QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-19 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 796 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-19 1 / 50 1. राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा किया गया था? (a) 1953 ई. में (b) 1956 ई. में (c) 1960 ई. में (d) 1966 ई. में 2 / 50 2. I.P.C.की कौन-सी धारा लापरवाही से मौत के मामले में लागू होती है ? (a) 304-A (b) 404-A (c) 320-B (d) 420-B 3 / 50 3. भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों को लागू करने का अधिकार है- (a) राष्ट्रपति को (b) सर्वोच्च न्यायालय को (c) उच्च न्यायालय को (d) सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय दोनों को 4 / 50 4. राज्य में संवैधानिक आपातकाल की घोषणा की स्थिति में भारत का राष्ट्रपति- (a) उच्च न्यायालय को मिलाकर राज्य सरकार के सभी कार्य स्वयं कर सकता है (b) यह घोषणा कर सकता है कि राज्य की विधायी शक्तियाँ राज्यपाल के अधिकार में प्रयोग होंगी (c) उच्च न्यायालय को छोड़कर राज्य सरकार के सभी कार्य स्वयं कर सकता है (d) इनमें से कोई नहीं 5 / 50 5. भारतीय संविधान के अधिकांश उपबन्धों का संशोधन किया जा सकता है - (a) राज्य विधान सभाओं द्वारा एक साथ मिलकर (b) अकेली संसद द्वारा (c) संसद और राज्य विधान सभाओं के संयुक्त अनुमोदन द्वारा (d) आधे राज्यों द्वारा संपुष्टि किए जाने पर ही 6 / 50 6. किस संविधान संशोधन ने मूल अधिकारों के ऊपर नीति निर्देशक सिद्धांत का अधिपत्य दिया? (a) 42वाँ (b) 41वाँ (c) 44वाँ (d) 25वाँ 7 / 50 7. भारत का सर्वोच्च न्यायालय कानून या तथ्य के विषय में राष्ट्रपति को सलाह देता है- (a) केवल तब जब वह सलाह माँगता है (b) स्वेच्छा से (c) केवल तब जब मसले से देश की एकता और समग्रता को खतरा पैदा हो जाता है (d) केवल तब जब मसला नागरिकों के मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित हो 8 / 50 8. भारत में उप-राष्ट्रपति के चुनाव से सम्बन्धित सभी सन्देह तथा विवादों का निर्णय कौन करता है ? (a) राज्य का उच्च न्यायालय (b) मुख्य चुनाव आयुक्त (c) भारत का सर्वोच्च न्यायालय (d) भारत का राष्ट्रपति 9 / 50 9. उपराष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेते हैं- (a) वे सभी सदस्य जो राष्ट्रपति के चुनाव में भाग लेते हैं (b) संसद के केवल निर्वाचित सदस्य (c) संसद के सभी सदस्य (d) लोकसभा तथा राज्यसभा के सभी सदस्य 10 / 50 10. निम्नांकित में से कौन-सा विधेयक राज्यसभा की स्वीकृति नहीं मिलने के बाद भी पारित किया जा सकता है? (a) धन-विधेयक (b) साधारण विधेयक (c) संविधान संशोधन विधेयक (d) कोई भी विधेयक 11 / 50 11. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिये गये कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए - देश संसद (A) ब्रिटेन - (1) संसद (B) अमेरिका - (2) पार्लियामेंट (C) भारत - (3) फेडरल असेंबली (D) स्वीटजरलैंड - (4) कांग्रेस कूट: (a) A-2, B-4, C-1, D-3 (b) A-3, B-2, C-4, D-1 (c) A-3, B-1, C-2, D-4 (d) A-2, B-1, C-4, D-3 12 / 50 12. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ? (a) 1865 ई.में (b) 1866 ई. में (c) 1867 ई. में (d) 1916 ई. में 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय विकास परिषद् का सदस्य नहीं होता है ? (a) प्रधानमंत्री (b) राज्यों के मुख्यमंत्री (c) योजना आयोग के सदस्य (d) भारत के राष्ट्रपति 14 / 50 14. भारत में राज्य विधायिका बनती है- (a) विधानसभा और विधान परिषद् (यदि वहाँ है) से (b) विधानसभा और मन्त्रिपरिषद् से (c) गवर्नर,विधानसभा और विधान परिषद् (यदि वहाँ है) से (d) केवल विधानसभा से 15 / 50 15. भारत में युद्ध की घोषणा करने का अधिकार किसे प्राप्त है ? (a) राष्ट्रपति को (b) प्रधानमंत्री को (c) रक्षा मंत्री को (d) कैबिनेट सचिव को 16 / 50 16. संविधान सभा के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है ? (1) वह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं था (2) प्रत्यक्ष निर्वाचन से परिणामित हुआ (3) वह बहुदलीय निकाय था (4) वह कई समितियों के माध्यम से काम करता था (a) 1 और 2 (b) 2 और 3 (c) 1 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4 17 / 50 17. संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री के रूप में बना रह सकता है ? (a) 3 मास (b) 6 मास (c) 1 वर्ष (d) कोई समय सीमा नहीं 18 / 50 18. पंचवर्षीय योजना की कल्पना सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत की? (a) पंडित जवाहरलाल नेहरू (b) पी. वी. नरसिम्हा राव (c) श्रीमती इंदिरा गाँधी (d) राजीव गाँधी 19 / 50 19. भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ? (a) के. सुंदरम् (b) एस.पी. सेन वर्मा (c) सुकुमार सेन (d) टी.स्वामीनाथन 20 / 50 20. निम्नलिखित में कौन-सा विधेयक राज्यसभा में पहले प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है ? (a) धन विधेयक (b) उच्चतम न्यायालय या राज्य न्यायपालिका के अधिकारों से संबंधित विधेयक (c) युद्ध अथवा बाह्यआक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति घोषित करने वाला विधेयक (d) राज्य को आपात नियमों के अधीन लाने वाला विधेयक 21 / 50 21. निम्नलिखित कार्यकर्ताओं पर विचार कीजिए- (1) संघीय मंत्रिमण्डल का सचिव (2) मुख्य चुनाव आयुक्त (3) संघीय मंत्रिमण्डल के मंत्री (4) भारत का मुख्य न्यायाधीश वरीयता के क्रम में उनका सही क्रम क्या है ? (a) 3,4,2,1 (b) 4,3,1,2 (c) 4,3,2,1 (d) 3,4,1,2 22 / 50 22. संविधान के अनुसार लोकसभा के स्पीकर को उसके पद से हटाया जा सकता है,यदि- (a) सदन के सभी सदस्यों के बहुमत द्वारा प्रस्ताव पारित हो (b) सदन के कुल सदस्यों से कम-से-कम दो-तिहाई के मत से प्रस्ताव पारित हो (c) कुल सदस्यों के आधे या आधे से अधिक सदस्यों के मत से प्रस्ताव पारित हो (d) सदन के बहुमत दल ने अविश्वास प्रस्ताव अपना लिया हो 23 / 50 23. भारतीय संविधान में नीति निर्देशक तत्वों के समावेशन का उद्देश्य है- (a) सामाजिक लोकतन्त्र (b) गाँधीवादी लोकतन्त्र (c) सामाजिक और आर्थिक लोकतन्त्र (d) राजनीतिक लोकतन्त्र 24 / 50 24. भारत के राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रक्रिया में कौन भाग नहीं लेता है? (a) राज्यसभा (b) लोकसभा (c) विधानसभा (d) विधानपरिषद 25 / 50 25. राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी निम्नलिखित में से कौन होता है ? (a) अटॉर्नी जनरल (b) एडवोकेट जनरल (c) सॉलिसिटर जनरल (d) विधि विभाग एवं सेक्रेटरी जनरल 26 / 50 26. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को लोकसभा भंग करने की शक्ति प्रदान करता है ? (a) अनुच्छेद-82 (b) अनुच्छेद-84 (c) अनुच्छेद-85 (d) अनुच्छेद-90 27 / 50 27. 'अंत्योदय' कार्यक्रम का उद्देश्य है- (a) समस्त नागरिकों का आर्थिक कल्याण (b) समस्त कृषकों का आर्थिक कल्याण (c) महिलाओं का आर्थिक कल्याण (d) सर्वाधिक दरिद्र व्यक्तियों का आर्थिक उत्थान 28 / 50 28. किस संवैधानिक संशोधन बिल द्वारा भारत में मतदान की आयु 21 साल से घटाकर 18 साल कर दी गई थी ? (a) 48 वाँ (b) 57वाँ (c) 61वाँ (d) 63वाँ 29 / 50 29. मंत्रीपरिषद् की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ? (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) मंत्रिमंडल सचिव (d) लोकसभा अध्यक्ष 30 / 50 30. भारतीय संविधान में कितने तरह के आपातकाल का प्रावधान किया गया है ? (a) दो (b) तीन (c) चार (d) एक भी नहीं 31 / 50 31. भारतीय प्रशासनिक ढाँचा का मॉडल निम्नलिखित में से किस देश से लिया गया है? (a) रूस (b) ग्रेट ब्रिटेन (c) कनाडा (d) सं. रा. अमेरिका 32 / 50 32. भारतीय संविधान के पाँचवें भाग में वर्णन मिलता है - (a) महालेखा नियंत्रक का (b) महान्यायवादी का (c) संसद का (d) उपरोक्त सभी का 33 / 50 33. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है? (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) संसद (d) विधि मंत्रालय 34 / 50 34. किस वर्ष देश में प्रथम आम चुनाव का आयोजन किया गया था ? (a) 1947-48 (b) 1951-52 (c) 1949-50 (d) 1950-51 35 / 50 35. निम्नलिखित में से भारतीय संघ तथा अमरीकन संघ दोनों का सामान्य लक्षण कौन-सा है? (a) एकल नागरिकता (b) संविधान में तीन सूचियाँ (c) द्वैध न्यायाधिकरण (d) संविधान की व्याख्या करने वाली संघीय सुप्रीम कोर्ट 36 / 50 36. राष्ट्रीय आय के आकलन की एजेन्सी है- (a) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (b) योजना आयोग (c) राजस्व मंत्रालय (d) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन(CSO) 37 / 50 37. संविधान सभा के सदस्यों ने भारत के संविधान के प्रारूप तैयार किया, वे थे- (a) ब्रिटिश संस्था द्वारा नामित (b) गवर्नर जनरल द्वारा नामित (c) विभिन्न प्रदेशों की विधान सभाओं से चयनित (d) भारत राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग से चयनित 38 / 50 38. मौलिक रूप से खिलाफत आंदोलन था- (a) एक धार्मिक आंदोलन (b) एक नैतिक आंदोलन (c) एक आर्थिक आंदोलन (d) एक राजनीतिक आंदोलन 39 / 50 39. भारत का संविधान........ 1950 को लागू हुआ ? (a) 21 जनवरी (b) 23 जनवरी (c) 26 जनवरी (d) 30 जनवरी 40 / 50 40. राज्यपाल विधान परिषद में कितने सदस्य को मनोनीत कर सकता है? (a) 1/12 (b) 1/6 (c) 1/3 (d) 1/5 41 / 50 41. निम्नांकित में से कौन संसद का सदस्य न रहने के बावजूद सदन की कार्रवाई में हिस्सा ले सकता है? (a) उपराष्ट्रपति (b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (c) महाधिवक्ता (d) इनमें से कोई नहीं 42 / 50 42. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में लिखा है कि "14 वर्ष से कम आयु का बालक किसी भी फैक्ट्ररी या खान का अन्य कोई जोखिम पूर्ण रोजगार में कार्य नहीं करेगा"? (a) अनुच्छेद- 24 (b) अनुच्छेद-45 (c) अनुच्छेद-330 (d) अनुच्छेद-368 43 / 50 43. राज्यपाल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विधायी शक्ति है- (a) राज्य विधान मण्डल के सदस्यों को नामित करना (b) अध्यादेश जारी करना (c) राज्य विधान मण्डल द्वारा पारित बिलों की अनुमति (d) राज्य विधान सभा भंग करना 44 / 50 44. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु क्या है ? (a) 18 वर्ष (b) 21 वर्ष (c) 25 वर्ष (d) 35 वर्ष 45 / 50 45. निम्नलिखित में से मूलभूत अधिकार कौन-सा नहीं है? (a) अभिव्यक्ति का अधिकार (b) व्यवसाय का अधिकार (c) हड़ताल पर जाने का अधिकार (d) धर्म का अधिकार 46 / 50 46. भारत की संचित निधि पर निम्नलिखित में से कौन-सा व्यय लगाया जाता है ? (1) लोकसभा के चेयरमैन के भत्ते (2) लोन ऋण वृद्धि तथा सेवा एवं ऋण मुक्ति से सम्बन्धित खर्चे (3) उच्च न्यायालय के जजों की पेंशन (4) किसी भी न्यायालय विवाचन के पुरस्कार के भुगतान के लिए आवश्यक कोई धन (5) भारत के कम्प्ट्रोलर तथा ऑडीटर-जनरल के ऑफिस के प्रशासनिक खर्चे (a) 2 तथा 5 (b) 1, 2 तथा 5 (c) 2, 3 तथा 4 (d) 1, 2, 3, 4 तथा 5 47 / 50 47. सरदार स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर भारतीय संविधान में 42वें संशोधन के तहत क्या जोड़ा गया था? (a) मूल अधिकार (b) मौलिक कर्तव्य (c) नीति निर्देशक तत्व (d) चुनाव की प्रक्रिया 48 / 50 48. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य किसके द्वारा नियुक्त किए जाते हैं ? (a) आयोग के अध्यक्ष (b) राष्ट्रपति (c) केंद्रीय गृह मंत्री (d) इनमें से कोई नहीं 49 / 50 49. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(Comptroller and Auditor General) की टिप्पणियों पर कार्यवाही करने की अन्तिम जिम्मेदारी होती है, निम्न के साथ - (a) भारत का राष्ट्रपति (b) भारत का सर्वोच्च न्यायालय (c) भारत की संसद (d) राष्ट्रीय विकास परिषद 50 / 50 50. पंचायत का कार्यकाल होता है- (a) पाँच वर्ष का (b) चार वर्ष का (c) एक वर्ष का (d) छ: वर्ष का Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin