QuizSSC Geography Quiz Previous Year SSC CGL (1999-2015) Geography Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 748 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on January 2nd, 2024 at 12:36 am 3 Previous Year SSC CGL (1999-2015) Geography Quiz in Hindi Part-1 1 / 80 1. इनमें से किसकी खेती में काट-छाँट अनिवार्य अंग होती है? (a) रबड़ (b) तम्बाकू (c) कॉफी (d) चाय 2 / 80 2. थल समीर और समुद्र समीर बनने का कारण है- (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) ज्वारभाटा 3 / 80 3. बाँधों और उन नदियों का मेल मिलाइए जिन पर वे बनाए गये हैं- बाँध नदी (A) गाँधी सागर 1. भागीरथी (B) जयकवाड़ी 2. कृष्णा (C) नागार्जुन 3. गोदावरी (D) टेहरी 4. चम्बल (a) A-4, B-3, C-2, D-1 (b) A-3, B-1, C-4, D-2 (c) A-2, B-4, C-3, D-1 (d) A-4, B-2, C-1, D-3 4 / 80 4. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? (a) देहरादून में (b) भोपाल में (c) लखनऊ में (d) दिल्ली में 5 / 80 5. किस क्षेत्र में अधिकांश मौसम सम्बन्धी गतिविधियाँ होती है। (a) आयनमंडल (b) क्षोभमंडल (c) समतापमंडल (d) क्षोभसीमा 6 / 80 6. भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः कैसे बनी है? (a) तलावचन द्वारा (b) तलोच्चन द्वारा (c) स्वस्थाने अपक्षयण द्वारा (d) अपरदन द्वारा 7 / 80 7. एंग्लो-नूबियन किसकी नस्ल है? (a) भेड़ (b) बकरी (c) कुक्कुट (d) पशु 8 / 80 8. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है? (a) नर्मदा (b) गोदावरी (c) महानदी (d) कावेरी 9 / 80 9. सांभर लवण-झील कहाँ स्थित है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) कर्नाटक (c) मध्य प्रदेश (d) राजस्थान 10 / 80 10. विश्व की सबसे गहरी खाई 'मरियाना खाई' कहाँ स्थित है। (a) हिंद महासागर में (b) अटलांटिक महासागर में (c) आर्कटिक महासागर में (d) प्रशान्त महासागर में 11 / 80 11. निम्नलिखित बाँधों और उन राज्यों का मेल मिलाइए जिसमें वे स्थित हैं : बाँध राज्य (A) हीराकुण्ड 1. छत्तीसगढ़ (B) मेट्टूर 2 उड़ीसा (C) महानदी 3. कर्नाटक (D) अल्माट्टी 4. तमिलनाडु (a) A-3, B-2, C-4, D-1 (b) A-2, B-4, C-1, D-3 (c) A-1, B-2, C-3, D-4 (d) A-4, B-1, C-3, D-2 12 / 80 12. महाद्वीपों के पश्चिमी उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में विस्तृत मरुस्थल पाए जाते हैं, क्योंकि- (a) पूर्वी व्यावसायिक पवन चलते हैं (b) पश्चिमी तटों पर महासागर की ठण्डी धाराएं बहती हैं। (c) पूर्वी व्यापारिक पवन चलते हैं और पश्चिमी तटों पर महासागर की ठण्डी धाराएं बहती हैं (d) पश्चिमी सीमांत क्षेत्रों में वाष्पीकरण की दर अधिक है। 13 / 80 13. 'आइसोनेफ' शब्द समान ___________ वाली रेखाओं का द्योतक है: (a) मेघमयता (b) लवणता (c) वर्षा (d) दाब 14 / 80 14. भारत में फसलों के कुल क्षेत्र में से अधिकतम किसकी खेती के लिए प्रयोग में आता है? (a) गेहूँ (b) चावल (c) गन्ना (d) कपास 15 / 80 15. डंकन पैसेज निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित है? (a) दक्षिणी और लिटिल अंडमान (b) उत्तरी और दक्षिणी अंडमान (c) उत्तरी ओर मध्य अंडमान (d) अंडमान और निकोबार 16 / 80 16. निम्नलिखित में से वह क्षेत्र कौन सा है जिसकी सीमा अरूणाचल से नहीं लगती है? (a) असम (b) नागालैण्ड (c) भूटान (d) मणिपुर 17 / 80 17. भारतवर्ष की सबसे बड़ी सिंचाई नहर का नाम है- (a) यमुना नहर (b) इन्दिरा गाँधी नहर (c) सरहिन्द नहर (d) ऊपरी बड़ी दोआब नहर 18 / 80 18. "ग्रैड कैनियन" _________ में स्थित है। (a) कोलोराडो नदी (b) राइन नदी (c) ताप्ती नदी (d) नाइजन नदी 19 / 80 19. असम राज्य का नाम उस जनजाति पर रखा गया था जिसने उस क्षेत्र को जीता था? यह कबीला कहाँ से आया था? (a) तिब्बत से (b) मंगोलिया से (c) वर्मा (म्यांमार) से (d) स्याम (थाइलैण्ड) से 20 / 80 20. भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण (बोटनिकल सर्वे ऑफ इण्डिया) का मुख्यालय कहाँ है? (a) लखनऊ (b) दार्जिलिंग (c) कोलकाता (d) ऊटकमण्ड 21 / 80 21. ताप विद्युत परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है? (a) कोरबा - उत्तर प्रदेश (b) रामगुंडम - तमिलनाडु (c) तलचर - आन्ध्र प्रदेश (d) कावास- गुजरात 22 / 80 22. निम्नलिखित में से कौन से राज्य को भारत का 'बाघ-राज्य' कहा जाता है। (a) हिमाचल प्रदेश (b) गुजरात (c) मध्य प्रदेश (d) असम 23 / 80 23. व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं? (a) विषुवतीय निम्न दाब से (b) उपोष्ण उच्च दाब से (c) ध्रुवीय उच्च दाब से (d) अधोध्रुवीय निम्न दाब से 24 / 80 24. निम्न का मिलान कीजिए : बांध नदियां (A) हीराकुंड 1.रावी (B) पोंग डैम 2. भागीरथी (C) टिहरी डैम 3.व्यास (D) थीन डैम 4. महानदी (a) A-4, B-3, C-1, D-2 (b) A-4, B-2, C-3, D-1 (c) A-4, B-3, C-2, D-1 (d) A-1, B-2, C-4, D-3 25 / 80 25. मध्य भारत से निकलकर यमुना गंगा में मिलने वाली नदी, निम्नोक्त में कौन-सी है? (a) घाघरा (b) गोमती (c) कोसी (d) बेतवा 26 / 80 26. सागर तल जो धीरे-धीरे कम होता जाता है और किसी महाद्वीप को घेरता है, क्या कहलाता है? (a) तट (b) महाद्वीपीय शेल्फ (c) महाद्वीपीय प्लेटफॉर्म (d) महाद्वीपीय ढाल 27 / 80 27. भारत में उगाई जाने वाली, अधिकतर कॉफी की किस्म है- (a) ओल्ड चिक्स (b) कुर्गस (c) अरैबिका (d) केन्ट्स 28 / 80 28. उत्तरी गोलार्द्ध के दायें पवनों का विक्षेपण किसके द्वारा होता है? (a) पृथ्वी के परिक्रमण (b) पृथ्वी के घूर्णन (c) पृथ्वी का असमान तापन (d) उपर्युक्त सभी 29 / 80 29. निम्नोक्त में से कौन सा भारत-नेपाल सहयोग परियोजना के अन्तर्गत नहीं आता? (a) शारदा बाँध (b) टनकपुर बाँध (c) पंचेश्वर परियोजना (d) चुक्का परियोजना 30 / 80 30. पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए? (a) 11.1 प्रतिशत (b) 22.2 प्रतिशत (c) 33.3 प्रतिशत (d) 44.4 प्रतिशत 31 / 80 31. निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन सी है जो भारत में सबसे पुरानी है? (a) हिमालय (b) विंध्याचल (c) अरावली (d) सहयाद्रि 32 / 80 32. नदियों और उन शहरों का मेल मिलाइए जिनमें होकर वे बह रही है- शहर नदी (A) रॉटरडम 1. सीन (B) पेरिस 2 पोटोमैक (C) बुडापेस्ट 3. राइन (D) वाशिंगटन 4. डेन्यूब कूटः (a) A-2, B-3, C-1, D-4 (b) A-1, B-3, C-4, D-2 (c) A-3, B-1, C-4, D-2 (d) A-4, B-3, C-2, D-1 33 / 80 33. निम्नलिखित में सम्बन्ध बनाइए: उद्योग क्षेत्र (A) मूलभूत उद्योग 1. उर्वरक (B) सामरिक उद्योग 2 पेट्रोलियम (C) क्रान्तिक उद्योग 3. ऑटोमोबाइल (D) माल-आधारित उद्योग 4. शस्त्र और गोला-बारूद (a) A-4, B-2, C-3, D-1 (b) A-4, B-1, C-2, D-3 (c) A-1, B-4, C-2, D-3 (d) A-2, B-4, C-3, D-1 34 / 80 34. निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध विश्व का उच्चतम गुरुत्वीय बाँध है? (a) ब्यास बाँध (b) नांगल बाँध (c) भाखड़ा बाँध (d) हीराकुण्ड बाँध 35 / 80 35. संसार में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील 'लेक सुपीरियर' कहाँ पर स्थित है? (a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) ब्राजील (c) कनाडा (d) रूस 36 / 80 36. ओबरा किसलिए प्रसिद्ध है? (a) एक नया तेलशोधक (b) एक नया एल्यूमिनियम संयंत्र (c) एक पक्षी अभ्यारण्य (d) एक ऊष्मीय शक्ति केन्द्र 37 / 80 37. कौन से दो देश एक अंतर्जलीय सुरंग द्वारा जुड़े हुए हैं? (a) इंग्लैंड और स्पेन (b) मलेशिया और सिंगापुर (c) इंग्लैंड और बेल्जियम (d) फ्रांस और इंग्लैंड 38 / 80 38. पूर्वी भारत का सुंदरवन का एक उदाहरण है- (a) वन पारिस्थितिक तंत्र का (b) मैन्ग्रोव पारिस्थितिक तंत्र का (c) घासस्थल पारिस्थितिक तंत्र का (d) समुद्री पारिस्थितिक तंत्र का 39 / 80 39. निम्नलिखित बाँध और उन नदियों का मेल मिलाइए जिन पर वे बनाए गए हैं? बाँध नदी (A) फरक्का 1. कृष्णा (B) टेहरी 2. रावी (C) थीन 3. गंगा (D) नागार्जुन 4. भागीरथी (a) A-1, B-2, C-3, D-4 (b) A-2, B-3, C-1, D-4 (c) A-3, B-4, C-2, D-1 (d) A-4, B-1, C-2, D-3 40 / 80 40. भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है? (a) मानवालकुरिची (b) गौरीबिडानुर (c) वाशी (d) जादुगुड़ा 41 / 80 41. वह प्रथम राष्ट्रीय (नेशनल) पार्क कौन-सा है जिसे भारत में स्थापित किया गया? (a) वेल्वाडन नेशनल पार्क (b) पेरियार नेशनल पार्क (c) बाँदीपुर नेशनल पार्क (d) कार्बेट नेशनल पार्क 42 / 80 42. खासी और गारो जातियाँ मुख्यतः कहाँ पाई जाती हैं? (a) मेघालय (b) नागालैंड (c) मिजोरम (d) मणिपुर 43 / 80 43. भारतीय भू-सर्वेक्षण ने भारत का अधिकांश क्रोमाइट कहाँ पर पता लगाया है? (a) कटक (b) सिंहभूमि (c) मणिपुर (d) हुबली 44 / 80 44. निम्नलिखित में वह राज्य/संघ राज्य क्षेत्र कौन सा है जिसमें कोई अभिज्ञात जनजातीय समुदाय नहीं है? (a) छत्तीसगढ (b) हरियाणा (c) महाराष्ट्र (d) कर्नाटक 45 / 80 45. किस नदी पर 'नर नारायण सेतु' का निर्माण किया गया? (a) गंगा (b) ब्रह्मपुत्र (c) महानदी (d) गोदावरी 46 / 80 46. भारत में विद्युत आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई? (a) कोलकाता (b) दार्जिलिंग (c) मुम्बई (d) चेन्नई 47 / 80 47. सूची I को सूची II से मिलान कीजिये और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर ढूंढिए:- सूची । सूची II (ताप बिजली संयंत्र) (स्थिति) (A) कहलगाँव 1. पश्चिम बंगाल (B) फरक्का 2. बिहार (C) रामगुंडम 3. गुजरात (D) गंधार 4. आंध्र प्रदेश (a) A-1, B-2, C-3, D-4 (b) A-4, B-3, C-2, D-1 (c) A-2, B-1, C-4, D-3 (d) A-3, B-2, C-1, D-4 48 / 80 48. बीना, (मध्य प्रदेश) में स्थापित किया गया तेल-शोधन कारखाना, किस सार्वजनिक क्षेत्र के तेल निगम द्वारा स्थापित किया गया है| (a) भारतीय तेल निगम (b) भारत पेट्रोलियम निगम (c) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम निगम (d) भारत-बर्मा पेट्रोलियम निगम 49 / 80 49. क्षुद्रग्रह (एस्ट्रायड) सूर्य के चारों ओर किनके बीच चक्कर लगाते हैं? (a) पृथ्वी और मंगल (b) मंगल और वृहस्पति (c) वृहस्पति और शनि (d) शनि और वरुण 50 / 80 50. भारत की प्रसिद्ध लैगून झील ____________ है। (a) डल झील (b) चिलका झील (c) पुलीकट झील (d) मानसरोवर 51 / 80 51. निम्नलिखित में से वह राज्यक्षेत्र कौन-सा है जिसकी सीमा मिज़ोरम से लगी हुई नहीं है? (a) नागालैंड (b) म्यांमार (c) असम (d) त्रिपुरा 52 / 80 52. पृथ्वी पर पड़ने वाले वायुमण्डलीय दाब का कारण है- (a) पृथ्वी का घूर्णन (b) पृथ्वी की परिक्रमा (c) गुरुत्वीयकर्षण (d) पृथ्वी का असम तापन 53 / 80 53. भारत की सबसे लंबी सुरंग, जवाहर टनल किस राज्य में स्थित है? (a) जम्मू और कश्मीर (b) महाराष्ट्र (c) कर्नाटक (d) हिमाचल प्रदेश 54 / 80 54. संवहनी वर्षा कहाँ होती है? (a) विषुवतीय क्षेत्र में (b) शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्र में (c) उष्णकटिबन्धीय क्षेत्र में (d) ध्रुवीय क्षेत्र में 55 / 80 55. 'सवाना' की वृद्धि के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी दशा आदर्श मानी जाती है? (a) मृदु तथा आर्द्र जलवायु (b) शुष्क ग्रीष्म तथा वर्षा शीतकालीन जलवायु (c) लम्बी शुष्क ऋतु वाली उष्णार्द्र जलवायु (d) तप्त ग्रीष्म तथा ठण्डी शीतकालीन जलवायु 56 / 80 56. क्षोममण्डल (Troposphere) की सघनता कब बढ़ जाती है? (a) ग्रीष्म ऋतु में (b) शीत ऋतु में (c) बसन्त ऋतु में (d) यह कभी परिवर्तित नहीं होती 57 / 80 57. 'हापुस' आम का मूल स्थान कौन सा है? (a) रत्नागिरि (b) बनारस (c) माल्दा (d) विजयवाड़ा 58 / 80 58. स्वेज नहर किस-किसको जोड़ती है? (a) भूमध्य सागर और लाल सागर (b) बाल्टिक और कैस्पियन सागर (c) भूमध्य और उत्तरी सागर (d) लाल सागर और कैस्पियन सागर 59 / 80 59. मैंग्रोव की खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र प्रसिद्ध है? (a) दक्षिणी 24 परगना का सजनेखाली जंगल (b) कलिम्पांग का लावा जंगल (c) उड़ीसा का दंडकारण्य जंगल (d) उ.प्र. का कार्बेट नेशनल पार्क 60 / 80 60. निम्नलिखित में से वह नदी कौन सी है, जो एक विभ्रंश घाटी (रिफ्टवैली) से होकर बहती है? (a) गोदावरी (b) नर्मदा (c) कृष्णा (d) महानदी 61 / 80 61. पृथ्वी के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी __________ में पाये जाते है। (a) यूरोप (b) प्रशांत महासागर (c) अफ्रीका (d) दक्षिण अमेरिका 62 / 80 62. निम्नलिखित देशों में से किस देश की सीमा अफगानिस्तान से नहीं लगती है? (a) ईरान (b) जॉर्जिया (c) तुर्कमेनिस्तान (d) उजबेकिस्तान 63 / 80 63. कहाँ के वृक्ष वर्ष में कम अथवा अधिक समय के लिए पत्तियों से रहित हो जाते हैं? (a) सदाबहार वन (b) गरान (मैंग्रोव) वाले वन (c) जंगली कुंज वन (d) पर्णपाती वन 64 / 80 64. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य (रिजर्व) है- (a) नागार्जुन (b) मानस (c) पेंच (d) कार्बेट 65 / 80 65. भारत निम्नलिखित में से किस गोलार्द्ध में स्थित है? (a) उत्तरी और पूर्वी (b) दक्षिणी और पूर्वी (c) उत्तरी और पश्चिम (d) उत्तरी और दक्षिणी 66 / 80 66. निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है? (a) सिरसा (b) अनन्तनाग (c) करीमगंज (d) पुरुलिया 67 / 80 67. भारत ने निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सीखकर तम्बाकू कसावा (टैपियोका)/अनन्नास की खेती करना शुरू किया था? (a) पैसिफिक द्वीप समूह (b) अफ्रीका (c) दक्षिण अमेरिका (d) चीन 68 / 80 68. निम्नलिखित में से वह नदी कौन सी है जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है? (a) महानदी (b) ब्रह्मपुत्र (c) रावी (d) चेनाब 69 / 80 69. सिंहभूमि किसके लिए प्रसिद्ध है? (a) कोयला (b) लोहा (c) ताँबा (d) ऐलुमिनियम 70 / 80 70. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा वृत्त कौन है? (a) आर्कटिक वृत्त (b) विषुवत वृत्त (c) कर्क रेखा (d) मकर रेखा 71 / 80 71. निम्नलिखित अपरदन (इरोजन) के प्रकारों में से, किसके कारण चम्बल के खादर (खण्ड) बने हैं? (a) आस्फालन (स्प्लैश) (b) आस्तर (शीट) (c) क्षुद्र सरिता (रिल) (d) अवनालिका (गली) 72 / 80 72. निम्नलिखित भारतीय राज्यों में से कौन सा, लगभग इतना बड़ा है, जितना कि यूरोप का राष्ट्र पोलैण्ड? (a) बिहार (b) उड़ीसा (c) महाराष्ट्र (d) मध्य प्रदेश 73 / 80 73. मखरैला (लैटेराइट) मिट्टी का विकास, किसका परिणाम होता है? (a) जलोढ़ (अलूवियल) के निक्षेप (b) लोएस के निक्षेप (c) निथरन (लीचिंग) (d) लगातार वनस्पति आवरण 74 / 80 74. 'साइलेंट वैली' में दुर्लभ और नष्टप्राय पशु कौन सा है? (a) कस्तूरी मृग (b) चीता (c) शेर की पूँछ जैसा मैकाक्यू (d) गैंडा 75 / 80 75. निम्नलिखित नदियों और उन शहरों का मेल मिलाइए जिनमें होकर वे बहती हैं- शहर नदी (A) बैंकाक 1. ह्वांगपू (B) शंघाई 2. सेंट लॉरेंस (C) ड्रेस्डेन 3. चाओ फ्रेया (D) मॉन्ट्रियल 4. एल्बे (a) A-3, B-1, C-4, D-2 (b) A-2, B-4, C-3, D-1 (c) A-4, B-3, C-2, D-1 (d) A-1, B-2, C-3, D-4 76 / 80 76. प्राचीन टेथीस सागर के निक्षेपों के बलित होने पर क्या बना? (a) हिमालय (b) रॉकीज (c) एन्डीज (d) आल्पस 77 / 80 77. एशिया की पहली भूमिगत जलविद्युत परियोजना भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें स्थित है? (a) जम्मू तथा कश्मीर (b) हिमाचल प्रदेश (c) अरुणाचल प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश 78 / 80 78. खैबर दर्रे से कौन से देश जुड़े हैं? (a) भारत और पाकिस्तान (b) भारत और अफगानिस्तान (c) अफगानिस्तान और पाकिस्तान (d) अफगानिस्तान और तजाकिस्तान 79 / 80 79. निम्नलिखित में से कौन-सी जगह भारत में जैव-विविधता के लिए 'प्रखर स्थल' (हॉट स्पॉट) है? (a) पश्चिमी घाट (b) सुंदरवन (c) चिलिका लैगून (d) पूर्वी घाट 80 / 80 80. निम्नलिखित बाँधों और उन राज्यों का मेल मिलाइए जिसमें वे स्थित हैं : बाँध राज्य (A) तुंगभद्रा 1. केरल (B) लोअर भवानी 2 आन्ध्र प्रदेश (C) इदुक्की 3. तमिलनाडु (D) नागार्जुन सागर 4. कर्नाटक (a) A-3, B-2, C-4, D-1 (b) A-2, B-4, C-3, D-1 (c) A-4, B-3, C-1, D-2 (d) A-1, B-4, C-2, D-3 Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test Send feedback