QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CGL 2016 History Quiz with Answer in Hindi Part-1 By crackteam - 0 902 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 20th, 2023 at 12:07 am 0 Previous Year SSC CGL 2016 History Quiz in Hindi Part-1 1 / 40 1. गांधी जी जब दक्षिण अफ्रीका में थे, तो उनके द्वारा निम्नलिखित में से क्या प्रकाशित किया गया था? (a) यंग इंडिया (b) इंडियन ओपिनियन (c) नवजीवन (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 40 2. निम्नलिखित का मेल कीजिए| (A) मोहनजोदड़ो (1) स्टेच्यू ऑफ प्रीस्ट (B) हड़प्पा (2) पत्तन (C) कालीबंगन (3) हल के चिन्ह (D) लोथल (4) ग्रेट बाथ (a) A-4,B-1,C-3,D-2 (b) A-3,B-2,C-4,D-1 (c) A-2,B-3,C-1,D-4 (d) A-1,B-4,C-2,D-3 3 / 40 3. निम्नलिखित में से किसे गांधीजी अपना राजनैतिक गुरु मानते थे? (a) महादेव देसाई (b) दयानंद सरस्वती (c) आचार्य नरेंद्र देव (d) गोपाल कृष्ण गोखले 4 / 40 4. निम्नलिखित में से किस अखबार का गांधीजी ने दक्षिण अफ्रीका मैं संपादन किया? (a) इंडियन ओपिनियन (b) हरिजन (c) यंग इंडिया (d) इंडियन मिरर 5 / 40 5. तालीकोटा के युद्ध के समय विजयनगर सम्राज्य में कौन से राजवंश का राज था? (a) संगम (b) अनुरिदु (c) तुलुवा (d) सलूवा 6 / 40 6. महात्मा गांधी ने निम्नलिखित में से किसका समर्थन नहीं किया था? (a) मद निषेध (b) भारी उद्योग (c) ग्राम पंचायत (d) श्रम की गरिमा 7 / 40 7. निम्नलिखित में से किस लेखक ने अकबर के दीन-ए-इलाही को 'उनकी मूर्खता का' न कि बुद्धिमत्ता का स्मारक कहा है? (a) बदायूँनि (b) विंसेंट स्मिथ (c) बरनी (d) डब्ल्यू. हेग 8 / 40 8. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने अमृतसर की आधारशिला रखी थी? (a) गुरु अमरदास (b) गुरु रामदास (c) गुरु अर्जुन देव (d) गुरु हरगोविंद 9 / 40 9. वह प्रथम भारतीय कौन थे जो ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य चुने गए? (a) जय प्रकाश नारायण (b) दादा भाई नौरोजी (c) राम मनोहर लोहिया (d) सरोजिनी नायडू 10 / 40 10. 'त्रिपिटक' धर्म ग्रंथ का संबंध किस धर्म से है? (a) हिंदू (b) जैन (c) पारसी (d) बौद्ध 11 / 40 11. वर्ष 1965 में पुरंदर की संधि का प्रत्यक्ष उद्देश्य क्या था? (a) शिवाजी से मैत्री-भाव बनाए रखना (b) शिवाजी और बीजापुर के सुल्तान के बीच विवाद के बीज बोना (c) शिवाजी को धोखा देना (d) शिवाजी को मुगलों के हाथ की कठपुतली बनाना 12 / 40 12. भारत में गांधी जी का प्रथम सत्याग्रह कहां हुआ था? (a) चंपारण (b) अहमदाबाद (c) खेड़ा (d) इलाहाबाद 13 / 40 13. सुभाष चंद्र बोस ने निम्नलिखित में से किस पार्टी की स्थापना की थी? (a) अभिनव भारत (b) आजाद हिंद सेना (c) रिवोल्यूशनरी आर्मी (d) फॉरवर्ड ब्लॉक 14 / 40 14. अकबर का मकबरा निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है? (a) सिकंदरा (b) आगरा (c) फतेहपुर सिकरी (d) इलाहाबाद 15 / 40 15. कोटिल्य द्वारा रचित प्रसिद्ध पुस्तक कौन सी है? (a) अर्थशास्त्र (b) इण्डिका (c) आर्य मंजू श्री मुला कापा (d) राजतरंगिनी 16 / 40 16. पोलो या चंगन खेलते समय निम्नलिखित में से किस सुल्तान की मृत्यु हुई? (a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) बलबन (c) इल्तुतमिश (d) नसरुद्दीन मोहम्मद 17 / 40 17. 'सीमांत गांधी' किसे कहा जाता है? (a) शेख अब्दुल्ला (b) मणिलाल गांधी (c) खान अब्दुल गफ्फार खान (d) गोपाल कृष्ण गोखले 18 / 40 18. मौर्य साम्राज्य की राजधानी कहां स्थित थी? (a) पाटलिपुत्र (b) वैशाली (c) लुंबनी (d) गया 19 / 40 19. चोलों के समय का 'बृहदेश्वर मंदिर' कहां स्थित है? (a) मैसूर (b) महाबलीपुरम (c) तंजावुर (d) कन्याकुमारी 20 / 40 20. गांधीजी के 'सत्याग्रह' का निम्नलिखित में से किन्ही दो से जुड़ाव है? (a) ज्ञान और धर्म (b) सच्चाई और अहिंसा (c) सच्चाई और उदारता (d) मातृभूमि के प्रति प्यार और औपनिवेशिक स्वामियों के प्रति घृणा 21 / 40 21. कौन सा वेद धार्मिक अनुष्ठानों से संबंध रखता है? (a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद (c) सामवेद (d) अथर्ववेद 22 / 40 22. राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यकारी समिति ने "भारत छोड़ो" नामक आंदोलन का अनुमोदन कहां किया था? (a) वर्धा (b) नागपुर (c) मुंबई (d) दिल्ली 23 / 40 23. 'वहाबी आंदोलन' का मुख्य उद्देश्य क्या था? (a) ब्रिटिश सरकार के साथ मधुर संबंध बनाना (b) इस्लाम को परिशुद्ध करना (c) महिलाओं की स्थिति बेहतर करना (d) तर्कसंगत शिक्षा अपनाना 24 / 40 24. मोहम्मद बिन तुगलक ने अपनी राजधानी कहां से कहां बदली थी? (a) दिल्ली से वारांगल (b) दिल्ली से देवगिरी (c) दिल्ली से मदुरै (d) दिल्ली से विजयनगर 25 / 40 25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की? (a) ए.ओ.हयूम (b) सुरेंद्रनाथ बनर्जी (c) w.c. बनर्जी (d) बदरुद्दीन तैयबजी 26 / 40 26. माउंट आबू स्थित मशहूर दिलवाड़ा मंदिर निम्नलिखित में से किस समुदाय का पवित्र तीर्थस्थल है? (a) बौद्ध (b) जैन (c) सिख (d) पारसी 27 / 40 27. 'सत्यमेव जयते' शब्द किस उपनिषद से लिया गया है? (a) अक्षि उपनिषद् (b) मुंडक उपनिषद् (c) गरुड़ उपनिषद (d) महावाक्य उपनिषद् 28 / 40 28. अशोक के शिलालेख पर किस लिपि का प्रयोग किया गया था? (a) ब्राह्मि (b) देवनागरी (c) गुरमुखी (d) संस्कृत 29 / 40 29. स्वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे? (a) राजेंद्र प्रसाद (b) सी. राजगोपालाचारी (c) ए. कृपलानी (d) लॉर्ड माउंटबेटन 30 / 40 30. किस राजवंश के शासन काल में चीन की ग्रेट वॉल का निर्माण हुआ था? (a) शुंग (b) तेंग (c) हेन (d) चिन 31 / 40 31. जहांगीर के काल में मुगल दरबार में आने वाला पहला अंग्रेज कौन था? (a) पोल कैनिंग (b) कैप्टन विलियम हॉकिंन्स (c) विलियम एडवार्ड (d) राल्फ फिंच 32 / 40 32. विजयनगर शहर और किस नाम से जाना जाता है| (a) हैलीबिदू (b) चंद्रगिरी (c) हम्पी (d) कोन्दाविदु 33 / 40 33. 'परम भागवत' उपाधि धारण करनेवाला प्रथम गुप्त शासक था- (a) चंद्रगुप्त-I (b) समुद्रगुप्त (c) चंद्रगुप्त-II (d) रामगुप्त 34 / 40 34. स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्वता के विचार, जिनसे भारत का राष्ट्रीय आंदोलन प्रभावित हुआ था, कहां से लिए गए थे ? (a) अमेरिकी क्रांति (b) रूसी क्रांति (c) चीनी क्रांति (d) फ्रांस की क्रांति 35 / 40 35. कुतुब मीनार के पास स्थित महरौली पिलर प्राथमिक रूप से किस कारण प्रसिद्ध है? (a) लोकप्रसिद्ध ऊंचाई के कारण (b) पत्थर पर हुई कटाई की कारीगिरी के कारण (c) उत्कृष्ट गुणवत्ता की इस्पात के कारण (d) शीर्ष पर बुद्ध की मूर्ति के कारण 36 / 40 36. आर्य-समाज के संस्थापक कौन थे? (a) आचार्य नरेंद्र देव (b) दयानंद सरस्वती (c) राजा राममोहन राय (d) आचार्य विनोबा भावे 37 / 40 37. जनरल डायर, जो जलियांवाला बाग नरसंहार का दोषी था, किसके द्वारा मारा गया था? (a) हसरत मोहिनी (b) वीर सावरकर (c) उधमसिंह (d) जतिनदास 38 / 40 38. आर्यभट्ट और कालिदास किस 'गुप्त' शासक के दरबार में थे? (a) कुमार गुप्ता-I (b) चंद्रगुप्त-II (c) समुद्रगुप्त (d) स्कंद गुप्त 39 / 40 39. निम्नलिखित में से किसका संबंध गदर पार्टी से नहीं था? (a) लाला हरदयाल (b) बाबा गुरदीत सिंह (c) मोहम्मद बर्कतुल्ला (d) सोहन सिंह भाकरा 40 / 40 40. निम्नलिखित तुगलकी राजवंश के किस सुल्तान ने चांदी के सिक्कों के स्थान पर तांबे के सिक्के चलाए थे? (a) गयासुद्दीन तुगलक (b) मोहम्मद बिन तुगलक (c) फिरोजशाह तुगलक (d) महसूद तुगलक Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin