QuizSSC History Quiz Previous Year SSC CPO 2020 History Quiz with Answer in Hindi By crackteam - 0 2239 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 17th, 2023 at 05:45 pm 10 Previous Year SSC CPO 2020 History Quiz in Hindi 1 / 40 1. इत्तिमाद-उद्-दौला का मकबरा, जिसमें पीट्रा ड्यूरा (पच्चीकारी) के साथ सजावट की गई है, ____________ में स्थित है। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) औरंगाबाद (b) अलवर (c) आगरा (d) अजमेर 2 / 40 2. मेहरगढ़, नवपाषण काल की बस्ती, पाकिस्तान के _____________ प्रांत में स्थित है। [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) खैबर पख्तूनख्वा (b) सिंध (c) पंजाब (d) बलूचिस्तान 3 / 40 3. अष्ट महास्थान' का तात्पर्य बुद्ध के जीवन से जुड़े आठ महत्वपूर्ण स्थानों से है। निम्न में से कौन-सा स्थान उनमें से एक नहीं है? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) लुम्बिनी (b) सारनाथ (c) रायगढ़ (d) बोध गया 4 / 40 4. गांधी जी की पहली प्रमुख उपस्थिति __________ में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के उद्घाटन में हुई थी। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) फरवरी 1916 (b) दिसंबर 1917 (c) सितंबर 1915 (d) जनवरी 1918 5 / 40 5. नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 33 फ़ाइलों की पहली विवर्गीकृत लॉट को 4 दिसम्बर __________ को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंपा गया था। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-1] (a) 2019 (b) 2014 (c) 2018 (d) 2015 6 / 40 6. 'गांधार' कला शैली निम्न में से किस यरोपीय देश की कला से प्रभावित थी? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) यूनान (b) बेल्जियम (c) हंगरी (d) इटली 7 / 40 7. मध्ययुगीन यात्री मार्को पोलो निम्न में से कहाँ से आया था? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) वेनिस (b) ज्यूरिक (c) इस्तांबुल (d) पेरिस 8 / 40 8. निम्न में से कौन-सी पुस्तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा लिखी गई है? [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया (b) आनन्द मठ (c) द इंडियन स्ट्रगल (d) अनहैप्पी इंडिया 9 / 40 9. वैदिक भजनों या मंत्रों के संग्रह को ____________ कहा जाता है। [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) ज्ञाति (b) बाली (c) विदथा (d) संहिता 10 / 40 10. निम्न राजनेताओं में से किसने अपने नाम से पहले 'बाबू' का इस्तेमाल किया? [SSC CPO (25-11-2020) Shift-1] (a) जगजीवन राम (b) जे.बी. कृपलानी (c) के. कामराज (d) मोरारजी देसाई 11 / 40 11. लॉर्ड हेस्टिंग्स ने ___________ की शुरूआत की, जहां ईस्ट इंडिया कंपनी ने दावा किया कि इसका अधिकार सर्वोच्च था और इसलिए इसकी शक्ति भारतीय राज्यों से अधिक थी। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2] (a) व्यपगत का सिद्धान्त (b) 'सर्वोच्चता' की नीति (c) गवर्मेंट स्टोर्स नीति (d) शाही नीति 12 / 40 12. ऋग्वेद को ____________ पुस्तकों या मंडलों में विभाजित किया गया है। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) 34 (b) 10 (c) 8 (d) 12 13 / 40 13. निम्न में से कौन भारत का पहला पुर्तगाली वायसराय था? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) अल्फांसो डी अल्बुकर्क (Alfonso de Albuquerque) (b) लोपो सोएरेस डी अल्बेरिया (Lopo Soares de Albergaria) (c) डुटर्टे डे मेनेजेस (Duarte de Menezes) (d) फ्रांसिस्को डी अल्मेडा (Francisco de Almeida) 14 / 40 14. स्वतंत्रता से पूर्व भारत में, दादाभाई नौरोजी ___________ की अवधारणा पर चर्चा करने वाले पहले व्यक्ति थे। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) गरीबी रेखा (b) निर्वाह स्तर (c) जीविका वेतन (d) भोजन रेखा 15 / 40 15. _________ को दिसंबर 1929 में लाहौर शहर में हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वार्षिक सत्र में अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2] (a) लालबहादुर शास्त्री (b) सरदार वल्लभभाई पटेल (c) सुभास चंद्र बोस (d) जवाहरलाल नेहरू 16 / 40 16. निम्न में से किस वायसराय ने 1882 में हंटर कमीशन की नियुक्ति की थी? [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) लॉर्ड रिपन (b) लॉर्ड मेयो (c) लॉर्ड मिंटो (d) लॉर्ड लिटन 17 / 40 17. निम्न में से किस वर्ष राजकुमार सलीम ने मुगल तख़्त पर चढ़ाई की थी? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) 1558 (b) 1605 (c) 1625 (d) 1572 18 / 40 18. निम्न में से कौन, मारवाड़ के राजपूत साम्राज्य से संबंध नहीं रखता था? [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) राणा कुंभा (b) मालदेव (c) राव चंदा (d) राव जोधा 19 / 40 19. निम्न में से कौन-सा स्तूप स्थल उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित नहीं है? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) भरहुत (b) चौखंडी (c) धामेक (d) रामभर 20 / 40 20. भारत का राष्ट्रगान, 'जन गण मन', पहली बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ___________ अधिवेशन में गाया गया था। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) त्रिपुरी (b) कलकत्ता (c) लाहौर (d) बेलगाम 21 / 40 21. निम्न में से किसे शाहजहां द्वारा 'सुल्तान बुलंद इकबाल' की उपाधि दी गई थी? [SSC CPO (25-11-2020) Shift-1] (a) मुराद (b) शुजा (c) दारा (d) औरंगजेब 22 / 40 22. 15 अगस्त 1947 की आधी रात को जवाहरलाल नेहरू ने संसद को संबोधित किया था, उनके बाद संबोधित करने वाले वक्ता निम्न में से कौन थे? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) सरदार वल्लभभाई पटेल (b) सर्वपल्ली राधाकृष्णन (c) सी. राजगोपालाचारी (d) राजेन्द्र प्रसाद 23 / 40 23. निम्न में से कौन-सा शब्द बौद्ध स्तूप की वास्तुकला से संबंधित है? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) गोपुरम (b) हरमिका (c) मंडपम (d) गर्भगृह 24 / 40 24. कंबन ने निम्न में से किस भाषा में रामायण लिखी थी? [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) कन्नड़ (b) मलयालम (c) तमिल (d) तेलुगू 25 / 40 25. हथियारों के माध्यम से ब्रिटिश शासन को पलटने के लिए, काकोरी कांड की योजना 1925 में ____________ के सदस्यों द्वारा बनाई गई थी। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (b) गदर पार्टी (c) हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (d) भारतीय राष्ट्रीय सेना 26 / 40 26. ब्रिटिश ने साल ___________ में एंगलो-सिख युद्ध में सिखों को हराने के बाद पंजाब पर कब्जा कर लिया था। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2] (a) 1849 (b) 1839 (c) 1835 (d) 1845 27 / 40 27. सती प्रथा को ___________ की गवर्नर-जनरलशिप के अधीन समाप्त किया गया था। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-1] (a) लॉर्ड विलियम बेंटिक (b) लॉर्ड एलनबरो (c) लॉर्ड मेटकाफ (d) लॉर्ड ऑकलैंड 28 / 40 28. दिल्ली का दूसरा शहर 'सीरी' (Siri) ____________ द्वारा बनवाया गया था। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-1] (a) अलाउद्दीन खिलजी (b) फिरोजशाह तुगलक (c) शेरशाह सूरी (d) पृथ्वीराज चौहान 29 / 40 29. कालिंजर का किला, जो मध्यकाल के दौरान रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण किला था, __________ में स्थित है। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-1] (a) राजस्थान (b) उत्तर प्रदेश (c) सिंध (d) पंजाब 30 / 40 30. मोहम्मद गौरी को 1191 में एक _________ शासक ने हराया था। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2] (a) गाहड़वाल (b) चालुक्य (c) चौहान (d) मौर्य 31 / 40 31. निम्न में से कौन वैशेषिक दर्शन विद्यालय से संबंधित था? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) पतंजलि (b) कणाद (c) गौतम (d) जैमिनी 32 / 40 32. निम्न में से कौन-सा राजस्थान राज्य में स्थित एक परिपक्व-चरण हड़प्पा स्थल है? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) नागेश्वर (b) चान्हूदड़ो (c) मंदा (d) कालीबंगा 33 / 40 33. मोहन दास करमचंद गांधी दो दशक विदेश में रहने के बाद वर्ष __________में भारत वापस आए थे। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2] (a) 1869 (b) 1915 (c) 1905 (d) 1893 34 / 40 34. निम्न में से कौन-सा कथन सी. राजगोपालाचारी के बारे में सत्य नहीं है? [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे (b) वह पद्म श्री पुरस्कार पाने वाले पहले व्यक्ति थे (c) वह स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक थे (d) वह भारत के गर्वनर जनरल बनने वाले पहले भारतीय थे 35 / 40 35. जयप्रकाश नारायण को '_________' की उपाधि दी गई थी। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2] (a) दीनबंधु (b) लोकनायक (c) जन नायक (d) देशबंधु 36 / 40 36. वर्ष 1915 के किस महीने में, महात्मा गांधी ने नस्लवादी शासन के खिलाफ अपने सफल आंदोलन के बाद आखिरकार दक्षिण अफ्रीका से वापसी की थी? [SSC CPO (23-11-2020) Shift-1] (a) जनवरी (b) मार्च (c) मई (d) जुलाई 37 / 40 37. जयप्रकाश नारायण को प्रेमपूर्वक _____________ के रूप में जाना जाता है। [SSC CPO (23-11-2020) Shift-2] (a) लोकनायक (b) देशबंधु (c) राजऋषि (d) दीनबंधु 38 / 40 38. गांधीजी ने आशा व्यक्त की कि असहयोग को __________ के साथ जोड़कर, भारत के दो मुख्य धार्मिक समुदाय, हिंदू और मुस्लिम, उपनिवेशी शासन को सामूहिक रूप से समाप्त कर सकते हैं। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) सिपाही विद्रोह (b) खिलाफत आंदोलन (c) सविनय अवज्ञा आंदोलन (d) स्वदेशी आंदोलन 39 / 40 39. भारत में सबसे लंबी संतत दीवार, जो विश्व में दूसरी सबसे लंबी दीवार है, ___________के किले में है। [SSC CPO (24-11-2020) Shift-2] (a) कुम्भलगढ़ (b) कांगड़ा (c) मेहरानगढ़ (d) चित्तौड़गढ़ 40 / 40 40. प्लासी के युद्ध में नवाब सिराज-उद-दौला की हार का एक मुख्य कारण यह था कि सेना का नेतृत्व ____________ नामक उसके एक ऐसे सेनापति ने किया था, जिसने कभी भी युद्ध नहीं लड़ा था। [SSC CPO (25-11-2020) Shift-2] (a) मीर खलीफा (b) मीर जाफर (c) मीर जुमला (d) महाबत खान Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test