Previous Year SSC CGL 2020 Geography Quiz with Answer in Hindi

0
5256
Share this Post On:

Last updated on January 1st, 2024 at 12:03 am

31

Previous Year SSC CGL 2020 Geography Quiz in Hindi

1 / 79

1. निम्न में से कौन सा ज्वार का एक मुख्य कारण है?

2 / 79

2. निम्न में से कौन सा जिंक कार्बोनेट और जलीय जिंक सिलिकेट के प्राकृतिक अधिमिश्रण खनिज का सामान्य नाम है?

3 / 79

3. गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब ______________ नदी के तट पर स्थित है।

4 / 79

4. सेल (SAIL) के अंतर्गत आनेवाला स्टील प्लांट निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?

5 / 79

5. निम्न में से कौन-सा जलप्रपात मध्य प्रदेश में स्थित है?

6 / 79

6. _____________ सीमाओं का निर्माण तब होता है जब प्लेटें आपस टकराती हैं और एक प्लेट दूसरी को नीचे धकेल देती है।

7 / 79

7. 'मार्गमकली' _______________ राज्य की एक अनुष्ठानिक लोक कला है।

8 / 79

8. _______________, कम घनत्व वाली फेल्सिक चट्टानों जैसे कि एंडेसाइट और ग्रेनाइट से बने बनी हैं।

9 / 79

9. 'बोलाक-आट', कर्नाटक राज्य की एक ____________ शैली है।

10 / 79

10. गिरि नदी, ______________ की एक महत्वपूर्ण सहायक नदी है।

11 / 79

11. 'जादोपटिया' झारखंड राज्य की _______________ की एक लोकप्रिय शैली/कला है।

12 / 79

12. ग्लेशियल क्ले (मृदा) और हिमोढ़ के साथ सन्निहित अन्य सामग्रियों के मोटे जमावों को ________________ कहा जाता है।

13 / 79

13. निम्न में से कौन सा गोंडवाना लैंड का हिस्सा नहीं था?

14 / 79

14. निम्न में से कौन-सा भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक नगर/शहर नहीं है?

15 / 79

15. बाघमारा कीटभोजी घटपर्णी (पिचर प्लांट) अभयारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

16 / 79

16. गंगा नदी बिहार राज्य को ____________ भागों में विभाजित करती है।

17 / 79

17. जब एक नदी पहाड़ी से निकलती है और सभी दिशाओं में बहती है, तो इस अपवाह पैटर्न को ________________ कहा जाता है।

18 / 79

18. निम्न में से कौन सा भारत और विश्व का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है?

19 / 79

19. निम्न में से कौन-सी, एक ग्रीनहाउस गैस नहीं है?

20 / 79

20. निम्न में से कौन सी एक स्थूलकणिक आग्नेय चट्टान है जिसमें क्वार्ट और फेल्डस्पार होते हैं?

21 / 79

21. निम्न में से कौन-सा स्थान तांबे की खान के लिए प्रसिद्ध है?

22 / 79

22. भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

23 / 79

23. मकर सक्रांति के अवसर पर, निम्न में से किस राज्य में 'मकरविलक्कू' नामक वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाता है?

24 / 79

24. ______________ राष्ट्रीय उद्यान लद्दाख में स्थित है।

25 / 79

25. कोल्लेरू झील निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

26 / 79

26. ब्रह्मपुत्र नदी की उत्पत्ति कहाँ से होती है?

27 / 79

27. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के निम्न राज्यों में से किसमें, बसे हुए गाँवों की अधिकतम संख्या है?

28 / 79

28. निम्न में से कौन से स्थान की समुद्र तट से ऊंचाई सबसे अधिक है?

29 / 79

29. सिद्धेन्द्र योगी, _________________ नृत्य शैली के अगुआ थे, जो आदि गुरु के रूप में जाने जाते थे।

30 / 79

30. निम्न में से कौन-सा/कौन-सी अंतर्जनित बलों का परिणाम नहीं है?

31 / 79

31. निम्न में से किसे ग्रहीय गति के तीन नियमों की अवधारणा का श्रेय दिया जाता है?

32 / 79

32. ____________ ओडिशा के सबसे लोकप्रिय लोक नृत्यों में से एक है।

33 / 79

33. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?

34 / 79

34. निम्न में से किस राज्य में हर वर्ष 'इको रिट्रीट' महोत्सव आयोजित किया जाता है?

35 / 79

35. 'नाथू ला दर्रा' भारत को इसके किस पड़ोसी देश से जोड़ता है?

36 / 79

36. कर्नाटक के निम्न में से किस जिले में विरुपाक्ष मंदिर स्थित है?

37 / 79

37. निम्न में से कौन-सा शहर 'पिछोला झील' के तट पर अवस्थित है?

38 / 79

38. अभिसारी परतों के किनारों के टकराव द्वारा ________________ का निर्माण होता है।

39 / 79

39. निम्न में से किस राज्य के साथ बांग्लादेश अपनी सीमा साझा नहीं करता है?

