की देख-रेख में (c) संसद की देख-रेख में (d) स्वतंत्र 33 / 50 33. भारत का राष्ट्रपति बनने वाला प्रथम आसामी कौन था ? (a) सैय्यद अनोवर तैमूर (b) गोपीनाथ बॉरदोलोई (c) फखरुद्दीन अली अहमद (d) सैय्यद अब्दुल मलिक 34 / 50 34. संघीय सरकार का मुख्य लाभ है- (a) यह केन्द्र में मजबूत सरकार सुनिश्चित करता है (b) यह क्षेत्रीय स्वायत्तता के साथ राष्ट्रीय एकता को एकीकृत्त करता है (c) यह बहुदल व्यवस्था पर अंकुश लगाता है (d) बहुत कम खर्चीला होता है 35 / 50 35. विश्व की सबसे पुरानी जीवित संसद किस देश में है? (a) ब्रिटेन (b) फ्रांस (c) आइसलैंड (d) भारत 36 / 50 36. भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ हैं ? (a) आठ (b) दस (c) बारह (d) चौदह 37 / 50 37. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की अधिकतम उम्र क्या है ? (a) 65 वर्ष (b) 62 वर्ष (c) 60 वर्ष (d) 58 वर्ष 38 / 50 38. केन्द्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप की भाषा क्या है? (a) तमिल (b) हिन्दी (c) मलयालम (d) तेलुगू 39 / 50 39. 'धर्मनिरपेक्ष' का क्या अर्थ है ? (a) जिस देश का अपना कोई धर्म नहीं हो (b) सरकार द्वारा धर्म का संरक्षण (c) सभी धर्मों का महत्त्व स्वीकार करना (d) राष्ट्र धर्म का विशेष संवैधानिक महत्व 40 / 50 40. भारत का संविधान कब लागू हुआ ? (a) 9, अगस्त 1942 ई. को (b) 15, अगस्त 1947 ई. को (c) 26, नवम्बर 1949 ई. को (d) 26, जनवरी 1950 ई. को 41 / 50 41. लोकसभा के स्पीकर का चुनाव होता है- (a) संसद द्वारा (b) सीधे जनता द्वारा (c) लोकसभा सदस्यों द्वारा (d) लोकसभा में बहुमत वाली पार्टी द्वारा 42 / 50 42. किसने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 'अतिसूक्ष्म अल्पमत' का प्रतिनिधि कहा था? (a) व्योमेश चंद्र बनर्जी (b) ए. ओ. ह्यूम (c) डफरिन (d) लॉर्ड कैनिंग 43 / 50 43. किसी राजनैतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है, जब- (a) वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो (b) वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती हो (c) उसे चार या अधिक राज्यों में राजनैतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो (d) वह कम-से-कम तीन राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले 44 / 50 44. क्षेत्रफल के दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे छोटा संसदीय क्षेत्र है? (a) दक्षिण मध्य मुम्बई (b) पूर्वोत्तर कोलकाता (c) चाँदनी चौक (दिल्ली) (d) दक्षिण मुम्बई 45 / 50 45. एक नागरिक अपने मूलभूत अधिकारों की रक्षा कैसे कर सकता है ? (a) भारत के उच्चतम न्यायालय में रिट द्वारा (b) पुलिस कार्यवाही द्वारा (c) वे शुरू से सुरक्षित हैं (d) भारत के राष्ट्रपति की पहुँच द्वारा 46 / 50 46. भारत का प्रथम नागरिक किसे कहते हैं ? (a) भारत का राष्ट्रपति (b) भारत का प्रधानमंत्री (c) महात्मा गाँधी (d) डॉ.बी. आर. अम्बेडकर 47 / 50 47. लोकसभा का सत्र एक वर्ष में न्यूनतम कितनी बार बुलाया जाता है ? (a) दो बार (b) चार बार (c) छः बार (d) तीन बार 48 / 50 48. राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में होते हैं- (a) संसद् तथा विधान मंडल के सदस्य (b) राज्य विधान मंडल के सदस्य (c) संसद् तथा राज्य विधान मंडल के निर्वाचित सदस्य (d) संसद् के सदस्य 49 / 50 49. शून्य काल क्या है ? (a) जब सदन में विपक्ष के प्रस्तावों पर विचार होता है (b) आराम का समय (c) जब सदन में अति महत्त्वपूर्ण मामलों पर विचार होता है (d) जब लोकसभा में भोजन किया जाता है 50 / 50 50. अगर प्रधानमंत्री ऊपरी सदन का सदस्य होगा तो क्या होगा ? (a) लोकसभा में विश्वास मत के समय अपना निर्णायक मत नहीं दे पायेगा (b) उसे 6 महीना के अंदर लोकसभा की सदस्यता प्राप्त करना होगा (c) उसे 6 महीने के अंदर राज्यसभा की सदस्यता प्राप्त करना होगा (d) इनमें से कोई नहीं Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test