QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-16 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 380 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 1 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-16 1 / 50 1. संविधान का मसौदा किनकी अध्यक्षता में तैयार हुआ था? (a) पंडित जवाहरलाल नेहरू (b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (c) डॉ. भीमराव अंबेडकर (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 50 2. भारतीय संसद में लोकसभा अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा होता है ? (a) राष्ट्रपति द्वारा (b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा (c) राज्यसभा एवं लोकसभा संयुक्त बहुमत से (d) लोकसभा सदस्य द्वारा 3 / 50 3. निम्नलिखित में से कौन संसद का सदस्य नहीं होता, किन्तु संसद की कार्यवाहियों में अधिकांशतः भाग ले सकता है? (a) भारत का मुख्य न्यायाधीश (b) भारत का महान्यायवादी (c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (d) भारत का चुनाव आयुक्त 4 / 50 4. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग 'लोक कल्याणकारी राज्य' के विचार का उल्लेख करता है? (a) भाग-1 (b) भाग-3 (c) भाग-4 (d) भाग-5 5 / 50 5. उच्च-न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ? (a) राष्ट्रपति (b) राज्यपाल (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) प्रधानमंत्री 6 / 50 6. इनमें से कौन जुलाई 1946 में गठित संविधान सभा के सदस्य नहीं थे? (a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (b) के. एम. मुंशी (c) महात्मा गाँधी (d) अबुल कलाम आजाद 7 / 50 7. उपराष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है? (a) लोकसभा के सदस्य (b) राज्यसभा के सदस्य (c) लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य (d) लोकसभा, राज्यसभा एवं राज्यों के विधानसभाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि 8 / 50 8. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों का चुनाव किस प्रकार होता है ? (a) लोकसभा द्वारा (b) लोकसभा के सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा (c) प्रधानमंत्री के सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा (d) मुख्य न्यायाधीश के सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा 9 / 50 9. राज्य विधान परिषद् का मुख्य कौन होता है ? (a) राज्यपाल (b) सभापति (c) उपराष्ट्रपति (d) राष्ट्रपति 10 / 50 10. एक निश्चित समय पर किसी देश के नागरिकों के पास वस्तुओं के भंडार को कहा जाता है- (a) राष्ट्रीय सम्पत्ति (b) राष्ट्रीय साधन (c) राष्ट्रीय आय (d) प्रति व्यक्ति आय 11 / 50 11. लोकसभा में राज्यों से कितना सांसद सदस्यता ग्रहण करता है? (a) 545 (b) 552 (c) 530 (d) 532 12 / 50 12. भारत का धन संरक्षक कौन होता है ? (a) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (b) महान्यायवादी (c) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (d) प्रधानमंत्री 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संवैधानिक संशोधन मौलिक कर्तव्यों से सम्बन्धित है? (a) 42वाँ (b) 44वाँ (c) 46वाँ (d) 48वाँ 14 / 50 14. विनियोजन का कानून (Appropriation Act) सरकार को पैसे निकालने की अनुमति देता है- (a) भारत के आकस्मिक निधि से (b) भारत के समाहित निधि से (c) भारतीय रिजर्व बैंक