QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC MTS (1999-2014) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-5 By crackteam - 0 620 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 11:56 pm 9 Previous Year SSC MTS And Other (1999-2014) Geography Quiz in Hindi Part-5 1 / 75 1. पाक जलडमरूमध्य निम्न में से किनको अलग करता है? (a) भारत और पाकिस्तान (b) भारत और म्यांमार (c) भारत और श्रीलंका (d) भारत और अफगानिस्तान 2 / 75 2. कौन सी मिट्टियों में, सैकड़ों वर्षों से कृषि कार्य बिना अधिक खाद दिए हुए चलता रहा है? (a) कछारी (जलोढ़) और लेटेराइट मिट्टियाँ (b) लाल और लेटेराइट मिट्टियाँ (c) काली और कछारी (जलोढ़) मिट्टियाँ (d) लेटेराइट और काली मिट्टियाँ 3 / 75 3. संसार में मछली पकड़ने के स्थान वहाँ पाए जाते हैं, जहाँ- (a) ज्वार आते है (b) उष्ण और शीतल धाराएँ मिलती हैं (c) भाटे आते हैं (d) ऊँची-ऊँची तूफानी लहरें उठती हैं 4 / 75 4. शब्द "स्वर्णिम चतुर्भुज' से क्या अभिप्राय है? (a) मिस्र के मरुस्थल में प्राप्त पिरामिडों का आधार (b) चार समुद्री बन्दरगाह जिनकी सीमा-शुल्क विभाग ने, स्वर्ण-तस्करी के मार्गों की तरह पहचान की है (c) चार भारतीय महानगरीय शहरों को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (d) पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के गेहूँ-बहुल सन्निहित उत्पादन क्षेत्र 5 / 75 5. भारत में सबसे शुष्क क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है? (a) तेलंगाना (b) मारवाड़ (c) विदर्भ (d) मराठवाड़ा 6 / 75 6. इनमें से भारत का प्रमुख जलयान-निर्माण केन्द्र कौन-सा है? (a) कोचिन (b) पारादीप (c) कांडला (d) तूतीकोरिन 7 / 75 7. अधिकतम राज्यों के साथ सम्मिलित सीमा होने वाले राज्य का नाम है- (a) उत्तर प्रदेश (b) मेघालय (c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान 8 / 75 8. भारतीय वस्त्र उद्योगों में इनमें से किसका प्रचुर मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है? (a) सूत (b) ऊन (c) कृत्रिम रेशे (d) पटसन 9 / 75 9. भारत में तम्बाकू उत्पादन में प्रथम स्थान पर कौन-सा राज्य है? (a) तमिलनाडु (b) पश्चिम बंगाल (c) आन्ध्र प्रदेश (d) महाराष्ट्र 10 / 75 10. निम्नोक्त राज्यों में से कौन-सा अपने सुन्दर सागर पुलिनों (बीच) के लिए सबसे अधिक सुविख्यात है? (a) गुजरात (b) गोवा (c) तमिलनाडु (d) उड़ीसा 11 / 75 11. पृथ्वी की सबसे अन्दर की सतह किस नाम से जानी जाती है? (a) स्थल मण्डल (b) मध्य मण्डल (c) दुर्बलता मण्डल (d) गुरु मण्डल 12 / 75 12. दक्षिण अमेरिका की अमेजन द्रोण (बेसिन) के भूमध्य-रेखीय वनों को क्या कहा जाता है? (a) सेल्वा (b) टैगा (c) टुण्ड्रा (d) पम्पास 13 / 75 13. निम्नलिखित में किसे "सुबह का तारा" कहा जाता है? (a) शनि (b) वृहस्पति (c) मंगल (d) शुक्र 14 / 75 14. कश्मीर घाटी किस स्वरूप में स्थित है? (a) कंधरा (b) दूषित (c) प्लेटों (d) मैदानी 15 / 75 15. पृथ्वी के वायुमंडल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है? (a) क्षोभ मंडल (ट्रोपोस्फियर) (b) समताप मंडल (स्ट्रेटोस्फियर) (c) मध्य मंडल (मीसोस्फियर) (d) आयन मंडल (आयनोस्फियर) 16 / 75 16. निम्नोक्त नदियों में से कौन-सी रिफ्ट-घाटी में होकर बहती है? (a) गोदावरी (b) ताप्ती (c) कृष्णा (d) कावेरी 17 / 75 17. पृथ्वी के निकटतम कौन-सा ग्रह कक्षा में रहता है? (a) मंगल (b) वृहस्पति (c) शुक्र (d) बुध 18 / 75 18. निम्नोक्त में से कौन-सा जोड़ा सही है? वन्य-जीव विहार --------------- राज्य (a) बांदीपुर - तमिलनाडु (b) मानस - उत्तर प्रदेश (c) रणथंभौर - राजस्थान (d) सिमलीपाल - बिहार 19 / 75 19. निम्नलिखित कारकों में से कौन-सा प्रायद्वीपीय नदियों के पूर्व की ओर बहने का मुख्य कारण है? (a) पश्चिमी भाग वृष्टिमय है (b) पश्चिमी घाट, जल विभाजक का कार्य मुख्यतः करते है (c) नदियाँ, रिफ्ट घाटियों का अनुसरण करती हैं (d) पश्चिमी घाट की तुलना में पूर्वी घाट नीचे है। 20 / 75 20. भारत में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन कहाँ पाए जाते हैं? (a) केरल में (b) आन्ध्र प्रदेश में (c) मध्य प्रदेश में (d) उड़ीसा में 21 / 75 21. विश्व के महासागरों में से किसके आस-पास सबसे चौड़ी महाद्वीपीय जल सीमाएँ (शेल्फ) पाई जाती हैं? (a) अटलांटिक महासागर (b) उत्तरी ध्रुव महासागर (c) हिन्द महासागर (d) प्रशान्त महासागर 22 / 75 22. निम्नोक्त में से कौन-सी विश्व की सबसे लम्बी नदी है? (a) अमेजन (b) यांग-सी-क्यांग (c) नील (d) मिसीसिपी-मिसौरी 23 / 75 23. भारत का वह सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन-सा है, जो कुल यातायात के पांचवें भाग को सम्भालता है। (a) कोलकाता (b) चेन्नई (c) मुम्बई (d) विशाखापत्तनम 24 / 75 24. अपनति (एन्टीक्लाइन) तथा अभिनति (सिन्क्लाइन) साधारणतः कहाँ पाए जाते है? (a) वलित क्षेत्रों में (b) भ्रंशित क्षेत्रों में (c) ज्वालामुखीय क्षेत्रों में (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 25 / 75 25. भारत में सर्वाधिक उपभोग में आने वाला प्रधान सामान्य अन्न कौन-सा है? (a) चावल (b) गेहूँ (c) बाजरा (d) मकई 26 / 75 26. निम्नलिखित में से वह देश कौन-सा है, जो सार्क का सदस्य नहीं है? (a) भारत (b) पाकिस्तान (c) म्यांमार (d) बांग्लादेश 27 / 75 27. 'डीगो गार्सिया' द्वीप किस महासागर में है? (a) प्रशान्त महासागर (b) हिन्द महासागर (c) अन्ध (अटलान्टिक) महासागर (d) उत्तरी ध्रुव महासागर 28 / 75 28. किसी नदी की अधिकतम अपरदनकारी शक्ति का संबंध किसके साथ होता है? (a) गोखुरों (b) विसर्पो (c) अंतर्ग्रथित पर्वत-प्रक्षेप (d) V-आकार की घाटी 29 / 75 29. निम्नोक्त पद्धतियों में से किस एक का मृदा की उर्वरता फिर से स्थापित करने के लिए प्रयोग करते है? (a) निराई (Weeding) (b) समकरण (Levelling) (c) परती छोड़ना (Fallowing) (d) हेंगा चलाना (Harrowing) 30 / 75 30. 'अलमाट्टी बाँध' किस नदी पर बना है? (a) कावेरी (b) सीलेरू (c) कृष्णा (d) तुंगभ्रदा 31 / 75 31. कॉफी होती है एक- (a) उपोष्ण क्षुप (झाड़ी) (b) उष्ण शीतोष्ण झाड़ी (c) उष्ण कटिबंधीय झाड़ी (d) ठण्डी शीतोष्ण झाड़ी 32 / 75 32. निम्नलिखित उद्योगों में से किसके लिए डेट्रायट (संयुक्त राज्य अमेरीका) प्रसिद्ध है? (a) लोहा और इस्पात (b) मोटर गाड़ी उद्योग (c) शैल-रासायनिक (d) सूती वस्त्र 33 / 75 33. निम्नोक्त बाँध एवं नदी के जोड़ों में से किसका मेल सही नहीं बैठता? (a) मेट्टुर - कावेरी (b) भाखड़ा नांगल - सतलुज (c) हीराकुंड - महानदी (d) टेहरी - यमुना 34 / 75 34. महासागरों के तटीय भाग में जल वाला मुख्य भाग जो रचना के अनुसार महाद्वीपों के मुख्य भू-भाग में पड़ता है, उसे क्या कहते हैं? (a) स्थल संयोजक (b) महासागरीय शिखर (c) महाद्वीप जल सीमा (d) महाद्वीपीय ढलान 35 / 75 35. किस उष्णकटिबंधीय (Tropical) खाद्य फसल के लिए 27° से. का तापक्रम एवं 100 सेमी. से अधिक वर्षों की आवश्यकता पड़ती हैं? (a) गेहूँ (b) मकई (c) चावल (d) जौं 36 / 75 36. गंगा नदी के दो प्रमुख स्रोत क्या हैं? (a) भागीरथी और अलकनन्दा (b) भागीरथी और यमुना (c) भागीरथी और सरस्वती (d) अलकनन्दा और गंडक 37 / 75 37. अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने पर ब्रह्मपुत्र नदी को किस नाम से सम्बोधित किया जाता है? (a) डिबांग (b) दिहांग (c) सुबनसिरी (d) धनसिरी 38 / 75 38. भारत का सबसे बड़ा ज्वारनद मुख किस नदी के मुहाने पर स्थित है? (a) हुगली (b) भागीरथी (c) गोदावरी (d) कृष्णा 39 / 75 39. विश्व की सर्वोत्तम कपास की किस्म को क्या कहते हैं? (a) सी-आईलैण्ड (b) अपलैण्ड अमेरिकन (c) मिस्री (इजिप्टियन) (d) छोटे रेशे वाली भारतीय 40 / 75 40. निम्नलिखित में से आग्नेय शैल कौन-सी है? (a) बालूकाश्म (b) शैल (c) क्वार्टजाइट (d) ग्रेनाइट 41 / 75 41. पूर्व वर्तमान चट्टानों के ढीले और टूटे भागों से जिन चट्टानों का निर्माण होता है, उन्हें क्या कहते हैं? (a) जैव चट्टानें (b) मृदु चट्टानें (c) अवसादी चट्टानें (d) आग्नेय चट्टानें 42 / 75 42. पृथ्वी द्वारा सौर ऊर्जा प्राप्त करने की विधि कौन-सी है? (a) चालन (b) विकिरण (c) संवहन (d) अपवर्तन 43 / 75 43. रेशे वाली फसलें कौन-सी हैं? (a) पटसन, गन्ना, अलसी और चावल (b) कपास, मकई, तम्बाकू और केला (c) कपास, सनई, पटसन और मेस्टा (d) सनई, कपास, मकई और केसर 44 / 75 44. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अधिक निवल क्षेत्र में बोआई की जाती है? (a) पंजाब (b) उड़ीसा (c) आंध्र प्रदेश (d) मिजोरम 45 / 75 45. निम्नलिखित बन्दरगाहों में से कौन-सा भारत के पूर्वी तट पर स्थित है? (a) काण्डला (b) कोच्चि (c) मार्मुगाओ (d) पाराद्वीप 46 / 75 46. निम्नलिखित में से कौन-सी विश्व की सबसे बड़ी झील है? (a) लेक सुपीरियर (b) कैस्पियन सागर (c) लेक बैकाल (d) लेक विक्टोरिया 47 / 75 47. उच्चतम न्यायालय द्वारा, एक बहुमत-निर्णय के अनुसार, नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बाँध का निर्माण किस ऊँचाई तक करने की अनुमति दी गई थी? (a) 88 मीटर (b) 90 मीटर (c) 163 मीटर (d) 120 मीटर 48 / 75 48. निम्न में से कौन-सी ठण्डी महासागरीय धारा नहीं है? (a) कैलिफोर्निया (b) ओयाशियो (c) क्यूरोशिवो (d) केनारी 49 / 75 49. प्रमुख याम्योत्तर (प्राइम मेरिडियन) कहाँ से होकर निकलती है? (a) ग्रीनविच (b) उज्जैन (c) न्यूयार्क (d) टोकियो 50 / 75 50. भारत, विश्व में किसका सबसे बड़ा निर्यातक है? (a) कॉफी (b) कपास (c) मैंगनीज (d) अभ्रक 51 / 75 51. लक्षद्वीप के लोग निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा बोलते हैं? (a) मलयालम (b) कन्नड़ (c) तमिल (d) तेलुगू 52 / 75 52. भारत के धुर पूर्व और पश्चिमी छोरों में समय का अन्तर कितना है? (a) 1 घंटा 30 मिनट (b) 2 घंटा 15 मिनट (c) 2 घंटा (d) 3 घंटा 45 मिनट 53 / 75 53. नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर बना है? (a) कावेरी (b) कृष्णा (c) गोदावरी (d) सिन्धु 54 / 75 54. 'अराकान योमा' प्रसार उस हिमालय का है जो स्थित है- (a) बलूचिस्तान में (b) म्यांमार में (c) नेपाल में (d) कश्मीर में 55 / 75 55. किस अवधि में पूरा भारतवर्ष दक्षिण-पश्चिमी मानसून के प्रभाव में आ जाता है? (a) 1 से 10 जून (b) 10 से 20 जून (c) 20 से 30 जून (d) 1 से 15 जुलाई 56 / 75 56. फर्रुखाबाद जनपद के पूर्व में निम्नोक्त में से कौन-सा जनपद स्थित है? (a) हरदोई (b) इटावा (c) बदायूँ (d) जालौन 57 / 75 57. कौन-सी चट्टानें (शैल), प्राणियों के खोल (कवच) और अस्थि-कंकाल से बनती हैं? (a) बालू काश्म (सैन्डस्टोन) (b) चूना प्रस्तर (लाइमस्टोन) (c) फाइलाइट (d) ग्रेनाइट 58 / 75 58. जिम कार्बेट राष्ट्रीय अभयारण्य कहाँ स्थित है? (a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) आन्ध्र प्रदेश (d) हिमाचल प्रदेश 59 / 75 59. खेतड़ी किसलिए प्रसिद्ध है? (a) एल्यूमिनियम (b) उर्वरक (c) ताँबा (d) स्वर्ण 60 / 75 60. सदाबहार बरसाती वन मुख्यतः कितनी सु-वितरित वार्षिक वर्षा के क्षेत्रों में पाए जाते हैं? (a) 50 सेमी. से कम (b) 50-100 सेमी. (c) 100-200 सेमी. (d) 200 सेमी. से अधिक 61 / 75 61. भारत के किस राज्य में खारे जल (Brakish Water) की सबसे बड़ी झील है? (a) जम्मू और कश्मीर (b) महाराष्ट्र (c) उड़ीसा (d) पश्चिम बंगाल 62 / 75 62. निम्नोक्त में से कौन-सा गैर-पारम्परिक ऊर्जा स्रोत है? (a) तेल (b) कोयला (c) बायो-गैस (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 63 / 75 63. कच्चे माल की उपलब्धि किस उद्योग की स्थिति के लिए मुख्य आधार है? (a) गन्ना उद्योग (b) एल्युमीनियम उद्योग (c) इलेक्ट्रॉनिक उद्योग (d) हाइ-टेक उद्योग 64 / 75 64. वायुमंडल की उस परत का नाम बताएँ जिसमें मौसम की सभी परिघटनाएँ होती हैं? (a) क्षोभ मंडल (b) आयन मंडल (c) बर्हि मंडल (d) समताप मंडल 65 / 75 65. भारत भूमि पर सबसे अधिक व्यापक रूप में कौन-सी मिट्टी फैली हुई है? (a) लैटराइट मिट्टी (b) काली मिट्टी (c) कछारी (जलोढ़) मिट्टी (d) कच्छी (दलदली) मिट्टी 66 / 75 66. गरसोप्पा (जोग) प्रपात किस नदी पर है? (a) कावेरी (b) पेरियार (c) शरावती (d) वैगई 67 / 75 67. थिम्पू कहाँ की राजधानी है? (a) नेपाल (b) भूटान (c) थाइलैण्ड (d) उत्तरी कोरिया 68 / 75 68. स्थलाकृति अंशचित्र (शीट्स) प्रकाशित करने की जिम्मेदारी निम्न संगठनों में से किसकी है? (a) भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (b) राष्ट्रीय मानचित्रावली एवं विषयक मानचित्रण संगठन (N.A.T.M.O.) (c) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (d) भारतीय सर्वेक्षण (S.O.I) 69 / 75 69. चारागाह को कहाँ पर ‘पम्पास' कहा जाता है? (a) अफ्रीका (b) दक्षिण अमेरिका (c) ब्रिटेन (d) संयुक्त राज्य अमेरिका 70 / 75 70. पृथ्वी के दोनों ओर कौन-से ग्रह हैं? (a) मंगल और वृहस्पति (b) बुध और शुक्र (c) शुक्र और शनि (d) मंगल और शुक्र 71 / 75 71. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला प्रतापगढ़ जिले के उत्तर दिशा में स्थित है? (a) फतेहपुर (b) सुल्तानपुर (c) बाँदा (d) इलाहाबाद 72 / 75 72. अरब सागर के द्वीपों में से किस भाग को 'मिनीकाय द्वीपों' के नाम से जाना जाता है? (a) उत्तरी (b) पूर्वी (c) दक्षिणी (d) पश्चिमी 73 / 75 73. भारत में कौन-सी खाद्य फसल अक्टूबर-नवम्बर में बोई जाती है तथा अप्रैल में काटी जाती है? (a) नारियल (b) कॉफी (c) चावल (d) गेहूँ 74 / 75 74. उड़ीसा राज्य में सिमलीपाल की प्रसिद्धि का कारण है, इसके- (a) पत्थरों को काटकर बनाए गए मन्दिर (b) सागर तट पर अछूते पुलिन (c) वन्य-जीव अभयारण्य (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 75 / 75 75. छोटानागपुर पठार के क्षेत्र में देखे जाने वाले पाट (धब्बा) क्या है? (a) लेटराइट निक्षेप (b) बंध (c) अयोग्य भूमि (d) खारी लक्षण Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback