QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-29 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 846 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-29 1 / 50 1. 'जब किसी पिंड को किसी द्रव में पूर्ण या आंशिक रूप से डुबोया जाता है तब यह पिंड विस्थापित द्रव के भार के बराबर एक उत्क्षेप बल का अनुभव करता है।' इसे किस सिद्धांत के रूप में जाना जाता है? (a) पास्कल सिद्धांत (b) आर्किमीडीज सिद्धांत (c) स्टोक्स सिद्धांत (d) न्यूटन का गति का नियम 2 / 50 2. एक ऊष्मागतिक प्रणाली में, ऊष्मा-सन्तुलन तब प्राप्त किया जाता है, जब दो पिण्ड ___________ पहुंचते हैं। (a) समान ऊष्मा ऊर्जा तक (b) समान एन्ट्रॉपी तक (c) समान तापमान तक (d) समान आणविक ऊर्जा तक 3 / 50 3. किसी ठोस धातु का ऊष्मीय चालकता सामान्यतः बढ़ते तापमान के साथः (a) बढ़ेगा। (b) घटेगा। (c) स्थिर रहेगा। (d) इसका घटना या बढ़ना तापमान पर निर्भर होगा। 4 / 50 4. 0.01 किग्रा. द्रव्यमान की एक बंदूक की गोली को 5.0 किग्रा. वजन की बंदूक से दागा जाता है। यदि गोली की प्रारम्भिक चाल 250 मी./से. है, तो बंदूक के प्रतिक्षेप (recoil) की चाल कितनी होगी? (a) -0.50 मी./से. (b) +0.50 मी./से. (c) -0.25 मी./से. (d) +0.25 मी./से. 5 / 50 5. ऊष्मागतिकी का कौन-सा नियम एन्ट्रॉपी को परिभाषित करता है। (a) शून्यवाँ (b) प्रथम (c) द्वितीय (d) तृतीय 6 / 50 6. प्रदीप्ति (Illumination) की माप निम्न में से किसका उपयोग करके की जाती है? (a) मिलीवोल्टमीटर (b) स्ट्रोबोस्कॉप (c) लक्स मीटर (d) कैंडेला 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रवाही मापन उपकरण एक क्षेत्र मीटर (area meter) है? (a) बेन्चुरीमीटर (b) रोटामीटर (c) पिटॉट ट्यूब (d) तप्त तार पवनवेगमापी 8 / 50 8. ऐमीटर- (a) को परिपथ में श्रेणी में संयोजित किया जाता है। (b) में निम्न वैद्युतिक प्रतिरोध होना चाहिए। (c) कम विद्युत खींचता है। (d) उपरोक्त सभी। 9 / 50 9. सेल्सियस एवं फारेनहाईट स्केलों पर किस तापमान पर एक समान पठन दर्शायेगा? (a) 100° (b) 0° (c) -40° (d) 40° 10 / 50 10. एक ऊष्मागतिक प्रणाली में, वह प्रक्रिया जिसमें आयतन स्थायी रहता है वह __________ प्रक्रिया कहलाती है। (a) समदाब (b) सममितीय (c) रूद्धोष्म (d) समदेशिक 11 / 50 11. उत्प्लावन (buoyancy) का केंद्र हमेशाः (a) गुरुत्व केन्द्र के संपाती होता है। (b) विस्थापित द्रव के आयतन के केन्द्रक के संपाती होता है। (c) गुरुत्व केन्द्र के ऊपर स्थित होता है। (d) गुरुत्व केन्द्र के नीचे स्थित होता है। 12 / 50 12. ध्वनि की तीव्रता मापी जाती है- (a) रिक्टर स्केल से (b) टेस्ला से (c) डेसीबल (d) हर्ट्ज 13 / 50 13. ब्रह्मांड की एन्ट्रॉपी की प्रवृत्ति होती है। (a) न्यूनतम (b) शून्य (c) औसत (d) अधिकतम 14 / 50 14. यदि एक ट्रोली विरामावस्था से 2 मी./से.² के त्वरण से गतिमान होती है तो 4 सेकण्ड बाद उसका वेग होगाः (a) 8 मी./से. (b) 2 मी./से. (c) 8 मी./से². (d) 2 मी./से². 15 / 50 15. ऊष्मागतिकी के किस नियम के द्वारा "ऊर्जा संरक्षण" के नियम को जानते है? (a) शून्यवाँ नियम (b) प्रथम नियम (c) द्वितीय नियम (d) तृतीय नियम 16 / 50 16. पृथ्वी के केन्द्र पर एक पिंड का भार होगा: (a) शून्य (b) अपरिमित (c) उतना ही जितना की पृथ्वी की सतह पर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 17 / 50 17. दाब व आयतन का गुणनफल (p.v.) तथा आंतरिक ऊर्जा (U) के