Objective Questions On Measuring Instruments in Hindi For Competitive Exams

1
9831
Share this Post On:

Last updated on March 17th, 2019 at 01:16 pm

Objective Questions On Measuring Instruments in Hindi For Competitive Exams

Dear Readers, आज हमलोग Physics का Chapter-2: Measuring Instruments का Objective Questions पढ़ने जा रहे है| यह अध्याय Competitive Exams like UPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योकि इससे 1 से 2 Multiple Choice Questions Competitive Exams में पूछे ही जाते हैं| इसमें जितने भी Objective Questions on Measuring Instruments का cover किया गया है सारे questions different-different Competitive Exams like UPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Objective Questions On Measuring Instruments in Hindi

(1)आकाश या समुद्र की नीलिमा को मापने के यंत्र को _______ कहा जाता है|
(a)बेदीमीटर
(b)सेरौनोमीटर
(c)सायनोमीटर
(d)बैरोमीटर
Ans-c
(2)महासागर की गहराई को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

(a)लेक्सोमीटर
(b)नैनोमीटर
(c)फैदोमीटर
(d)हाइड्रोमीटर
Ans-c
(3)क्यूसेक में क्या मापा जाता है?

(a)जल की गहराई
(b)जल की शुद्धता
(c)जल का बहाव
(d)जल की मात्रा
Ans-c
(4)वह मीटर जो वाहन द्वारा तय की गई दूरी को मापता है उसे____ कहा जाता है|

(a)चालमापी
(b)पथमापी
(c)थर्मोमीटर
(d)किलोमीटर
Ans-b
(5)किये गये काम को मापने के यंत्र को
__ कहा जाता है|
(a)यूडियोमीटर
(b)एनीमोमीटर
(c)हायेटोमीटर
(d)अर्गोमीटर
Ans-d
(6)कम तापमान को मापने के यंत्र को कहा जाता है-

(a)डायगोमीटर
(b)क्रायोमीटर
(c)क्रोमेटोप्टोमीटर
(d)सायमोमीटर
Ans-b
(7)निम्नलिखित तापमापियों में से किसे पायरोमीटर कहा जाता है?

(a)विकिरण तापमापी
(b)ताप-विद्युत तापमापी
(c)गैस तापमापी
(d)द्रव्य तापमापी
Ans-a
(8)निम्नलिखित संयंत्रों में से किसका उपयोग अत्यधिक उच्च ताप को मापने में किया जाता है?

(a)फोटोमीटर
(b)पायरोमीटर
(c)फोनोमीटर
(d)पैक्नोमीटर
Ans-b
(9)निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र धातु भट्टियों के अंदर के तापमान को मापने के लिए सबसे उचित है?

(a)पाइरोमीटर
(b)थर्मोकपल
(c)थर्मामीटर
(d)थर्मिस्टर
Ans-a
(10)निम्नलिखित में से किसे 1500° सेंटीग्रेड से अधिक ताप मापन हेतु प्रयोग में लाया जा सकता है?

(a)ताप वैद्युतयुग्म थर्मामीटर
(b)चिकित्सा सम्बन्धी थर्मामीटर
(c)प्लेटिनम प्रतिरोध थर्मामीटर
(d)पायरोमीटर
Ans-d
(11)वह थर्मामीटर जो 2000°C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है-

(a)पारे का थर्मामीटर
(b)गैस थर्मामीटर
(c)पूर्ण विकिरण पायरोमीटर
(d)वाष्प दबाव थर्मामीटर
Ans-c
(12)पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग निम्न में से किसे नापने के लिए किया जाता है?

(a)सोलर रेडिएशन को
(b)सन स्पॉट को
(c)हवा ताप को
(d)पौधों के ताप को
Ans-a
(13)महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है?
(a)गैल्वेनोमीटर
(b)आडियोमीटर
(c)सेक्सटैन्ट
(d)सोनार
Ans-d
(14)’सोनार’ अधिकांशत: प्रयोग में लाया जाता है-

(a)डॉक्टरों द्वारा
(b)अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा
(c)इंजीनियरों द्वारा
(d)नौसंचालकों द्वारा
Ans-d
(15)निम्नलिखित में से कौन से यंत्र का प्रयोग आद्रता को मापने के लिए किया जाता है?

(a)द्रव्यघनत्वमापी
(b)आद्रतामापी
(c)मनोमानमापी(Psycho Meter)
(d)पवनवेगमापी
Ans-b
(16)बल की प्रबलता प्रायः इसके
_________से मापी जाती है|
(a)गति
(b)दिशा
(c)अन्योन्य क्रिया
(d)परिमाण
Ans-d
(17)निम्नलिखित युक्तियों में से किसके द्वारा भूकंप की तीव्रता का मापन किया जाता है?

(a)स्टेथोस्कोप के द्वारा
(b)सिस्मोग्राफ के द्वारा
(c)कोमोग्राफ के द्वारा
(d)पेरीस्कोप के द्वारा
Ans-b
(18)निम्न में से कौन-सी राशि रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है?

(a)जनसंख्या वृद्धि
(b)हिमनद की चाल
(c)भूकम्प की तीव्रता
(d)पृथ्वी के अंदर का तापमान
Ans-c
(19)विशिष्ट गुरुत्व को मापने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले साधन को _____ कहा जाता है|
(a)बेदीमीटर
(b)क्रायोमीटर
(c)एयरोमीटर
(d)सायमोमीटर
Ans-c
(20)वायु में नमी/आद्रता की मात्रा मापने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण उपयोग में लाया जाता है?

(a)हाइग्रोमीटर
(b)हाइड्रोमीटर
(c)हिप्सोमीटर
(d)पिक्नोमीटर
Ans-a
(21)वायु की गति निम्नलिखित के द्वारा नापी जाती है-

(a)ऐनीमोमीटर
(b)बैरोमीटर
(c)हाइड्रोमीटर
(d)विंड वेन
Ans-a
(22)डेसीबल इकाई का प्रयोग जिसके मापन में होता है, वह है-

(a)ऊष्मा की तीव्रता
(b)प्रकाश का वेग
(c)ध्वनि की तीव्रता
(d)रेडियोधर्मी आवृत्ति
Ans-c
(23)मृदा में जल तनाव मापने के लिए प्रयोग किए जाने वाले यंत्र को क्या कहा जाता है?

(a)प्रकाशमापी
(b)उत्तापमापी
(c)शुष्काद्रतामापी
(d)तनावमापी
Ans-d
(24)सापेक्ष आर्द्रता नापी जाती है-

(a)हाइग्रोमीटर
(b)हाइड्रोमीटर से
(c)लेक्टोमीटर से
(d)पोटेन्शियोमीटर से
Ans-a

यह भी पढ़े:- Measuring Instruments List

(25)भूकंप को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(a)एंडोस्कोप
(b)थर्मोमीटर
(c)सोनोग्राफ
(d)सिस्मोग्राफ
Ans-c
(26)बैरोमीटर की रीडिंग अचानक गिरावट का तात्पर्य है _
(a)तूफान
(b)तेज गर्मी
(c)वर्षा
(d)साफ मौसम
Ans-a
(27)हवा के वेग को मापने के यंत्र को कहा जाता है

(a)कूलंबमीटर
(b)एनिमोमीटर
(c)सायनोमीटर
(d)क्रोनोमीटर
Ans-b
(28)वायुमंडलीय दबाव को ___ द्वारा नापा जाता है|

(a)बैरोमीटर
(b)हेक्सामीटर
(c)नैनोमीटर
(d)ग्लैक्सोमीटर
Ans-a
(29)साधारण बैरोमीटर में कौन-सा/से द्रव्य प्रयोग होता है?

(a)पारा
(b)जल
(c)ऐल्कोहल
(d)उपर्युक्त सभी
Ans-a
(30)पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रों में उपयोग किया जाता है क्योंकि इसकी विशेषता है-

(a)उच्च द्रवता
(b)उच्च घनत्व
(c)उच्च संचालन शक्ति
(d)उच्च विशिष्ट ऊष्मा
Ans-c
(31)वर्षा मापने के यंत्र को कहा जाता है?

(a)ल्युसीमीटर
(b)गैलेक्टोमीटर
(c)हायेटोमीटर
(d)हाइग्रोमीटर
Ans-c
(32)आक्सैनोमीटर का प्रयोग करता है-

(a)वृद्धि दर नापने में
(b)प्रकाश-संश्लेषण की दर नापने में
(c)रसाकर्षण की दर नापने में
(d)उच्च संचालन शक्ति नापने में
Ans-a
(33)रक्तचाप/रक्तदाब
___ द्वारा मापा जाता है|
(a)बैरोमीटर
(b)स्फायग्मोमैनो मीटर
(c)हाइड्रोमीटर
(d)थर्मामीटर
Ans-b
(34)समय को मापने के यंत्र को
____ कहा जाता है|
(a)डायगोमीटर
(b)एनिमोमीटर
(c)ड्युरोमीटर
(d)क्रोनोमीटर
Ans-d
(35)समय मापक विज्ञान –

(a)कॉस्मोलॉजी
(b)हॉरोलॉजी
(c)टॉमोग्राफी
(d)हाइड्रोलॉजी
Ans-b
(36)दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जा सकता है-

(a)ब्यूटिरोमीटर से
(b)हाइड्रोमीटर से
(c)लैक्टोमीटर से
(d)थर्मामीटर से
Ans-c
(37)ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यंत्र है-

(a)एनीमोमीटर
(b)क्रोनोमीटर
(c)ओडियोफोन
(d)ओडियोमीटर
Ans-d
(38)प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है, उसे कहते हैं-

(a)कैलोरीमीटर
(b)एनीमोमीटर
(c)लक्समीटर
(d)आल्टीमीटर
Ans-c
(39)एक सेक्सटेंट प्रयुक्त होता है-

(a)मीनार की चौड़ाई नापने के लिए
(b)पहाड़ी का क्षेत्रफल नापने के लिए
(c)वस्तु की ऊँचाई नापने के लिए
(d)मकान का आयतन नापने के लिए
Ans-c
(40)जल, वाष्प, ताप पर थर्मामीटर को नामांकित करने का उपकरण निम्न में से कौन-सा है?

(a)पायरोमीटर
(b)थर्मोस्टेट
(c)हिप्सोमीटर
(d)हाइग्रोमीटर
Ans-d
(41)माइक्रोस्कोप का प्रयोग निम्नलिखित में से किसके अध्ययन करने में किया जाता है?

(a)पास की वस्तुएँ
(b)दूर की वस्तुएँ
(c)छोटी वस्तुएँ
(d)सूक्ष्म एवं पास की वस्तुएँ
Ans-d
(42)’फैदोमीटर’ का उपयोग किसे नापने में किया जाता है?

(a)वर्षा
(b)भूकंप
(c)समुद्र की गहराई
(d)ध्वनि तीव्रता
Ans-c
(43)यूडियो मीटर किसका मापन करता है?

(a)वायुमंडलीय दाब
(b)समय
(c)गैस का आयतन
(d)वाष्प दाब
Ans-c
(44)निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा जड़त्व का माप है?

(a)गति
(b)त्वरण
(c)द्रव्यमान
(d)भार
Ans-c
(45)
__यंत्र कंपन करती हुई तार के नियमों का अध्ययन करने के लिए इस्तेमाल होता है?
(a)द्रवघनत्वमापी
(b)सोनोमीटर
(c)रक्तदाबमापी
(c)विद्युतमापी
Ans-b
(46)ऐमीटर से क्या मापा जाता है?

(a)वोल्टेज
(b)विद्युत धारा
(c)प्रतिरोधकता
(d)चालकता
Ans-b
(47)निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a)नॉटिकल मील – नौसंचालन में प्रयुक्त दूरी की इकाई
(b)नॉट – जहाज के चाल की माप
(c)एंग्स्ट्रांम – प्रकाश के तरंगदैर्घ्य की इकाई
(d)प्रकाश वर्ष – समय मापन की इकाई
Ans-d
(48)निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?

(a)हाइग्रोमीटर – वायुमंडल का जलवाष्प अंश
(b)लैक्टोमीटर – तरल का विशिष्ट घनत्व
(c)एनीमोमीटर – वायु की गति
(d)सिस्मोग्राफ – भूकंप
Ans-b
(49)निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a)अमीटर – विद्युत धारा
(b)एनीमोमीटर – वायु की चाल
(c)टेकियोमीटर – दाबान्तर
(d)पायरोमीटर – उच्च ताप
Ans-c
(50)निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a)कार्ब्यूरेटर – आंतरिक दहन इंजन
(b)मैनोमीटर – दाब
(c)कार्डियोग्राफ – ह्रदयगति
(d)सीस्मोमीटर – पृष्ठतल की वक्रता
Ans-d
(51)निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है?

(a)ओन्डोमीटर : विद्युत-चुम्बकीय तरंगों की आवृत्ति मापने का यंत्र
(b)ओडोमीटर : वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी मापने का यंत्र
(c)ऑडियोमीटर : ध्वनि-तीव्रता मापक युक्ति
(d)ऐमीटर : विद्युत-शक्ति मापक यंत्र
Ans-d
(52)सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर नीचे दिए गए कूट से चयन कीजिए-

सूची-I (उपकरण/यंत्र) सूची-II(मापन की राशि)
A. अमीटर 1. दाब
B. हाइग्रोमीटर 2. भार
C. बैरोमीटर 3. विद्युत धारा
D. स्प्रिंग तुला 4. सापेक्ष आर्द्रता
(a)A-3, B-4, C-1, D-2
(b)A-2, B-3, C-4, D-1
(c)A-4, B-1, C-2, D-3
(d)A-1, B-2, C-3, D-4
Ans-a
(53)सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I सूची-II
A. स्टेथोस्कोप 1. प्रकाश की तीव्रता को मापने के लिए
B. स्फिग्नोमैनोमीटर 2. सोने की शुद्धता पता लगाने के लिए
C. कैरेटोमीटर 3. हृदय की ध्वनि सुनने के लिए
D. लक्स मीटर 4. रक्तचाप मापने के लिए
कूट:
(a)A-4, B-3, C-2, D-1
(b)A-1, B-2, C-3, D-4
(c)A-3, B-4, C-2, D-1
(d)A-2, B-1, C-4, D-3
Ans-c
(54)सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I सूची-II
A. ऐनीमोमीटर 1. भूकंप
B. सीस्मोग्राफ 2. वायुमंडलीय दाब
C. बैरोग्राफ 3. वायु वेग
D. हाइग्रोमीटर 4. वायुमंडलीय आर्द्रता
कूट:
(a)A-4, B-1, C-2, D-3
(b)A-1, B-2, C-3, D-4
(c)A-4, B-1, C-3, D-2
(d)A-3, B-1, C-2, D-4
Ans-d
(55)सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:

सूची-I सूची-II
A. लैक्टोमीटर 1. विद्युत धारा
B. एमीटर 2. सापेक्ष आर्द्रता
C. हाइग्रोमीटर 3. विद्युत विभव
D. वोल्टमीटर 4. दुग्ध की शुद्धता
कूट:
(a)A-1, B-3, C-4, D-2
(b)A-4, B-1, C-2, D-3
(c)A-1, B-4, C-3, D-2
(d)A-4, B-3, C-2, D-1
Ans-b
(56)सही सुमेलित कीजिए-

A. फैदोमीटर 1. वायुमंडलीय दाब
B. बैरोमीटर 2. वायुमंडलीय आर्द्रता
C. हाइग्रोमीटर 3. ऊँचाई
D. आल्टीमीटर 4. समुद्र की गहराई
कूट:
(a)A-4, B-1, C-2, D-3
(b)A-2, B-3, C-1, D-4
(c)A-4, B-2, C-3, D-1
(d)A-3, B-1, C-2, D-4
Ans-a
(57)सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिये:

सूची-I सूची-II
A. क्यूसेक 1. दाब
B. बाइट 2. भूकम्प की तीव्रता
B. रिक्टर 3. द्रव प्रवाह की दर
D. बार 4. कम्प्यूटर
कूट:
(a)A-3, B-4, C-2, D-1
(b)A-1, B-2, C-3, D-4
(c)A-4, B-3, C-2, D-1
(d)A-3, B-4, C-1, D-2
Ans-a

You Can Also Read:-

MCQ On Measurement in Physics

Download Chemistry Question Bank Pdf

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Objective Questions On Measuring Instruments in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट-Objective Questions On Measuring Instruments in Hindi पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions On Measuring Instruments in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here