QuizRRB Chemistry Quiz Chemistry Quiz For Railway Exam Part-11 | RRB NTPC | Group D | RRB JE By crackteam - 0 389 FacebookTwitterPinterestWhatsApp Share this Post On:Last updated on December 24th, 2021 at 09:21 am 3 Chemistry Quiz For Railway Exam Part-11 1 / 50 1. ____________ गैस विकसित होती है, जब जिंक हाइड्रोक्लोरिक एसिड के साथ अभिक्रिया करता है। (a) हाइड्रोजन (b) हाइड्रोजन क्लोराइड (c) क्लोरीन (d) ऑक्सीजन 2 / 50 2. ___________ धातु हमारी हथेली पर पिघल जाती है। (a) मैग्नीशियम (b) गैलियम (c) एल्युमीनियम (d) पोटैशियम 3 / 50 3. फेरस सल्फेट क्रिस्टल के एक अणु में जल के कितने अणु उपस्थित होते हैं? (a) 8 (b) 6 (c) 5 (d) 7 4 / 50 4. जब लेड धातु कॉपर क्लोराइड के विलयन से अभिक्रिया करती है, तब- (a) लेड कॉपर निर्मित होता है (b) कोई अभिक्रिया नहीं होती है। (c) जल निर्मित होता है। (d) लेड क्लोराइड निर्मित होता है। 5 / 50 5. मैग्नीशियम रिबन एक चमकदार ................. लौ के साथ जलता है- (a) सफेद (b) हरी (c) लाल (d) नीली 6 / 50 6. जिंक कॉपर सल्फेट विलयन से कॉपर को अलग कर सकता है, क्योंकि जिंक- (a) कॉपर की तुलना में कम अभिक्रियाशील होता है। (b) कॉपर की तुलना में अधिक ऑक्सीकृत होता है। (c) कॉपर की तुलना में अधिक अभिक्रियाशील होता है। (d) कॉपर की तुलना में कम ऑक्सीकृत होता है। 7 / 50 7. निम्नलिखित धातुओं में से कौन सी कक्षीय तापमान पर द्रव अवस्था में होती है? (a) लेड (b) पारा (c) टंगस्टन (d) ब्रोमीन 8 / 50 8. जिंक सल्फेट के मिश्रण में कॉपर धातु को डुबोया जाता है, तो- (a) पानी बनता है (b) कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है (c) जिंक ऑक्साइड बनता है। (d) कॉपर सल्फेट बनता है 9 / 50 9. फेरस क्लोराइड का आणविक सूत्र क्या है? (a) Fe₂Cl (b) FeCl₂ (c) Fe₂Cl₃ (d) FeCl 10 / 50 10. तांबे और जस्ता के साथ कांस्य बनाने के लिए ___________ तत्व जोडा जाता है- (a) Al (b) Sn (c) Au (d) Pb 11 / 50 11. निम्नलिखित में से किसमें MgCl₂ विलेय है? (a) मिट्टी तेल (b) एसीटोन (c) पेट्रोल (d) जल 12 / 50 12. सीएनजी का मुख्य घटक क्या है? (a) मीथेन (b) ब्यूटेन (c) एथेन (d) प्रोपेन 13 / 50 13. आयरन (III) ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र _____________ हैं| (a) FeO (b) Fe₂O₃ (c) Fe₃O₃ (d) Fe₃O₄ 14 / 50 14. MgO का विलयन ................ होता है- (a) अम्लीय (b) उभयधर्मी (c) उदासीन (d) क्षारीय 15 / 50 15. निम्नलिखित में से कौन सी धातु मुक्त अवस्था में पाई जाती है? (a) Zn (b) Ca (c) Mg (d) Pt 16 / 50 16. हाइड्रोकार्बन के पूर्ण दहन के परिणाम स्वरूप निम्नलिखित में से क्या प्राप्त होता है? (a) CO + OH (b) CO₂ + H₂O (c) CO + H₂O (d) CO₂ + OH 17 / 50 17. जलयोजित कॉपर सल्फेट का रासायनिक सूत्र है: (a) CuSO₄.5H₂O (b) CuSO₄.7H₂O (c) CuSO₄ (d) CuSO₄.2H₂O 18 / 50 18. आयरन के वायु की उपस्थिति में जलने पर किसका निर्माण होता है? (a) Fe₃O₂ (b) FeO₃ (c) Fe₂O₃ (d) Fe₂O 19 / 50 19. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रासायनिक सूत्र .............हैं। (a) FeSO₄4H₂O (b) FeSO₄6H₂O (c) FeSO₄7H₂O (d) FeSO₄5H₂O 20 / 50 20. पारा एक मात्र ऐसी धातु है, जो 0°C पर तरल रहती है। इसका कारण है ____________। (a) इसकी निम्न आयनीकरण क्षमता (b) इसकी अत्युच्च आयनीकरण ऊर्जा और ढीला धात्विकबंध (c) इसका उच्च वाष्प-दाब (d) इसकी उच्च आणविक त्रिज्या 21 / 50 21. थर्मामीटर में उपयोग की जाने वाली तरल धातु की पहचान करें। (a) पारा (b) सिल्वर (c) मैग्नीशियम (d) गोल्ड 22 / 50 22. जीवाश्म ईंधन जलने पर मुक्त कार्बन, नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड कहलाते हैं: (a) अम्लीय ऑक्साइड (b) उभयधर्मी ऑक्साइड (c) मूल ऑक्साइड (d) निष्क्रिय ऑक्साइड 23 / 50 23. लौह या स्टील पर जस्ते की पतली परत चढ़ाने की प्रक्रिया को कहा जाता है: (a) ऐनोडाइजिंग (b) विद्युत लेपन (c) गैल्वनीकरण (d) मिश्रधातुकरण 24 / 50 24. लौह जंग का रंग .............. है- (a) लाल ग्रे (b) लाल नीला (c) लाल भूरे रंग (d) लाल पीला 25 / 50 25. निम्नलिखित में से क्या स्वच्छ ईंधन का गुण है? (a) प्रदूषण मुक्त (b) अनवीकरणीय (c) बहुत अधिक धुआं उत्पन्न करना (d) बहुत अधिक ग्रीनहाउस गैसे उत्पन्न करना 26 / 50 26. ठोस कोयला को तरल हाइड्रोकार्बन में परिवर्तित करने वाली प्रक्रिया को ............ कहते हैं- (a) कैटलिटिक कन्वर्शन (b) क्रैकिंग (c) कार्बोनेशन (d) द्रवीकरण 27 / 50 27. _____________ का उपयोग मोटर वाहनों में ईंधन के रूप में बढ़ रहा है। (a) कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस (सी.एन.जी.) (b) कार्बन नैचुरल गैस (सी.एन.जी.) (c) सेन्ट्रल नैचुरल गैस (सी.एन.जी.) (d) कॉमन नैचुरल गैस (सी.एन.जी.) 28 / 50 28. निम्न में से कौन सबसे कम अभिक्रियाशील है? (a) मैग्नीशियम (b) पारा (c) हाइड्रोजन (d) एल्युमिनियम 29 / 50 29. जब लोहे की फाइलिंग में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मिलाया जाता है, तब क्या होता है? (a) केवल क्लोराइड तैयार होता है (b) कोई अभिक्रिया नहीं होती है (c) हाइड्रोजन गैस और लौह क्लोराइड तैयार होता है (d) केवल हाइड्रोजन गैस तैयार होता है 30 / 50 30. हथेली पर रखने पर निम्न में कौन सा पिघल जाएगा? (a) Cs और Na (b) Ga और Cs (c) Na और Ga (d) Li और Na 31 / 50 31. मैग्नीशियम रिबन एक चमकदार सफेद लौ के साथ जलता है और एक ____________ रंगीन पाउडर में बदल जाता है। (a) काला (b) ग्रे (c) सफेद (d) पीला 32 / 50 32. लेड नाइट्रेट के तापीय अपघटन के परिणामस्वरूप निर्मित उत्पाद क्या है? (a) लेड ऑक्साइड + ऑक्सीजन + नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (b) लेड ऑक्साइड + नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (c) लेड ऑक्साइड + नाइट्रोजन डाइऑक्साइड + नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड (d) लेड ऑक्साइड + नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड 33 / 50 33. मीथेन (CH₄) के अणुभार की गणना करें। (a) 18 (b) 26 (c) 16 (d) 20 34 / 50 34. निम्न में से कौन सा लचीला और कोमल है? (a) सल्फर (b) तांबा (c) कार्बन (d) फॉस्फोरस 35 / 50 35. निम्न में से कौन सी धातु वायु के साथ अभिक्रिया नहीं करती? (a) पोटैशियम, निकल (b) स्वर्ण, प्लेटिनम (c) स्वर्ण, रजत (d) रजत, प्लेटिनम 36 / 50 36. ______________ सबसे हल्की धातु है। (a) Ca (b) Li (c) P (d) He 37 / 50 37. .................. का संक्षारण एक गंभीर समस्या है- (a) Au (b) Pt (c) Al (d) Fe 38 / 50 38. कॉपर सल्फेट के विलयन में जिंक मिलाने परः (a) पानी का निर्माण होता है (b) जिंक सल्फेट बनता है (c) जिंक ऑक्साइड का निर्माण होता है (d) कोई अभिक्रिया नहीं होती है 39 / 50 39. जब लेड नाइट्रेट का एक अणु गरम किया जाता है, तबः (a) O₂ गैस के 2 मोल उत्पन्न होते हैं (b) NO₂ गैस के 1 मोल उत्पन्न होते हैं (c) NO₂ गैस के 2 मोल उत्पन्न होते हैं (d) NO₂ गैस के 3 मोल उत्पन्न होते हैं 40 / 50 40. ___________ का प्रयोग कारों में पेट्रोल के साथ ईंधन के रूप में किया जाता है। (a) बेंजीन (b) एथेनॉल (c) ब्यूटेन (d) एल्कोहल 41 / 50 41. निम्नलिखित में से कौन सी धातु उभयधर्मी ऑक्साइड बना सकती है? (a) Zn (b) Mn (c) Cu (d) Mg 42 / 50 42. ताँबा सल्फेट के विलयन में जस्ता मिलाये जाने पर .............. का विस्थापन होता है। (a) जस्ता (b) हाइड्रोजन (c) सल्फेट (d) तांबा (कॉपर) 43 / 50 43. निम्नलिखित विकल्पों में से, सबसे तन्य धातु _____________ है। (a) Cu (b) Al (c) Au (d) Ag 44 / 50 44. LPG का मुख्य घटक क्या है? (a) मीथेन (b) प्रोपेन (c) एथेन (d) ब्यूटेन 45 / 50 45. कोयला और पेट्रोलियम के दहन का परिणाम .................. के ऑक्साइड के रूप में होता है। (a) सल्फर और फास्फोरस (b) नाइट्रोजन और सल्फर (c) सल्फर और कैल्शियम (d) नाइट्रोजन और फास्फोरस 46 / 50 46. टंगस्टन का गलनांक ______________ है| (a) 3,380°C (b) 3,830°C (c) 3,083°C (d) 3,308°C 47 / 50 47. भोजन के बर्तनों पर टिन की परत लगाई जाती है जिंक की नहीं, क्योंकि (a) जिंक, टिन से महंगा होता है। (b) जिंक का क्वथनांक, टिन से अधिक होता (c) जिंक, टिन से अधिक प्रतिक्रियाशील होता है। (d) जिंक, टिन से कम प्रतिक्रियाशील होता है। 48 / 50 48. निम्नलिखित में से कौन सा मैगनीज के बारे में सही नहीं है? (a) इसका उपयोग इलेक्ट्रिक लोहा, टोस्टर्स इत्यादि के हीटिंग तत्वों में किया जाता है। (b) उच्च तापमान स्तर पर अपने प्रतिरोध को प्रभावित करता है। (c) मैगनीज एक विद्युत-धनात्मक तत्व है। (d) यह आसानी से ऑक्सीकरण नहीं करता है। 49 / 50 49. _____________ धातु का क्षय नहीं होता। (a) मैग्नीशियम (b) लोहा (c) कैल्शियम (d) प्लैटिनम 50 / 50 50. क्विक सिल्वर क्या है? (a) चांदी (Ag) (b) पारा (Hg) (c) सोना (Au) (d) लिथियम (Li) Your score is LinkedIn Facebook VKontakte Restart Test By Wordpress Quiz plugin