योगफल को क्या कहते हैं? (a) किया गया कार्य (b) ऐन्ट्रोपी (c) ऐन्थैल्पी (d) इनमें से कोई नहीं 18 / 50 18. टेकोमीटर, __________ का मापन करता है। (a) मिश्रधातु के संघटन (b) द्रव के की प्रवाह दर (c) तापमान (d) गतिपालक चक्र (flywheel) की घूर्णात्मक चाल 19 / 50 19. एक गोली को 196 मी./से. के वेग से सीधे ऊपर की ओर दागा जाता है। बंदूक की गोली कितनी अधिकतम ऊंचाई तक पहुंचेगी? (मान लें कि g = 9.8 मी./से²) (a) 1960 मी. (b) 196 मी. (c) 980 मी. (d) 490 मी. 20 / 50 20. जिसका तापमान लिया जाना है उसे स्पर्श किए बिना जिस उपकरण से उसका तापमान मापा जा सकता है वह है: (a) विकिरण/अवरक्त पायरोमीटर (b) भरण प्रणाली (Filled system) तापमापी (c) पारद वाली ग्लास तापमापी (d) ऊष्मा-विद्युत पायरोमीटर 21 / 50 21. किसी प्रशीतक का अपेक्षित गुणधर्म है: (a) निम्न क्वथनांक (b) उच्च क्रांतिक तापमान (c) वाष्पीकरण की उच्च गुप्त उष्मा (d) इनमें से सभी 22 / 50 22. किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होता है? (a) 0°C (b) 100°C (c) 50°C (d) 4°C 23 / 50 23. द्रव और गैसों में ताप अंतरण का मुख्यतः कारण है (a) चालकता (b) संवहन (c) विकिरण (d) चालकता और विकिरण दोनों 24 / 50 24. यदि एक बाँध में जल की गहराई 'h' है तथा 'A' जल का अनुप्रस्थ क्षेत्रफल तथा 't' बाँध की मोटाई है। तब बाँध की दीवार पर लगने वाला दाब किस प्रकार निर्भर होगा? (a) A, h तथा t (b) A एवं (c) h एवं t (d) इनमें से कोई नहीं 25 / 50 25. पूर्णतः प्रत्यास्थ वस्तुओं का प्रत्यास्थापन गुणांक कितना है? (a) 0 (b) 0.5 (c) 1.0 (d) 0.25 26 / 50 26. परम शून्य दाब की प्राप्ति ________ होती है। (a) प्रणाली की आण्विक संवेग के शून्य हो जाने से (b) समुद्र स्तर पर (c) -273°C के तापमान पर (d) पृथ्वी के केन्द्र में 27 / 50 27. इनमें से किस उपकरण से विद्युत धारा मापा जाता है? (a) वोल्टमीटर (b) एमीटर (c) ओममीटर (d) वेवमीटर 28 / 50 28. ऊष्मागतिकी का शून्यवाँ नियम यह बताता है कि- (a) दो ऊष्मागतिकी प्रणालियाँ सदैव एक दूसरे के साथ ऊष्मा संतुलन (thermal equilibrium) में होते हैं। (b) यदि दो प्रणालियाँ ऊष्मा संतुलन में है तो तीसरी प्रणाली भी ऊष्मा संतुलन में रहेगी। (c) यदि दो प्रणालियाँ तीसरी प्रणाली के साथ ऊष्मा संतुलन में नहीं है तो भी वे एक-दूसरे के साथ ऊष्मा संतुलन में नहीं होगी। (d) जब दो प्रणालियाँ तीसरी प्रणाली के साथ ऊष्मा ऊष्मा संतुलन में हैं तो वे एक दूसरे के साथ ऊष्मा संतुलन में होती हैं। 29 / 50 29. दोलक (oscillators) के लिए निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है? (a) संकेत साइन वेव हो सकते हैं। (b) संकेत स्क्वेयर वेव हो सकते हैं। (c) संकेत अर्द्ध-स्क्वेयर वेव हो सकते हैं। (d) रेडियो ट्रांसमीटर द्वारा प्रसारित सिगनल दोलक सिगनल का उदाहरण है। 30 / 50 30. एक व्यक्ति स्थिर पानी में नाव पर खडा हैं यदि वह नाव तट की ओर चलता है, तो नाव- (a) तट से दूर चली जाएगी (b) स्थिर रहेगी (c) तट की ओर चलेगी (d) डूब जाएगी 31 / 50 31. विकिरण द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण मुख्य रूप से निर्भर रहता है: (a) इसके तापमान पर (b) पिंड की प्रकृति पर (c) इसकी पृष्ठ के विस्तार एवं प्रकार पर (d) उपरोक्त सभी 32 / 50 32. वह स्थिति जिसमें अणुवीय आकर्षण अत्यधिक दृढ़ होती है- (a) ठोस (b) द्रव (c) गैस (d) वाष्प 33 / 50 33. किसको मापने के लिए