QuizRRB Polity Quiz Polity Quiz For Railway Exam Part-5 | RRB NTPC | RRB Group D | RRB JE By crackteam - 0 1016 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 4 Polity Quiz For Railway Exam :- RRB NTPC | RRB ALP | RRB Group-D | RRB JE PART-5 1 / 50 1. तेलंगाना भारत का _____________ राज्य है। (a) 28 वां (b) 30 वां (c) 27 वां (d) 29 वां 2 / 50 2. भारत की संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब पेश किया गया था? (a) 1968 (b) 1975 (c) 1965 (d) 1972 3 / 50 3. भारत की केंद्र सरकार द्वारा भारतीय योजना आयोग को कब भंग किया गया था? (a) 2010 (b) 2014 (c) 2000 (d) 2015 4 / 50 4. भारत के चौथे राष्ट्रपति कौन थे? (a) डॉ. जाकिर हुसैन (b) वराहगिरि वेंकट गिरि (c) बी. डी. जत्ती (d) ज्ञानी जैल सिंह 5 / 50 5. नीति (NITI) आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे? (a) अरुण जेटली (b) अमिताभ कांत (c) अरविंद पनगढ़िया (d) नरेंद्र मोदी 6 / 50 6. वर्तमान में, संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं सम्मिलित हैं? (a) 20 (b) 21 (c) 24 (d) 22 7 / 50 7. भारत में दलबदल विरोधी कानून (Anti-Defection law) किस वर्ष में पारित किया गया था? (a) 1985 (b) 1986 (c) 1989 (d) 1976 8 / 50 8. भारतीय संविधान में पहला संशोधन ______________ में किया गया था। (a) 1952 (b) 1951 (c) 1950 (d) 1953 9 / 50 9. भारत में, महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा ______________ को उनके पद से नहीं हटाया जा सकता है। (a) भारत के मुख्य न्यायाधीश (b) मुख्य चुनाव आयुक्त (c) भारत के राष्ट्रपति (d) प्रधानमंत्री 10 / 50 10. स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे? (a) सी. राजगोपालाचारी (b) वारेन हेस्टिंग्स (c) लॉर्ड माउंटबेटन (d) लॉर्ड विलियम बेंटिक 11 / 50 11. 1987 में किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम के तहत गोबा को विधानसभा युक्त पूर्ण राज्य बनाया गया था और दमन और दीव को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में गठित किया गया था? (a) 56वें (b) 55वें (c) 52वें (d) 57वें 12 / 50 12. भारत की सरकार के अर्ध-संघीय रूप (quasi-federal form) का प्रावधान कहां से लिया गया था? (a) कनाडा (b) ब्रिटेन (c) आयरलैंड (d) रूस 13 / 50 13. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का संवैधानिक निकाय नहीं है? (a) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (b) भारतीय चुनाव आयोग (c) केंद्रीय सूचना आयोग (d) राज्य लोक सेवा आयोग 14 / 50 14. किस वर्ष में भारत के गवर्नर-जनरल को वायसराय की उपाधि दी गई थी? (a) 1876 (b) 1857 (c) 1905 (d) 1858 15 / 50 15. संसद द्वारा निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था? (a) 2011 (b) 2006 (c) 2009 (d) 2010 16 / 50 16. भारत के राष्ट्रपति किस समुदाय के दो सदस्यों को लोकसभा के लिए मनोनीत करते हैं? (a) भारतीय बौद्ध (b) भारतीय जैन (c) एंग्लो-इंडियन (d) पारसी 17 / 50 17. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों का उल्लेख भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस भाग में किया गया है? (a) भाग 4 (b) भाग 6 (c) भाग 3 (d) भाग 5 18 / 50 18. