QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-6 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 753 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 5 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-6 1 / 50 1. भारतीय संसद के प्रत्येक सदन को, बुलाने और स्थगित करने का अधिकार किसे है? (a) मुख्य चुनाव आयुक्त (b) उप-राष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) राष्ट्रपति 2 / 50 2. किस अनुच्छेद के अंतर्गत, भारत के राष्ट्रपति मृत्यु दंड की सजा पाए हुए व्यक्ति को क्षमा, फांसी स्थगन या सजा में कमी कर सकते हैं? (a) अनुच्छेद 65 (b) अनुच्छेद 50 (c) अनुच्छेद 123 (d) अनुच्छेद 72 3 / 50 3. भारतीय संविधान के इनमें से किस संशोधन के तहत बोडो, डोगरी, मैथिली और संथाली भाषाओं को आधिकारिक भाषाओं का दर्जा प्रदान करने के लिए संविधान की आठवीं अनुसूची में संशोधन किया गया? (a) 92वां संशोधन अधिनियम (b) 90वां संशोधन अधिनियम (c) 91वां संशोधन अधिनियम (d) 93वां संशोधन अधिनियम 4 / 50 4. निम्नलिखित में से किसे भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त नहीं किया जाता है? (a) राज्यों के मुख्यमंत्री (b) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) राज्यों के राज्यपाल 5 / 50 5. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 368 ______________ से संबंधित है। (a) राष्ट्रीय आपातकाल (b) संविधान के संशोधन (c) राष्ट्रपति पद के चुनाव (d) हमारे देश की संघीय विशेषता 6 / 50 6. भारत में विधानसभा चुनाव में उपरोक्त में से कोई नहीं (NOTA) विकल्प का पहली बार इस्तेमाल कब किया गया था? (a) अक्टूबर 2000 (b) जनवरी 1950 (c) नवम्बर 2013 (d) अगस्त 1947 7 / 50 7. सिक्किम को भारतीय संघ में किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा शामिल किया गया था? (a) 37वां संशोधन (b) 33वां संशोधन (c) 36वां संशोधन (d) 34वां संशोधन 8 / 50 8. 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए, भारत को कितने निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजित किया गया था? (a) 345 (b) 342 (c) 543 (d) 247 9 / 50 9. NITI आयोग का गठन ______________, 2015 को भारतीय योजना आयोग को समाप्त करके उसके स्थान पर किया गया था। (a) 2 अप्रैल (b) 1 फरवरी (c) 1 जनवरी (d) 2 मार्च 10 / 50 10. भारतीय संविधान का कौनसा संशोधन मौलिक अधिकार के रूप में संपत्ति के अधिकार के उन्मूलन से संबंधित है? (a) 37वाँ (b) 42वाँ (c) 40वाँ (d) 44वाँ 11 / 50 11. प्रथम लोकसभा अध्यक्ष का नाम बताइए। (a) हुकुम सिंह (b) राजेन्द्र प्रसाद (c) पुरुषोत्तम टंडन (d) जी. वी. मावलंकर 12 / 50 12. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त इनमें से कौन सी विशेषता 'भारतीय न्यायपालिका से संबंधित है? (a) उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश चुने जाते हैं। (b) न्यायिक स्वतंत्रता (c) न्यायपालिका की सर्वोच्चता (d) प्रत्येक राज्य का अपना उच्च न्यायालय है। 13 / 50 13. नीति (NITI) आयोग भारत सरकार का एक पॉलिसी थिंक टैंक है। इसने ____________ को प्रतिस्थापित किया है। (a) राष्ट्रीय विकास परिषद (b) भारत के निर्वाचन आयोग (c) भारत के वित्त आयोग (d) भारत के योजना आयोग 14 / 50 14. राष्ट्रपति किस समुदाय के दो सदस्यों को लोकसभा में नामांकित कर सकता है? (a) एंग्लो-इंडियन (b) अनुसूचित वर्ग (c) जनजातीय (d) पारसी 15 / 50 15. भारतीय राजनीतिक प्रणाली के तहत, इनमें से किसमें महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था प्रदान की गई है? (a) लोकसभा (b) राज्य विधानसभा (c) पंचायती राज संस्थान (d) राज्यसभा 16 / 50 16. वित्तीय आपातकाल (financial emergency) संबंधी प्रावधानों का उल्लेख भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन से अनुच्छेद में है? (a) अनुच्छेद-260 (b) अनुच्छेद-160 (c) अनुच्छेद-360 (d) अनुच्छेद-460 17 / 50 17. भारतीय संविधान के अनुसार, इनमें से कौन सा मौलिक कर्तव्य नहीं है? (a) सद्भाव और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना (b) संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना (c) वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करना (d) मानवों के अवैध क्रय-विक्रय और बलात् श्रम का निषेध 18 / 50 18. भारतीय न्यायिक प्रणाली में रिट 'हिबियस-कॉर्पस (Habeas-Corpus)' का शाब्दिक अर्थ क्या है? (a) प्रमाणित किए जाने हेतु (b) आपका अधिकार क्या है (c) हम आदेश देते हैं (d) आपको बंदी प्रत्यक्षीकरण का अधिकार प्राप्त होगा 19 / 50 19. स्वतंत्रता के बाद भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे? (a) सी. राजगोपालाचारी (b) आचार्य नरेंद्र देव (c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर (d) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 20 / 50 20. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में अनुच्छेद 21A जोड़ा गया था? (a) 93वां संविधान संशोधन (b) 94वां संविधान संशोधन (c) 86वां संविधान संशोधन (d) 42वां संविधान संशोधन 21 / 50 21. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था? (a) सुकुमार सेन (b) नागेन्द्र सिंह (c) टीएन सेशन (d) आरवीएस पेरी शास्त्री 22 / 50 22. लोकसभा की पहली महिला स्पीकर के रूप में किसे नियुक्त किया गया था? (a) हेमा मालिनी (b) मीरा कुमार (c) सुषमा स्वराज (d) स्मृति ईरानी 23 / 50 23. भारतीय संविधान में समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य' शब्द कब शामिल किए गए थे? (a) 1974 में 35वें संशोधन में (b) 1985 में 42वें संशोधन में (c) 1978 में 44वें संशोधन में (d) 1976 में 42वें संशोधन में 24 / 50 24. नगर पालिका का सदस्य बनने के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु (भारत के संविधान के अनुच्छेद 243V में निर्धारित किए गए अनुसार) _____________ है। (a) 21 वर्ष (b) 25 वर्ष (c) 35 वर्ष (d) 18 वर्ष 25 / 50 25. भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया भारतीय संविधान के ______________ में उल्लिखित है। (a) अनुच्छेद 77 (b) अनुच्छेद 61 (c) अनुच्छेद 30 (d) अनुच्छेद 66 26 / 50 26. भारतीय संविधान के संशोधनों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है? (a) 72वां संशोधन - किराया नियंत्रण अधिकरणों की स्थापना हेतु प्रावधान करना (b) 102वां संशोधन - राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करना (c) 101वां संशोधन - वस्तु एवं सेवा कर लागू करना (d) 61वां संशोधन - मतदान की आय को 21 से घटाकर 18 वर्ष करना 27 / 50 27. इनमें से कौन भारतीय संविधान की मसौदा समिति के सदस्य नहीं थे? (a) सैयद मोहम्मद सादुल्लाह (Syed Mohammad Saadullah) (b) एन गोपालास्वामी अय्यंगर (N. Gopalaswami Ayyangar) (c) डॉ के एम मुंशी (Dr K. M. Munshi) (d) ए वी ठक्कर (A. V. Thakkar) 28 / 50 28. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की पहली भारतीय महिला न्यायाधीश कौन थी? (a) आर. भानुमति (b) इंदु मल्होत्रा (c) इंदिरा बनर्जी (d) फातिमा बीवी 29 / 50 29. साइमन कमीशन में कितने भारतीय सदस्य थे? (a) दो (b) एक (c) तीन (d) शून्य 30 / 50 30. किस संवैधानिक संशोधन में नीति निदेशक तत्वों को मौलिक अधिकारों पर वरीयता दी गई? (a) 42वें (b) 44वें (c) 55वें (d) 43वें 31 / 50 31. भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखना और उसकी रक्षा करना __________ है| (a) मूल अधिकार (b) विधिक अधिकार (c) सेना का कर्त्तव्य (d) मौलिक कर्तव्य 32 / 50 32. निम्नलिखित में से किस राज्य को भारतीय संविधान के भाग XXI; जिसमें अनुच्छेद 371 शामिल है, जिसमें कुछ राज्यों को अस्थायी, परिवर्ती और विशिष्ट स्थिति प्रदान करने संबंधी प्रावधान किए गए हैं; के तहत विशेष दर्जा प्रदान नहीं किया गया था? (a) महाराष्ट्र (b) आंध्र प्रदेश (c) कर्नाटक (d) हिमाचल प्रदेश 33 / 50 33. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे? (a) लॉर्ड विलिंग्डन (Lord Wilingdon) (b) लॉर्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten) (c) लॉर्ड इरविन (Lord Irwin) (d) लॉर्ड वेवल (Lord Wavel) 34 / 50 34. अक्टूबर 2020 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत के संविधान में कितने भाग हैं? (a) 25 (b) 22 (c) 24 (d) 23 35 / 50 35. स्वतंत्र भारत की पहली निर्वाचित संसद कब से अस्तित्व में आई? (a) 1947 (b) 1949 (c) 1951 (d) 1952 36 / 50 36. निम्नलिखित में से किस भाषा को भारत की अनुसूचित भाषा का दर्जा प्राप्त नहीं है? (a) मैथिली (b) नेपाली (c) डोगरी (d) गढ़वाली 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संसद का एक अंग नहीं है? (a) राष्ट्रपति (b) राज्य सभा (c) लोक सभा (d) राज्य विधान सभाएं 38 / 50 38. भारतीय संविधान में शामिल 'विधि शासन की संकल्पना' किस विदेशी संविधान से ली गई है? (a) यूएसए (USA) (b) यूके (UK) (c) पूर्व यूएसएसआर (Erstwhile USSR) (d) जर्मनी 39 / 50 39. राज्य सभा का कोरम पूरा करने के लिए कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है? (a) 50 (b) 125 (c) 100 (d) 25 40 / 50 40. भारतीय ध्वज के डिजाइन का श्रेय इनमें से किसे दिया जाता है? (a) पिंगली वेंकैया (b) लाला हंसराज (c) बाल गंगाधर तिलक (d) महात्मा गांधी 41 / 50 41. राज्य सभा के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही है? (a) राज्यसभा को कभी भंग नहीं किया जा सकता है। (b) राज्य सभा संसद का निम्न सदन है। (c) यह लोकसभा की तरह प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित निकाय है। (d) राज्यसभा का कार्यकाल छह वर्ष का होता है। 42 / 50 42. यदि लोगों के एक विशेष समूह को केरल में तेलुगू माध्यम के स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी जाती है, तो इसे किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन माना जाएगा? (a) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार (b) स्वतंत्रता का अधिकार (c) समानता का अधिकार (d) सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार 43 / 50 43. भारत के पहले उपराष्ट्रपति कौन थे, जिन्हें राष्ट्रपति के चुनाव में द्वितीय वरीयता (second preference) मतगणना द्वारा राष्ट्रपति चुना गया था? (a) के आर नारायणन (b) वीवी गिरी (c) शंकर दयाल शर्मा (d) रामास्वामी वेंकटरमन 44 / 50 44. राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति दोनों की अनुपस्थिति में भारत के राष्ट्रपति का कार्यभार कौन संभालता है? (a) भारत का मुख्य न्यायाधीश (b) लोक सभा अध्यक्ष (c) मंत्रिमंडल सचिव (d) गृह मंत्री 45 / 50 45. भारत में ___________ एक भ्रष्टाचार-निरोधक संस्था है, जो लोक प्राधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कुप्रबंधन के खिलाफ व्यक्तियों से प्राप्त शिकायतों की जांच कर सकती है। (a) लोकपाल (Lokpal) (b) सी.बी.आई. (CBI) (c) आई.बी. (IB) (d) एस.टी.एफ. (STF) 46 / 50 46. भारतीय संघ की कार्यपालिका का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है? (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) थलसेना अध्यक्ष (d) लोकसभा अध्यक्ष 47 / 50 47. भारत के राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में, राष्ट्रपति पद का प्रभार कौन ग्रहण करेगा? (a) प्रधानमंत्री (b) उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश (c) राज्य सभा के पदेन अध्यक्ष (d) भारत के मुख्य न्यायाधीश 48 / 50 48. भारत सरकार का सर्वोच्च विधि अधिकारी कौन होता है? (a) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (b) राज्य के महाधिवक्ता (c) सशस्त्र सैन्य दल (Gendarmerie) के मेजर जनरल (d) भारत के महान्यायवादी 49 / 50 49. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष (Chairman) कौन होता है? (a) लोकसभा अध्यक्ष (b) प्रधानमंत्री (c) भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश (d) विपक्ष का नेता 50 / 50 50. "पशुओं के प्रति क्रूरता - रोकथाम अधिनियम, 1960" की धारा 4 के तहत वर्ष 1962 में स्थापित "भारतीय पशु कल्याण बोर्ड" एक सांविधिक सलाहकार निकाय है, जिसकी स्थापना पशु कल्याण संबंधी कानूनों पर भारत सरकार को सलाह देने के लिए की गई थी, यह किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है? (a) विधि एवं न्याय मंत्रालय (b) भू-विज्ञान मंत्रालय (c) खाद्य एवं कृषि मंत्रालय (d) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin