Last updated on December 2nd, 2024 at 11:48 pm
गुलाम वंश (Gulam Vansh) MCQ Objective Questions SSC Exam Hindi: Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Indian History का एक महत्वपूर्ण अध्याय गुलाम वंश (Gulam Vansh) का Objective Questions Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में SSC द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है | यह गुलाम वंश (Gulam Vansh) का Objective Questions आपके आने वाले SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई गुलाम वंश (Gulam Vansh) MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!
गुलाम वंश (Slave Dynasty) MCQ | |
SSC CGL Exam | वर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL Exam में गुलाम वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CHSL Exam | वर्ष 2010 से 2023 तक SSC CHSL Exam में गुलाम वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC CPO Exam | वर्ष 2003 से 2023 तक SSC CPO Exam में गुलाम वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
SSC MTS and Other Exam | वर्ष 1999 से 2023 तक SSC MTS and Other Exam में गुलाम वंश से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है| |
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109 |
गुलाम वंश (Gulam Vansh) MCQ SSC Exam Hindi (वर्ष 1999 से 2023 तक)
गुलाम वंश (Gulam Vansh) के Objective Questions में SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS 2011-2014 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह गुलाम वंश MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|
Previous Year MCQ PDF List | |
History MCQ Pdf | Geography MCQ Pdf |
Polity MCQ Pdf | Biology MCQ Pdf |
Chemistry MCQ Pdf | Physics MCQ Pdf |
Economics MCQ Pdf |
- निम्नलिखित को कालक्रमानुसार रखें-
(1) तुगलक
(2) लोदी
(3) सैयद
(4) इल्बरी तुर्क
(5) खिलजी
(a) 1, 2, 3, 4, 5
(b) 5, 4, 3, 2, 1
(c) 2, 4, 5, 3, 1
(d) 4, 5, 1, 3, 2
Ans- d [SSC CGL 2010] - नीचे दिए गए दिल्ली के सुल्तानों के वंशों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए-
(1) खिलजी
(2) तुगलक
(3) सैयद
(4) गुलाम
(a) 4, 1, 3, 2
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 1, 2, 3, 4
(d) 4, 1, 2, 3
Ans- d [SSC CHSL 2013] - भारत में स्थापित राजवंशों का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है?
(a) तुगलक – खिलजी – लोदी – सैय्यद
(b) खिलजी – तुगलक – सैय्यद – लोदी
(c) खिलजी – सैय्यद – लोदी – तुगलक
(d) लोदी – सैय्यद – तुगलक – खिलजी
Ans- b [SSC MTS (16-8-2019) Shift-3] - निम्नलिखित राजवंशों को अपने शासन की अवधि के अनुसार सही क्रम में व्यवस्थित करें।
(1) तुगलक राजवंश
(2) लोदी राजवंश
(3) सैय्यद वंश
(4) खिलजी वंश
(a) 2, 1, 4, 3
(b) 4, 1, 3, 2
(c) 3, 1, 2, 4
(d) 1, 4, 2, 3
Ans- b [SSC MTS (12-10-2017) Shift-1] - निम्नलिखित साम्राज्यों को उनके शासन के कालानुक्रम अनुसार लगाएं|
(I) खिलजी साम्राज्य
(II) लोधी साम्राज्य
(III) तुगलक साम्राज्य
(a) I, III, II
(b) III, I, II
(c) II, III, I
(d) III, II, I
Ans- a [SSC CPO (6-7-2017) Shift-1] - भारत पर शासन करने वाला पहला मुस्लिम राजवंश कौन था?
(a) खिलजी राजवंश
(b) गुलाम राजवंश
(c) लोधी राजवंश
(d) तुगलक राजवंश
Ans- b [SSC CGL (6-6-2019) Shift-1] - दिल्ली का पहला मुस्लिम शासक _________ था।
(a) अकबर
(b) शाहजहाँ
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) अलाउददीन खिलजी
Ans- c [SSC CPO 2016] - निम्नलिखित में से मुहम्मद गौरी का गुलाम कौन था? वह अपने स्वामी की मृत्यु के बाद शासक बना और उसने गुलाम वंश की स्थापना की।
(a) कुतुबउद्दीन ऐबक
(b) नासिर-उद-दीन महमूद
(c) इल्तुत्मिश
(d) गियासउद्दीन बलबन
Ans-a [SSC CGL (6-6-2019) Shift-1] - निम्नलिखित में से कौन मुहम्मद गोरी के सेनापति थे, जिन्होंने भारत में गुलाम वंश की स्थापना भी की थी?
