Objective Questions On Mughal Emperor Humayun in Hindi – सम्राट हुमायूँ

0
23636
Share this Post On:

Last updated on December 27th, 2020 at 02:41 pm

Objective Questions On Mughal Emperor Humayun (मुगल सम्राट हुमायूँ) in Hindi – Competitive Exam

Dear Readers,आज मैं Indian History का Chapter-19: मुगल काल का एक important Topic – मुगल सम्राट हुमायूँ (Mughal Emperor Humayun)का Objective Questions Hindi में share करने जा रहा हूं, जो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Questions and Answers on Mughal Emperor Humayun का cover किया गया है सारे question different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके ]

Objective Questions On Mughal Emperor Humayun (मुगल सम्राट हुमायूँ) in Hindi

(1) हुमायूँ का जन्म कब और कहां हुआ था?
(a) 17 मार्च 1508 ई. को काबुल में
(b) 10 मार्च 1509 ई. को आगरा में
(c) 8 जून 1494 ई. को कंधार में
(d) 24 फरवरी 1507 ई. को अलवर में
Ans- a
(2) हुमायूँ की माता का नाम क्या था?
(a) गुलरुस
(b) माहम अन्गा
(c) गुलबदन
(d) दिलबर
Ans- b
(3) निम्न नामों में से उसे चिन्हित करिए जो हुमायूँ के भाइयों में से किसी का नाम नहीं था-
(a) उस्मान
(b) कामरान
(c) अस्करी
(d) हिंदाल
Ans- a
(4) ___ने जब 29 दिसंबर, 1530 ई. को आगरा में मुगल साम्राज्य का उत्तराधिकार प्राप्त किया तब उसकी उम्र केवल 23 वर्ष की थी|
(a) नसीरुद्दीन हुमायूँ
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) बाबर
Ans- a
(5) निम्नलिखित में से कौन एक हुमायूँ के स्थान पर बाबर के उत्तराधिकारी के रूप में प्रधानमंत्री मीर खलीफा की पसंद था?
(a) मेंहदी ख्वाजा
(b) मिर्जा कामरान
(c) मिर्जा अस्करी
(d) मिर्जा हिंदाल
Ans- a
(6) दिल्ली की गद्दी पर बैठने से पहले हुमायूँ कहां का सूबेदार था?
(a) अलवर
(b) मेवाड़
(c) बदख्शां
(d) कंधार
Ans- c
(7) हुमायूँ द्वारा लड़े गए चार प्रमुख युद्धों का तिथिअनुसार सही क्रम अंकित करें, युद्ध स्थलों के नाम अंकित है-
(a) चौसा, दौरा, कन्नौज/बिलग्राम, सरहिंद
(b) दौरा, चौसा, कन्नौज/बिलग्राम, सरहिंद
(c) सरहिंद, दौरा, चौसा, कन्नौज/बिलग्राम
(d) दौरा, चौसा, सरहिंद, कन्नौज/बिलग्राम
Ans- b
(8) दौहरिया के युद्ध (1531) में हुमायूँ ने किसको पराजित किया था?
(a) शेरशाह सूरी(शेर खाँ)
(b) महाराणा प्रताप
(c) शिवाजी
(d) महमूद लोदी
Ans- d
(9) हुमायूँ ने चुनार दुर्ग पर प्रथम बार आक्रमण कब किया?
(a) 1531 ई.
(b) 1532 ई.
(c) 1533 ई.
(d) 1536 ई.
Ans- b
(10) जब हुमायूँ ने 1532 ई. में चुनार के किले का घेराबंदी किया तो उस समय किले में कौन था?
(a) अफगान नायक शेर खाँ
(b) विक्रमजीत सिंह
(d) कीरत सिंह
(d) बहादुर शाह
Ans- a
(11) किसने चौसा के युद्ध (25जून,1539) में हुमायूँ को पराजित किया था?
(a) शेरशाह सूरी(शेर खाँ)
(b) महाराणा प्रताप
(c) शिवाजी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- a
(12) शेर खाँ ( शेरशाह) एवं हुमायूँ के बीच बिलग्राम या कन्नौज का युद्ध कब हुआ था?
(a) 17 मई, 1540 ई.
(b) 25 जून 1539 ई.
(c) 17 मई 1531 ई.
(d) 28 जून 1540 ई.
Ans- a
(13) किस युद्ध के पश्चात हुमायूँ को हिंदुस्तान से बाहर कर दिया गया था?
(a) दौरा
(b) सूरजगढ़
(c) बिलग्राम या कन्नौज
(d) चौसा
Ans- c
(14) बिलग्राम/कन्नौज युद्ध (17 मई 1540 ई.) में पराजय के बाद हुमायूँ ने अपना निर्वासित जीवन कहां पर व्यतीत किया?
(a) परगना में
(b) सिंध में
(c) बाजौर में
(d) भेरा में
Ans- b
(15) निर्वासन के दौरान हुमायूँ ने अली अकबर जामी की पुत्री _____ के साथ 29 अगस्त, 1541 ई. को निकाह कर लिया?
(a) हाजी बेगम
(b) शहजादी खानम
(c) हमीदा बानू बेगम
(d) चाँद बीबी
Ans- c
(16) हुमायूँ एवं नसीब खाँ तथा तातर खाँ के बीच 1555 ई. में कौन-सा युद्ध हुआ?
(a) दौहरिया
(b) चौसा
(c) मच्छीवारा
(d) कालिंजर
Ans- c
(17) मुगल सत्ता की पुनर्स्थापना किस युद्ध में हुमायूँ को मिली विजय के फलस्वरूप हुई?
(a) चौसा का युद्ध
(b) सरहिंद का युद्ध
(c) मंदसौर का युद्ध
(d) दौहरिया का युद्ध
Ans- b
(18) 22 जून 1555 ई. को लड़ी गई सरहिंद के युद्ध में हुमायूँ से कौन पराजित हुआ था?
(a) शेरशाह सूरी
(b) मोहम्मद आदिलशाह
(c) फिरोज शाह सूरी
(d) सिकंदर शाह सूरी
Ans- d
(19) हुमायूँ दुबारा दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा?
(a) 23 जुलाई, 1555 ई.
(b) 25 जुलाई, 1555 ई.
(c) 17 मई, 1544 ई.
(d) 14 मार्च, 1540 ई.
Ans- a
(20) निम्न में से कौन-सा प्रथम मुगल सम्राट था जिसने बंगाल के विरुद्ध सैन्य अभियान का नेतृत्व किया था?
(a) हुमायूँ
(b) बाबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां
Ans- a
(21) गुजरात में सैनिक सफलता प्राप्त करने वाला पहला मुगल शासक कौन था?
(a) हुमायूँ
(b) बाबर
(c) अकबर
(d) जहांगीर
Ans- a
(22) दिल्ली में पुराना किला का निर्माण किस शासक के शासनकाल में हुआ था?
(a) युधिष्ठिर
(b) शेरशाह सूरी
(c) हुमायूं
(d) अकबर
Ans- c
(23) किस मुगल सम्राट के शासन के दौरान भारतीय मुगल चित्रों का उद्गम हुआ था?
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां
Ans- a
(24) किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया?
(a) शाहजहाँ
(b) हुमायूँ
(c) बाबर
(d) जहाँगीर
Ans- b
(25) मित्र एवं शत्रु को प्रभावित करने के लिए हुमायूँ ने 1533 ई. में कौन-सा दुर्ग का निर्माण करवाया?
(a) दीनपनाह
(b) मुसम्मन बुर्ज
(c) किला-ए-कुहना
(d) दीवाने आम
Ans- a
(26) हुमायूँ ने बंगाल के गौड़ क्षेत्र का क्या नाम रखा?
(a) दौलताबाद
(b) जन्नताबाद
(c) मुर्शिदाबाद
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- b
(27) चित्रकला की मुगल शैली को आरंभ किया था?
(a) अकबर ने
(b) जहाँगीर ने
(c) शाहजहाँ ने
(d) हुमायूँ ने
Ans- d
(28) मुगल चित्रकला की आधारशिला रखी थी-
(a) हुमायूँ ने
(b) बाबर ने
(c) अकबर ने
(d) जहाँगीर ने
Ans- a
(29) किस विद्वान को हुमायूँ ने ‘अमीर-ए-अख्वार’ की उपाधि प्रदान की थी?
(a) मिर्जा हैदर दौलत
(b) जौहर
(c) अब्दुल वाहिद
(d) ख्वांदमीर
Ans- d
(30) निम्नलिखित समकालीन स्रोतों में से कौन-सा एक खगोलशास्त्र व ज्योतिषशास्त्र के प्रति हुमायूँ के अनुराग का चित्रण करता है-
(a) तुजुक-ए-बाबरी
(b) तारीख-ए-रशीदी
(c) हुमायूँनामा
(d) कानून-ए-हुमायूँनी
Ans- d
(31) कानून-ए-हुमायूँनी किसके द्वारा लिखी गयी?
(a) याह्य
(b) गुलबदन बेगम
(c) ख्वांदमीर
(d) निजामुद्दीन
Ans- c
(32) ‘हुमायूँनामा’ किसने लिखा था?
(a) गुलबदन बेगम
(b) मुमताज महल
(c) जहाँआरा बेगम
(d) रोशनआरा बेगम
Ans- a
(33) हुमायूँ का मकबरा कहां है?
(a) दिल्ली में
(b) आगरा में
(c) फतेहपुर सिकरी में
(d) काबुल में
Ans- a
(34) दिल्ली में हुमायूं का मकबरा किसने बनवाया था?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) हाजी बेगम
(d) हुमायूं
Ans- c
(35) निम्नांकित मकबारों में से कौन-सा एक बड़े उद्यान के केंद्र में स्थित है और ताजमहल का पूर्व-रूप जैसा प्रतीत होता है|
(a) आगरा का इतमादुद्दौला का मकबरा
(b) सिकंदरा का अकबर का मकबरा
(c) सासाराम का शेरशाह का मकबरा
(d) दिल्ली का हुमायूँ का मकबरा
Ans- d
(36) दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वस्तुकला शैली का उदाहरण है?
(a) लोदी का मकबरा
(b) कुतुबमीनार
(c) हुमायूँ का मकबरा
(d) लालकिला
Ans- c
(37) मकबरे की स्थापत्य कला में ‘चारबाग’ व्यवस्था का भारत में किसके मकबरे में सर्वप्रथम प्रयोग मिलता है?
(a) सिकंदर लोदी
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) शेरशाह
(d) हुमायूँ
Ans- d
(38) कौन-सा मकबरा वफादार पत्नी या उसके स्वर्गीय पति के लिए श्रद्धांजलि का प्रतीक है?
(a) शेरशाह का मकबरा
(b) हुमायूँ का मकबरा
(c) अकबर का मकबरा
(d) जहांगीर का मकबरा
Ans- b
(39) निम्नलिखित में से किसने अपने बादशाह पति हुमायूँ के लिए मकबरे का निर्माण करवाया था?
(a) हाजी बेगम ने
(b) शाह बेगम
(c) मुमताज महल बेगम
(d) नूरुन्निमा बेगम ने
Ans- a
(40) हुमायूँ के मकबरे में कुछ बादशाह व शहजादे दफनाए गए थे| ठीक संख्या को चुनिए-
(a) 5
(b) 4
(c) 6
(d) 7
Ans- c
(41) किस मुगल बादशाह के दुर्भाग्य पर व्यंग्य करते हुए लेनपूल ने लिखा है, ‘वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हुआ’?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) बाबर
(d) जहांगीर
Ans- b
(42) बादशाह हुमायूँ की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारण कब हुई?
(a) जनवरी, 1556 ई.
(b) दिसंबर 1556 ई.
(c) जुलाई1557 ई.
(d) जुलाई1555 ई.
Ans- a
You Can Also Read:-

Objective questions on Babar

Objective questions on Post Maurya kaal part-2

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post-Objective questions on Mughal Emperor Humayun (मुगल सम्राट हुमायूँ) पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Mughal Emperor Humayun (मुगल सम्राट हुमायूँ) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here