40 / 79

40. निम्न में से कौन सी नदी गुजरात राज्य में अरब सागर की कैंबे की खाड़ी (खंभात की खाड़ी) में गिरती है?

41 / 79

41. निम्न में से कौन-सी ब्रह्मपुत्र नदी की एक सहायक नदी है, जो भूटान से होकर बहती है?

42 / 79

42. अंचार झील निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

43 / 79

43. नहर का वह चैनल जहां पानी का बहाव गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव से होता है, _____________ कहलाता है।

44 / 79

44. टेरेस खेती निम्न में से किस प्रकार की भूमि पर की जाती है?

45 / 79

45. ओडिशा में वेदव्यास पर शंख नदी और दक्षिण कोयल नदी के संगम से बनी नदी का नाम क्या है?

46 / 79

46. 'ओलोंग' (Oolong), ____________ का एक प्रकार है।

47 / 79

47. तपोवन विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

48 / 79

48. असम का राज्य पशु कौन-सा है?

49 / 79

49. 'घूमर' ____________ राज्य की एक लोक-नृत्य शैली है।

50 / 79

50. मेगुडी मंदिर किस वर्तमान राज्य में स्थित है?

51 / 79

51. काठियावाड़ प्रायद्वीप किस भारतीय राज्य में स्थित है?

52 / 79

52. येरला, वर्ना और डिंडी, _____________ नदी की सहायक नदियाँ हैं।

53 / 79

53. चंदन का पेड़ किस प्रकार के वनों में उगता है?

54 / 79

54. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्न में से कौन दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है?

55 / 79

55. 'तुल्लाल' (Thullal) ____________ राज्य की एक एकल व्यंग्य-प्रधान नृत्य शैली है।

56 / 79

56. निम्न में से किस मंदिर में आपको गोपुरम दिख जाएंगे?

57 / 79

57. सिंचाई व अन्य प्रयोजनों के लिए जलापूर्ति के जरिए एक नहर प्रणाली द्वारा सेवित क्षेत्र को ______________ कहा जाता है।

58 / 79

58. निम्न में से कौन-सा पशु मेला हिमाचल प्रदेश राज्य में लगता है?

59 / 79

59. हिमालय की निम्न में से कौन-सी चोटी नेपाल में स्थित नहीं हैं?

60 / 79

60. 'साओ जोआओ' उत्सव निम्न में से किस राज्य से संबंधित है?

61 / 79

61. निम्न में से कौन-सा स्थान, गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है?

62 / 79

62. भारत की राजधानी दिल्ली निम्न में से किस राज्य के साथ अपनी सीमा साझा करती है?

63 / 79

63. रोवा वन्यजीव अभयारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

64 / 79

64. किस राज्य में दक्कन के पठार की सबसे ऊंची चोटी अनई मुड़ी स्थित है?

65 / 79

65. 'लेजिम' नृत्य शैली का संबंध निम्न में से किस राज्य से है?

66 / 79

66. सोन भंडार गुफाएँ निम्न में से किस राज्य में स्थित हैं?

67 / 79

67. भू-पर्पटी का लगभग 98% भाग आठ तत्वों से बना है। निम्न में से कौन-सा तत्व इनमें से एक नहीं है?

68 / 79

68. 2020 में, बाघों की आबादी बढ़ाने के प्रयासों के लिए, निम्न में से किस बाघ अभयारण्य (टाइगर रिजर्व) ने 'टी.एक्स.-2 (TX2) अवार्ड' जीता?

69 / 79

69. निम्न में से किसे क्षारीय मृदा धातु (alkaline earth metal) कहा जाता है?

70 / 79

70. किस देशांतर को भारत की मानक मध्याह्न रेखा चुना गया है?

71 / 79

71. 'आलूयट्टू', ________________ राज्य का एक लोक-नृत्य है।

72 / 79

72. तमिलनाडु का 'वेलविल ओरी विजा' उत्सव निम्न में से किस महीने में मनाया जाता है?

73 / 79

73. रेगिस्तान, वर्षा वन, प्रवाल भित्तियाँ और मैंग्रोव _____________ विविधता की विशेषताएं हैं।

74 / 79

74. 'चिंकारा' मध्य प्रदेश राज्य में लोकप्रिय एक _____________संगीत वाद्ययंत्र है।

75 / 79

75. ग्रेट बेयर (Great Bear) कहा जानेवाला तारामंडल कितने चमकीले तारों से बना है?

76 / 79

76. माल्थसियन सिद्धांत के अनुसार, निम्न में से क्या गुणोत्तर श्रेढ़ी मे बढ़ रहा/रही है?

77 / 79

77. बोरेल वन्यजीव अभयारण्य किस भारतीय राज्य में स्थित है?

78 / 79

78. निम्न में से किस भारतीय राज्य में 'कुंचिकल जलप्रपात' स्थित है?

79 / 79

79. 'इडु मिश्मी' भाषा _______________ राज्य में बोली जाती है।

Your score is

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here