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से _____________ के प्रति जवाबदेह होती है। (a) प्रधानमंत्री (b) लोकसभा (c) राज्यसभा (d) राष्ट्रपति 19 / 50 19. नवगठित लोकसभा की पहली बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? (a) कार्यवाहक अध्यक्ष (Protem Speaker) (b) राष्ट्रपति (President) (c) प्रधानमंत्री (Prime Minister) (d) अध्यक्ष (Speaker) 20 / 50 20. भारत के संविधान में निम्नलिखित में से, क्रौन से संविधान संशोधन में नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया? (a) 35वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम (b) 36वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम (c) 42वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम (d) 44वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम 21 / 50 21. निम्नलिखित में कौन भारत के सबसे युवा राष्ट्रपति थे? (a) श्री नीलम संजीव रेड्डी (b) डॉ. एस. राधाकृष्णन (c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (d) डॉ. जाकिर हुसैन 22 / 50 22. भारतीय संविधान का इनमें से कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण से संबंधित है? (a) अनुच्छेद 20 (b) अनुच्छेद 21A (c) अनुच्छेद 24 (d) अनुच्छेद 29 23 / 50 23. जिला और सत्र न्यायाधीश _______________ के सीधे नियंत्रण के अधीन कार्य करते हैं। (a) राज्य के राज्यपाल (b) राज्य के उच्च न्यायालय (c) जिलाधिकारी (d) राज्य के कानून मंत्री 24 / 50 24. भारत की संविधान सभा का विचार पहली बार किसने दिया था? (a) बी.आर आंबेडकर (b) एम.एन. रॉय (c) बी.एन. राव (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद 25 / 50 25. 'न दलील, न वकील, न अपील (no dalil, no vakil, no appeal)' टिप्पणी इनमें से किससे संबंधित है? (a) चार्टर अधिनियम (Charter Act) (b) रॉलेट एक्ट (Rowlatt Act) (c) विनियमन अधिनियम (Regulating Act) (d) पिट्स इंडिया एक्ट (Pit's India Act) 26 / 50 26. लोकसभा के प्रथम आम चुनाव ______________ में आयोजित किए गए थे। (a) 1951 - 1952 (b) 1949 - 1950 (c) 1957 - 1958 (d) 1953 - 1954 27 / 50 27. भारत में राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई थी? (a) 1953 (b) 1951 (c) 1950 (d) 1952 28 / 50 28. किस वर्ष में ब्रिटिश सरकार द्वारा सात ब्रिटिश संसद सदस्यों के समूह - साइमन कमीशन का गठन किया गया था? (a) 1925 (b) 1937 (c) 1927 (d) 1919 29 / 50 29. लोकसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है? (a) 543 (b) 547 (c) 552 (d) 549 30 / 50 30. शिक्षा को भारतीय संविधान में किस सूची के अंतर्गत रखा गया है? (a) राज्य सूची (b) समवर्ती सूची (c) संघ सूची (d) सरकारी सूची 31 / 50 31. भारत के उपराष्ट्रपति को किसके दवारा निर्वाचित किया जाता है? (a) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा (b) संसद के सदनों और विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा (c) लोकसभा के सदस्यों द्वारा (d) संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा 32 / 50 32. राजभाषा अधिनियम की धारा 3 के माध्यम से संघ के राजकीय कार्यो के लिए अंग्रेजी भाषा के निरंतर इस्तेमाल को किस वर्ष में लागू किया गया था? (a) 1960 (b) 1970 (c) 1963 (d) 1965 33 / 50 33. निम्नलिखित में से किसे भारतीय संविधान की आत्मा के रूप में वर्णित किया गया है? (a) राज्य के नीति निदेशक तत्व (b) लोकसभा (c) मौलिक अधिकार (d) राज्यसभा 34 / 50 34. भारत की संसद द्वारा पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था? (a) 1988 (b) 1990 (c) 1991 (d) 1986 35 / 50 35. वायसराय की कार्यकारी परिषद