मुगल सम्राट बाबर (Mughal Emperor Babar) MCQ Objective Questions with Answer SSC Exam Hindi वर्ष 1999 से 2023 तक

3
45367
Share this Post On:

Last updated on December 1st, 2024 at 11:16 am

मुगल सम्राट बाबर (Mughal Emperor Babar) MCQ Objective Questions SSC Exam Hindi: Dear Readers, जैसा कि हम सभी जानते हैं GK/GS सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी और निर्णायक माना जाता है| अतः इस पोस्ट के माध्यम से crackgovexam द्वारा Indian History का एक महत्वपूर्ण अध्याय मुगल सम्राट बाबर (Mughal Emperor Babar) का Objective Questions Hindi में share किया गया है| इस अध्याय में SSC द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS) में पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है | यह मुगल सम्राट बाबर (Mughal Emperor Babar) का Objective Questions आपके आने वाले SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO, SSC MTS के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इस अध्याय में शामिल किया गया प्रश्न महत्वपूर्ण है एवं इसे पूर्ण रुप से त्रुटि रहित बनाने की कोशिश की गई है यदि इसके बाद भी कोई मानवीय मशीनी गलती हुई हो तो crackgovexam क्षमाप्रार्थी है| Note- यदि आपलोगों को Crackgovexam द्वारा दी गई मुगल सम्राट बाबर (Mughal Emperor Babar) MCQ पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके| Good luck with your studies and exam preparations!

Mughal Emperor Babar (मुगल सम्राट बाबर) MCQ
SSC CGL Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC CGL Exam में मुगल सम्राट बाबर से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CHSL Examवर्ष 2010 से 2023 तक SSC CHSL Exam में मुगल सम्राट बाबर से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC CPO Examवर्ष 2003 से 2023 तक SSC CPO Exam में मुगल सम्राट बाबर से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
SSC MTS and Other Examवर्ष 1999 से 2023 तक SSC MTS and Other Exam में मुगल सम्राट बाबर से पूछे गए प्रश्न को शामिल किया गया है|
Important Information: crackgovexam के अनुभवी कंटेंट लेखकों की टीम पूरी लगन के साथ आपके लिये गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तैयार करती है। यदि आपलोगों को crackgovexam के द्वारा दिया गया फ्री पठन समग्री से लाभ हो रहा हो तो आर्थिक सहायता अवश्य करे जो आपकी सामर्थ्य हो, जिससे आपलोगों की और भी फ्री मदद किया जा सके- phonepe/Googlepay/paytm number – 6205564109

मुगल सम्राट बाबर (Mughal Emperor Babar) MCQ SSC Exam Hindi (वर्ष 1999 से 2023 तक)

मुगल सम्राट बाबर (Mughal Emperor Babar) के Objective Questions में SSC CPO 2023, SSC MTS 2023, SSC CGL 2023, SSC CHSL 2023, SSC MTS 2022, SSC CHSL 2022, SSC CGL 2022, SSC CPO 2022, SSC MTS 2021, SSC CHSL 2021, SSC CGL 2021, SSC MTS 2020, SSC CGL 2020, SSC CHSL 2020, SSC CPO 2020, SSC CHSL 2019, SSC CGL 2019, SSC CPO 2019, SSC MTS 2019, SSC CHSL 2018, SSC CGL 2018, SSC CPO 2018, SSC CHSL 2017, SSC CGL 2017, SSC CPO, SSC CGL 2016, SSC CHSL 2016, SSC CPO 2016, SSC CGL 1999-2015, SSC CHSL 2010-2015, SSC CPO 2003-2015, SSC MTS 2011-2014 से पूछे गए प्रश्नों को शामिल किया गया है| यह मुगल सम्राट बाबर MCQ आपके आने वाले आगामी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे, अतः इसे आपलोग अच्छी तरह से पढ़ ले|

Previous Year MCQ PDF List
History MCQ PdfGeography MCQ Pdf
Polity MCQ PdfBiology MCQ Pdf
Chemistry MCQ PdfPhysics MCQ Pdf
Economics MCQ Pdf
  1. पहला मुगल बादशाह कौन था?
    (a) हुमायूं
    (b) बाबर
    (c) जहांगीर
    (d) शेरशाह सूरी
    Ans- b [SSC MTS (18-10-2021) Shift-1, SSC CGL (7-6-2019) Shift-1, SSC MTS (21-8-2019) Shift-2, SSC MTS (19-9-2017) Shift-1, SSC MTS 2014]
  2. बाबर ने मुगल साम्राज्य की स्थापना निम्न में से किस वर्ष में की थी?
    (a) 1578
    (b) 1526
    (c) 1699
    (d) 1634
    Ans- b [SSC CGL (13-8-2021) Shift-2]
  3. बाबर का जन्म वर्ष ___________ में हुआ था|
    (a) 1483
    (b) 1583
    (c) 1683
    (d) 1783
    Ans- a [SSC CHSL (12-1-2017) Shift-3]
  4. मुगल बादशाह बाबर का पहला नाम क्या था?
    (a) कासीमुद्दीन
    (b) जहीरुद्दीन
    (c) गियासुद्दीन
    (d) हसनुद्दीन
    Ans- b [SSC CGL (12-4-2022) Shift-2]
  5. बाबर (1526-1530 ई.) किस वंश का शासक था?
    (a) मुगल
    (b) नंद
    (c) मौर्य
    (d) हर्यांका
    Ans- a [SSC CHSL (20-1-2017) Shift-3]
  6. मुगल किसके वंशज थे?
    (a) चंगेज खां
    (b) गयासुद्दीन बलबन
    (c) मीर जुमला
    (d) मोहम्मद तुगलक
    Ans- a [SSC MTS (27-10-2021) Shift-2]
  7. अपनी पिता की ओर से मुग़ल किसके वंशज थे?
    (a) तैमूर
    (b) चेंगेज खान
    (c) शेर शाह सूरी
    (d) इनमें से कोई नहीं
    Ans- a [SSC MTS (21-9-2017) Shift-1]
  8. मातृ वंश के आधार पर, मुगल किसके वंशज थे?
    (a) गल्बा
    (b) सिकंदर
    (c) तैमूर
    (d) चंगेज खां
    Ans- d [SSC MTS (19-7-2022) Shift-3, SSC MTS (21-10-2017) Shift-3]
  9. ___________ ईरान, ईराक और वर्तमान तुर्की के शासक तैमूर के परवर्ती थे|
    (a) राजपूत
    (b) खिलजी
    (c) मुगल
    (d) तुगलक
    Ans- c [SSC CGL (18-8-2017) Shift-3]
  10. ___________ ने जब 1494 में फरघाना राज्य का उत्तराधिकार प्राप्त किया तब उसकी उम्र केवल 12 वर्ष की थी|
    (a) हुमायूं
    (b) अकबर
    (c) जहांगीर
    (d) बाबर
    Ans- d [SSC CGL (20-8-2017) Shift-2]
  11. पहला मुगल बादशाह बाबर 1494 में जब फरगना की गद्दी पर बैठा तब वह केवल ___________ वर्ष का था।
    (a) 12
    (b) 15
    (c) 18
    (d) 10
    Ans- a [SSC MTS (25-7-2022) Shift-2]
  12. बाबर का पुत्र कौन था?
    (a) हुमायूँ
    (b) शाहजहाँ
    (c) अकबर
    (d) बहादुरशाह
    Ans-a [SSC CHSL (10-1-2017) Shift-2]
  13. भारत में मुगल सत्ता की स्थापना किस लड़ाई के बाद हुई?
    (a) तराइन की पहली लड़ाई
    (b) तराइन की दूसरी लड़ाई
    (c) पानीपत की पहली लड़ाई
    (d) पानीपत की दूसरी लड़ाई
    Ans- c [SSC CPO 2004, SSC CHSL 2011]
  14. बाबर ने भारत पर किस वर्ष आक्रमण किया था?
    (a) 1530
    (b) 1520
    (c) 1526
    (d) 1550
    Ans- c [SSC CPO (7-7-2017) Shift-1]
  15. किस मुगल बादशाह ने वर्ष 1526 में पानीपत की लड़ाई लड़ी थी?
    (a) बाबर
    (b) हुमायूँ
    (c) अकबर
    (d) औरंगजेब
    Ans- a [SSC CHSL (7-2-2017) Shift-1]
  16. सन् 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई लोदी साम्राज्य और किसके बीच लड़ी गई थी?
    (a) बाबर
    (b) हुमायूँ
    (c) अकबर
    (d) औरंगजेब
    Ans- a [SSC CHSL (8-2-2017) Shift-3]
  17. वर्ष 1526 में पानीपत का युद्ध बाबर और ___________ के बीच लड़ा गया था|
    (a) राणा सांगा
    (b) मुहम्मद बिन तुगलक
    (c) हेमू
    (d) इब्राहिम लोदी
    Ans- d [SSC CHSL (7-1-2017) Shift-3, SSC CGL (30-8-2016) Shift-3]
  18. 1526 में, पानीपत की लड़ाई ___________ के बीच लड़ी गई थी|
    (a) हुमायूँ और शेर खान
    (b) अकबर और हेमू
    (c) बाबर और इब्राहिम लोदी
    (d) बाबर और राणा सांगा
    Ans- c [SSC CGL (5-12-2022) Shift-2, SSC CPO (1-7-2017) Shift-2]
  19. पानीपत की पहली लड़ाई कब लड़ी गई थी?
    (a) 1326
    (b) 1526
    (c) 1479
    (d) 1632
    Ans- b [SSC MTS (12-10-2021) Shift-2, SSC CHSL (19-1-2017) Shift-1, SSC CHSL 2015]
  20. 1526 में, पानीपत युद्ध में ___________ को बाबर ने पराजित किया था।
    (a) बहलोल लोदी
    (b) सिकंदर लोदी
    (c) राणा लोदी
    (d) इब्राहिम लोदी
    Ans- d [SSC MTS (8-7-2022) Shift-1]
  21. 1526 में, बाबर ने दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी को ___________ में हराया और दिल्ली व आगरा पर कब्जा कर लिया।
    (a) पानीपत
    (b) मालवा
    (c) लाहौर
    (d) मथुरा
    Ans- a [SSC MTS (11-7-2022) Shift-2]
  22. किस वर्ष पानीपत के युद्ध में बाबर ने दिल्ली के सुल्तान, इब्राहिम लोदी को हराकर दिल्ली और आगरा पर कब्जा किया था?
    (a) 1526
    (b) 1494
    (c) 1543
    (d) 1530
    Ans- a [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-3]
  23. निम्नलिखित में से किस युद्ध में मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने भारत में पहली बार तोप और गोला- बारूद का उपयोग प्रभावशली तरीके से किया था?
    (a) खानवा का युद्ध
    (b) पानीपत का प्रथम युद्ध
    (c) चंदेरी का युद्ध
    (d) घाघरा का युद्ध
    Ans- b [SSC CPO (11-11-2022) Shift-1]
  24. खानवा का युद्ध किसके बीच लड़ा गया था?
    (a) बाबर और राणा सांगा
    (b) बाबर और शेरशाह सूरी
    (c) शेरशाह सूरी और राणा सांगा
    (d) बाबर और इब्राहिम लोदी
    Ans- a [SSC MTS (13-7-2022) Shift-1, SSC CGL (23-8-2021) Shift-3]
  25. राणा सांगा के नेतृत्व में राजपूत सेनाओं और बाबर के बीच खानुआ (खानवा) की लड़ाई किस वर्ष हुई थी?
    (a) 1527
    (b) 1529
    (c) 1526
    (d) 1522
    Ans- a [SSC CGL (7-3-2020) Shift-2]
  26. मेवाड़ के निम्नलिखित शासकों में से कौन खानवा के युद्ध (1527 ईस्वी) में बाबर द्वारा पराजित हुआ था?
    (a) राणा सांगा
    (b) अहमद शाह प्रथम
    (c) राणा कुंभाकर्ण
    (d) अलाउद्दीन खिलजी
    Ans- a [SSC MTS (22-7-2022) Shift-2, SSC MTS (22-10-2017) Shift-2]
  27. 1527 ई. में खानवा के युद्ध में राणा साँगा को किसने हराया?
    (a) जहांगीर
    (b) अकबर
    (c) हुमायूँ
    (d) बाबर
    Ans- d [SSC MTS (21-8-2019) Shift-1]
  28. खानवा के युद्ध में बाबर ने राणा सांगा को किस वर्ष हराया था?
    (a) 1529
    (b) 1531
    (c) 1525
    (d) 1527
    Ans- d [SSC MTS (15-7-2022) Shift-1]
  29. 1527 में खानवा के युद्ध में राणा सांगा को हराने के बाद निम्नलिखित में से किसने ‘गाजी’ की उपाधि धारण की?
    (a) बाबर
    (b) दौलत खान लोदी
    (c) महमूद शाह प्रथम
    (d) हुमायूं
    Ans- a [SSC MTS (6-7-2022) Shift-3]
  30. चंदेरी का युद्ध या चंदेरी की घेराबंदी के दौरान, मुगल सम्राट ___________ ने 1528 में राजपूतों को हराया था।
    (a) बाबर
    (b) हुमायूं
    (c) जहांगीर
    (d) अकबर
    Ans- a [SSC CPO (11-11-2022) Shift-2, SSC CGL (6-8-2017) Shift-1]
  31. बाबर ने वर्ष 1528 में चंदेरी में निम्नलिखित में से किसे पराजित किया था?
    (a) इब्राहिम लोदी
    (b) मेदिनी राय
    (c) मुहम्मद लोधी
    (d) बप्पा रावल
    Ans- b [SSC CHSL (21-10-2020) Shift-1]
  32. मध्यकालीन भारत में निम्नलिखित में से किसने पहली बार युद्ध में तोपों का इस्तेमाल किया?
    (a) बाबर
    (b) इब्राहिम लोदी
    (c) शेरशाह सूरी
    (d) अकबर
    Ans- a [SSC CGL (11-9-2016) Shift-2]
  33. निम्नांकित में से किस युद्ध के पश्चात बाबर ने गाजी की उपाधि धारण की थी?
    (a) काबुल युद्ध
    (b) पानीपत युद्ध
    (c) खानवा युद्ध
    (d) घाघरा युद्ध
    Ans- c [SSC CHSL (12-3-2018) Shift-1]
  34. ‘बाबर के संस्मरण’ या बाबरनामा’ जिसे ‘तुज्क-ए-बाबरी’ के नाम से भी जाना जाता है, को किसने लिखा था?
    (a) अब्दुल रहीम खान-ए-खाना
    (b) बाबर
    (c) फेजी
    (d) तालिब अमह
    Ans- b [SSC CHSL (6-8-2021) Shift-2]
  35. बाबर ने तुजुक-ए-बाबरी नामक अपने संस्मरण किस भाषा में लिखे थे?
    (a) मंगोल
    (b) फारसी
    (c) तुर्की
    (d) अरबी
    Ans- c [SSC CHSL 2015]
  36. मुगल दरबार के वृत्तांत किस भाषा में लिखे गए थे?
    (a) संस्कृत
    (b) फ़ारसी
    (c) उर्दू
    (d) हिंदी
    Ans- b [SSC CHSL (13-10-2020) Shift-3]
  37. बाबर ने ___________ वर्ष तक दिल्ली पर शासन किया।
    (a) 1539
    (b) 1545
    (c) 1530
    (d) 1526
    Ans- c [SSC CGL (12-12-2022) Shift-4]
  38. मुगलों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
    (a) मुगल दरबार के इतिहासकार उन्हें महान ईरानी राजा अफरासियाब के वंशज के रूप में वर्णित करते हैं।
    (b) वे पितृ पक्ष से तैमूर के वंशज थे।
    (c) बाबर का संबंध अपनी माँ की तरफ से चंगेज़ खान से था।
    (d) उज़बेक के लोगों के द्वारा बाबर को उसकी मातृभूमि फरगाना से निकाल दिया गया था।
    Ans- a [SSC CHSL (10-7-2019) Shift-2]

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको crackgovexam द्वारा दी गई वस्तुनिष्ट प्रश्न- Mughal Emperor Babar MCQ Objective Question in Hindi पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको crackgovexam द्वारा दी गई मुगल सम्राट बाबर MCQ पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, WhatsApp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपको Mughal Emperor Babar MCQ Objective Question Hindi से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here