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) आराम शाह द्वितीय
(c) इल्तुतमिश
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Ans- d [SSC CPO (10-11-2022) Shift-1] - _________ वंश जिसने 1206 से 1290 तक उत्तर भारत पर शासन किया, कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा स्थापित किया गया था|
(a) गुलाम वंश
(b) तुगलक वंश
(c) खिलजी वंश
(d) लोदी वंश
Ans- a [SSC CPO (13-3-2019) Shift-1, SSC MTS (5-8-2019) Shift-1, SSC MTS (11-7-2022) Shift-3] - भारत में मामलुक राजवंश का संस्थापक कौन था?
(a) इल्तुतमिश
(b) बख्तियार खिलजी
(c) कुतुबउद्दीन ऐबक
(d) रजिया सुल्तान
Ans- c [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-3] - इल्बारी वंश (दिल्ली सल्तनत) का प्रथम शासक कौन था?
(a) रजिया सुल्तान
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) इल्तुतमिश
Ans- c [SSC MTS (11-7-2022) Shift-1] - दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ?
(a) 1106 ईसवी
(b) 1206 ईसवी
(c) 1306 ईसवी
(d) 1406 ईसवी
Ans- b [SSC CHSL 2014] - कुतुबुद्दीन ऐबक ने _________ तक दिल्ली पर शासन किया था।
(a) 1236 से 1240
(b) 1266 से 1287
(c) 1206 से 1210
(d) 1210 से 1236
Ans- c [SSC MTS (20-7-2022) Shift-1] - दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ?
(a) 1498 ई.
(b) 1526 ई.
(c) 1565 ई.
(d) 1600 ई
Ans- b [SSC CHSL 2014] - दिल्ली सल्तनत की राजकीय भाषा क्या थी?
(a) उर्दू
(b) अरबी
(c) फारसी
(d) हिंदी
Ans- c [SSC CGL (9-9-2016) Shift-3] - निम्न में से किसने कुतुब मीनार का निर्माण शुरू करवाया था?
(a) अकबर
(b) इल्तुतमिश
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) जहांगीर
Ans- c [SSC CHSL (9-8-2021) Shift-2] - कुतुब मीनार का नाम सूफी संत _________ के नाम पर रखा गया था।
(a) कुतुब-उद-दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन साबिर कलियारी
(c) सैयद वहीद अशरफ
(d) ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
Ans- d [SSC CGL (7-6-2019) Shift-3] - शेख ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की दरगाह _________ में स्थित है।
(a) अजमेर
(b) दिल्ली
(c) अजोधन
(d) आगरा
Ans- b [SSC MTS (2-8-2019) Shift-3] - किस शताब्दी में, दिल्ली का कुतुबमीनार बनाया गया था?
(a) 12वीं शताब्दी
(b) 13वीं शताब्दी
(c) 14वीं शताब्दी
(d) 11वीं शताब्दी
Ans- a [SSC CPO (5-7-2017) Shift-2] - दिल्ली स्थित कुतुब मीनार में कितनी मंजिलें हैं?
(a) छह
(b) पांच
(c) सात
(d) आठ
Ans- b [SSC CHSL (5-8-2021) Shift-3] - दिल्ली में स्थित क़ुतुब मीनार की ऊँचाई (मीटर में) लगभग कितनी है ?
(a) 73
(b) 71
(c) 75
(d) 77
Ans- a [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1] - कुतुब मीनार _________ में स्थित है|
(a) दिल्ली
(b) गाजियाबाद
(c) नोएडा
(d) गुरुग्राम
Ans- a [SSC CHSL (23-1-2017) Shift-3] - कुतुबमीनार किस प्रसिद्ध शासक ने पूरा किया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) फिरोज तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans- b [SSC CPO 2008] - निम्नलिखित में से कौन सा स्मारक कुतुब परिसर का भाग नहीं है?
(a) कुतुब मीनार
(b) अलाई दरवाज़ा
(c) कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद
(d) बुलंद दरवाज़ा
Ans- d [SSC CGL (6-3-2020) Shift-2] - अलाई दरवाजा किस विश्व विरासत स्थल में है?
(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) महाबोधि मंदिर समूह
(c) कुतुब मीनार
(d) लाल किला परिसर
Ans- c [SSC CHSL (20-1-2017) Shift-3] - अलाई दरवाजा दिल्ली स्थित कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद के प्रांगण के लिए एक _________ है|
(a) प्रवेश द्वार
(b) मिनारेट
(c) डोम
(d) अर्क
Ans- a [SSC MTS (14-10-2017) Shift-2] - कुतुब मीनार के पास स्थित महरौली पिलर प्राथमिक रूप से किस कारण प्रसिद्ध है?
(a) लोकप्रसिद्ध ऊंचाई के कारण
(b) पत्थर पर हुई कटाई की कारीगिरी के कारण
(c) उत्कृष्ट गुणवत्ता की इस्पात के कारण
(d) शीर्ष पर बुद्ध की मूर्ति के कारण
Ans- c [SSC CGL (2-9-2016) Shift-3] - लौह स्तंभ कहाँ स्थित है?
(a) कुतुबमीनार भवन-समूह
(b) हुमायूं का मकबरा
(c) लाल किला भवन-समूह
(d) महाबोधि मंदिर भवन-समूह
Ans- a [SSC CHSL (31-1-2017) Shift-3] - अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) बलबन
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
Ans- a [SSC CHSL 2015] - ‘कुव्वत-उल-इस्लाम’ मस्जिद (दिल्ली) का निर्माण निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) इल्तुतमिश
(d) मोहम्मद आदिलशाह
Ans- a [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002] - कुव्वत अल-इस्लाम मस्जिद तथा उसकी मीनारें, _________ सदी के आखिरी दशक के दौरान निर्मित हुई।
(a) ग्यारहवीं
(b) चौदहवीं
(c) बारहवीं
(d) तेरहवीं
Ans- c [SSC CGL (8-12-2022) Shift-4] - पोलो या चंगन खेलते समय निम्नलिखित में से किस सुल्तान की मृत्यु हुई?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) नसरुद्दीन मोहम्मद
Ans- a [SSC CGL (1-9-2016) Shift-1, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002] - निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला प्रभुता-संपन्न सुल्तान कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलवन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) इल्तुतमिश
Ans- d [SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2008] - दिल्ली सल्तनत का उद्धारक कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) मिनास-उस-सिराज
(c) इल्तुतमिश
(d) गयासुद्दीन बलबन
Ans- c [SSC MTS 2014] - निम्न में से किसने ‘तबकात-ए-नासिरी’ नामक पुस्तक लिखी है?
(a) मिनहाज-उस-सिराज
(b) ज़ियाउद्दीन बरनी
(c) अमीर खुसरो
(d) अल-बिरुनी
Ans- a [SSC CGL (23-8-2021) Shift-2] - मिन्हाज-ए-सिराज ने निम्नलिखित में से किस शासक का इतिहास लिपिबद्ध किया था?
(a) बाबर
(b) रजिया सुल्तान
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) अकबर
Ans- b [SSC MTS (15-7-2022) Shift-3] - निम्न इतिहासकारों में से किसने रज़िया के बारे में लिखा और इस बात की पुष्टि की कि वह अपने सभी भाइयों से अधिक सक्षम और योग्य थी?
(a) मिन्हाज-ए-सिराज
(b) इन बतूता
(c) अमीर खुसरो
(d) जिया-उद-दिन बरनी
Ans- a [SSC CGL (23-8-2021) Shift-2] - इतिहासलेखक मिनहाज-ए-सिराज ने किन क्षेत्रों के लिए “हिंदुस्तान” शब्द का इस्तेमाल किया था?
(a) पंजाब, हरियाणा और गंगा व यमुना के बीच की भूमि
(b) मध्य भारत और दक्कन
(c) अफगानिस्तान, ईरान, पाकिस्तान और भारत
(d) पंजाब और सिंध
Ans- a [SSC MTS (14-8-2019) Shift-2] - मिन्हाज-ए-सिराज _________ के शासन के दौरान एक इतिहासकार था।
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) गयासुद्दीन बलबन
(d) सुलतान इल्तुतमिश
Ans- d [SSC CGL (8-12-2022) Shift-2] - _________ ने अपने विश्वसनीय अमीरों को तुर्कान-ए-चहलगानी के रूप में चालीस के समूह में व्यवस्थित किया।
(a) इल्तुतमिश
(b) अला-उद-दीन खिलजी
(c) बलबन
(d) कुतुब-उद-दीन ऐबक
Ans- a [SSC CGL (16-8-2021) Shift-2] - इल्तुतमिश के शासनकाल के दौरान, विशेष गुलामों को सैन्य सेवा के लिए खरीदा जाता था, जिन्हें _________ के नाम से जाना जाता था।
(a) बन्दगान
(b) इक्तादार
(c) सामंत
(d) मुक्तिस
Ans- a [SSC MTS (13-8-2019) Shift-1] - नियमित मुद्रा जारी करने वाला और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) आलम शाह
(c) बलबन
(d) इल्तुतमिश
Ans- d [SSC CGL 2015] - चांदी का सिक्का ‘टंका’ किसने चलाया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) बहराम खान
Ans- b [SSC CGL (31-8-2016) Shift-3] - किस विश्व विरासत स्थल में इल्तुतमिश की कब्र है?
(a) हुमायूँ का मकबरा
(b) महाबोधि मंदिर समूह
(c) कुतुब मीनार
(d) लाल किला परिसर
Ans- c [SSC CHSL (20-1-2017) Shift-1] - _________ दिल्ली के सिंहासन पर बैठने वाली पहली और एकमात्र मुस्लिम महिला थी।
(a) गेवहर सुलतान
(b) रजिया बेगम
(c) फातिमा अल फिहरी
(d) शजारत अल डर
Ans- b [SSC CGL (6-6-2019) Shift-3, SSC MTS (21-7-2022) Shift-1, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 1999] - दिल्ली सल्तनत की पहली और अंतिम महिला शासिका कौन थी?
(a) रानी दुर्गावती
(b) रजिया सुल्तान
(c) सुल्ताना चाँद बीबी
(d) नूरजहाँ
Ans- b [SSC CGL (20-8-2021) Shift-1, SSC CGL (12-8-2017) Shift-2, SSC Stenographer 2005] - 1236 में सुल्तान इल्तुतमिश की बेटी _________ सुलतान बनी|
(a) रेहाना
(b) रुखसाना
(c) रशीदा
(d) रजिया
Ans- d [SSC CGL (23-8-2017) Shift-2] - निम्नलिखित में से कौन 1236 से 1240 ईस्वी तक मध्यकालीन भारत की पहली मुस्लिम महिला शासक रही?
(a) रानी मंगम्माल
(b) सुल्ताना चाँद बीबी
(c) बेगम समरू
(d) रजिया सुल्तान
Ans- d [SSC MTS (8-7-2022) Shift-3] - रजिया सुल्तान _________ की बेटी थी।
(a) बाबर
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) अकबर
Ans- c [SSC MTS (7-7-2022) Shift-2, SSC MTS (3-10-2017) Shift-3, SSC मैट्रिक स्तरीय परीक्षा 2002] - मलिक इख्तियार-उद-दीन अल्तुनिया ने रजिया सुल्तान को निम्नलिखित में से किस किले में कैद किया था?
(a) जयपुर के जयगढ़ किले में
(b) गोलकुंडा के गोलकुंडा किले में
(c) जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में
(d) बठिंडा के किला मुबारक में
Ans- d [SSC CGL (19-4-2022) Shift-3] - रजिया सुल्तान के बाद दिल्ली का शासक कौन बना?
(a) कुतबुद्दीन ऐबक
(b) गयासुद्दीन बलबन
(c) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(d) बहराम शाह
Ans- d [SSC MTS (21-7-2022) Shift-3] - दिल्ली सल्तनत के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने गयासुद्दीन बलबन को अपना प्रधान मंत्री नियुक्त किया?
(a) मुईजुद्दीन बहराम
(b) नसीरुद्दीन महमूद
(c) रजिया
(d) शमसुद्दीन इल्तुतमिश
Ans- b [SSC CHSL (13-4-2021) Shift-1] - निम्नलिखित में से किसने 1266 से 1287 के बीच भारत में शासन किया?
(a) आराम शाह
(b) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(c) गयासुद्दीन बलबन
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Ans- c [SSC CGL (13-12-2022) Shift-3] - निम्नलिखित दिल्ली के सुल्तानों में से किसने अपने जन्म को महान बताने के लिए स्वयं को प्राचीन नायक अफरासियाब का वंशज बताया?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) कुतुब-उद-दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) इल्तुतमिश
Ans- c [SSC CPO (12-12-2019) Shift-2] - दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था?
(a) नासिरुद्दीन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बहराम शाह
(d) अराम शाह
Ans- a [SSC CHSL 2011] - बलबन ने, दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसके शासनकाल के दौरान वास्तविक शक्तियाँ प्राप्त की थी?
(a) रुक्नुद्दीन फिरोज
(b) आराम शाह
(c) नसीरुद्दीन महमूद शाह
(d) अलाउद्दीन मसूद
Ans- c [SSC MTS (20-10-2021) Shift-1] - गुलाम वंश के शासक गयासुद्दीन बलबन (1265-1286 ई.) ने _________ की उपाधि धारण की।
(a) नूर-अल-दीन (विश्वास का प्रकाश)
(b) नूरमहल (महल की रोशनी)
(c) ज़िल-ए-इलाही (भगवान की छाया)
(d) जहाँपनाह (विश्व के रक्षक)
Ans- c [SSC MTS (5-7-2022) Shift-1] - चिहालगानी या फोर्टी के रूप में विख्यात तुर्की सामंतों की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) रजिया
Ans- b [SSC CHSL 2015, SSC CGL 2012] - प्रसिद्ध फारसी त्योहार ‘नौरोज’ का प्रवर्तन किसने किया?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) इल्तुतमिश
(c) फिरोज तुगलक
(d) बलबन
Ans- d [SSC CPO 2006] - प्रारंभिक तुर्की शासकों ने दिल्ली पर _________ वर्षों के बीच शासन किया।
(a) 1192 और 1225
(b) 1165 और 1198
(c) 1226 और 1290
(d) 1206 और 1290
Ans- d [SSC CGL (8-12-2022) Shift-3] - 1206 से 1290 तक दिल्ली पर शासन करने वाले प्रारंभिक तुर्की शासकों का सही कालक्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) शम्सुद्दीन इल्लुतमिश, रज़िया, कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक, रज़िया, शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक, शम्सुद्दीन इल्तुतमिश, रज़िया
(d) रज़िया, शम्सुद्दीन इल्तुतमिश, कुतुबुद्दीन ऐबक
Ans- c [SSC MTS (14-7-2022) Shift-3] - निम्नलिखित शासकों को अपने शासनकाल की अवधि के अनुसार सही क्रम में व्यवस्थित करें।
(I) कुतुबुद्दीन ऐबक
(II) गयासुद्दीन बलबन
(III) शमसुद्दीन इल्तुतमिश
(IV) रज़िया
(a) I, IV, III, II
(b) II, III, IV, I
(c) IV, II, III, I
(d) I, III, IV, II
Ans- d [SSC MTS (4-10-2017) Shift-3] - चंगेज़ खान ने जलालुद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासनकाल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) नासिरुद्दीन खुसरो
Ans- b [SSC CHSL 2011]
Also Read:
=> जैन धर्म वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
=> मौर्य काल वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
=> सातवाहन वंश वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में
Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- Previous Year Objective Questions On Gulam Vansh (गुलाम वंश)/Slave Dynasty In Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions On Gulam Vansh (गुलाम वंश)/Slave Dynasty से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद