Physics Quiz For Railway Exam Part-43 | RRB NTPC | Group D | RRB JE

0
1016
Share this Post On:
5

Physics Quiz For Railway Exam Part-43

1 / 50

1. टार्च-बल्ब विद्युत् धारा के किस प्रभाव पर आधारित है ?

2 / 50

2. रेलगाड़ी जब स्टेशन पर पहुँचती है, तो वह अपनी स्वाभाविक ध्वनि आवृत्ति से बदलती हुई लगती है, इसका कारण है-

3 / 50

3. किसी सरल लोलक की लंबाई 4% बढ़ा दी जाए, तो उसका आवर्तकाल-

4 / 50

4. किसी पिण्ड के वेग में 25% वृद्धि करने पर गतिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

5 / 50

5. एक व्यक्ति अपनी आँख से 60 सेमी. से कम दूरी पर रखी वस्तु को स्पष्ट नहीं देख पाता है। इस दोष के निवारण के लिए उसे कितनी क्षमता के लेन्स का प्रयोग करना होगा ?

6 / 50

6. पानी पर तैरती वस्तु का आभासी भार है-

7 / 50

7. जब यांत्रिकी संख्या (Mack Number) एक हो, तो वोल्टता __________कहा जाता है।

8 / 50

8. पृथ्वी तल पर गुरुत्वीय क्षेत्र की तीव्रता कितनी होती है?

9 / 50

9. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं ?

10 / 50

10. पानी में ध्वनि की चाल, वायु में ध्वनि की चाल से चार गुनी है । जब 'n' आवृत्ति एवं λ तरंगदैर्घ्य की एक ध्वनि तरंग वायु से पानी में प्रवेश करती है, तो उसकी आवृत्ति एवं तरंगदैर्ध्य क्रमशः हो जाएँगे-

11 / 50

11. विद्युतदर्शी (Electroscope) का कार्य है-

12 / 50

12. मुक्त रूप से लटकी हुई चुम्बकीय सूई (Magnetic needle) का अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता है-

13 / 50

13. यदि 100 W का एक बल्ब प्रतिदिन 5 घंटा जलाया जाये, तो 30 दिन में 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से कितना खर्च लगेगा?

14 / 50

14. हवाई जहाज में फाउंटेन पेन से स्याही बाहर निकल आती है, क्योंकि-

15 / 50

15. साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है?

16 / 50

16. निरपेक्ष शून्य ताप पर-

17 / 50

17. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि-

18 / 50

18. परिशोधक का प्रयोग ____________परिवर्तन के लिए किया जाता है।

19 / 50

19. जब कोई हवा का बुलबुला किसी झील की तलहटी से सतह तक आता है, तो-

20 / 50

20. 'ल्यूमेन' किसका मात्रक है-

21 / 50

21. बाजार में बिक रहे 18-कैरेट सोने में होता है-

22 / 50

22. 1 ग्राम और 4 ग्राम द्रव्यमान की दो वस्तुएँ एक ही गतिज ऊर्जा से गति कर रही हैं । उनके रेखीय संवेग के परिमाण का अनुपात होगा-

23 / 50

23. बिजली सप्लाई के मेंस में फ्यूज एक सुरक्षा उपकरण के रूप में लगा हुआ होता है, बिजली के फ्यूज के संबंध में कौन-सा कथन सही है-

24 / 50

24. प्रकाशवर्ष (Light Year) क्या है?

25 / 50

25. एक मनुष्य का तापक्रम 60°C है, तो इसका तापक्रम फारेनहाइट में क्या होगा?

26 / 50

26. चुम्बक से व्याकुंचित होता है-

27 / 50

27. एक कार वैसी खुली जगह पर खड़ी है, जहाँ सूर्य की किरणें सीधे उस पर गिर रही हैं । खिड़कियाँ बंद रहने पर इसके अंदर भयानक गर्मी है। इसकी व्याख्या निम्नलिखित आधार पर की जा सकती है-

28 / 50

28. आर्क वेल्डिंग में आवश्यक dc वोल्टता है-

29 / 50

29. एक फोटो विद्युत् सेल _______________परिवर्तन करता है।

30 / 50

30. सापेक्षिक आर्द्रता सामान्यतः मापी जाती है-

31 / 50

31. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक पॉलिमर का उदाहरण है?

32 / 50

32. 'मायोपिया' से क्या तात्पर्य है ?

33 / 50

33. एक तरंग की आवृत्ति 120 हर्ट्ज है। यदि तरंग की चाल 480 मी./से. हो, तो उसकी तरंगदैर्ध्य होगी-

34 / 50

34. चिमनी से निकलने वाले धुएँ में उपस्थित उड़न राख की मात्रा को कम करते हैं-

35 / 50

35. ट्रान्जिस्टर मुख्यतया _____________है।

36 / 50

36. सूर्य के प्रकाश में किस रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है-

37 / 50

37. सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापी में दोनों के प्रेक्षण निम्नलिखित पर एक समान होते हैं-

38 / 50

38. एक व्यक्ति एक दीवार को धक्का देता है, पर विस्थापित करने में असफल रहता है । वह करता है-

39 / 50

39. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं-

40 / 50

40. निम्नलिखित में से आँखों के कौन-से दोष को ठीक नहीं किया जा सकता ?

41 / 50

41. पाजिट्रॉन की खोज किसने की थी ?

42 / 50

42. 'गैमिट की शुद्धता' के नियम का प्रतिपादन किया था-

43 / 50

43. लाल और पिकॉक ब्लू रंग को मिला देने से कौन-सा रंग बनेगा?

44 / 50

44. शीतलन (Cooling) विधि जो स्कूटर में प्रयोग की जाती है-

45 / 50

45. सूर्य की विकिरित ऊर्जा से होता है

46 / 50

46. 3000 Å तरंगदैर्घ्य की प्रकाश तरंग की आवृत्ति होगी-

47 / 50

47. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सर्वाधिक है?

48 / 50

48. एक गतिशील बस में एकाएक ब्रेक लगाने से बस सवारी आगे की ओर झुक जाता है । यह किस नियम का पालन करता है ?

49 / 50

49. एक 'बार' बराबर होता है

50 / 50

50. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
1. अग्निशामक यंत्र में बेकिंग सोडा का प्रयोग किया जाता है
2. ग्लास बनाने में बिना बुझा हुआ चूना (क्विकलाइम) का प्रयोग किया जाता है।
3. प्लास्टर ऑफ पेरिस के विनिर्माण में जिप्सम का प्रयोग किया जाता है
इनमें कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here