में शामिल होने वाले प्रथम भारतीय कौन थे? (a) भूपेंद्र नाथ मित्र (b) सत्येंद्र प्रसन्ना सिन्हा (c) सतीश रंजन दास (d) तेज बहादुर सप्रू 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन सी चुनाव की आनुपातिक प्रतिनिधित्व (PR) पद्धति की विशेषता नहीं है? (a) पूरा देश एक निर्वाचन क्षेत्र में विभाजित होता है (b) चुनाव जीतने से, उम्मीदवार को अधिकांश वोट मिलते हैं (c) मतदाता उम्मीदवार को वोट देते हैं (d) एक निर्वाचन क्षेत्र से एक से अधिक प्रतिनिधि चुने जा सकते हैं 37 / 50 37. कहा जाता है कि 1906 में भारत का प्रथम राष्ट्रीय ध्वज ______________ में फहराया गया था। (a) पटना (b) नई दिल्ली (c) कोलकाता (d) अहमदाबाद 38 / 50 38. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह निर्दिष्ट किया गया है कि राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठाएगा? (a) अनुच्छेद 40 (b) अनुच्छेद 41 (c) अनुच्छेद 43 (d) अनुच्छेद 42 39 / 50 39. भारत के वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट ____________ में प्रस्तुत किया जाता है। (a) विधान सभाओं (b) लोक सभा (c) राज्य सभा (d) भारत के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त बैठक 40 / 50 40. अनुच्छेद 78 के अंतर्गत मंत्रिपरिषद के सभी निर्णयों के बारे में इनमें से कौन राष्ट्रपति को सूचित करेगा? (a) उप- राष्ट्रपति (b) प्रधान मंत्री (c) गृह मंत्री (d) विदेश मंत्री 41 / 50 41. 'जीवन के अधिकार' को भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में शामिल किया गया है? (a) अनुच्छेद 20 (b) अनुच्छेद 34 (c) अनुच्छेद 32 (d) अनुच्छेद 21 42 / 50 42. किस संवैधानिक संशोधन को 'मिनी संविधान' के नाम से जाना जाता है, जिसके तहत स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों को लागू किया गया था? (a) 42वां संवैधानिक संशोधन (b) 43वां संवैधानिक संशोधन (c) 41वां संवैधानिक संशोधन (d) 44वां संवैधानिक संशोधन 43 / 50 43. भारतीय संविधान के गणतांत्रिक होने का कारण क्या है? (a) इसमें अधिकार विधेयक शामिल है (b) इसमें कोई वंशानुगत तत्व नहीं है (c) इसमें वयस्क मताधिकार प्रदान किया गया है (d) इसमें निर्वाचित संसद का प्रावधान शामिल है 44 / 50 44. भारत का पहला उच्च न्यायालय ______________ में स्थापित किया गया था। (a) कोलकाता (b) दिल्ली (c) मुंबई (d) पंजाब 45 / 50 45. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति कौन करता है? (a) भारत के उपराष्ट्रपति (b) भारत के मुख्य न्यायाधीश (c) भारत के प्रधानमंत्री (d) भारत के राष्ट्रपति 46 / 50 46. भारत के राष्ट्रपति द्वारा लोक सभा में एंग्लो-इंडियन समुदाय से कितने सदस्य मनोनीत किए जाते हैं? (a) 2 (b) 6 (c) 4 (d) 3 47 / 50 47. RTI अधिनियम कब प्रभावी हुआ था? (a) सितंबर, 2005 (b) दिसंबर, 2005 (c) नवंबर, 2006 (d) अक्तूबर, 2005 48 / 50 48. 'संवैधानिक उपचार का अधिकार संविधान का हृदय और आत्मा है' - यह कथन किसका है? (a) गोपाल कृष्ण गोखले (b) डॉ बीआर अम्बेडकर (c) नेताजी सुभाष चंद्र बोस (d) पंडित जवाहरलाल नेहरू 49 / 50 49. भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है? (a) प्रधानमंत्री (b) राष्ट्रपति (c) अध्यक्ष (स्पीकर) (d) उप-राष्ट्रपति 50 / 50 50. निम्नलिखित में से कौन से राज्य में विधान परिषद है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) असम (c) मध्य प्रदेश (d) आंध्रप्रदेश Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin