QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CPO (2003-2015) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 670 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 08:57 am 6 Previous Year SSC CPO (2003-2015) Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 65 1. ___________ के बाद की अवधि के दौरान खाद्यान्नों, विशेषतः गेहूं, के उत्पादन में बहुत वृद्धि हुई थी। (a) 1954 (b) 1964 (c) 1965 (d) 1966 2 / 65 2. विश्व की 25 प्रतिशत भूमि को आच्छादित करने वाला सबसे बड़ा वन कौन-सा है? (a) उष्णकटिबंधीय वर्षावन (b) साइबेरिया का टैगा वन (c) मानसून वन (d) यूरोप के शीतोष्ण कटिबंधीय वन 3 / 65 3. पृथ्वी की परिधि ध्रुवों लगभग कितनी है? (a) 13,000 किमी. (b) 20,000 किमी. (c) 25,000 किमी. (d) 40,008 किमी. 4 / 65 4. वैश्विक तापन के फलस्वरूप हो सकता है- (a) समुद्र तल में वृद्धि (b) फसल के स्वरूप में परिवर्तन (c) तट रेखा में परिवर्तन (d) उपर्युक्त सभी 5 / 65 5. वर्ष 2011 की जनगणना (अंतिम डाटा) के अनुसार, कौन-सा संघ राज्यक्षेत्र बाल-लिंग (स्त्री-पुरुष) अनुपात के निचले स्थान पर है? (a) दादरा और नगर हवेली (b) दमन और दीव (c) चंडीगढ़ (d) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह 6 / 65 6. भारत का उपग्रह प्रमोचन केंद्र कहाँ स्थित है? (a) अहमदाबाद (b) हसन (c) श्रीहरिकोटा (d) थुम्बा 7 / 65 7. विषुवत रेखा है- (a) उत्तर और दक्षिण ध्रुवों को जोड़ने वाली रेखा (b) उत्तर और दक्षिण ध्रुवों के बीचों-बीच पृथ्वी के गिर्द घूमने वाली काल्पनिक रेखा (c) शनि ग्रह के गिर्द एक मेखला (d) पृथ्वी के घूर्णन का अक्ष 8 / 65 8. केरल की मौन घाटी- (a) भारत में एकमात्र सदाबहार वन है (b) में महंगी इमारती लकड़ी के पेड़ हैं (c) पिकनिक के लिए अच्छा स्थान है (d) में पादपों तथा प्राणियों की दुर्लभ जातियां हैं 9 / 65 9. वर्ष में 50 सेमी. से कम वर्षा वाला क्षेत्र है- (a) मेघालय (b) कश्मीर में लेह (c) कोरोमंडल तट (d) कोंकण तट 10 / 65 10. यू.एस.ए. की टी.वी. ए. (टेनेसी वैली अथॉरिटी) जैसी परियोजना भारत में यह है- (a) रामगंगा बहुउद्देशीय परियोजना (b) इडुक्की परियोजना (c) दामोदर घाटी परियोजना (d) महानदी डेल्टा परियोजना 11 / 65 11. जो वन चक्रवातों के अवरोधकों का कार्य करते हैं वे वन कौन-से हैं? (a) अल्पाइन वन (b) मैंग्रोव वन (c) एवरग्रीन वन (d) मानसून वन 12 / 65 12. वायुमंडल में जिस ओज़ोन छिद्र का पता लगाया गया है, वह कहां स्थित है? (a) आर्कटिक महासागर के ऊपर (b) अंटार्कटिका के ऊपर (c) भारत के ऊपर (d) अलास्का के ऊपर 13 / 65 13. साइलेंट वैली स्थित है- (a) असम में (b) केरल में (c) अफ्रीका में (d) आंध्र प्रदेश में 14 / 65 14. निम्नलिखित शहरों और उनके पत्तनों का मिलान करें- पत्तन शहर (A) छत्रपति शिवाजी 1. सिंगापुर (B) हीथ्रो 2. हांगकांग (C) पायालिबार 3. लंदन (D) कैतक 4. मुंबई (a) A-2, B-4, C-1, D-3 (b) A-3, B-2, C-4, D-1 (c) A-1, B-3, C-2, D-4 (d) A-4, B-3, C-1, D-2 15 / 65 15. निम्न में से कौन-सा, भारत के पूर्वी तट का एक मुख्य बंदरगाह (पत्तन) है? (a) कांडला (b) विशाखापत्तनम (c) कराइकल (d) पांडिचेरी (पुडुचेरी) 16 / 65 16. पेट्रोलॉजी किसका अध्ययन है? (a) भूमि (b) खनिज (c) चट्टान (d) मृदा 17 / 65 17. निम्नलिखित में से कौन से बराबर वर्षा वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाएं दर्शाते हैं? (a) आइसोहिप्स (b) आइसोहेलाइन्ज (c) आइसोबार (d) आइसोहाइट्स 18 / 65 18. वर्ष 2011 की जनगणना (अंतिम डाटा) के अनुसार, निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में स्त्री और पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक अंतराल है? (a) राजस्थान (b) केरल (c) उत्तर प्रदेश (d) मध्य प्रदेश 19 / 65 19. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे अधिक आर्द्र स्थान है? (a) महाबलेश्वर (b) चेरापूंजी (c) उदकमंडलम (d) मासिनराम या माउसीनराम 20 / 65 20. निम्नलिखित का मिलान करिए- A. शीशम (रोज़वुड) 1. गरान वन B. झाड़ियां 2. अल्पाइन वन C. भूर्ज 3. पतझड़ी वन D.सुंदरी वृक्ष 4. शुष्क वन (a) A-1, B-2, C-3, D-4 (b) A-2, B-3, C-4, D-1 (c) A-4, B-3, C-2, D-1 (d) A-3, B-4, C-2, D-1 21 / 65 21. प्रसिद्ध 'गिर' वन कहां स्थित है? (a) मैसूर (b) कश्मीर (c) गुजरात (d) केरल 22 / 65 22. मिलाई इस्पात संयंत्र का निर्माण किसके सहयोग से किया गया था? (a) जर्मनी (b) सोवियत संघ (c) यूनाइटेड किंगडम (d) जापान 23 / 65 23. निम्नलिखित में से किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है? (a) केरल (b) उत्तर प्रदेश (c) राजस्थान (d) मध्य प्रदेश 24 / 65 24. समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि कहलाती है- (a) जलडमरूमध्य (b) प्रायद्वीप (c) स्थल-संयोजक (इस्थमस) (d) द्वीप 25 / 65 25. भारत ने अंतरराष्ट्रीय सुनामी चेतावनी प्रणाली को कब अपनाया था? (a) 2004 (b) 2005 (c) 2006 (d) 2007 26 / 65 26. निम्नलिखित का मिलान करिए : A. तिरुचिरापल्ली 1. लोकोमोटिव B. विशाखापत्तनम 2. टैंक फैक्टरी C. आवडी 3. हैवी इलेक्ट्रिकल्स उद्योग D. चितरंजन 4. जहाज निर्माण (a) A-1, B-2, C-4, D-3 (b) A-4, B-3, C-1, D-2 (c) A-3, B-4, C-2, D-1 (d) A-2, B-1, C-3, D-4 27 / 65 27. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? (a) वायु के ताप में बढ़ोतरी से वायु की वाष्पीकरण करने की क्षमता कम हो जाती है। (b) ताप में वृद्धि से वायुदाब कम हो जाता है (c) निरपेक्ष आर्द्रता को वायु के प्रति घन मीटर में ग्राम से व्यक्त किया जाता है (d) प्रति 165 मीटर की चढ़ाई के साथ ताप में 1°C की कमी हो जाती है। 28 / 65 28. 'स्थलमंडल' शब्द किससे संबंध रखता है? (a) पादप और जंतु (प्राणी) (b) पृथ्वी का आंतरिक क्षेत्र (c) पृथ्वी का पटल (भूपृष्ठ) (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 29 / 65 29. भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थपित किया गया है? (a) यू.के. (b) यू.एस.ए. (c) रूस (d) जर्मनी 30 / 65 30. 'झूम' है- (a) एक लोक नृत्य (b) एक नदी का नाम (c) भारत के उत्तर-पूर्व में एक जनजाति (d) कृषि (खेती) का एक प्रकार 31 / 65 31. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की अवधि के दौरान तमिलनाडु सूखा रहता है क्योंकि - (a) यह वृष्टि - छाया क्षेत्र में स्थित है (b) ताप इतना अधिक है कि पवन ठंडी नहीं हो पाती (c) पवन इस क्षेत्र तक नहीं पहुंचती (d) इस क्षेत्र में कोई भी पर्वत नहीं है 32 / 65 32. सूर्य या चंद्र ग्रहण में पृथ्वी की छाया कितने भाग में विभाजित हो जाती है? (a) पांच भाग (b) दो भाग (c) चार भाग (d) तीन भाग 33 / 65 33. सौर परिवार का सबसे बड़ा ग्रह है- (a) पृथ्वी (b) मंगल (c) शनि (d) बृहस्पति 34 / 65 34. स्मॉग (Smog) एक मिश्रण है- (a) वायु और जल वाष्प का (b) जल और धूम्र का (c) अग्नि और जल का (d) धूम्र और कोहरे का 35 / 65 35. कुहरा एक उदाहरण है (a) गैस में परिक्षिप्त गैस का (b) गैस में परिक्षिप्त द्रव का (c) गैस में परिक्षिप्त ठोस का (d) द्रव में परिक्षिप्त ठोस का 36 / 65 36. श्वेत कोयला है- (a) यूरेनियम (b) जल-विद्युत (c) हीरा (d) बर्फ 37 / 65 37. पल्सर होते हैं- (a) पृथ्वी की ओर जा रहे तारे (b) पृथ्वी से दूर जा रहे तारे (c) तेजी से घूमने वाले तारे (d) उच्च तापमान वाले तारे 38 / 65 38. मानचित्र पर समान मात्रा में वर्षा वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं को क्या कहा जाता है? (a) समवर्षा रेखा (b) समताप रेखा (c) समदाब रेखा (d) समलवण रेखा 39 / 65 39. उत्तरी ध्रुव में भारत के अनुसंधान केंद्र का नाम है- (a) दक्षिण गंगोत्री (b) मैत्री (c) हिमाद्रि (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 40 / 65 40. यह एकमात्र सेंक्चुअरी है जहां कश्मीरी महामृग पाया जाता है- (a) कान्हा (b) दाचीगाम (c) गिर (d) मुदुमलाई 41 / 65 41. कोलकाता किस प्रकार के बंदरगाह का उदाहरण है? (a) नौसैनिक (b) तेल (c) नदीय (d) प्राकृतिक 42 / 65 42. वह कौन-सी सबसे बड़ी धारा है जिसे उसके काले पानी के कारण ‘काली धारा' भी कहा जाता है। (a) गल्फ स्ट्रीम (b) क्यूरोशियो धारा (c) कैलिफोर्निया धारा (d) अंटार्कटिक धारा 43 / 65 43. भारतीय मरुस्थल को कहते हैं- (a) गोबी (b) सहारा (c) थार (d) अटाकामा 44 / 65 44. कौन-सा जोड़ा ट्विन-सिटी नहीं है? (a) हैदरावाद-सिकंदराबाद (b) दुर्गापुर-आसनसोल (c) कोलकाता-हावड़ा (d) दिल्ली-नई दिल्ली 45 / 65 45. नामदाफा नेशनल पार्क है- (a) मिजोरम में (b) मणिपुर में (c) त्रिपुरा में (d) अरुणाचल प्रदेश में 46 / 65 46. अंतवर्ती (जायद) फसल हैं (a) वे फसलें जो हरी-हरी काटकर पशुओं को खिलाई जाती (b) प्रतिस्थापित फसलें जो तब रोपित की जाती हैं जब नियमित फसलें उगने में असफल हो जाएं (c) वे फसलें जो नष्ट किए जाने वाले कुछ कीटनाशक जीवों को आकर्षित करने के लिए रोपित की जाती हैं (d) वे फसलें जो कुछ ऐसे कीटों को आकर्षित करने के लिए रोपित की जाती हैं जो नाशकजीवों के जैविक नियंत्रण के लिए प्रयुक्त किए जाते हैं। 47 / 65 47. 'बादल फटने' का क्या अर्थ है? (a) आकाश में बादलों के बिखरे हुए टुकड़ों की मौजूदगी। (b) भारी तूफान के साथ असाधारण रूप से भारी बरसात (c) मेघाच्छातदित मौसम में फसल के बीजों का बोना। (d) कृत्रिम वर्षा का निर्माण 48 / 65 48. बुध ग्रह के उपग्रहों की संख्या है- (a) 0 (b) 1 (c) 2 (d) 16 49 / 65 49. अत्यधिक वनोन्मूलन का सबसे अधिक खतरनाक प्रभाव है- (a) वन संपत्ति की क्षति (b) अनेक मूल्यवान पादपों की क्षति (c) जंगली जानवरों के निवास स्थलों का नाश (d) मृदा अपरदन 50 / 65 50. पश्चिमी यूरोप का तापमान बढ़ाने के लिए कौन-सी धारा उत्तरदायी है? (a) लैब्राडोर धारा (b) गल्फ स्ट्रीम (c) कैनेरी धारा (d) उत्तर विषुवतीय धारा 51 / 65 51. टेहरी जल विद्युत कॉम्प्लेक्स निम्नलिखित में से किस नदी पर स्थित है? (a) अलकनंदा (b) मंदाकिनी (c) धौली गंगा (d) भागीरथी 52 / 65 52. निम्नलिखित में से वह सागर कौन-सा है जो भू-बद्ध है? (a) लाल सागर (b) तिमोर सागर (c) उत्तरी सागर (d) अरल सागर 53 / 65 53. निम्न में से किस स्थान पर विद्युत जल-शक्ति से पैदा की जाती है? (a) नेवेली (b) एन्नोर (c) तूतीकोरिन (d) मेट्टूर 54 / 65 54. निम्नलिखित में से कौन-सा देश चाय का निर्यातक नहीं है? (a) श्रीलंका (b) यूनाइटेड किंगडम (c) भारत (d) केन्या 55 / 65 55. कुल्लू घाटी इनकी पर्वतीय श्रेणियों (पर्वत मालाओं) के बीच स्थित है- (a) लद्दाख और पीर पंजाल (b) निचला हिमालय और शिवालिक (c) धौलाधार और पीर पंजाल (d) रनजोति और नंगा पर्वत 56 / 65 56. ट्रांस साइबेरियन रेलवे पश्चिम में _________ को पूर्व में ________ से जोड़ती है। (a) मॉस्को, ताशकंद (b) सेंट पीटर्सबर्ग, ओमस्क (c) मॉस्को, इर्कुट्स्क (d) सेंट पीटर्सबर्ग, ब्लाडीवोस्टक 57 / 65 57. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की कुल संख्या कितनी है? (a) पांच (b) आठ (c) सात (d) छह 58 / 65 58. पंचमढ़ी जीव संरक्षण क्षेत्र कहां स्थित है? (a) अरुणाचल प्रदेश (b) हिमाचल प्रदेश (c) मध्य प्रदेश (d) आंध्र प्रदेश 59 / 65 59. निम्नलिखित में से कौन-सा देश मुख्य तांबा उत्पादक देश है? (a) श्रीलंका (b) इंडोनेशिया (c) चिली (d) रूस 60 / 65 60. मिलान कीजिए पत्तन राज्य (A) भटकल 1. केरल (B) ऐलेप्पी 2. तमिलनाडु (C) काकीनाडा 3. कर्नाटक (D) तूतीकोरिन 4. आंध्र प्रदेश (a) A-1, B-3, C-4, D-2 (b) A-4, B-3, C-2, D-1 (c) A-3, B-1, C-4, D-2 (d) A-2, B-4, C-1, D-3 61 / 65 61. निम्नलिखित में से कौन-सा सौर परिवार से संबंधित नहीं है? (a) क्षुद्र ग्रह (b) धूमकेतु (c) ग्रह (d) निहारिका 62 / 65 62. तीन बीघा कॉरिडोर जोड़ता है- (a) भारत और पाकिस्तान को (b) भारत और चीन को (c) बांग्लादेश और पाकिस्तान को (d) बांग्लादेश और भारत को 63 / 65 63. सुनामी बनने का कारण है (a) शीतल तथा उष्ण धाराओं का मिलना (b) भूकंप (c) समुद्र तल में परिवर्तन (d) ज्वलामुखी उद्गार 64 / 65 64. किसकी खोज के लिए आंध्र प्रदेश में तुमतापल्ली विश्व के मानचित्र पर आ गया है? (a) सबसे बड़ी टंग्स्टन खाने (b) सबसे बड़ी यूरेनियम खाने (c) सबसे बड़ी कोयला खाने (d) सबसे बड़ी अभ्रक (माइका) खाने 65 / 65 65. निम्नलिखित में से भारत में तलछट को परिवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है? (a) गंगा (b) सिंधु (c) ब्रह्मपुत्र (d) यमुना Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback