QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-39 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 429 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:55 am 6 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-39 1 / 50 1. निम्नलिखित में से कौन-सी वायु को 'ग्रीन हाऊस' वायु कहा जाता है ? (a) प्राणवायु (b) हाइड्रोजन (c) कार्बन डाईऑक्साइड (d) नाइट्रोजन 2 / 50 2. सर्वाधिक कठोर धातु है- (a) सोना (b) लोहा (c) प्लेटिनम (d) टंगस्टन 3 / 50 3. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व नाभिकीय रिएक्टर के विनिर्माण में अनिवार्य है ? (a) कोबाल्ट (b) निकेल (c) जर्कोनियम (d) टंग्स्टन 4 / 50 4. टांका (Solder) मिश्रधातु है (a) टिन तथा जस्ता का (b) टिन तथा सीसा का (c) जस्ता तथा सीसा का (d) जस्ता तथा ताँबा का 5 / 50 5. सिरका (Vinegar) होता है, पानी में (a) ऐसीटिक अम्ल का 5% विलयन (b) ऐसीटिक अम्ल का 25% विलयन (c) ऐसीटिक अम्ल का 50% विलयन (d) फॉर्मिक अम्ल का 40% विलयन 6 / 50 6. मोनोजाइट किसका अयस्क है? (a) जर्कोनियम (b) थोरियम (c) टाइटेनियम (d) लौह 7 / 50 7. निम्नलिखित में से कौन एक प्रसामान्य शराब का संरक्षक नहीं है? (a) ऐल्ब्युमिन (b) यूरिया (c) सोडियम क्लोराइड (d) यूरिक अम्ल 8 / 50 8. किसके निर्धारण में किसी तत्व की परमाणु संख्या सहायता नहीं करती? (a) नाभिक में विद्यमान न्यूट्रॉनों की संख्या (b) नाभिक में विद्यमान प्रोटॉनों की संख्या (c) नाभिक के आसपास विद्यमान इलेक्ट्रॉनों की संख्या (d) तत्व की कर्षणशक्ति 9 / 50 9. किसी तत्व के परमाण्विक भार को किसमें व्यक्त किया जाता है? (a) ग्राम (b) मिलीग्राम (c) किलोग्राम (d) ए.एम.यू. 10 / 50 10. 'टाँका' (सोल्डर) किसका मिश्रण होता है? (a) सीसा व जस्ता (b) सीसा व बिस्मथ (c) सीसा व ताँबा (d) सीसा व टिन 11 / 50 11. निम्नलिखित में से कौन-सा गुण-धर्म ठोस, द्रव्य एवं गैसों के लिए भिन्न है? (a) अणुओं की गति (b) पदार्थ के कण का आकार (c) पदार्थ का द्रव्यमान (d) ऊर्जा विनिमय 12 / 50 12. शीशा किसके साथ प्रतिक्रिया करता है ? (a) HF (b) HCI (c) HBr (d) HI 13 / 50 13. ब्लीचिंग पाउडर होता है- (a) कैल्शियम क्लोराइड हाइपोक्लोराइट (b) कैल्शियम क्लोराइड, कैल्शियम हाइपोक्लोराइट तथा बुझे हुए चूने का मिश्रण (c) कैल्शियम क्लोराइड और कैल्शियम हाइपो- क्लोराइट का मिश्रण (d) कैल्शियम हाइपोक्लोराइट 14 / 50 14. वनस्पति घी के उत्पादन में निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है ? (a) हीलियम (b) हाइड्रोजन (c) ऑक्सीजन (d) नाइट्रोजन 15 / 50 15. