QuizRRB Physics Quiz Physics Quiz For Railway Exam Part-4 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 1088 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On: 21 Physics Quiz For Railway Exam Part-4 1 / 50 1. विद्युत ऊर्जा व्यय का वाणिज्यिक मात्रक क्या है? (a) किलोवाट घंटा (KWh) (b) जूल (J) (c) वाट (W) (d) वोल्ट (V) 2 / 50 2. समुद्र में निम्न में से कौन सी ऊर्जा पाई जाती है? (a) समुद्र तरंग ऊर्जा, भू-तापीय ऊर्जा और समुद्र-तापीय ऊर्जा (b) ज्वारीय ऊर्जा, नाभिकीय ऊर्जा और समुद्र-तापीय ऊर्जा (c) समुद्र-तरंग ऊर्जा, नाभिकीय ऊर्जा और समुद्र-तापीय ऊर्जा (d) ज्वारीय ऊर्जा, समुद्र-तरंग ऊर्जा और समुद्र-तापीय ऊर्जा 3 / 50 3. किस भौतिक राशि का मात्रक ओम (Ω) है? (a) प्रतिरोध (b) आवेश (c) विभवांतर (d) धारा 4 / 50 4. किस तरह की तरंगों में कंपन, तरंग के चलने की दिशा के समानांतर गति करते हैं? (a) अनुप्रस्थ (b) माइक्रोवेव (c) अनुदैर्ध्य (d) सतही 5 / 50 5. किसी ध्वनि तरंग की आवृत्ति v और आवर्त्तकाल T के बीच क्या संबंध है? (a) n = 1/T² (b) n = T (c) n = 1/T (d) n = l/√T 6 / 50 6. यदि किसी ध्वनि तरंग की आवृत्ति 50 हर्ट्ज है, तो इसका आवर्तकाल ज्ञात कीजिए। (a) 0.05 सेकंड (b) 0.02 सेकंड (c) 0.5 सेकंड (d) 0.2 सेकंड 7 / 50 7. सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक G का SI मात्रक क्या है? (a) N kg⁻²/m² (b) N m² kg⁻² (c) N/m (d) N kg/m 8 / 50 8. एक बड़े हॉल की दीवारों से ध्वनि के बार-बार परिवर्तन को क्या कहा जाता है, जिसके परिणामस्वरूप ध्वनि की अनुभूति बनी रहती है? (a) पिच (b) संगीत (c) नोट (d) प्रतिध्वनि 9 / 50 9. ध्वनि के संचरण के लिए आवश्यक माध्यम __________ अवस्था में होना चाहिए। (a) ठोस (b) गैस (c) द्रव (d) इनमें से सभी 10 / 50 10. उत्प्लावन बल का ________ द्रव के धनत्व और आयतन पर निर्भर करता है। (a) दिशा (b) परिमाण (c) शक्ति (d) ऊर्जा 11 / 50 11. एक अल्ट्रासोनिक ध्वनि तरंग की आवृत्ति __________ से भी अधिक होती है- (a) 2000 Hz (b) 20 Hz (c) 200 Hz (d) 20000 Hz 12 / 50 12. ध्वनि तरंग का आयाम किस पर निर्भर करता है? (a) वस्तु का ताप (b) वस्तु की सामग्री (c) वस्तु की गुणवत्ता (d) वस्तु को कंपन्न कराने के लिए प्रयुक्त बल 13 / 50 13. कुछ राशियों के भौतिक गुण को दर्शाने के लिए उनके परिमाण के साथ दिशा भी निर्दिष्ट की जाती है। इस प्रकार की भौतिक राशि को ................ कहा जाता है। (a) सदिश (b) द्वि अदिश (c) अदिश (d) द्वि सदिश 14 / 50 14. मात्रक कूलॉम/सेकंड का दूसरा नाम क्या है? (a) जूल (J) (b) एम्पियर (A) (c) वोल्ट (V) (d) सेकंड (S) 15 / 50 15. भविष्य में रेडियो, टेलीफोन, टेलीग्राफ और टेलीविजन तक के विकास की नींव किसने रखी? (a) जोसेफ जॉन थॉमसन (b) हाइनरिख रुडॉल्फ हर्ट्ज (c) अल्बर्ट आइंस्टीन (d) माइकल फैराडे 16 / 50 16. मानव कान की सामान्य श्रव्य सीमा क्या है? (a) 25 Hz से 1500 Hz (b) 35 Hz से 3400 Hz (c) 40 Hz से 4000 Hz (d) 20 Hz से 20 KHz 17 / 50 