से (d) इनमें से कोई नहीं 15 / 50 15. राज्यपाल के द्वारा जारी अध्यादेश किसके अनुमोदन पर स्वीकृति प्रदान करता है ? (a) राष्ट्रपति (b) संसद (c) राज्य विधानसभा (d) इनमें से कोई नहीं 16 / 50 16. किसी राज्य के राज्यपाल का कार्यकाल होता है- (a) 4 साल (b) 5 साल (c) 6 साल (d) इनमें से कोई नहीं 17 / 50 17. भारत का राष्ट्रपति बनने के लिए न्यूनतम आयु क्या है? (a) 45 वर्ष (b) 30 वर्ष (c) 35 वर्ष (d) 40 वर्ष 18 / 50 18. सरकारों द्वारा शुल्क एवं कर लगाने का अधिकार संविधान के किस अनुसूची में उल्लेखित है? (a) छठी अनुसूची (b) सातवीं अनुसूची (c) नवीं अनुसूची (d) ग्यारहवीं अनुसूची 19 / 50 19. किस देश ने सबसे पहले विश्व को लिखित संविधान दिया ? (a) अमेरिका (b) ब्रिटेन (c) ऑस्ट्रेलिया (d) रूस 20 / 50 20. 'वंदे मातरम्' गीत कहाँ से लिया गया है ? (a) दुर्गेश नन्दिनी (b) आनन्द मठ (c) कपाल कुंडला (d) गीतांजलि 21 / 50 21. प्रजातंत्र की 'संसदीय कार्य-प्रणाली' में भारत का अंशदान क्या है ? (a) शून्यकाल (b) कटौती प्रस्ताव (c) स्थगन प्रस्ताव (d) गिलोटीन 22 / 50 22. क्लिमेंट एटली की घोषणा ने संसद में इनमें से किसकी उद्घोषणा की? (a) भारतीयों को सीमित मतदान अधिकार (b) कैबिनेट मिशन की रचना (c) ब्रिटेन का भारत छोड़ने का निर्णय (d) इनमें से कोई नहीं 23 / 50 23. गोवा राज्य किस उच्च न्यायालय के न्यायिक अधिकार क्षेत्र में आता है ? (a) मुम्बई उच्च न्यायालय (b) कर्नाटक उच्च न्यायालय (c) चेन्नई उच्च न्यायालय (d) भोपाल उच्च न्यायालय 24 / 50 24. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह कौन निर्धारित करता है? (a) राष्ट्रपति (b) लोकसभाध्यक्ष (c) उपराष्ट्रपति (d) वित्तमंत्री 25 / 50 25. संसद बनता है- (a) संसद के दोनों सदनों से (b) संसद के दोनों सदन, निर्वाचित तथा मनोनीत सदस्यों से (c) संसद के दोनों सदन तथा सदन के सभापति से (d) इनमें से कोई नहीं 26 / 50 26. निम्न में कौन केन्द्र तथा राज्यों के बीच संबंध दर्शाता है ? (a) रैयतवाड़ी (b) मालवाड़ी (c) महालवाड़ी (d) इनमें से कोई नहीं 27 / 50 27. राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को इनमें से किसकी योग्यता का होना अनिवार्य है? (a) लोकसभा (b) संसद का सदस्य (c) राज्यसभा (d) विधान सभा का सदस्य 28 / 50 28. किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय से राष्ट्रपति परामर्श माँग सकता है ? (a) 137 (b) 143 (c) 136 (d) 144 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची में है? (a) कृषि (b) शिक्षा (c) पुलिस (d) रक्षा 30 / 50 30. भारतीय न्यायपालिका को स्वतंत्रता दिलाने वाला अत्यंत मुख्य सार है- (a) पुनरावलोकन अधिकार (b) अगर संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन करता, तो विधानमंडल से कार्यकारी अधिनियम और पारित कानूनों को रद्द करने का हक (c) मूल अधिकारों का रक्षक (d) न्यायपालिका के कार्यों में कार्यकारी और विधानमंडल हस्तक्षेप नहीं कर सकता 31 / 50 31. संसद में सबसे अधिक लोकसभा सदस्य किस राज्य से आते हैं? (a) उत्तर प्रदेश (b) महाराष्ट्र (c) मध्य प्रदेश (d) प. बंगाल 32 / 50 32. नौकरी में समान अवसर का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में प्रतिस्थापित है? (a) 17 (b) 19 (c) 15 (d) 16 33 / 50 33. एक रुपये के सिक्कों का निर्गमन कौन करता है ? (a) भारत सरकार (b) वित्त मंत्रालय (c) रिजर्व बैंक के गवर्नर (d) भारतीय स्टेट बैंक 34 / 50 34. 