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस का सर्वोच्च ऊष्मांक है? (a) ब्यूटेन (b) बायो गैस (c) हाइड्रोजन (d) मीथेन 16 / 50 16. निम्नलिखित में से कौन-सा विभाज्य नहीं है? (a) परमाणु (b) अणु (c) मिश्रण (d) उपरोक्त सभी 17 / 50 17. नाभिकीय विखंडन में 'ट्रिगर' क्या है- (a) इलेक्ट्रॉन (b) न्यूट्रॉन (c) पॉजीट्रान (d) प्रोटॉन 18 / 50 18. संतुलित रासायनिक समीकरण में, अभिकारक साइड और उत्पाद साइड में किसकी संख्या समान होती है? (a) मोल (b) अणु (c) परमाणु (d) आयन 19 / 50 19. निम्नलिखित में कौन-सा परिवर्तन रसायनिक नहीं है? (a) लोहे में जंग लगना (b) पानी का भाप में बदलना (c) दूध से दही बनना (d) कोयले को जलाना 20 / 50 20. किसी तत्व के परमाणु में 10 इलेक्ट्रॉन, 10 प्रोटॉन और 12 न्यूट्रॉन हैं| उस तत्व का परमाण्विक भार कितना है ? (a) 32 (b) 22 (c) 44 (d) 20 21 / 50 21. नाभिकीय क्रियाओं में किसका उपयोग ईंधन के रूप में होता है? (a) यूरेनियम (b) रेडियम (c) भारी जल (d) ड्यूटीरियम 22 / 50 22. 'क्वाटर्ज' का रासायनिक नाम है- (a) कैल्शियम ऑक्साइड (b) कैल्शियम फॉस्फेट (c) सोडियम फॉस्फेट (d) सोडियम सिलिकेट 23 / 50 23. सबसे भारी धातु है (a) एल्युमिनियम (b) ताँबा (c) चाँदी (d) यूरेनियम 24 / 50 24. 'बेकिंग सोडा' का रासायनिक नाम क्या है ? (a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम बाइकार्बोनेट (c) सोडियम क्लोराइड (d) सोडियम हाइड्रोक्साइड 25 / 50 25. सीमेंट और अस्थियाँ दोनों में ही विद्यमान तत्व है- (a) सिलिकॉन (b) कैल्सियम (c) नाइट्रोजन (d) फॉस्फोरस 26 / 50 26. सभी भारी रेडियो सक्रिय तत्त्व अंतिम रूप से परिवर्तित होते हैं- (a) हाइड्रोजन में (b) सीसा में (c) पारा में (d) क्रिप्टॉन में 27 / 50 27. किसी तत्त्व का परमाणु भार निम्न में से किसके कारण होता है ? (a) इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन (b) न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन (c) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोटॉन (d) इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रॉन 28 / 50 28. तेल किसमें घुल जाता है? (a) जल (b) एसीटोन (c) अल्कोहल (d) ईथर 29 / 50 29. निम्न में से कौन-सी गैस वायु को प्रदूषित नहीं करती है? (a) कार्बन डाईऑक्साइड (b) कार्बन मोनोऑक्साइड (c) नाइट्रोजन डाईऑक्साइड (d) सल्फर डाइऑक्साइड 30 / 50 30. 'सीसा' का रासायनिक प्रतीक क्या है? (a) La (b) Pa (c) Pb (d) Pd 31 / 50 31. 'सोडा वाटर' बनाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है? (a) NO (b) CO (c) CO₂ (d) SO₂ 32 / 50 32. निम्नलिखित में से यौगिक कौन-सा है? (a) पारा (b) ओजोन (c) वायु (d) अमोनिया 33 / 50 33. शक्कर के घोल का तापमान बढ़ाने से शक्कर की विलेयता- (a) घटती है (b) बढ़ती है (c) अपरिवर्तित रहती है (d) पहले घटती है फिर बढ़ती है 34 / 50 34. 'स्वर्ण' घुलनशील है (a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (b) नाइट्रिक अम्ल (c) एक्वा रेजिया (d) ऐसिटिक अम्ल 35 / 50 35. 