QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-9 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 787 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 0 Physics Quiz For Railway Exam Part-9 1 / 50 1. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्पण की प्रतिबिंबित सतह पर स्थित है? (a) वक्रता केंद्र (b) फोकल लंबाई (c) पोल (d) फोकस 2 / 50 2. एक माध्यम जिसका अपवर्तन सूचकांक 1.5 है, में प्रकाश की गति ____________ है- (a) 3.0 × 10⁸ m/s (b) 2.0 × 10⁸ m/s (c) 1.5 × 10⁸ m/s (d) 1.2 × 10⁸ m/s 3 / 50 3. जब किसी वस्तु को C और F के बीच रखा जाता है। तो अवतल दर्पण में आकृति कहाँ बनेगी? (a) F पर (b) अनंत पर (c) 2F पर (d) C के बाद 4 / 50 4. ____________ को एक अपसारी दर्पण भी कहा जाता है- (a) अवतल दर्पण (b) उत्तल दर्पण (c) समतल-उत्तल दर्पण (d) समतल दर्पण 5 / 50 5. दर्पण का सूत्र है (a) 1/f + 1/u = 1/v (b) 1/f + 1/v = 1/u (c) 1/u + 1/v = 1/f (d) 1/u - 1/v = 1/f 6 / 50 6. जब प्रकाश किसी चमकीली सतह पर आपतित होता है, ____________ परावर्तन की घटना घटित होती है। (a) अनियमित (b) विसरित (c) नियमित (d) सामान्य 7 / 50 7. _________ को एक अभिसरण दर्पण भी कहा जाता है- (a) उत्तल दर्पण (b) अवतल दर्पण (c) समतल दर्पण (d) समतलोत्तल दर्पण 8 / 50 8. __________ रंग का विचलन कोण सबसे कम होता है। (a) बैंगनी (b) पीला (c) नीला (d) लाल 9 / 50 9. निम्न में से किसमें अवतल दर्पण का प्रयोग नहीं होता है। (a) सर्च लाइट (b) सौर भट्ठी (c) पश्चदर्शी दर्पण (d) गाड़ी की हेडलाइट 10 / 50 10. एक विमान दर्पण के लिए छवि है: (a) आभासी और पार्श्वत: उलटा (b) वास्तविक और पार्श्वत: ऊर्ध्व (c) वास्तविक और ऊर्ध्व (d) आभासी और पार्श्वत: ऊर्ध्व 11 / 50 11. यदि एक वास्तविक वस्तु का प्रतिबिंब बनाने के लिए उत्तल दर्पण का उपयोग किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है? (a) प्रतिबिंब वास्तविक है। (b) प्रतिबिंब छोटा है। (c) प्रतिबिंब सीधा है। (d) प्रतिबिंब P और F के बीच निर्मित है। 12 / 50 12. एक गोलाकार दर्पण जिसकी वक्रता त्रिज्या R है, की फोकस दूरी कितनी होगी? (a) R/2 (b) 2R (c) 3R (d) R 13 / 50 13. ऐसी वस्तुएं जो खुद प्रकाश उत्पन्न नहीं करती हैं उन्हें क्या कहा जाता है? (a) पारदर्शी वस्तुएँ (b) पारभासी वस्तुएँ (c) अप्रदीप्त वस्तुएं (d) प्रदीप्त वस्तुएँ 14 / 50 14. किसी माध्यम की प्रकाश को परावर्तित करने की क्षमता को इसके _________ द्वारा भी व्यक्त किया जाता है- (a) क्षेत्र घनत्व (b) प्रकाश घनत्व (c) पृष्ठ धनत्व (d) द्रव्यमान घनत्व 15 / 50 15. प्रकाश सबसे अधिक गति से किसमें यात्रा करता है? (a) निर्वात (b) कांच (c) पानी (d) वायु 16 / 50 16. अंतरिक्षयान से अंतरिक्षयात्री को आकाश __________ दिखाई देता है- (a) काला (b) नीला (c) नारंगी (d) लाल 17 / 50 17. वस्तुएं जो अपनी रोशनी स्वयं उत्पादित करती है, को __________ कहते हैं। (a) पारदर्शी वस्तुएं (b) स्पष्ट वस्तुएं (c) गैर चमकदार वस्तुएं (d) चमकदार वस्तुएं 18 / 50 18. अलग-अलग प्रतिध्वनियों को सुनने के लिए, ध्वनि के स्रोत से अवरोध की न्यूनतम दूरी ___________ होनी चाहिए- (a) 172 m (b) 17.2 m (c) 344 m (d) 34.4 m 19 / 50 19. वाहनों में अपनी व्यापक दृष्टि क्षेत्र के लिए कौन-सा दर्पण पीछे देखने के रूप में प्रयोग किया जाता है? (a) उत्तल (b) समतल (c) अवतल (d) अवतलोत्तल 20 / 50 20. दर्पण समीकरण के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही है? (a) वक्रता का केंद्र, ध्रुव और वक्रता की त्रिज्या से समान दूरी पर है। (b) सभी दूरियों को दर्पण के ध्रुव से मापा जाना चाहिए। (c) सभी किरणें ध्रुव पर विचलित हो जाएंगी। (d) ध्रुव और नाभि एक ही बिंदु पर होते हैं। 21 / 50 21. एक दर्पण के वक्रता की फोकल लंबाई और त्रिज्या के बीच संबंध है। (a) R = f/2 (b) f = 2R (c) R = 2f (d) R = f 22 / 50 22. जब प्रकाश विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रवेश करता है, तो __________ (a) इसकी गति पहले कम होती है फिर बढ़ती है (b) इसकी गति बढ़ती है। (c) इसकी गति कम हो जाती है (d) इसकी गति पूर्ववत रहती है 23 / 50 23. एक गोलाकार दर्पण जिसकी परावर्तक सतह अंदर की ओर मुड़ी हुई होती है, कहलाता है- (a) अवतल दर्पण (b) उत्तल दर्पण (c) समतल दर्पण (d) समतलोत्तल दर्पण 24 / 50 24. जब एक वस्तु को अवतल दर्पण के वक्रता केंद्र से बाहर रखा जाता है, तो छवि का निर्माण होगाः (a) C के अलावा (b) C में (c) फोकस पर (d) F और C के बीच 25 / 50 25. जिस बिन्दु पर सभी किरणें, मिलती हैं, को _________ कहते हैं- (a) एपर्चर (b) मुख्य धुरी (c) पोल (d) फोकस 26 / 50 26. SONAR का पूरा नाम क्या है? (a) साउंड न्यूट्रलाइजेशन एंड रैगिंग (b) साउंड नविगेटिंग एंड रीचिग (c) साउंड नेविगेशन एंड रैगिंग (d) साउंड न्यूट्रलाइजेशन एंड रीचिंग 27 / 50 27. उत्तल दर्पण की फोकस लंबाई _________ होती है- (a) शून्य (b) ऋणात्मक (c) धनात्मक (d) अनन्त 28 / 50 28. दंत चिकित्सक अवतल दर्पण का उपयोग करते हैं क्योंकि इस पर निर्मित प्रतिबिम्ब ___________ होता है। (a) वास्तविक और बड़ा (b) आभासी लेकिन धुंधला (c) वास्तविक लेकिन उल्टा (d) आभासी और बड़ा 29 / 50 29. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है? (a) वक्रता त्रिज्या, फोकल लंबाई के बराबर होती है (b) वक्रता त्रिज्या, फोकल लंबाई की आधी होती है (c) वक्रता त्रिज्या, फोकल लंबाई के तीन गुना के बराबर होती है (d) वक्रता त्रिज्या, फोकल लंबाई के दोगुने के बराबर होती है 30 / 50 30. एक उत्तल दर्पण के सामने कोई वस्तु रखी हुई है। किस प्रकार का प्रतिबिम्ब बनेगा? (a) प्रकाशीय केंद्र C पर आभासी, वस्तु के समान आकार का सीधा प्रतिबिम्ब (b) ध्रुव और फोकस के बीच आभासी, सीधा, छोटा प्रतिबिम्ब (c) प्रकाशीय केंद्र C और फोकस F के मध्य वास्तविक, विपरीत, छोटा प्रतिबिंब (d) फोकस F पर आभासी, सीधा, छोटा प्रतिबिंब 31 / 50 31. किसी गोलीय दर्पण की परावर्तक सतह का केंद्र वह बिंदु है, जिसे __________ कहा जाता है। (a) नाभि (b) मुख्य अक्ष (c) ध्रुव (d) त्रिज्या 32 / 50 32. एक ध्वनिक अनुनाद (प्रतिध्वनि) है, जो कंपन में होने पर नियत स्वरमान पर गूंजता है। (a) सीटी (b) संस्वरण द्विभुज (ट्यूनिंग फॉर्क) (c) विद्युत परिपथ (d) शहनाई 33 / 50 33. जब किसी वस्तु को एक अवतल दर्पण के सामने अनंत पर रखा जाता है, तो उसका प्रतिबिम्ब निर्मित होता है- (a) फोकस पर (b) फोकस (F) और केंद्र (C) के बीच (c) केंद्र (C) पर (d) केंद्र (C) से दूर 34 / 50 34. निर्वात में रोशनी की गति ___________ मीटर/सेकेण्ड अनुमानित है। (a) 3.00 × 10⁸ (b) 3.10 × 10⁸ (c) 3.12 × 10⁸ (d) 3.15 × 10⁸ 35 / 50 35. किसी वस्तु को मुख्य फोकस पर रखने पर अभिसारी दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब का आकार . ___________ होता है। (a) अत्यधिक आवर्धित (b) धुंधला (c) समान आकार का (d) बिंदुओं के रूप में 36 / 50 36. बादलों का रंग सफेद __________ के कारण दिखता है। (a) प्रकाश के अपवर्तन (b) विकिरण (c) प्रकाश के परावर्तन (d) प्रकाश के प्रकीर्णन 37 / 50 37. एक समतल दर्पण के लिए, छवि होती है: (a) वास्तविक और पार्श्व सीधी (b) वास्तविक और सीधी (c) आभासी और पार्श्व सीधी (d) आभासी और पार्श्व उल्टी 38 / 50 38. निम्नलिखित में से किसमें उत्तल दर्पण का उपयोग किया जाता है? (a) शेविंग मिरर (b) डेंटिस्ट का मिरर (c) वाहन की हेडलाइट (d) रियर-व्यू मिरर 39 / 50 39. एक समतल दर्पण द्वारा बनाई गई छवि की विशेषताएं हैं: (a) समान आकार, सीधी, पार्श्व तौर पर उलटी, आभासी (b) समान आकार, सीधी, उलटी, वास्तविक, आवर्धित (c) अलग आकार, सीधी, उलटी, आभासी (d) अलग आकार, आवर्धित, उलटी आभासी 40 / 50 40. ________ दर्पण हमेशा वस्तु की एक ऐसी छवि निर्मित करता है जो आभासी, बड़ी और समान आकार में होती है। (a) अवतल (b) समलोत्तल (c) समतल (d) उत्तल 41 / 50 41. यदि कोई वस्तु 5cm वक्रता की त्रिज्या वाले उत्तल दर्पण से 10 cm दूर रखी गई है, तो इसका आवर्धन कितना होगा? (a) 0.05 (b) 0.3 (c) 0.1 (d) 2 42 / 50 42. किसी गोलाकार दर्पण की फोकस दूरी _________ होती है- (a) इसकी वक्रता त्रिज्या की दोगुनी (b) इसकी वक्रता त्रिज्या की तिगुनी (c) इसकी वक्रता त्रिज्या की आधी (d) इसकी वक्रता त्रिज्या के समान 43 / 50 43. यदि अवतल दर्पण में फोकस और ध्रुव के बीच कोई वस्तु रखी गयी है, तो निर्मित प्रतिबिंब का प्रकार क्या होगा? (a) अपूर्ण (b) आभासी (c) वास्तविक (d) पूर्ण 44 / 50 44. एक वस्तु को एक उत्तल दर्पण के सामने अनंत और दर्पण के ध्रुव के बीच स्थित एक बिंदु पर रखा जाता है। निर्मित होने वाली छवि होगी। (a) वास्तविक और बड़ी (b) वास्तविक और छोटी (c) आभासी और छोटी (d) आभासी और बड़ी 45 / 50 45. एक वस्तु को एक अवतल दर्पण के सामने उसके फोकस बिंदु और वक्रता केंद्र के बीच स्थित एक बिंदु पर रखा गया है। निर्मित होने वाली छवि होगी: (a) आभासी और सीधी (b) आभासी और उल्टी (c) वास्तविक और उल्टी (d) वास्तविक और सीधी 46 / 50 46. यदि एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 6.2 cm है, तो इसकी फोकस लंबाई _________ cm होगी। (a) 12.4 (b) 2.6 (c) 3.1 (d) 6 47 / 50 47. एक समतल दर्पण द्वारा बनाई गई छवि हमेशा __________ होती है- (a) असली और सीधी (b) आभासी और सीधी (c) असली और उल्टी (d) आभासी और उल्टी 48 / 50 48. यदि किसी दर्पण की फोकस लंबाई +15 है, तो यह है: (a) समतल दर्पण (b) अवतल दर्पण (c) उत्तल दर्पण (d) डबल लेंस 49 / 50 49. गोलाकार दर्पण, जिसकी परावर्तक सतह बाहर की ओर उभरी हुई होती है। कहलाता है- (a) साधारण दर्पण (b) अवतल दर्पण (c) उतल दर्पण (d) समतल दर्पण 50 / 50 50. एक अवतल दर्पण सूर्य के सामने इस तरह से रखा गया है कि सूर्य की किरणों का अभिसरण दर्पण के मुख्य अक्ष पर 5 cm दूर एक बिंदु पर होता है। अब यदि 3 cm लंबी एक मोमबत्ती को दर्पण के मुख्य अक्ष पर 10 cm की दूरी पर रखा जाए, तो मोमबत्ती का प्रतिबिंब कितनी दूर बनेगा? (a) 5 cm (b) 15 cm (c) 10 cm (d) 20 cm Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin