QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-12 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 845 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 2 Physics Quiz For Railway Exam Part-12 1 / 50 1. 257°C पर जल का भौतिक स्थिति क्या है? (a) प्लाजमा (b) गैसीय (c) ठोस (d) तरल 2 / 50 2. सौर कुकर के अंदर का रंग क्या होता है? (a) सफेद (b) नीला (c) काला (d) भूरा 3 / 50 3. घनत्व निम्नलिखित में से किसका अनुपात है? (a) द्रव्यमान + आयतन (b) आयतन / द्रव्यमान (c) द्रव्यमान / आयतन (d) द्रव्यमान × आयतन 4 / 50 4. एक निश्चित तापमान पर वायु का दबाव __________ के आनुपातिक होता है। (a) घनत्व (b) वेग (c) दूरी (d) आयतन 5 / 50 5. किसी लगाए गए बल के लिए, यदि क्षेत्रफल कम है तो दाब होगा- (a) बदलता (b) कम (c) अधिक (d) स्थिर 6 / 50 6. निम्न में से कौन तापमान का मात्रक नहीं है? (a) फारेनहाइट (b) पास्कल (c) सेल्सियस (d) केल्विन 7 / 50 7. वह तापमान क्या कहलाता है जब एक ठोस वस्तु वायुमंडलीय दबाव पर पिघल कर द्रव बन जाती है? (a) गलनांक (b) गुप्त ऊष्मा (c) क्वथनांक बिन्दु (d) संलयन की अव्यक्त उष्णता 8 / 50 8. यदि हम किसी दिए गए बल के क्षेत्र को बढ़ाते हैं, तो इससे दाब (प्रति इकाई क्षेत्र) __________| (a) बढ़ जाता हैं (b) शून्य हो जाता है (c) कम हो जाता है। (d) अपरिवर्तित रहता है। 9 / 50 9. उत्प्लावन बल का परिमाण तरल के ________ पर निर्भर करता है- (a) द्रव्यमान (b) घनत्व (c) तापमान (d) आयतन 10 / 50 10. जैसे ही एक तरल पदार्थ की मुक्त सतह से गहराई बढ़ती है, तरल द्वारा डाला गया दबाव ___________| (a) शून्य हो जाता है। (b) कम हो जाता है। (c) बढ़ जाता है। (d) अपरिवर्तित रहता है। 11 / 50 11. __________ एक सतही परिघटना है। (a) उबलना (b) गलन (c) वाष्पीकरण (d) हिमीकरण 12 / 50 12. निम्नलिखित में से कौन सा समूह में शामिल सर्वाधिक ऊष्मारोधी है? (a)रबड़, काँच, प्लास्टिक, एबोनाइट, कपास, तांबा (b) प्लास्टिक, एबोनाइट, कागज, कपास, बैकेलाइट, शुष्क हवा, रबड़ (c) चाँदी, तांबा, सोना, लोहा (d) बैकेलाइट, शुष्क हवा, कागज, एबोनाइट, एल्युमीनियम 13 / 50 13. जल का वाष्पीकरण होता है- (a) हिमांक बिन्दु पर (b) संगलन तापमान पर (c) समस्त तापमानों पर (d) क्वथनांक बिन्दु पर 14 / 50 14. ऊपरी प्रणोद और भार __________ में प्रयुक्त होते हैं। (a) नीचे की दिशा (b) विपरीत दिशा (c) समान दिशा (d) ऊपर की दिशा 15 / 50 15. जब एक पिंड को किसी तरल में पूरी तरह से या आंशिक रूप से डुबोया जाता है, तब उस पर ऊर्ध्व दिशा में एक बल प्रयुक्त होता है, जो उस पिंड द्वारा विस्थापित किए गए तरल के भार के बराबर होता है। यह किस नियम द्वारा स्पष्ट होता है? (a) आर्किमिडीज का सिद्धांत (b) लैंज का नियम (c) पाउली का अपवर्जन नियम (d) फैराडे का नियम 16 / 50 16. जैसे ही एक तरल पदार्थ की मुक्त सतह से गहराई कम होती है, तरल द्वारा डाला गया दबाव _________| (a) अपरिवर्तित रहता है। (b) शून्य हो जाता है। (c) कम हो जाता है। (d) बढ़ जाता है। 17 / 50 17. जब किसी वस्तु को पानी में डुबोया जाता है, तो उस पर ऊपरी बल कार्य करता है। इस बल को क्या कहा जाता है? (a) गुरुत्वाकर्षण बल (b) उत्प्लावक बल (c) घर्षण बल (d) स्थैतिक बल 18 / 50 18. यदि कोई वस्तु तैरती है तो वस्तु पर जल द्वारा लगाया जाने वाला उत्क्षेप बल _________ होगा। (a) वस्तु के भार से कम (b) शून्य (c) वस्तु के भार के बराबर (d) वस्तु के भार से अधिक 19 / 50 19. उत्क्षेप बल और भार, कार्य करते हैं (a) नीचे की ओर (b) विपरीत दिशाओं में (c) ऊपर की ओर (d) समान दिशाओं में 20 / 50 20. यदि कोई वस्तु डूबती है तो वस्तु पर तरल द्वारा प्रयुक्त उत्क्षेप _________ होगा। (a) वस्तु के भार से अधिक (b) वस्तु के भार के बराबर (c) वस्तु के भार से कम (d) शून्य 21 / 50 21. यदि वायु में जलवाष्प की मात्रा अधिक है तो वाष्पीकरण की दर _________| (a) घटेगी (b) शून्य हो जाएगी (c) समान बनी रहेगी (d) बढ़ेगी 22 / 50 22. _________ तंत्र तरल पदार्थों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर संचरण करती है। (a) संवहनी सम्बन्धी (b) तंत्रिका तंत्र सम्बन्धी (c) उत्सर्जन सम्बन्धी (d) श्वसन सम्बन्धी 23 / 50 23. यदि आप एक गिलास को पानी और बर्फ से पूरी तरह भरते हैं और बर्फ पूरी तरह गल जाती है, तो क्या होगा? (a) जल बाहर बहने लगेगा (b) सारी बर्फ तली में बैठ जाएगी (c) जलस्तर पूर्ववत रहेगा (d) बर्फ गलने के साथ-साथ जलस्तर कम होता जाएगा 24 / 50 24. एक पदार्थ के घनत्व को _________ के रूप में परिभाषित किया जाता है। (a) द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन (b) द्रव्यमान और त्वरण का गुणनफल (c) प्रणोद (थ्रस्ट) प्रति इकाई क्षेत्रफल (d) भार प्रति इकाई आयतन 25 / 50 25. कणों की अधिकतम गतिज ऊर्जा _________ में होती है। (a) गैस (b) मेटालोइड (c) ठोस (d) तरल 26 / 50 26. किसी तल के लम्बवत कार्य करने वाला बल क्या कहलाता है? (a) उत्क्षेप (b) बलाघूर्ण (c) दाब (d) खिंचाव 27 / 50 27. निम्न में से किसका घनत्व जल के घनत्व से अधिक होता है? (a) कॉर्क (b) बर्फ (c) लोह की कील (d) थर्मोकोल 28 / 50 28. किस तापमान पर पानी, तरल एवं ठोस दोनों स्थितियों में विद्यमान हो सकता है? (a) 100°C (b) 0°C (c) -1°C (d) -100°C 29 / 50 29. दाब को किस प्रकार परिभाषित किया जाता है? (a) भार प्रति एकक घनफल (b) प्रणोद प्रति एकक क्षेत्रफल (c) घनत्व प्रति एकक धनफल (d) द्रव्यमान प्रति एकक घनफल 30 / 50 30. बर्फ का गलनांक बिंदु है: (a) 273K (b) -273 C (c) 273 C (d) -273 K 31 / 50 31. 0°C पर तरल पानी के कणों में उसी तापमान पर बर्फ के कणों की तुलना में अधिक ऊर्जा क्यों होती है? (a) चूंकि बर्फ से तरल पानी में रूपांतरण की प्रक्रिया के दौरान पानी के कण ऊष्मा ऊर्जा को अवशोषित करते हैं। (b) चूंकि बर्फ से जल वाष्प में रूपांतरण की प्रक्रिया के दौरान पानी के कण ऊष्मा ऊर्जा को अवशोषित करते हैं। (c) चूंकि बर्फ से तरल पानी में रूपांतरण की प्रक्रिया के दौरान पानी के कण ऊष्मा ऊर्जा को विकीर्ण करते हैं। (d) चूंकि बर्फ से तरल पानी में रूपांतरण की प्रक्रिया के दौरान बर्फ के कण ऊष्मा ऊर्जा को अवशोषित करते हैं। 32 / 50 32. सापेक्ष घनत्व __________ के बराबर है। (a) पानी का घनत्व/पदार्थ का घनत्व (b) पदार्थ के घटकों का घनत्व/पूर्ण पदार्थ का घनत्व (c) पदार्थ का घनत्व/पानी का घनत्व (d) पदार्थ का घनत्व/तेल का घनत्व 33 / 50 33. मिट्टी के बरतन में रखा जल, गर्मियों में भी _________ के कारण ठंडा रहता है। (a) वाष्पोत्सर्जन (b) संघनन (c) रूपांतरण (d) वाष्पन 34 / 50 34. एक वेक्टर राशि में परिमाण और दिशा दोनों होते हैं, जबकि अदिश राशि में केवल परिमाण होता है और दिशा नहीं होती। निम्नलिखित में से अदिश राशि कौन-सी है? (a) दाब (b) विस्थापन (c) बल (d) संवेग 35 / 50 35. सेल्सियस से केल्विन पैमाने पर तापमान को बदलने के लिए, आपको निम्न में से क्या करना होगा: (a) दिए गए तापमान को 273 से गुणा करें (b) दिए गए तापमान में 273 जोडे (c) दिए गए तापमान को 273 से विभाजित करें (d) दिए गए तापमान में से 273 घटाएं 36 / 50 36. उस तापमान को क्या कहते हैं, जिस पर वायुमंडलीय दाब पर द्रव उबलना शुरू कर देता है? (a) संलयन ऊष्मा (b) उदासीनीकरण ऊष्मा (c) क्वथनांक (d) गलनांक 37 / 50 37. 273K का मान क्या है? (a) 100 K (b) 10 K (c) 10°C (d) 0°C 38 / 50 38. थ्रस्ट प्रति इकाई क्षेत्र को क्या कहा जाता है? (a) वस्तुमान (b) बल (c) दाब (d) क्षेत्रफल 39 / 50 39. दाब को __________ के रूप में परिभाषित किया गया है। (a) द्रव्यमान और त्वरण का गुणनफल (b) भार प्रति इकाई आयतन (c) द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन (d) प्रणोद (थ्रस्ट) प्रति इकाई क्षेत्रफल 40 / 50 40. गैस में आण्विक गति के वितरण पर तापमान में वृद्धि के प्रभाव के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है? (a) सर्वाधिक संभावित गति बढ़ जाती हैं। (b) सबसे संभावित गति के साथ अणुओं का अंश बढ़ता है। (c) वितरण व्यापक हो जाता है। (d) वितरण वक्र के तहत क्षेत्र उतना ही रहता है जितना निम्न तापमान के नीचे होता है। 41 / 50 41. चाँदी का आपेक्षिक घनत्व 10.8 है। पानी का घनत्व 10³ kgm⁻³ है। SI मात्रक में चाँदी का घनत्व क्या होगा? (a) 10.8 × 10³ kgm³ (b) 1.08 × 10³ kgm³ (c) 108 × 10³ kgm⁻³ (d) 1.8 × 10³ kgm⁻³ 42 / 50 42. ठोस द्रव और गैस, द्रव में विसरित होते हैं। विसरण के संबंध में निम्न में से कौन सा विकल्प सत्य है? (a) द्रवों की विसरण दर ठोस या गैसों की तुलना में अधिक होती है। (b) गैसों की विसरण दर द्रव या ठोस की तुलना में अधिक होती है। (c) ठोसों को विसरण दर द्रव या गैसों की तुलना में अधिक होती है। (d) गैसों की विसरण दर द्रव या ठोस की तुलना में कम होती है। 43 / 50 43. ____________ तुलनात्मक रूप से ऊष्मा के कुचालक होते है- (a) Ph और Hg (b) Au और Ag (c) Cu और Fe (d) Cu और AI 44 / 50 44. _________ में वृद्धि के साथ एक ठोस द्वारा डाले गये दबाव में कमी आती है। (a) वेग (b) क्षेत्रफल (c) संवेग (d) बल 45 / 50 45. ठोस के पिघलने के दौरान, इसका तापमान __________| (a) ठोस की प्रकृति के अनुसार बढ़ या घट सकता है। (b) बढ़ता है। (c) घटना है। (d) परिवर्तित नहीं होता है। 46 / 50 46. सेल्सियस और कैल्विन तापमान के बीच क्या संबंध है? (a) 37°C = 273 K (b) 0°C = 273K (c) 98.6° C = 273K (d) 0 K = 273°C 47 / 50 47. चाँदी का घनत्व 10.8 × 10³ kgm⁻³ और पानी का घनत्व 10³ kgm⁻³ है। चाँदी का आपेक्षिक घनत्व क्या है? (a) 10.8 kgm⁻¹ (b) 10.8 kgm (c) 10.8 (d) 10.8 kgm² 48 / 50 48. निम्नलिखित में से कौन सा प्रतिरोधक एक ऊष्मा संवेदनशील प्रतिरोधक के रूप में जाना जाता है? (a) थर्मिस्टर (b) द्विध्रुवीय (c) ट्रांजिस्टर (d) संधारित्र (कैपेसेटर) 49 / 50 49. पानी का क्वथनांक बिंदु है: (a) 100°C (b) 50°C (c) 0°C (d) 10°C 50 / 50 50. निम्न में से क्या आर्किमिडीज के सिद्धान्त पर आधारित नहीं है? (a) हाइड्रोमीटर (b) पनडुब्बी (c) लैक्टोमीटर (d) ओडोमीटर Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test