'पीतल' किसका मिश्रण है? (a) जस्ता व टिन (b) ताँबा व टिन (c) ताँबा व जस्ता (d) ताँबा व एल्युमिनियम 36 / 50 36. ठण्डे देशों में कार रेडिएटरों में पानी के साथ ऐथिलीन ग्लाइकोल मिलाया जाता है। यह सहायता करता है- (a) श्यानता कम करने में (b) पानी को एक अच्छा लुबीकेंट बनाने में (c) हिमांक को और नीचा करने में (d) क्वथनांक को नीचा करने में 37 / 50 37. निम्नलिखित में से कौन-से तत्व का किसी कार्बनिक यौगिक में मौजूद रहना आवश्यक है? (a) कार्बन (b) नाइट्रोजन (c) सल्फर (d) फॉस्फोरस 38 / 50 38. 'जीवन रक्षक धातु' के नाम से किसे जाना जाता है? (a) यूरेनियम (b) प्लूटोनियम (c) पारा (d) रेडियम 39 / 50 39. 'सोडा-वाटर' बनाने के लिए प्रयोग की जाने वाली गैस है- (a) ऑक्सीजन (b) हाइड्रोजन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) इनमें से कोई नहीं 40 / 50 40. दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूल तत्त्व होता है- (a) फॉस्फोरस (b) मैग्नीशियम (c) सिलिकॉन (d) सल्फर 41 / 50 41. एल्कोहॉल में _____________ निहित है| (a) नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन (b) कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन (c) ऑक्सीजन, कार्बन, नाइट्रोजन (d) हाइड्रोजन, क्लोरीन, ऑक्सीजन 42 / 50 42. अम्ल (Acid) बदलता है- (a) नीले लिटमस को लाल में (b) लाल लिटमस को नीले में (c) लिटमस का रंग नहीं बदलता (d) इनमें से कोई नहीं 43 / 50 43. हड्डी चारकोल का प्रयोग होता है चीनी को साफ करने के लिए, क्योंकि यह- (a) वर्णकारी (रंजक) पदार्थ को ऑक्सीकृत करता है (b) वर्णकारी पदार्थ को अवशोषित करता है (c) वर्णकारी पदार्थ को अपचयित करता है (d) रंग हटाने वाले पदार्थ का काम करता है 44 / 50 44. 'मेथैनॉल' किस नाम से जाना जाता है? (a) रबिंग एल्कोहॉल (b) ग्रेन एल्कोहॉल (c) वुड एल्कोहॉल (d) विकृत एल्कोहॉल 45 / 50 45. स्टील/आइरन के उत्पादन की गत्या-भट्टी में जुड़ी परिवर्तन की सामग्रियों में से एक कोक है । इसका प्रकार्य है- 1. यह एक अवकारक अभिकर्मक के रूप में कार्य करता है 2. यह लौह-अयस्क से संचारित सिलिका को हटा देता है 3. यह ऊष्मा देने के लिए ईंधन के रूप में प्रयुक्त होता है 4. यह ऑक्सीकारक अभिकर्मक के रूप में प्रयुक्त होता है उपरोक्त कथन में सही है- (a) 1 तथा 2 (b) 2 तथा 4 (c) 1 तथा 3 (d) 3 तथा 4 46 / 50 46. विद्युत तंतु में प्रयुक्त तत्व है- (a) ताम्र (b) एल्युमिनियम (c) लोहा (d) टंगस्टन 47 / 50 47. 'अम्लराज' मिश्रण है- (a) 3HCI + HNO₃ (b) H₃PO₄ + H₂SO₄ (c) 3HNO₃ + HCL (d) HCl + CH₃COOH 48 / 50 48. रासायनिक अभिक्रिया में उत्प्रेरक की भूमिका है, बदलना- (a) अभिक्रिया की ऊष्मा (b) अभिक्रिया का उत्पादन (c) सक्रियण ऊर्जा (d) संतुलन स्थिरांक 49 / 50 49. पीतल मिश्र धातु है- (a) ताँबा और जस्ता का (b) ताँबा और टिन का (c) ताँबा और लोहा का (d) जस्ता और टिन का 50 / 50 50. कार्बन का शुद्धतम रूप कौन-सा है? (a) कोक (b) काष्ठ-कोयला (c) कोयला (d) हीरा Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte Restart Test