QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-40 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 489 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:56 am 6 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-40 1 / 50 1. सोडियम क्लोराइड में होता है- (a) सह-संयोजी आबंध (b) वैद्युत संयोजी आबंध (c) समन्वयी उप-सह-संयोजकता आबन्घ (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 50 2. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व सबसे अधिक अभिक्रियाशील है? (a) फ्लोरीन (b) आयोडीन (c) ऑक्सीजन (d) नाइट्रोजन 3 / 50 3. रेडियो कार्बन-डेटिंग ___________ की उम्र ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है| (a) ग्रहों (b) जीवाश्मों (c) शिशुओं (d) चट्टानों 4 / 50 4. पानी की स्थायी कठोरता क्या मिलाकर दूर की जा सकती है? (a) फिटकरी (b) चूना (c) सोडियम कार्बोनेट (d) पोटैशियम परमैंग्नेट 5 / 50 5. हाइड्रोजन में एक इलेक्ट्रॉन लेकर हीलियम का विन्यास प्राप्त करने की प्रवृत्ति होती है| इस प्रवृत्ति की समानता रखता है- (a) क्षार धातुओं से (b) अक्रिय गैसों से (c) क्षारीय मृदा धातुओं से (d) हैलोंजनों से 6 / 50 6. 'कास्टिक सोडा' का रासायनिक सूत्र है- (a) NaOH (b) NaCl (c) NaHCO₃ (d) Na₂CO₃ 7 / 50 7. एल्युमिनियम धातु का अयस्क हैं- (a) क्यूप्राइट (b) गैलेना (c) बॉक्साइट (d) हाइड्रोजन 8 / 50 8. निम्नांकित का मिलान करें एवं सही विकल्प का चयन करें- A. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड 1. बेकिंग सोडा B. कैल्शियम कार्बोनेट 2. सूखा वर्फ C. कार्बोनिक एसिड 3. संगमरमर D. सोडियम बाइकार्बोनेट 4. सोडा वाटर (a) A-2, B-3, C-4, D-1 (b) A-2, B-1, C-3, D-4 (c) A-3, B-4, C-2, D-1 (d) A-2, B-4, C-1, D-3 (e) इनमें से कोई नहीं 9 / 50 9. किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है- (a) परमाणु क्रमांक (b) परमाणु भार (c) अणु भार (d) तुल्यांकी भार 10 / 50 10. पानी से ऊपर तक भरे एक मग में पानी के सतह पर बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ का टुकड़ा पिघलेगा- (a) पानी का स्तर घटेगा (b) पानी बाहर गिरेगा (c) पानी का स्तर अपरिवर्तित रहेगा (d) पानी छलक सकता है 11 / 50 11. 'जिप्सम' का रासायनिक सूत्र क्या होता है? (a) CaSO₄.2H₂O (b) CaSO₄.5H₂O (c) NaSO₄.2H₂O (d) इनमें से कोई नहीं 12 / 50 12. आग बुझाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली गैस है- (a) नियॉन (b) नाइट्रोजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) कार्बन मोनोक्साइड 13 / 50 13. स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्छर कम होते हैं, क्योंकि यह- (a) प्रजनन में बाधा डालता है (b) मच्छरों के लिये उच्च विष है (c) लार्वा के सॉस में बाधा डालता है (d) मच्छरों को भगाता है 14 / 50 14. 'शुष्क बर्फ' किसे कहते हैं? (a) नाइट्रोजन (b) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड (c) ऑक्सीजन (d) क्लोरीन 15 / 50 15. 'दिसंबर 1984' में भोपाल में किस गैस के रिसाव से मृत्यु का तांडव हुआ था? (a) कार्बन डाइऑक्साइड (b) मिथाइल आइसोसाइनेट (c) कार्बन मोनोक्साइड (d) अमोनिया 16 / 50 16. 'साधारण नमक' का रासायनिक नाम है- (a) सोडियम हाइड्रोक्साइड (b) सोडियम क्लोराइड (c) कैल्शियम (d) इनमें से कोई नहीं 17 / 50 17. ऊनी कपड़े सूती कपड़ों की तुलना में गर्म होते हैं, क्योंकि वे- (a) ऊष्मा के बेहतर अवशोषक हैं (b) ऊषा के बेहतर रेडिएटर हैं (c) ऊष्मा के बेहतर रोधक हैं (d) सूती कपड़ों से भारी होती हैं 18 / 50 18. निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है- (a) अधि वर्ष (b) चंद्र माह (c) प्रकाश वर्ष (d) इनमें से कोई नहीं 19 / 50 19. ऑक्सीजन से ओजोन बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस की आवश्यकता होती है? (a) अवरक्त किरणों की (b) पराबैंगनी किरणों की (c) दृश्य किरणों की (d) इनमें से कोई नहीं 20 / 50 20. बर्फ से भरी हुई सीसे के गिलास पर पानी की कुछ बूंदें दूसरी तरफ के सतह पर दिखायी पड़ती हैं, क्योंकि- (a) ग्लास का बाहरी सतह आर्द्र प्रभाव प्रदर्शित करता है (b) वायुमंडलीय आर्द्रता ग्लास की ठंडी सतह के संपर्क में आने के बाद जल की बूंदों के रूप में संघनित हो जाती है (c) अंदर का जल ग्लास की दीवार से मौजूद सूक्ष्म छिद्रों के माध्यम से रिसकर ग्लास की बाहरी सतह पर जमा हो जाता है (d) (a) एवं (c) दोनों 21 / 50 21. कौन-सा अवयव जलने में सहायता प्रदान करता है? (a) कार्बन डाई-ऑक्साइड (b) कार्बन (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन 22 / 50 22. निम्नलिखित में किसकी वेधन क्षमता सबसे अधिक है? (a) एल्फा-किरणें (b) बीटा-किरणें (c) गामा-किरणें (d) न्यूट्रॉन 23 / 50 23. ब्रोमीन है एक- (a) जल में अविलेय रंगहीन गैस (b) अत्यधिक ज्वलनशील गैस (c) काला ठोस (d) लाल द्रव 24 / 50 24. तार खींचने योग्य सबसे अच्छा धातु कौन है? (a) लोहा (b) चाँदी (c) सोना (d) एल्युमिनियम 25 / 50 25. एक तत्व XCl₃, X₂O₅ और Ca₃X₂ सूत्र वाले यौगिक बनाता है, लेकिन XCl₅ नहीं बनाता है| निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व X हो सकता है- (a) B (b) Al (c) N (d) P 26 / 50 26. सोना, चाँदी, ताँबा और लोहा में सबसे अधिक तन्य कौन है? (a) लोहा (b) ताँबा (c) चाँदी (d) सोना 27 / 50 27. 'सोडा वाटर' बनाने के लिए प्रयोग होने वाली गैस है- (a) SO₂ (b) CO₂ (c) NO (d) CO 28 / 50 28. निम्नलिखित में से कठोरतम पदार्थ कौन-सा है? (a) प्लैटिनम (b) हीरा (c) सोना (d) चाँदी 29 / 50 29. कार्बन का शुद्धतम रूप क्या है? (a) कोक (b) हीरा (c) ग्रेफाइट (d) कोयला 30 / 50 30. कार्बन मोनोऑक्साइड की अभिक्रिया 300°C पर H₂ से कराने पर बनती है- (a) एथेन (b) मेथेन (c) प्रोपेन (d) एथिलीन 31 / 50 31. निम्नलिखित में से कौन-सा मिश्रण नहीं है? (a) पीतल (b) काँसा (c) स्टील (d) ताँबा 32 / 50 32. विद्युत रूप से परमाणु क्या है? (a) उदासीन (b) पॉजिटिव रुप से आवेशित (c) निगेटिव रूप से आवेशित (d) इनमें से कोई नहीं 33 / 50 33. ओजोन किसे प्रभावित करता है? (a) पारे तथा चाँदी को (b) प्लेटिनम तथा लोहे को (c) काँच को (d) सोने को 34 / 50 34. पेयजल को शुद्ध करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग व्यापक रूप से होता है ? (a) क्लोरीन (b) आयोडीन (c) फ्लुओरीन (d) पोटैशियम क्लोरेट 35 / 50 35. पन्ना और हीरा निर्मित होते हैं- (a) बेरिलियम और कार्बन से (b) कार्बन से (c) सिलिका से (d) सिलिका और बेरिलियम से 36 / 50 36. तत्वों और यौगिकों के अणुओं को किसके द्वारा दर्शाया जा सकता है? (a) रासायनिक सूत्र द्वारा (b) इलेक्ट्रॉन की मौजूदगी द्वारा (c) न्यूट्रॉन की मौजूदगी द्वारा (d) इनमें से कोई नहीं 37 / 50 37. जब कोई वस्तु धनावेशित होती है, तो वह- (a) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करती है (b) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती है (c) प्रोटॉन का परित्याग करती है (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 38 / 50 38. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्त्व है ? (a) माणिक (b) नीलम (c) पन्ना (d) हीरा 39 / 50 39. 'भारी जल' का रासायनिक नाम क्या है- (a) हाइड्रोजन ऑक्साइड (b) ड्यूटेरियम ऑक्साइड (c) ट्रिटियम ऑक्साइड (d) हाइड्रोजन परऑक्साइड 40 / 50 40. साबुन के साथ तत्परता के साथ झाग न बनाने वाला जल होता है- (a) मृदु जल (b) प्राकृतिक जल (c) खनिज जल (d) कठोर जल 41 / 50 41. वह सबसे छोटा कण, जिसमें उस तत्व के सभी गुण वर्तमान हों, कहलाता है- (a) परमाणु (b) अणु (c) यौगिक (d) इनमें से कोई नहीं 42 / 50 42. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस का सर्वोच्च उस्मांक है? (a) मिथेन (b) ब्यूटेन (c) हाइड्रोजन (d) बायोगैस (e) इनमें से कोई नहीं 43 / 50 43. रसायनिक अवक्षयन नाम किसको दिया गया है? (a) रासायनिक संरचना में बिना किसी परिवर्तन के चट्टानों का विघटन (b) रसायनिक अभिक्रिया के द्वारा मिट्टी को हटाना (c) चट्टानों में खनिज के साथ ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड या जल की रासायनिक अंत:क्रिया (d) व्यक्ति के उपयोगों के लिए चट्टानों को कृत्रिम रूप से तोड़ना 44 / 50 44. फोटोग्राफी में फिक्सर के रूप में क्या प्रयोग होता है ? (a) सोडियम थायोसल्फेट (b) बोरॉक्स (c) सोडियम सल्फेट (d) अमोनियम फॉस्फेट 45 / 50 45. इलेक्ट्रॉन के खोजकर्ता थे- (a) जे. जे. थॉमसन (b) जेम्स वाट (c) गैलीलियो (d) रदरफोर्ड 46 / 50 46. समस्थानिक गुण पाये जाते हैं- (a) तत्व में (b) अणु में (c) परमाणु में (d) यौगिक में (e) इनमें से कोई नहीं 47 / 50 47. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सी सबसे कठोर धातु है ? (a) सोना (b) प्लेटिनम (c) लोहा (d) टंगस्टन 48 / 50 48. अस्थायी चुम्बक बने होते हैं- (a) टिन के (b) ताँबे के (c) मृदु लोहे के (d) इस्पात के 49 / 50 49. सोडियम क्लोराइड को कहा जाता है- (a) सेंधा नमक (b) काला नमक (c) टेबुल साल्ट (d) कास्टिक सोडा (e) वाशिंग सोडा 50 / 50 50. 'स्टेनलेस स्टील' में लोहे के अतिरिक्त निम्न में से क्या होता है? (a) ताँबा, टीन (b) जस्ता, ताँबा (c) निकेल, जस्ता (d) क्रोमियम, निकेल Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test