QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-40 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 622 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 6 Physics Quiz For Railway Exam Part-40 1 / 50 1. रेल की पटरी में फिश प्लेट का प्रयोग किया जाता है- (a) तापक्रम में उतार-चढ़ाव के कारण पटरी के मुड़ने से बचाने के लिए (b) रेल की गति के नियंत्रण हेतु (c) दो पटरी को जोड़ने के लिए (d) पटरियों को बराबर की दूरी पर रखने के लिए 2 / 50 2. क्या होगा यदि पानी को 8°C से 0°C तक ठंडा किया जाये? (a) उसका आयतन क्रमिक रूप से घटता जाता है और 0°C पर न्यूनतम हो जाता है (b) उसका घनत्व एक समान रूप से बढ़ता जाता है और 0°C पर महत्तम हो जाता है (c) उसका आयतन 4°C तक घटता जाता है परंतु उसके बाद बढ़ता जाता है (d) उसका घनत्व 4°C तक घटता जाता है परन्तु उसके बाद बढ़ता जाता है 3 / 50 3. नाभिकीय रिएक्टर में विमंदक का प्रकार्य है- (a) द्वितीयक न्यूट्रॉन की संख्या का विमंदन (b) द्वितीयक न्यूट्रॉन धीमा करना (c) विखंडनीय नाभिकों की संख्या बढ़ाना (d) विखंड प्रतिक्रिया का नियंत्रण 4 / 50 4. विद्युत (इलेक्ट्रिक) तार बनाने के लिए ताँबे का प्रयोग क्यों किया जाता है? (a) यह आसानी से पिघलता नहीं है (b) यह अधिक टिकाऊ है (c) इसमें इलेक्ट्रॉन आसानी से उपलब्ध होते हैं (d) इसकी तापीय चालकता उत्तम है 5 / 50 5. चाल बराबर होता है- (a) दूरी × समय (b) दूरी/समय (c) समय/दूरी (d) वेग × विस्थापन 6 / 50 6. 0.2 किग्रा. द्रव्यमान के एक गोले को 100 किग्रा. द्रव्यमान की एक तोप द्वारा फायर किया जाता है| यदि गोले का नालमुख वेग 80 मी./सेकण्ड है, तो तोप की रिकन्साइल स्पीड क्या है? (a) 1.6 सेमी./सेकण्ड (b) 2.8 मी./सेकण्ड (c) 2.8 सेमी./सेकण्ड (d) 1.6 मी./सेकण्ड 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है? (a) डायनमो (b) परिणामित्र (c) विद्युत मोटर (d) प्रेरक 8 / 50 8. ऊनी कपड़े सूती कपड़े की तुलना में गर्म होते हैं, क्योंकि वे- (a) उष्मा के बेहतर अवशोषक हैं (b) उष्मा के बेहतर रेडिएटर है (c) उष्मा के बेहतर रोधक है (d) सूती कपड़ों से भारी होते हैं 9 / 50 9. आवर्धित तथा आभासी प्रतिबिम्ब किससे प्राप्त होगा? (a) उत्तल दर्पण से (b) अवतल दर्पण से (c) अवतल लेंस से (d) किसी से नहीं 10 / 50 10. प्रकाश तरंगे ध्वनि तरंगों से भिन्न है क्योंकि- (a) प्रकाश तरंगे विद्युत चुम्बकीय है पर ध्वनि नहीं (b) प्रकाश तरंगे पानी से गुजर सकती है पर ध्वनि तरंगें नहीं (c) प्रकाश तरंगे सभी माध्यमों में एक ही चाल से चलती है (d) प्रकाश तरंगे व्यतिकरण प्रदर्शित करती है पर ध्वनि तरंगें नहीं 11 / 50 11. हिमालय पर चढ़ने से हमें हाँफता हुआ महसूस होता है, क्योंकि- (a) वहाँ बहुत ठंडा है (b) पहाड़ियों पर वायु का घनत्व बहुत कम होने के कारण ऑक्सीजन की मात्रा घटती है (c) पहाड़ियों पर वायु का घनत्व अधिक होने के नाते ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है (d) इनमें से कोई नहीं 12 / 50 12. पृथ्वी की कक्षा में चक्कर काटते किसी कृत्रिम उपग्रह से एक सेब गिराया जाये तो वह- (a) पृथ्वी की ओर गिरेगा (b) उसी उपग्रह के साथ समान चाल से घूमेगा (c) उसी कक्षा में उच्च वेग से घूमेगा (d) उसी कक्षा में निम्न वेग से घूमेगा 13 / 50 13. एक किलोबाइट बराबर होता है- (a) 1048 बाइट (b) 1000 बाइट (c) 1024 बाइट (d) 1020 बाइट 14 / 50 14. यदि किसी पेंडुलम की लंबाई दूनी एवं लोलक का द्रव्यमान आधा कर दिया जाए, तो पेंडुलम का आवर्तकाल- (a) समान रहेगा (b) दोगुना हो जाएगा (c) √2 गुना हो जाएगा (d) आधा हो जाएगा 15 / 50 15. गर्मी के दिनों में पंखे के नीचे हम आराम महसूस करते हैं, क्योंकि- (a) पंखा ठंडी हवा छोड़ता है (b) पंखा हवा को गति में लाता है जिससे पसीने की वाष्पीकरण दर बढ़ती है (c) पंखा संवहन धारा उत्पन्न करता है (d) पंखा हवा प्रदान करता है जो हमारे शरीर से गर्मी बाहर निकालता है 16 / 50 16. एक लैम्प से प्रति मिनट कितना इलेक्ट्रॉन गुजरेगा यदि उससे 300 mA धारा प्रवाहित होती हो, और एक इलेक्ट्रॉन पर आवेश 1.6 × 10⁻¹⁹ C (a) 21.35 × 10²⁰ (b) 112.5 × 10²⁰ (c) 11.25 × 10²⁰ (d) 1.125 × 10²⁰ 17 / 50 17. क्वथनांक बढ़ता है- (a) दबाब घटाने से (b) दबाव बढ़ाने से (c) आर्द्रता घटाने से (d) आर्द्रता बढ़ाने से 18 / 50 18. दांतो के डॉक्टर मुँह के अंदर देखने के लिए छोटे अवतल दर्पण का प्रयोग करते है | यदि डॉक्टर 3 सेमी. फोकस दूरी वाला ऐसा दर्पण दातों से 2 सेमी की दूरी पर रखता हो तो उसके प्रतिबिंब का आवर्धन होगा- (a) 8 (b) 3 (c) 4 (d) 6 19 / 50 19. निम्नलिखित में से कौन-सा सदिश राशि है ? (a) तापमान (b) ऊर्जा (c) संवेग (d) दाब 20 / 50 20. रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन होता है- (a) डायनेमो (b) इलेक्ट्रिक हीटर में (c) बैटरी में (d) परमाणु बम में 21 / 50 21. स्वर (संगीतमय ध्वनि) व शोर के बीच अन्तर होता है- (a) तीव्रता में (b) पिच में (c) तरंगदैर्ध्य में (d) इनमें से कोई नहीं 22 / 50 22. किसी पिंड का ताप 1°C बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा कहलाती है- (a) गुप्त ऊष्मा (b) ऊष्मा धारिता (c) विशिष्ट ऊष्मा (d) इनमें से कोई नहीं 23 / 50 23. संवेग _____________का एक माप है| (a) वेग (b) भार (c) गति की मात्रा (d) द्रव्यमान 24 / 50 24. धातु का चार गेंद सूर्य प्रकाश में रखा गया है,कौन सबसे अधिक गर्म होगा ? (a) मैगनीज (b) लोहा (c) ताँबा (d) एल्युमिनियम 25 / 50 25. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है- (a) आभासी प्रतिबिंब (b) वास्तविक प्रतिबिंब (c) कभी वास्तविक और कभी आभासी (d) इनमें से कोई नहीं 26 / 50 26. सोलर कुकर में लगा शीशा कैसा होता है? (a) उत्तल दर्पण (b) अवतल दर्पण (c) समतल दर्पण (d) अवतल लेंस 27 / 50 27. किसी यंत्र द्वारा 20,000 हर्ट्ज से अधिक आवृत्ति की ध्वनि कहलाती है- (a) इफ्रासोनिक (b) ऑडीबल (c) अल्ट्रासोनिक (d) सबसोनिक 28 / 50 28. परम शून्य तापमान है- (a) किसी भी स्केल का प्रारंभिक तापमान (b) वह न्यूनतम तापमान जो सैद्धांतिक रूप से संभव है (c) वह तापमान जिस पर सभी द्रवों के वाष्प जम जाते हैं (d) वह तापमान जिस पर सभी पदार्थ वाष्प रूप में बदल जाते हैं 29 / 50 29. आकाश में इंद्रधनुष कैसे बनता है? (a) प्रकाश के परावर्तन से (b) प्रकाश के अपवर्तन से (c) अपवर्तन एवं प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन से (d) प्रकाश के विसरण से 30 / 50 30. पृथ्वी की सतह पर एक लड़के का भार 600 N है, तो उसका भार चांद पर होगा? (a) शून्य (b) 100 N (b) 600 N (d) 3600 N 31 / 50 31. एक घूर्णन सैप्ट में धागे के सहारे एक गेंद बाँधा गया है जो सैप्ट के घूमने के साथ-साथ घूम रहा है| यदि सैप्ट को अचानक बंद कर दिया जाये तो धागा सैप्ट में लिपटने लगेगा और इस क्रम में गेंद का कोणीय वेग- (a) बढ़ता जायेगा (b) घटता जायेगा (c) स्थिर रहेगा (d) शून्य हो जाता है 32 / 50 32. 'एंग्सट्रॉम' से निम्न में क्या मापा जाता है? (a) लंबाई (b) बल (c) समय (d) द्रव्यमान 33 / 50 33. मुक्त रूप से गिरते पिंड का त्वरण क्या होगा? (a) 9.8 मी./से² (b) 98 मी./से² (c) 981 मी./से² (d) इनमें से कोई नहीं 34 / 50 34. 'लक्स' इकाई है- (a) चुंबकीय फ्लक्स की (b) आवृत्ति की (c) ध्वनि तीव्रता की (d) प्रदीप्ति का स्तर 35 / 50 35. मानव नेत्र में जिस तरह रेटिना कार्य करता है, उसी तरह कैमरे में कौन कार्य करता है? (a) शटर (b) लेंस (c) फिल्म (d) इनमें से कोई नहीं 36 / 50 36. यदि प्रकाश के स्रोत से दूरी आधी कर दी जाए, तो तीव्रता- (a) आधी हो जाएगी (b) अपरिवर्तित रहेगी (c) दोगुनी हो जाएगी (d) चौगुनी हो जाएगी 37 / 50 37. उड़ते वायुयान की ऊँचाई नापने के लिए प्रयोग किया जाता है- (a) एथरोमीटर (b) बैरोमीटर (c) अल्टीमीटर (d) रडार 38 / 50 38. निम्न में से कौन-सा दर्पण प्रकाश पुंज को एक बिंदु पर केंद्रित करने के लिए प्रयुक्त होगा ? (a) समतल दर्पण (b) उत्तल दर्पण (c) अवतल दर्पण (d) इनमें से कोई नहीं 39 / 50 39. जब एक फुलाया हुआ टायर फट जाता है, तो बाहर निकलने वाली हवा- (a) ठंडी होगी (b) गर्म हो जाएगी (c) तापमान अपरिवर्तित रहेगा (d) इनमें से कोई नहीं 40 / 50 40. 2000 ग्राम पानी का तापमान 10°C से 50°C करने में कितनी ऊष्मा ऊर्जा की आवश्यकता होगी? (a) 80 कैलोरी (b) 8000 कैलोरी (c) 80,000 कैलोरी (d) 800 कैलोरी 41 / 50 41. साबुन के बुलबुले श्वेत प्रकाश में देखने पर ________________के कारण बहु रंग दिखाते हैं| (a) पतली परत द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन (b) पतली परत द्वारा प्रकाश के व्यतिकरण (c) प्रकाश के परिक्षेपण (d) साबुन विलयन के रंगों के अभिलक्षण 42 / 50 42. एक घड़ी जिसमें पीतल का पेंडुलम लगा है, 15°C पर सही समय देता है, पर यदि तापमान बढ़कर 20°C हो जाये तो वह 4.106 से. प्रतिदिन धीमा हो जाता है| पीतल का रेखीय प्रसार गुणांक होगा- (a) 1.9 × 10⁻⁵ K⁻¹ (b) 0.7 × 10⁻⁵ K⁻¹ (c) 0.9 × 10⁻⁵ K⁻¹ (d) 1.5 × 10⁻⁵ K⁻¹ 43 / 50 43. 'ओम' किसका मात्रक है? (a) विभवान्तर (b) विद्युत प्रतिरोध (c) विद्युत धारिता (d) विद्युत आवेश 44 / 50 44. एक वस्तु को ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर फेंका गया और वह 10 मीटर तक गया | यदि गुरुत्वीय त्वरण g का मान 9.8 मीटर/सेकंड² हो, तो वस्तु को किस वेग से ऊपर फेंका गया था? (a) 20 मीटर/सेकंड (b) 14 मीटर/सेकंड (c) 10 मीटर/सेकंड (d) 5 मीटर/सेकंड 45 / 50 45. उत्प्लावकता का नियम किसने दिया था? (a) पास्कल (b) आर्किमिडीज (c) चार्ल्स बैबेज (d) डाल्टन 46 / 50 46. समुद्र में नहाने पर ठंड क्यों लगती है? (a) संवहन धाराओं के बहने के कारण (b) वाष्पोत्सर्जन के कारण (c) गहराई कम होने के कारण (d) गहराई अधिक होने के कारण 47 / 50 47. एक मोटर वोट 36 किमी./घंटा की एक स्थिर गति से जा रही है| यदि वोट की मोटर का जल प्रतिरोध 5000 N है, तो इंजन की पावर ज्ञात कीजिए| (a) 5 × 10⁶ W (b) 1800 W (c) 18000 W (d) 5 × 10⁴ W 48 / 50 48. स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने से मच्छरों की समस्या कम होती है, क्योंकि- (a) यह मच्छरों को मार भगाता है (b) यह लार्वा की श्वसन क्रिया में बाधा पहुँचाता है (c) यह वयस्कों से मिलन में बाधा पहुँचाता है (d) यह मच्छरों के लिए एक अति उच्च विष है 49 / 50 49. दो असमान द्रव्यमान समान गतिज ऊर्जा रखते हैं, तो भारी द्रव्यमान में होती है- (a) हल्के द्रव्यमान जैसा संवेग (b) अधिक गति (c) कम संवेग (d) अधिक संवेग 50 / 50 50. आवर्धक लेंस के रूप में क्या प्रयोग होता है? (a) समतल दर्पण (b) अवतल दर्पण (c) अभिसारी लेंस (d) अपसारी लेंस Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test