स्टेलाग्मोमीटर का उपयोग होता है? (a) शुद्धगतिक श्यानता (b) पृष्ठ तनाव (c) अपवर्तनांक सूचक (d) प्रकाशित क्रियाकलाप 34 / 50 34. निम्नलिखित में से दाव का विमा सूत्र क्या है। (a) MLT⁻² (b) ML⁻¹T⁻² (c) ML⁻²T⁻² (d) ML⁻¹T⁻¹ 35 / 50 35. एक साइकिल, स्थिर त्वरण से चलायमान है। पीछे के पहिए पर घर्षण बल है _________ (a) शून्य (b) अग्र दिशा में (c) पश्च दिशा में (d) ये सब 36 / 50 36. यदि एक साधारण लोलक (पेंडुलम) की लंबाई बढ़ा दी जाए तो इसका आवर्त काल: (a) बढ़ेगा (b) घटेगा (c) बदलता रहेगा (d) समान रहेगा 37 / 50 37. वस्तुतः किसी गैस द्वारा पात्र के दीवार पर लगाया गया बल है, गैस के अणुओं: (a) का पात्र के दीवार से चिपक जाना। (b) की गतिज ऊर्जा का क्षय होना। (c) का दीवार की ओर त्वरित होना। (d) के दीवार से टकराने के कारण उनके संवेग में परिवर्तन। 38 / 50 38. C.G.S. प्रणाली में विकृति की इकाई है- (a) सेमी./किग्रा. (b) मी./किग्रा. (c) कोई इकाई नहीं (d) इनमें से कोई नहीं 39 / 50 39. ताप का अंतरण मुख्य रूप से चालन, संवहन और विकिरण से _______ होता है। (a) गर्म जल को ले जाने वाले इन्सुलेटिड पाइपों में (b) रेफ्रीजरेटर फ्रीजर कॉयल में (c) बॉयलर भट्ठियों में (d) किसी संघनित्र में वाष्प का संघनन 40 / 50 40. एक वस्तु को प्रारम्भिक वेग u से ऊपर फेंका जाता है और वह अधिकतम ऊँचाई 'h' तक जाती है। 'h' का मान ज्ञात कीजिए: (a) u²/2g (b) u/2g (c) 2ug (d) इनमें से कोई नहीं 41 / 50 41. ऊनी कपड़े शरीर को जाड़े में गर्म रखते हैं, क्योंकि- (a) ऊन ऊष्मा का कुचालक है (b) ऊन ऊष्मा का सुचालक है। (c) ऊन शरीर के तापमान को बढ़ाता है। (d) ऊन शरीर के तापमान को घटाता है। 42 / 50 42. गरमी के मौसम में पंखा चलाने पर राहत अनुभव होता है, क्योंकि: (a) पंखे की हवा से हमारा पसीना तेजी से वाष्प बनकर उड़ जाता है। (b) पंखे से हवा बहने पर हमारे शरीर से अधिक गरमी निकलती है। (c) पंखे से ठंडी हवा प्राप्त होती है। (d) पंखे से हवा की चालकता बढ़ जाती है। 43 / 50 43. पानी का क्वथनांक बिन्दु (Boiling point) केल्विन पैमाने में क्या होगा? (a) 100K (b) 273K (c) 373K (d) 300K 44 / 50 44. दाब, शून्य निरपेक्ष (absolute zero) के मान पर पहुंचता है। (a) -273K के तापमान पर (b) निर्वात की स्थिति में (c) पृथ्वी के केन्द्र पर (d) जब तंत्र की आण्विक गति शून्य हो जाती है 45 / 50 45. बिना भंजन (breaking) के पदार्थ की विकृत होने की योग्यता कहलाती है। (a) लचीलापन (b) सरकन (c) सुघट्यपन (d) प्रत्यास्थपन 46 / 50 46. जल की गिरती हुई बूंद किस गुणधर्म के कारण गोलाकार होती है। (a) जल का पृष्ठीय तनन (b) जल की संपीडनशीलता (c) जल का केशिकत्व (d) जल की श्यानता 47 / 50 47. विभवमापी (Potentiometer) मूलतः एक (a) मापन उपकरण है (b) संयोजक उपकरण है (c) अंशाकन उपकरण है (d) संकेतक उपकरण है 48 / 50 48. एक आदर्श तरल पदार्थ _________ (a) बहुत श्यान पूर्ण है। (b) न्यूटन के श्यान नियम के अनुसार होता है। (c) वड्यूट प्रवाह में माना जाता है। (d) घर्षणरहित और असंपीड्य होता है। 49 / 50 49. मल्टीमीटर में होता है- (a) करंट और ओम मीटर (b) वोल्टमीटर और ओम मीटर (c) वोल्टमीटर और करंट मीटर (d) वोल्टमीटर, करंट मीटर और ओम मीटर 50 / 50 50. टैकोमीटर का प्रयोग क्या मापता है। (a) चक्कर प्रति मिनट (r.p.m) (b) टार्क (c) घुर्णी गतिज ऊर्जा (d) दूरी Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test