42वें संविधान संशोधन के जरिये प्रस्तावना में क्या जोड़ा गया? (a) संविधान (b) एकल नागरिकता (c) गुटनिरपेक्ष (d) धर्म-निरपेक्षता 35 / 50 35. स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री कौन थे? (a) पंडित जवाहरलाल नेहरू (b) सरदार वल्लभभाई पटेल (c) मौलाना अबुल कलाम आजाद (d) डॉ. बी. आर. अंबेडकर 36 / 50 36. प्रधानमंत्री अपने पद पर तब तक बना रहता है, जब तक- (a) राष्ट्रपति व्यक्तिगत रूप से प्रसन्न रहें (b) मंत्रिमंडल में उसका विरोधी न हो (c) लोकसभा में उसकी पार्टी का बहुमत हो (d) उपरोक्त सभी 37 / 50 37. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे? (a) डॉ० भीमराव अम्बेदकर (b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद (c) डॉ० सच्चिदानंद सिन्हा (d) पं० जवाहरलाल नेहरू 38 / 50 38. सर्वोच्च न्यायालय को इनमें से किस विवाद/निर्णय पर न्याय देने का मूल अधिकार है? (a) संविधान के स्पष्टीकरण सम्बन्धी (b) विधि सम्बन्धी कानून की वैधानिकता (c) भारत सरकार तथा एक या अधिक राज्यों के बीच (d) इनमें से कोई नहीं 39 / 50 39. निम्न में से कौन-सा क्षेत्र संविधान के अंतर्गत राज्य सूची में नहीं आता है ? (a) मत्स्य पालन (b) कृषि (c) बीमा (d) परिवहन 40 / 50 40. अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन कौन कर सकता है? (a) राष्ट्रपति (b) संघ लोक सेवा आयोग (c) 2/3 बहुमत से राज्यसभा (d) 2/3 बहुमत से लोकसभा 41 / 50 41. निम्नलिखित प्रस्तावों में से किसका संदर्भित सम्बन्ध संघीय बजट से है? (a) निंदा प्रस्ताव (b) ध्यानाकर्षण प्रस्ताव (c) कटौती प्रस्ताव (d) स्थगन प्रस्ताव 42 / 50 42. संविधान का वर्णन किसमें निहित है ? (a) उद्देशिका में (b) मौलिक कर्तव्य में (c) मौलिक अधिकार में (d) नीति निर्देशक तत्व में 43 / 50 43. भारत के संसद में सत्र के दौरान शून्यकाल की अधिकतम अवधि कितना निर्धारित किया गया है ? (a) 30 मिनट (b) 1 घंटा (c) 2 घंटा (d) उल्लेखित नहीं है 44 / 50 44. आपातकाल की घोषणा का अनुमोदन संसद द्वारा कितनी अवधि के अंदर होना अनिवार्य है? (a) 14 दिन (b) 1 माह (c) 6 माह (d) समय सीमा निश्चित नहीं है 45 / 50 45. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी- (a) 1950 में संसद के एक अधिनियम द्वारा (b) भारतीय स्वाधीनता अधिनियम 1947 के अधीन (c) भारतीय संविधान द्वारा (d) भारत सरकार के अधिनियम 1935 के अधीन 46 / 50 46. निम्न में से कौन-सा एक मौलिक अधिकार नहीं है? (a) शोषण के विरुद्ध अधिकार (b) अवसर की समानता (c) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार (d) हड़ताल करने का अधिकार 47 / 50 47. निम्न में कौन-सा संविधान में पूर्व वर्णित है ? (a) एकल नागरिकता (b) द्विनागरिकता (c) बहुनागरिकता (d) इनमें से कोई नहीं 48 / 50 48. निम्नलिखित में से किसका तात्पर्य घाटा वित्तीयन से है? (a) सरकारी व्यय घटा राजस्व प्राप्ति (b) सरकारी व्यय घटा उधार (c) बजट घाटा घटा उधार और देयताएँ (d) बजट घाटा 49 / 50 49. कोई भी व्यक्ति तब तक राज्यसभा का सदस्य नहीं बन सकता है, जब तक उसकी आयु ____________की न हो| (a) 30 वर्ष (b) 25 वर्ष (c) 21 वर्ष (d) 35 वर्ष 50 / 50 50. लोकसभा में मान्य विरोधी दल का दर्जा प्राप्त करने के लिए किसी भी दल के सदस्यों की संख्या सदन की कुल संख्या का कितना भाग होनी चाहिए ? (a) 1/4 (b) 1/6 (c) 1/8 (d) 1/10 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test