QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-14 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 706 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-14 1 / 50 1. यदि कोई पिंड, रूपांतरित गति में, एक वक्र पथ पर गति करता है, तो इस गति को _________ कहेंगे- (a) सरल रेखीय गति (b) सरल आवर्त गति (c) आवर्ती गति (d) वक्ररेखीय गति 2 / 50 2. पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार 200 N और द्रव्यमान 20kg है। गुरुत्वीय त्वरण का मान क्या होगा? (a) 9.8 m/s⁻² (b) 10 m/s² (c) 9.8 m/s⁻² (d) 10 m/s⁻² 3 / 50 3. धरती की सतह पर मापने पर एक वस्तु का भार 60 N है। चंद्रमा की सतह पर मापने पर इसका भार क्या होगा? (a) 10 N (b) 1 N (c) 360 N (d) 3.6 N 4 / 50 4. पृथ्वी वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसका कारण ___________ है| (a) अपकेन्द्रीय बल (b) अभिकेन्द्रीय बल (c) विद्युत चुम्बकीय बल (d) गुरुत्वाकर्षण बल 5 / 50 5. दिए गए दो कथनों A और B में से कौन सा/से सत्य हैं? गुरुत्वाकर्षण बल क्या है: A. दो वस्तुओं के द्रव्यमान के गुणन का सीधा आनुपातिक है। B. दो वस्तुओं के बीच की दूरी के वर्ग से सीधे आनुपातिक है| (a) केवल B सत्य है जबकि A असत्य है। (b) A और B दोनों असत्य है (c) केवल A सत्य है जबकि B असत्य है। (d) A और B दोनों सत्य हैं। 6 / 50 6. 'g' की इकाई, त्वरण की इकाई के समान, अर्थात __________ है| (a) ms² (b) ms¹ (c) ms⁻² (d) ms⁻¹ 7 / 50 7. गुरुत्वीय त्वरण 'g' _________ पर निर्भर नहीं करता है। (a) पृथ्वी के द्रव्यमान M (b) गिरने वाली वस्तु के द्रव्यमान m (c) गुरुत्वीय स्थिरांक G (d) पृथ्वी की त्रिज्या R 8 / 50 8. गुरुत्व बल _________ के बीच आकर्षण बल द्वारा परिभाषित होता है। (a) दो आवेशों (b) दो द्रव्यमानों (c) दो चुंबकों (d) एकाधिक द्रव्यमानों 9 / 50 9. ब्रह्मांड में किन्हीं दो निकायों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल _________ पर निर्भर नहीं करता है। (a) उनके बीच की दूरी (b) उनके द्रव्यमानों के गुणनफल (c) गुरुत्वीय स्थिरांक (d) उनके द्रव्यमानों के योग 10 / 50 10. घर्षण बल द्वारा किया गया कार्य __________ होता है। (a) हमेशा धनात्मक (b) केवल छोटे घर्षण बलों के लिए धनात्मक (c) हमेशा ऋणात्मक (d) केवल बड़े घर्षण बलों के लिए धनात्मक 11 / 50 11. जब कोई वस्तु वृत्तीय पथ पर गति करती है, तो घूर्णन करती हुयी वस्तु पर केन्द्र की ओर लगने वाला बल कहलाता है- (a) कोणीय बल (b) साधारण बल (c) अभिकेन्द्रीय बल (d) गुरुत्वाकर्षण बल 12 / 50 12. किसी निकाय को एक समान वृत्तीय गति में चलाने में लगने वाले आवश्यक नियत बल को __________ कहा जाता है। (a) अपकेन्द्री बल (b) गुरुत्वाकर्षण बल (c) अभिकेन्द्री बल (d) यांत्रिक बल 13 / 50 13. पृथ्वी वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। यह _________ के कारण होता है। (a) गुरुत्वाकर्षण बल (b) केंद्राभिसारी बल (c) विद्युत चुम्बकीय बल (d) केंद्रापसारी बल 14 / 50 14. किसी गेंद को यदि ऊपर की और 25 m/s के प्रारंभिक वेग से फेंका जाए तो इसे अपने उच्चतम बिंदु तक पहुंचने में कितना समय लगेगा। g का मान 10 m/s² लिया जा सकता है। (a) 10 सेकंड (b) 2.5 सेकंड (c) 50 सेकंड (d) 5 सेकंड 15 / 50 15. वह बिंदु जहाँ पर एक वस्तु का संपूर्ण भार कार्य करता है, उसे _________ कहा जाता है। (a) द्रव्यमान का केंद्र (b) घर्षण का केंद्र (c) गुरुत्वाकर्षण का केंद्र (d) दाब का केंद्र 16 / 50 16. ब्रह्मांड की प्रत्येक वस्तु एक बल के साथ प्रत्येक अन्य वस्तु को आकर्षित करती है, जो होता है- (a) उनके द्रव्यमान के गुणन के आनुपातिक और उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती (b) उनके द्रव्यमान के गुणन के व्युत्क्रमानुपाती और उनके बीच की दूरी के वर्ग के आनुपातिक (c) उनके द्रव्यमान के योग का अनुपात और उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती है। (d) उनके द्रव्यमान के गुणन के व्युत्क्रमानुपाती और उनके बीच की दूरी के वर्ग के आनुपातिक 17 / 50 17. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है? (a) वस्तु का भार ध्रुवों पर अधिकतम और विषुवत रेखा पर न्यूनतम होता है। (b) वस्तु का भार ध्रुवों पर न्यूनतम और विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है। (c) पृथ्वी के केन्द्र पर वस्तु का भार शून्य होता है। (d) वस्तु को अधिक ऊंचाई पर ले जाने पर उसका भार कम हो जाता है। 18 / 50 18. निम्न में से ___________ एक कमजोर बल है। (a) गति बल (b) गुरुत्वाकर्षण बल (c) द्रव्यमान (d) लघु रेंज बल 19 / 50 19. किन्हीं दो स्थूल वस्तुओं के बीच लगने वाले आकर्षण बल को क्या कहा जाता है? (a) घर्षण बल (b) गुरुत्वाकर्षण बल (c) अभिकेन्द्री बल (d) यांत्रिक बल 20 / 50 20. घर्षण द्वारा किये गये कार्य का क्षय नहीं होता है बल्कि वह __________ ऊर्जा के रूप में परिवर्तित हो जाता है- (a) तापीय (b) नाभिकीय (c) रासायनिक (d) घर्षण 21 / 50 21. मुक्त रूप से गिरना केवल _________ में संभव है। (a) वातावरण (b) वायु (c) समुद्र (d) निर्वात 22 / 50 22. गुरुत्वाकर्षण की वजह से उत्पन्न होने वाले त्वरण का मूल्य __________ पर निर्भर नहीं होता है। (a) गुरुत्वाकर्षण 'G' का स्थिरांक (b) नीचे गिरने वाली वस्तु का द्रव्यमान 'm' (c) पृथ्वी की त्रिज्या 'R' (d) पृथ्वी का द्रव्यमान 'M' 23 / 50 23. कौन सा बल हमारे सौर मंडल की संरचना को बनाए रखता है? (a) प्रत्यास्थ (b) विद्युत स्थैतिक (c) यांत्रिक बल (d) गुरुत्वाकर्षण 24 / 50 24. निम्नलिखित में से कौन-सा गुरुत्वाकर्षण का उदाहरण नहीं है? (a) ग्रहों के वायुमंडल को उनसे अलग होने से रोकना। (b) यह ब्लैक होल के घूर्णन में सहायक है। (c) तारों को आपस में जोड़े रखता है। (d) चाँद का उसकी कक्षा में स्थित होना। 25 / 50 25. घर्षण द्वारा किया गया कार्य _________ होता है। (a) धनात्मक (b) उदासीन (c) ऋणात्मक (d) शून्य 26 / 50 26. जब कोई वस्तु एक समान वत्तीय गति से घर्णन करती है, तो प्रत्येक बिंदु पर इसका ________ बदल जाता है। (a) दाब (b) वेग (c) जड़त्व (d) द्रव्यमान 27 / 50 27. एक वृत्ताकार पथ में स्थिर गति वाले पिंड की गति को क्या कहा जाता है? (a) परिसंचारी गति (b) दोलनी गति (c) असमान वृत्तीय गति (d) समान वृत्तीय गति 28 / 50 28. निरंतर गुरुत्वाकर्षण का चिह्न ________ है। (a) CG (b) G (c) g (d) Cg 29 / 50 29. पृथ्वी की सतह से m kg के एक उपग्रह को 2R की ऊंचाई पर एक गोलाकार कक्ष में प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊर्जा क्या होगी? पृथ्वी की त्रिज्या R है। (a) 2 mgR (b) 3 mgR (c) 1/5 mgR (d) 5/6 mgR 30 / 50 30. दो वस्तुओं के बीच गुरुत्वाकर्षण बल F है। यदि दोनों वस्तुओं के बीच की दूरी को परिवर्तित किए बिना उनके द्रव्यमान को आधा कर दिया जाए, तो गुरुत्वाकर्षण बल हो जाएगा: (a) 2F (b) F (c) F/2 (d) F/4 31 / 50 31. दो सतहों के बीच सतह की अनियमितताओं के परिणामस्वरूप ___________ होता है। (a) घर्षण (b) आवेग (c) तनाव (d) बलापूर्ण 32 / 50 32. यदि दो वस्तुओं के द्रव्यमान को तीन गुना कर दिया जाए तो दोनों वस्तुओं के बीच बल होगाः (a) बल दो गुना होगा (b) बल समान रहेगा (c) बल नौ गुना होगा (d) बल तीन गुना होगा 33 / 50 33. निम्नलिखित में से क्या गुरुत्वाकर्षण के सार्वत्रिक नियम से संबंधित नहीं है? (a) वह बल जो हमें पृथ्वी से बांधता है (b) पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति (c) चंद्रमा और सूर्य के कारण ज्वार (d) चंद्रमा के चारों ओर पृथ्वी की गति 34 / 50 34. ब्रह्माण्ड में प्रत्येक वस्तु एक अन्य वस्तु को एक बल के साथ आकर्षित करती है, जो _________ के वर्ग के विपरीत आनुपातिक है। (a) उनकी ऊर्जा (b) उनके द्रव्यमानों (c) उनके मध्य दूरी (d) उनके वेगो 35 / 50 35. विकल्पों में उल्लिखित तथ्य में से कौन-सा गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम द्वारा समझाया नहीं गया है? (a) वह बल जो हमें धरती से बांधे रखता है। (b) ग्रहों के चारों ओर सूर्य की गति (c) पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति (d) चंद्रमा और सूर्य के कारण ज्वार-भाटा 36 / 50 36. गुरुत्वाकर्षण द्वारा किया गया कार्य किस पर निर्भर करता है? (a) वस्तु की आरंभिक और अंतिम अवस्थाओं की ऊर्ध्वाधर ऊंचाईयों के अंतर पर (b) वस्तु की आरंभिक और अंतिम अवस्थाओं में परिवर्तन के अंतर पर (c) वस्तु की आरंभिक और अंतिम अवस्थाओं में परिवर्तन के अंतर पर (d) वस्तु की क्षैतिज अवस्था में अंतर पर। 37 / 50 37. किसी सैटेलाइट और पृथ्वी के बीच आकर्षण का गुरुत्वाकर्षण बल _________ को तेजी प्रदान करता है। (a) अभिकेन्द्रीय बल (b) तनाव (c) समतली बल (d) अपकेन्द्री बल 38 / 50 38. झूले पर बैठे लड़के की गति ________ होती है- (a) एकसमान (b) वृत्तीय (c) असमान (d) आवर्ती 39 / 50 39. यदि दो वस्तुओं के बीच की दूरी सामान्य दूरी से 6 गुना अधिक हो जाए, तो ________ हो जाता है| (a) 6 गुना (b) 36 गुना (c) 1/36 गुना (d) 12 गुना 40 / 50 40. किसी वस्तु पर लगने वाले गुरुत्वाकर्षण बल को कहा जाता है। (a) भार (b) संवेग (c) तनाव (d) आवेग 41 / 50 41. गुरुत्वाकर्षण बल ___________ वस्तुओं के बीच मौजूद होता है, परन्तु इसे तब तक महसूस नहीं किया जा सकता, जब तक कि वस्तुओं का द्रव्यमान बहुत अधिक, जैसे कि ग्रहों में, नहीं होता है- (a) चार (b) प्रत्येक और हरेक (c) केवल दो (d) केवल एक 42 / 50 42. गुरुत्वाकर्षण का सार्वभौमिक नियम __________ पर लागू होता है। (a) सूर्य और ग्रहों (b) पृथ्वी और सूर्य (c) पृथ्वी और चंद्रमा (d) वस्तुओं के किसी भी युग्म 43 / 50 43. एक वस्तु का द्रव्यमान 10 किग्रा है। पृथ्वी पर इसका भार क्या होगा? (g= 9.8 ms⁻²) (a) 10 N (b) 10 kg (c) 98 kg (d) 98 N 44 / 50 44. यदि दो कणों के बीच की दूरी बढ़ जाती है तो इनके बीच गुरुत्वाकर्षण बल पर क्या प्रभाव होता है: (a) बढ़ जाता है। (b) कम हो जाता है (c) शून्य हो जाता है (d) समान रहता है 45 / 50 45. दो वस्तुओं के बीच की दूरी को यदि दो गुना कर दिया जाए तो इन दोनों के बीच बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा? (a) गुरुत्वीय बल 4 के गुणन में बढ़ेगा। (b) गुरुत्वीय बल 2 के गुणन में बढ़ेगा। (c) गुरुत्वीय बल 2 के गुणन में कम होगा। (d) गुरुत्वीय बल 4 के गुणन में कम होगा। 46 / 50 46. घर्षण बल ___________ कार्य करता है। (a) बल की दिशा के लंबवत (b) बल की दिशा में किसी कोण पर (c) बल की दिशा में (d) बल की दिशा के विपरीत 47 / 50 47. ब्रह्मांड की प्रत्येक वस्तु दूसरी वस्तु को एक बल द्वारा आकर्षित करती है जो ____________ के समानुपाती होती है। (a) उनकी ऊंचाइयों के गुणक (b) उनके आयतनों के गुणक (c) उनके द्रव्यमानों के गुणक (d) उनकी ऊर्जाओं के गुणक 48 / 50 48. दो निकायों के बीच आकर्षण बल 1/9 F है। तो इन दो निकायों के बीच दूरी क्या होगी? (a) तीन गुनी (b) शून्य (c) दोगुनी (d) बराबर 49 / 50 49. किसी दोलक द्वारा एक आयाम पूरा करने में लिया गया समय क्या कहलाता है? (a) आयाम (b) आवर्त (c) दूरी (d) आवृत्ति 50 / 50 50. गुरुत्व g के कारण त्वरण = _________ (a) GMR² (b) MR²/G (c) G/MR² (d) GM/R² Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin