QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CGL 2017 History Quiz with Answer in Hindi Part-2 By crackteam - 0 780 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 19th, 2023 at 07:24 pm 8 Previous Year SSC CGL 2017 History Quiz in Hindi Part-2 1 / 41 1. राजकुमार खुर्रम आगे चलकर सम्राट ____________ कहलाया| (a) शाहजहां (b) जहांगीर (c) बाबर (d) अकबर 2 / 41 2. आगरा किले का निर्माण _______________ ने करवाया था| (a) शाहजहां (b) अकबर (c) जहांगीर (d) बाबर 3 / 41 3. दिल्ली की जामा मस्जिद किस सदी में बनाई गई थी? (a) 15 वीं (b) 16 वीं (c) 17 वीं (d) 18 वीं 4 / 41 4. दिल्ली के जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था? (a) अकबर (b) हुमायूं (c) बाबर (d) शाहजहां 5 / 41 5. किस मुगल सम्राट के शासन के दौरान भारतीय मुगल चित्रों का उद्गम हुआ था? (a) हुमायूं (b) अकबर (c) जहांगीर (d) शाहजहां 6 / 41 6. अपने शासन के दौरान अंग्रेज किसानों को पंजाब में ___________ उगाने के लिए मजबूर करते रहे| (a) जूट (b) चाय (c) गन्ना (d) गेहूं 7 / 41 7. 1916 में महात्मा गांधी ने दमनकारी बागान व्यवस्था के खिलाफ किसानों को संघर्ष के लिए प्रेरित करने के लिए _______________का दौरा किया| (a) दांडी (b) साबरमती (c) चंपारण (d) चौरी चौरा 8 / 41 8. उस ब्रिटिश जनरल का नाम बताएं जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार था| (a) हेस्टिंग्स (b) कॉर्नवालिस (c) डायर (d) डलहौजी 9 / 41 9. बुलंद दरवाजा कहां स्थित है? (a) पश्चिम बंगाल (b) गुजरात (c) उत्तर प्रदेश (d) तमिलनाडु 10 / 41 10. ______________को उसकी शेष जिंदगी के लिए औरंगजेब ने कैद कर दिया| (a) अकबर (b) शाहजहां (c) जहांगीर (d) बाबर 11 / 41 11. 1930 में _____________ की गिरफ़्तारी के कारण पेशावर की सड़कों पर उग्र प्रदर्शन हुए| (a) अब्दुल गफ्फार खान (b) अबुल कलाम आजाद (c) जाकिर हुसैन (d) मुज़फ्फर अहमद 12 / 41 12. अजंता और एलोरा की गुफाएं भारत के किस राज्य में स्थित है? (a) केरल (b) ओडिशा (c) महाराष्ट्र (d) जम्मू और कश्मीर 13 / 41 13. हुमायूं का मकबरा कहां स्थित है? (a) हैदराबाद (b) नई दिल्ली (c) मुंबई (d) कोलकाता 14 / 41 14. _____________ के नेतृत्व में मंगोलों ने 1219 में उत्तर पूर्वी ईरान में ट्रांसऑक्सासियाना पर हमला किया| (a) तैमूरलंग (b) नादिर शाह (c) अहमद शाह अब्दाली (d) चंगेज खां 15 / 41 15. ताजमहल के वास्तुकार कौन थे? (a) उस्ताद अहमद लाहौरी (b) नोर्मन फोस्टर (c) हेनरी इरविन (d) उस्ताद घनी उत्बुद्दीन 16 / 41 16. नालंदा (महाविहार) का निर्माण शुरू में किसने करवाया था? (a) धरमपाल (b) अशोक (c) कुमारागुप्त (d) हरिहर 17 / 41 17. सुल्तान महमूद कहां का शासक था? (a) पारस (b) गजनी (c) लाहौर (d) अरब 18 / 41 18. चारमीनार का निर्माण किसने किया था? (a) हुमायूं (b) मोहम्मद कुली कुतुब शाह (c) अशोक (d) नरसिंह 19 / 41 19. चोल वंश, भारत के किस भाग में अधिकतर शासन करते थे? (a) पूर्व (b) पश्चिम (c) उत्तर (d) दक्षिण 20 / 41 20. दारा शिकोह अपने भाई _______________ के साथ संघर्ष में मारा गया| (a) जहांगीर (b) औरंगजेब (c) बाबर (d) शाहजहां 21 / 41 21. मुर्शिद कुली खान, अली वर्दी खान और सिराजुद्दौला कहां के नवाब थे? (a) लखनऊ (b) वाराणसी (c) हैदराबाद (d) बंगाल 22 / 41 22. महात्मा गांधी जनवरी 1915 में ______________ से भारत वापस लौटे| (a) दक्षिण अफ्रीका (b) इंग्लैंड (c) USA (d) रूस 23 / 41 23. बीकानेर स्कूल, जयपुर स्कूल, मारवाड़ स्कूल, मेवाड़ स्कूल सभी किससे संबंधित हैं? (a) लघु चित्रकला (b) राजपूत चित्रकला (c) मधुबनी चित्रकला (d) गुफा चित्रकला 24 / 41 24. 16वी शताब्दी में दिल्ली का लालकिला किस राजवंश के शासकों का निवास था? (a) राजपूत (b) खिलजी (c) तुगलक (d) मुगल 25 / 41 25. 12 वीं सदी के मध्य में तोमर राजपूतों को _____________के चौहानों ने परास्त किया| (a) अयोध्या (b) अजमेर (c) द्वारका (d) ग्वालियर 26 / 41 26. अपने शासन के दौरान अंग्रेज किसानों को बंगाल में _________________ उगाने के लिए मजबूर करते रहे| (a) जूट (b) चाय (c) गन्ना (d) गेहूं 27 / 41 27. हम्पी के स्मारकों के समूह का निर्माण किसने किया? (a) हरिहर और बुक्का (b) उडायन और शिशुनाग (c) देववर्मन और वैन्य (d) मारावर्मन और सिरमारा 28 / 41 28. नमक सत्याग्रह में महात्मा गांधीजी की टोली कितने दिनों तक पैदल चली थी? (a) 24 (b) 36 (c) 12 (d) 6 29 / 41 29. अल-बेरूनी द्वारा अरबी में लिखित किताब जिसमें उपमहाद्वीप का लेखा-जोखा मिलता है, का नाम _______________ था| (a) किताब - अल हिंद (b) किताब - अल भारत (c) पुस्तक - अल हिंद (d) पुस्तक - अल भारत 30 / 41 30. 1928 में भारत में आए उस कमीशन का नाम बताएं जिसका उद्देश्य भारत की संवैधानिक व्यवस्था में सुधार करना था| (a) रॉलेक्ट (b) पिट इंडिया एक्ट (c) बंगाल विभाजन (d) साइमन कमीशन 31 / 41 31. _____________ईरान, ईराक और वर्तमान तुर्की के शासक तैमूर के परवर्ती थे| (a) राजपूत (b) खिलजी (c) मुगल (d) तुगलक 32 / 41 32. 1918 में महात्मा गांधी सूती कपड़ा कारखानों के मजदूरों के बीच सत्याग्रह आंदोलन चलाने ______________जा पहुंचे| (a) मद्रास (b) मुंबई (c) सूरत (d) अहमदाबाद 33 / 41 33. चोलअभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार _____________को जैन संस्थानों को दान में दी गई भूमि कहा जाता था| (a) वेल्लनवगाई (b) ब्रम्हदेय (c) शालाभोग (d) पल्लिच्चंदम 34 / 41 34. राजकुमार सलीम आगे चलकर सम्राट ___________कहलाया| (a) बाबर (b) हुमायूं (c) जहांगीर (d) अकबर 35 / 41 35. ______________ने जब 1494 में फरघाना राज्य का उत्तराधिकार प्राप्त किया तब उसकी उम्र केवल 12 वर्ष की थी| (a) हुमायूं (b) अकबर (c) जहांगीर (d) बाबर 36 / 41 36. अपने शासन के दौरान अंग्रेज किसानों को असम में ______________ उगाने के लिए मजबूर करते रहे| (a) जूट (b) चाय (c) गन्ना (d) गेहूं 37 / 41 37. अपने शासन के दौरान अंग्रेज किसानों को मद्रास में___________________उगाने के लिए मजबूर करते रहे| (a) जूट (b) चाय (c) गन्ना (d) चावल 38 / 41 38. अकबर _____________ वर्ष की आयु में सम्राट बना| (a) 16 (b) 19 (c) 13 (d) 10 39 / 41 39. दिद्दा नाम की रानी ने भारत के किस भाग पर 980-1003 तक शासन किया? (a) अवध (b) कश्मीर (c) सिंध (d) बंगाल 40 / 41 40. सातवीं सदी के बड़े भूस्वामी और योद्धा-सरदार को उस समय के राजा किस रूप में मान्यता देते थे? (a) राष्ट्रकूट (b) चालुक्य (c) सामंत (d) ब्राह्मण 41 / 41 41. चोल अभिलेखों में उल्लेखित भूमि की विभिन्न कोटियों के अनुसार _____________को किसी विद्यालय के रख-रखाव की भूमि कहा जाता था| (a) वेल्लनवगाई (b) ब्रम्हदेय (c) शालाभोग (d) देवदान Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test