17. निम्न में से कौन-सा, माध्यम के घनत्व में किसी ध्वनि तरंग के एक संपूर्ण दोलन में लगने वाला समय है? (a) आवर्त्तकाल (b) आवृत्ति (c) तरंग दैर्ध्य (d) आयाम 18 / 50 18. शक्ति का SI मात्रक क्या है? (a) वाट (W) (b) जूल (J) (c) वोल्ट (V) (d) एम्पीयर (A) 19 / 50 19. ध्वनि प्रदूषण ___________ में मापा जाता है। (a) डेसिबल (b) जूल (c) एम्पियर (d) ओम 20 / 50 20. तरंग दैर्ध्य का SI मात्रक क्या है? (a) हर्टज़ (b) किलोग्राम (c) सेकण्ड (d) मीटर 21 / 50 21. प्रत्यावर्ती धारा का अविष्कार .................. द्वारा किया गया। (a) आइजक न्यूटन (b) थॉमस एडिसन (c) निकोला टेस्ला (d) अल्बर्ट आइंस्टीन 22 / 50 22. तरंग वेग का SI मात्रक क्या है? (a) मीटर (b) मीटर प्रति सेकंड (c) सेकंड (d) हर्ट्ज 23 / 50 23. ध्वनि किस माध्यम में अधिकतम चाल से यात्रा करती है? (a) ठोस (b) द्रव (c) गैसों और द्रवों में समान गति (d) गैस 24 / 50 24. दो वस्तुओं में से एक का द्रव्यमान दोगुना हो जाने पर दोनों वस्तुओं के बीच लगने वाले गुरुत्वाकर्षण बल में क्या परिवर्तन होता है? (a) गुरुत्वाकर्षण बल दोगुना हो जाता है। (b) गुरुत्वाकर्षण बल तीन गुना हो जाता है। (c) गुरुत्वाकर्षण बल चार गुना हो जाता है। (d) गुरुत्वाकर्षण बल आधा हो जाता है। 25 / 50 25. भार का SI मात्रक क्या है? (a) सेकंड (b) किलोग्राम (c) मीटर (d) न्यूटन 26 / 50 26. ध्वनि की चाल माध्यम के ___________ गुणों पर निर्भर करती है। (a) इनमें से सभी (b) ताप (c) प्रत्यास्थता (d) दाब 27 / 50 27. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी ध्वनि तरंग के प्रति इकाई समय में किए गए दोलनों की संख्या है? (a) आवर्तकाल (b) आयाम (c) तरंग दैर्ध्य (d) आवृत्ति 28 / 50 28. ध्वनि की आवृत्ति v, तरंग दैर्ध्य λ और चाल v के बीच क्या संबंध है? (a) n = v/λ (b) n = λv² (c) v = λn (d) n = λ/v 29 / 50 29. इनमें से कौन-सा SI इकाई में मोल का प्रतीक है? (a) g (b) mol (c) kg (d) mg 30 / 50 30. किसी पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व क्या है? (a) पदार्थ का घनत्व × पानी का घनत्व (b) पानी का घनत्व/पदार्थ का घनत्व (c) पदार्थ का घनत्व/पानी का घनत्व (d) पदार्थ का घनत्व + पानी का घनत्व 31 / 50 31. भारत ने अपने पहले परमाणु उपकरण का परीक्षण कहां किया था? (a) तारापुर (b) पोखरण (c) कलपक्कम (d) श्रीहरिकोटा 32 / 50 32. केल्विन पैमाने पर लिए गए ताप को सेल्सियस पैमाने पर बदलने के लिए, आपको दिए गए ताप में _____________ होगा (a) 273 घटाना (b) 273 जोड़ना (c) 273 से विभाजित करना (d) 273 से गुणा करना 33 / 50 33. दाब का SI मात्रक क्या है? (a) न्यूटन प्रति मीटर N/m (b) न्यूटन मीटर N-m (c) पास्कल Pa (d) न्यूटन N 34 / 50 34. जब तक किसी पिण्ड पर असंतुलित बल लागू किया जाता है, तब तक इसकी .......... में निरंतर परिवर्तन होता रहता है- (a) भार (b) द्रव्यमान (c) आकृति (d) चाल 35 / 50 35. निम्नलिखित में से कौन-सा शक्ति का सूत्र है? (a) P = V²/R (b) P = V × I (c) इनमें से सभी (d) P = I² × R 36 / 50 36. निम्नलिखित में से कौन-सा ध्वनि की लाउडनेस या सॉफ्टनेस को निर्धारित करता है? (a) तरंग का वेग (b) दोलन (c) आवृत्ति (d) आयाम 37 / 50 37. नाभिकीय संलयन के दौरान होता है- (a) न्यूट्रॉन बमबारी से भारी न्यूक्लिअस खंडित होता है (b) एक भारी न्यूक्लिअस स्वतः ही खंडित हो जाता है (c) दो हल्के न्यूक्लाई मिल कर एक भारी न्यूक्लियस बनाते है (d) एक हल्का न्यूक्लिअस स्वतः ही खंडित हो जाता है 38 / 50 38. एक ध्वनि तरंग की आवृत्ति 50 हर्ट्ज है और इसकी तरंग दैर्ध्य 4 मीटर है। ध्वनि तरंग की चाल कितनी है? (a) 200 मीटर/सेकंड (b) 100 मीटर/सेकंड (c) 80 मीटर/सेकंड (d) 400 मीटर/सेकंड 39 / 50 39. किसी स्थिर वस्तु के स्थिर रहने या गतिशील वस्तु के उसी गति से गतिशील रहने की प्रक्रिया कहलाती है- (a) वेग (a) वेग (c) संवेग (d) जड़त्व 40 / 50 40. चन्द्रमा पर आवाज़ क्यों नहीं सुनी जा सकती? (a) चंद्रमा पर कई आवाज नहीं करता। (b) क्योंकि चंद्रमा पर पानी नहीं है। (c) चंद्रमा पर कोई वायुमंडल नहीं है और ध्वनि बिना माध्यम के यात्रा नहीं कर सकती। (d) चंद्रमा पर जाने वाले लोग बहरे हो जाते हैं। 41 / 50 41. एक डूबे हुए पिंड पर पानी द्वारा लगाए जाने वाले उत्प्लावन बल का दूसरा नाम क्या है? (a) यांत्रिक बल (b) उत्क्षेप (c) घर्षण बल (d) दाब 42 / 50 42. बादलों के गर्जन के दौरान किस प्रकार का ऊर्जा रूपांतरण होता है? (a) घर्षण ऊर्जा, प्रकाश और ध्वनि ऊर्जा में रूपांतरित होती है| (b) गतिज ऊर्जा, प्रकाश और ध्वनि ऊर्जा में रूपांतरित होती है। (c) स्थितिज ऊर्जा, प्रकाश और ध्वनि ऊर्जा में रूपांतरित होती है। (d) गतिज ऊर्जा विद्युतस्थैतिज ऊर्जा में रूपांतरित होती है। 43 / 50 43. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी तरंग द्वारा एक सेकंड में तय की गई दूरी को दर्शाता है? (a) आवर्त काल (b) तरंगदैर्घ्य (c) तरंग वेग (d) आवृत्ति 44 / 50 44. ध्वनि तरंगों के परावर्तन द्वारा उत्पन्न ध्वनि की पुनरावृत्ति क्या कहलाती है? (a) दोहरा (b) प्रतिध्वनि (c) शोर (d) नोट 45 / 50 45. मोटरसाइकिल दुर्घटना के दौरान, हेल्मेट .............. को कम करने में सहायक होता है। (a) आवेग (b) वेग (c) कार्यरत बल (d) टक्कर की संभावना 46 / 50 46. किसी गर्म भट्टी से उत्सर्जित विकिरण होता है- (a) X-किरणें (b) माइक्रोवेब (c) अवरक्त (d) पराबैंगनी 47 / 50 47. किसी वोल्टमीटर का उपयोग ________ मापने के लिए किया जाता है। (a) वायु प्रतिरोध (b) विभवांतर (c) चुंबकीय प्रेरण (d) विद्युत धारा 48 / 50 48. प्रति सेकेंड इकाई क्षेत्र से गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा की मात्रा को क्या कहा जाता है? (a) तीव्रता (b) नोट (c) पिच (d) संगीत 49 / 50 49. निम्नलिखित में से किस माध्यम में ध्वनि किसी विशेष तापमान पर सबसे तेज यात्रा करती है? (a) पानी (b) वायु (c) काँच (d) लोहा 50 / 50 50. 1 डायोप्टर. _________ के बराबर होता है। (a) 1 mm⁻¹ (b) 1 m⁻¹ (c) 1 dm⁻¹ (d) 1 cm⁻¹ Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test