List Of Measuring Instruments in physics For Competitive Exams- Hindi

0
4152
Share this Post On:

List Of Measuring Instruments in physics For Competitive Exams- Hindi

Dear Readers,आज हमलोग Physics का Chapter-2: Measuring Instruments के विषय में पढ़ने जा रहे है| यह अध्याय Competitive Exams like UPSC, SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, MPPSC, UPPCS, BPSC, RAS/RTS Jharkhand PSC etc. के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योकि इससे 1 Multiple Choice Questions Competitive Exams में पूछे ही जाते हैं| इस अध्याय में पहले हमलोग पढ़ेंगे Complete List Of Measuring Instruments in physics के बारे में|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Complete List Of Measuring Instruments in physics – Hindi

क्रम संख्यायंत्र/ उपकरणउपयोग
1आमीटरविद्युत-धारा को एम्पियर में मापने का यंत्र
2ओममीटरविद्युत प्रतिरोध मापने में
3ऑडियोमीटरध्वनि की तीव्रता मापने में
4ओडोमीटरवाहनों के पहियों द्वारा तय दूरी मापने में
5ओण्डोमीटरविद्युत-चुंबकीय तरंगों की आवृत्ति मापने में
6अग्निशामकआग बुझाने वाला यंत्र
7ऑडियोफोनसुनने में सहायता के लिए कान में लगाया जाने वाला यंत्र
8औरिस्कोपकान के आंतरिक भाग के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त यंत्र
9अल्ट्रासोनोस्कोपमस्तिष्क की ट्यूमर तथा हृदय के दोषों का पता लगाने वाला यंत्र
10अल्टीमीटरउड़ते हुए विमानों की ऊंचाई मापने में
11ओसिलोग्राफविद्युतीय और यांत्रिक कम्पनों को ग्राफ पर चित्रित करने वाला उपकरण
12एयरोमीटरवायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने में
13एस्केलेटरचलती हुई यांत्रिक सीढ़ियां
14एनिमोमीटरवायु की शक्ति और गति मापने में
15एवोमीटररेडियो में उत्पन्न दोष का पता लगाने का यंत्र
16एक्युमुलेटरविद्युत ऊर्जा को एकत्रित करने का यंत्र
17एक्टिनोमीटरसूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला यंत्र
18एक्सिंलरोमीटरवाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र
19एपीडायस्कोपचित्रों को पर्दे पर प्रक्षेपण के लिए प्रयोग की जाने वाली उपकरण
20एपिकायस्कोपअपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाने वाला यंत्र
21बैरोग्राफवायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तन मापने का यंत्र
22बैरोमीटरवायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र
23बाइनोकुलर्सवस्तुओं को आवर्द्धित कर दिखाने वाला उपकरण
24बोलोमीटरउष्मीय विकिरण मापने का यंत्र
25कार्डियोग्राममनुष्य की हृदय गति को मापने का यंत्र
26क्रोमोग्राफह्रदय और फेफड़ों की गति स्पंदन मापने वाला यंत्र
27कार्डियोग्राफहृदय की गति को अभिलिखित करने वाला उपकरण
28काइमोग्राफह्रदय और फेफड़ो की गति स्पंदन का ग्राफ अंकित करने वाला उपकरण
29कैलोरीमीटरऊष्मा की मात्रा मापने में
30कैलिडोस्कोपभिन्न-भिन्न प्रकार की रेखागणितीय आकृतियों को देखने वाला उपकरण
31कैलीपर्सबेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर व्यास मापने का यंत्र
32क्रोनोमीटरपानी के जहाजों में सही समय ज्ञात करने वाला यंत्र
33क्रायोमीटरशून्य डिग्री एवं आसपास के कम तापमानों को मापनेवाला तापमापी
34कैथेटोमीटरवैज्ञानिक प्रयोगों में ऊँचाई, स्तर आदि मापने वाला उपकरण
35क्रेस्कोग्राफपौधों की वृद्धि को दर्शाने वाला उपकरण
36कैथोड किरण नलीइलेक्ट्रॉन आदि के उत्सर्जन में काम आने वाला नलीनुमा उपकरण
37कारबुरेटरअंतः दहन पेट्रोल इंजनों में प्रयुक्त उपकरण
38कम्पास बॉक्सकिसी स्थान पर उत्तर-दक्षिण दिशा को ज्ञात करने वाला यंत्र
39कंप्यूटरगणितीय समस्याओं एवं गणनाओं को हल करने वाला यंत्र
40कम्यूटेटरविद्युत प्रवाह की दिशा को बदलने वाला उपकरण / AC को DC में बदलने वाला उपकरण
41कूलिज नलीएक्स किरणों का उत्पादन करने में प्रयुक्त नलीनुमा उपकरण
42कैलिडोस्कोपभिन्न-भिन्न प्रकार की रेखागणितीय आकृतियों को देखने के काम आने वाला उपकरण
43डायनेमोयांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र
44डाइलेसिस मशीनरक्त-शोधन करने वाला यंत्र
45डायनेमोमीटरइंजन द्वारा उत्पन्न शक्ति मापने का यंत्र
46डेनसिटीमीटरघनत्व मापने का यंत्र
47डिक्टाफोनअपनी बात तथा आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकॉर्ड करने वाला यंत्र
48डाइलेटोमीटरआयतन के परिवर्तन को मापने वाला यंत्र
49डिप-सर्किलनीति-कोण को मापने वाला यंत्र
50इलेक्ट्रिक मोटरविद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाला उपकरण
51इण्डोस्कोपमानव शरीर के अंदर के भाग को देखने वाला यंत्र
52इलेक्ट्रोस्कोपविद्युत आवेश की उपस्थिति बताने वाला यंत्र
53इलेक्ट्रोमीटरविभवान्तर मापने में
54इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपअतिसूक्ष्म जीवाणुओं को देखने में काम आने वाला उपकरण

यह भी पढ़े:- Measurement (मापन) in Hindi

Measuring Instruments in Physics

क्रम संख्यायंत्र/उपकरणउपयोग
55इलेक्ट्रो इनसिफेलो ग्राफ मस्तिष्क विभव मापने के काम आने वाला यंत्र
56इनक्यूबेटरएक पारदर्शी पात्र जिसमें अनुकूल स्थिति बनाकर उसमें समय-पूर्व जन्मे बच्चे को रखा जाता है
57 गैनोंग श्वसनमापीश्वसन गुणांक का मापन करने वाला यंत्र
58गैल्वेनोमीटरविद्युत धारा की प्रबलता मापने का यंत्र
59ग्रेवोमीटरपानी की सतह पर तेल की उपस्थिति का पता लगाने वाला यंत्र
60गाइरोस्कोपघूमती हुई वस्तु की गति ज्ञात करने वाला यंत्र
61ग्रामोफोनरिकॉर्ड पर अंकित ध्वनि तरंगों का पुनः जागृत करके सुनने वाला यंत्र
62गाइगर-मुलर (जी. एम.) काउन्टररेडियोसक्रिय स्रोतों के विकिरण की गणना करने वाला यंत्र
63फोनोमीटरप्रकाश की चमक शक्ति ज्ञात करने का यंत्र
64फोनोग्राफध्वनि लेखन के काम आने वाला उपकरण
65फेदोमीटरसमुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र
66फोटोमीटरदो स्रोतों की प्रदीपन एवं तीव्रता की तुलना करने के काम आने वाला उपकरण
67फोटोग्राफिक कैमराकिसी वस्तु का फोटो लेने वाला यंत्र
68फोनोमीटरध्वनि के तीव्रता स्तर को ज्ञात करनेवाला यंत्र
69फोटोटेलिग्राफफोटोग्राफ को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने वाला उपकरण
70फायर-इक्सटिग्विंशरअग्निशामक-आग बुझाने वाला यंत्र
71फ्लक्समीटरमैग्नेटिक फ्लक्स मापने वाला उपकरण
72हाइग्रोमीटरवायुमंडलीय आर्द्रता मापने वाला यंत्र
73 हाइग्रोस्कोप वायुमंडलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला उपकरण
74हाइड्रोफोनपानी के अंदर ध्वनि तरंगों की गणना करने में
75हाइड्रोमीटरद्रवों का आपेक्षिक घनत्व मापने वाला यंत्र
76हर्टलंग मशीनहृदय और फेफड़ों का ऑपरेशन करते समय काम आने वाला उपकरण
77लैक्टोमीटरदूध की शुद्धता मापने वाला यंत्र
78लाइटनिंग-कंडक्टरतड़ित-चालक – तड़ित झंझाओं से बचाव के लिए ऊंची-ऊंची इमारतों में लगाया जाने वाला उपकरण
79लाउडस्पीकरधीमी आवाज को तीव्र आवाज में परिवर्तित करने वाला उपकरण
80जैकभारी चीजों (जैसे कार, ट्रक आदि) को एक छोटी दूरी से ऊपर उठाने के काम आने वाला सुवाह्य उपकरण
81जिन्कोग्राफजस्ता पर मुद्रण करने वाला यंत्र
82जाइलोफोनसंगीत का एक वाद्य यंत्र
83जिराक्स मशीनफोटो स्टेट करने वाली मशीन
84माइक्रोफोनध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में परिवर्तन करने वाला उपकरण
85मैनोमीटरगैसों का दाब मापने का यंत्र
86मैकमीटरवायु की गति को ध्वनि की गति के पदों से मापने वाला यंत्र
87मेगाफोनध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाने वाला उपकरण
88माइक्रोस्कोपसूक्ष्म-वस्तुओं को आवर्द्धित रूप में देखने का यंत्र
89माइक्रोमीटरमिलीमीटर के हजारवें भाग को ज्ञात करने वाला उपकरण
90मैग्नेटोमीटरचुम्बकीय संचलन एवं क्षेत्रों की तुलना करने वाला उपकरण
91माइक्रोटोमकिसी वस्तु को बहुत छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने के काम आने वाला उपकरण
92नेफेटोमीटरतरल में लटकाये गये कणों के द्वारा होने वाले प्रकाश के प्रकीर्णन को मापने वाला उपकरण
93पाइरोमीटरउच्च ताप मापने वाला यंत्र
94पोटेन्शियोमीटरविद्युत परिपथ में दो बिंदुओं के बीच विभवांतर मापने का यंत्र
95पोलीग्राफझूठ का पता लगाने वाला यंत्र
96पेरिस्कोपपनडुब्बियों में उपयोग होने वाला यंत्र जिसकी सहायता से डूबे वस्तु का पता लगाया जाता है
97पोटोमीटरपौधों में वाष्पोत्सर्जन दर को मापने वाला यंत्र
98पीपेटद्रव का निश्चित आयतन मापने वाली कांच की एक पतली नली जैसा यंत्र
99पाइकनोमीटरद्रवों के घनत्व तथा प्रसार गुणांक का मापन करने वाला यंत्र
100पाइरहिलिओमीटरसूर्य की वितरण मापने वाला यंत्र
101पैराशूटआपातकाल में उड़ते हुए वायुयानों से सुरक्षापूर्वक धरती पर उतरने के काम आने वाला उपकरण
102क्वाड्रेण्टनौचालन तथा खगोल विज्ञान में ऊँचाई और कोणों को मापने में
103रेनगेजवर्षा की मात्रा ज्ञात करने वाला उपकरण

Measuring Instruments in Physics

क्रम संख्यायंत्र/उपकरणउपयोग
104रेफ्रीजरेटरकिसी कक्ष के ताप को नियंत्रित करने वाला यंत्र
105रेडियेटरमोटरगाड़ी के इंजन को ठंडा करने का यंत्र
106रेडियोमीटरविकिरण को मापने वाला यंत्र
107रेफ्रेक्ट्रोमीटरपारदर्शक माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात करने वाला उपकरण
108रडारदूर से आने वाले वायुयान की गति और दिशा ज्ञात करने वाला यंत्र
109रेडियो माइक्रोमीटरउष्मीय विकिरण को मापने वाला यंत्र
110सिस्मोग्राफभूकम्पीय तीव्रता मापने वाला यंत्र
111स्टेथेस्कोपह्रदय तथा फेफड़ों की आवाज सुनने का यंत्र
112स्पीडोमीटरमोटर-गाड़ियों की गति मापने का यंत्र
113स्फिग्मोस्कोपनाड़ियो की गति के कंपन का अध्ययन से संबंधित यंत्र
114स्फिग्मोमैनोमीटरधमनियों में रुधिर के दाब को मापने का यंत्र
115सिस्मोमीटरभूकंपीय तरंगों की तीव्रता मापने वाला यंत्र
116सेक्सटेंटकिसी ऊंचाई को नापने के काम आने वाला यंत्र
117स्टीरियोस्कोपद्विविम चित्र लेने के काम आने वाला यंत्र
118स्फेरोमीटरकिसी तरह की वक्रता मापने का यंत्र
119सेफ्टीलैंपखानों में दुर्घटना रोकने वाला यंत्र
120स्ट्रोबोस्कोपआवर्तिक गति से घूमने वाली वस्तुओं की चाल ज्ञात करने वाला यंत्र
121सेक्रोमीटरशर्करा की सांद्रता मापने वाला यंत्र
122स्फिग्मोफोननाड़ी धड़कन को तेज ध्वनि में सुनने हेतु प्रयुक्त यंत्र
123स्टॉप-वॉचसमय की सही अवधि बताने वाला यंत्र
124स्पेक्ट्रोस्कोप स्पेक्ट्रम का विश्लेषण करने वाला यंत्र
125साइक्लोट्रॉनअधिक आवेशित कण को त्वरित किया जाने वाला यंत्र
126साइटोट्रानकृत्रिम मौसम उत्पन्न करने के काम में आने वाला उपकरण
127टैकियोमीटरसर्वेक्षण के समय दूरी, उन्नयन आदि मापने वाला थियोडोलाइट जैसा यंत्र
128ट्रांसफार्मरAC विद्युत की वोल्टेज को कम या अधिक करने वाला यंत्र
129टेलेक्सदो देशों के मध्य समाचारों का सीधा आदान-प्रदान
130टैकोमीटरवायुयान की गति मापने वाला यंत्र
131टेक्सीमीटरटैक्सियों में किराया प्रदर्शित करने का यंत्र
132टेलीस्कोपदूरस्थ चीजों को नजदीक देखने वाला यंत्र
133टेलीप्रिंटरदूर से टेलीग्राफिक संदेशों को स्वंय ग्रहण कर टंकण करने वाला यंत्र
134टेलीमीटरदूरस्थ भौतिक घटनाओं को रिकॉर्ड करने वाला यंत्र
135टेलीविजनइलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ध्वनि एवं चित्रों का प्रसारण एवं ग्रहण करने वाला यंत्र
136ट्रांजिस्टरकरेंट का विस्तार करके अन्य कार्य कराने में सहायता करने वाला यंत्र
137टरबाइनवह यंत्र जिसके द्वारा किसी बहते हुए द्रव्य की गतिज ऊर्जा का घूर्णन ऊर्जा में परिवर्तित करके यांत्रिक कार्य प्राप्त किया जाता है|
138थर्मामीटरमानव शरीर का तापमान मापने का यंत्र
139थर्मोस्टेटस्थिर तापमान को संचालित रखने वाला यंत्र
140थियोडोलाइटअनुप्रस्थ तथा लम्बवत कोणों की माप ज्ञात करने के काम आने वाला यंत्र
141थर्मोपाइल विकिरण तीव्रता मापने का यंत्र
142यूडोमीटरवर्षा मापक यंत्र
143 यामीटर वायुयान आदि में प्रयुक्त उपकरण जो वायु की दिशा में परिवर्तन के बारे में बताता है
144वाटमीटरविद्युत शक्ति मापने का यंत्र
145विस्कोमीटरद्रवों की श्यानता ज्ञात करने वाला यंत्र
146वैक्यूम-क्लीनरधूल साफ करने का वाला उपकरण
147वेन्चुरीमीटरद्रवों के प्रवाह की गति मापक यंत्र
148वेवमीटररेडियो तरंग की तरंगदैर्ध्य मापक यंत्र
149वीडियोफोनआवाज के साथ फोटो आने वाला टेलीफोन
150वोल्टमीटरदो बिंदुओं के आवेश भिन्नता मापने वाला यंत्र
151वान-डी-ग्राफउच्च विभवान्तर पैदा करने वाला उपकरण
(49)एक्स-रे मशीन – मानव शरीर के आंतरिक भागों का छायांकन करने वाली मशीन
152एपीडायस्कोपचित्रों को पर्दे पर प्रक्षेपण के लिए प्रयोग की जाने वाली उपकरण

You Can Also Read:-

Download Physics Question Bank

Objective questions on Measurement

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Measuring Instruments in physics पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट-Measuring Instruments in physics पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Measuring Instruments in Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here